Sports:  भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने यूरोप दौरे पर अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला बेल्जियम के एंटवर्प स्थित हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, विलरिज्कसे प्लेन में खेला गया। भारत की ओर से ललथनतलुआंगी (35वें मिनट) और गीता यादव (50वें मिनट) ने गोल किए।

मुकाबले की शुरुआत से दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला

मुकाबले की शुरुआत से दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, लेकिन पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच का पहला गोल 35वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक के रूप में मिला, जिसे ललथनतलुआंगी ने सफलतापूर्वक गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई।

महिला टीम अब अपने यूरोप दौरे का अंतिम मुकाबला 12 जून को एक बार फिर बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में बेल्जियम की ओर से वैन हेलमॉन्ट ने 48वें मिनट में फील्ड गोल करते हुए स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। हालांकि, इसके तुरंत बाद 50वें मिनट में गीता यादव ने शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत को दोबारा बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय डिफेंस ने मजबूती से खेल दिखाया और बेल्जियम के आखिरी समय में किए गए लगातार हमलों को नाकाम कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने बेल्जियम के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारतीय जूनियर महिला टीम अब अपने यूरोप दौरे का अंतिम मुकाबला 12 जून को एक बार फिर बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी।

Patna , 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 422 करोड रुपये लागत से निर्मित अशोक राजपथ पर कारगिल चौक (गांधी मैदान) से साइंस कॉलेज भाया पीएमसीएच डबल डेक फ्लाईओवर का कारगिल चौक के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर अनावरण कर लोकार्पण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डबल डेक फ्लाईओवर बहुत अच्छा बना है

लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कारगिल चौक से साइंस कॉलेज और साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक डबल डेक फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डबल डेक फ्लाईओवर पर रूककर पीएमसीएच से इसके कनेक्टिविटी के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डबल डेक फ्लाईओवर बहुत अच्छा बना है। इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था सुगम होगी।

डबल डेक फ्लाईओवर का कार्य प्रारम्भ जनवरी, 2022 में हुआ था

डबल डेक फ्लाईओवर का कार्य प्रारम्भ जनवरी, 2022 में हुआ था, जिसका निर्माण पूर्ण हो गया है। इस पथ का निर्माण अशोक राजपथ के ऊपर दो लेयर (डेक) में किया गया है, जो गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से प्रारम्भ होकर पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक जाता है। एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपरी डेक (टीयर-II) की लम्बाई 2175.50 मीटर है जो गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक जाता है। ऊपरी डेक (टीयर-II) गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की तरफ जानेवाले यातायात के लिए है। नीचे के डेक (टीयर-1) की लम्बाई 1449.30 मीटर है जो पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ बीएन कॉलेज मेन गेट तक आता है। नीचे के डेक (टीयर-1) पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है। डबल डेक पथ से पीएमसीएच को संबद्धता प्रदान करने के लिए (टीयर-1) एवं (टीयर-II) दोनों तलों से प्रावधान किया गया है। इस पथ के डेक की चौड़ाई 8.5 मीटर है।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नये भवन का भी उद्घाटन किया

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नये भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नये भवन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहाँ पठन-पाठन हेतु शान्त वातावरण एवं मूलभूत सुविधाएं मौजूद है, जिससे अध्ययनकर्ताओं को अध्ययन में सहजता महसूस होती है। पुस्तकालय के इस नये भवन के बन जाने से अब पाठकों एवं शोधकर्ताओं को और सहूलियत होगी। यहां सारी व्यवस्थायें ठीक रखें और भवन को मेंटेन रखें।

 

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नये भवन का भी उद्घाटन किया

मौके पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना की स्थापना वर्ष 1938 ई में दो मंजिला भवन में हुई थी, जो अशोक राजपथ के खजांची रोड मोड़ के सामने स्थित है। इस पुस्तकालय में लगभग 50-60 पाठक एवं शोधकर्ता प्रतिदिन पठन एवं अध्ययन हेतु आते है। यहां उर्दू लिपि के अतिरिक्त हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी एवं अरबी भाषा में भी किताबें मौजूद हैं। इस पुस्तकालय में लगभग 40 हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं। सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कई विषयों की पुस्तकें तथा वर्ग 3 से वर्ग 12 तक एनसीआरटी की पुस्तकें, पुस्कालय विज्ञान, पत्रकारिता आदि की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।

Housefull-5: अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी एंटरटेनर 6 जून को रिलीज हुई थी और महज चार दिनों में ही इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ‘हाउसफुल-5’ की पांचवें दिन की कमाई सामने आ गई है।

दूसरे दिन यह फिल्म 31 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘हाउसफुल-5’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 10.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.25 करोड़ रुपये हो गया है। ‘हाउसफुल-5’ ने 24 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 31 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13 करोड़ रुपये कमाए।

संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं

‘हाउसफुल-5’ में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म में खासतौर पर अक्षय और रितेश की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी शामिल हैं। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म का बजट करीब 225 करोड़ रुपये है।

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य एस्ट्रोनॉट्स के लिए अंतरिक्ष स्टेशन तक की ऐतिहासिक यात्रा को एकबार फिर स्थगित कर दिया गया । आज एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग होनी थी। लॉन्चिंग वाहन में रिसाव के चलते इसे फिर स्थगित कर दिया गया है। इसरो प्रमुख डॉ. वी नारायणन ने यह जानकारी एक्स पर दी।

लॉन्च पैड पर सात सेकंड का हॉट टेस्ट किया गया।

डॉ. नारायणन ने कहा कि आईएसएस पर पहले भारतीय गगनयात्री भेजने के लिए 11 जून को लॉन्च होने वाले एक्सिओम-4 मिशन को स्थगित कर दिया गया है। फाल्कन 9 लॉन्च वाहन के बूस्टर चरण के प्रदर्शन को मान्य करने के लिए लॉन्च वाहन की तैयारी के हिस्से के रूप में, लॉन्च पैड पर सात सेकंड का हॉट टेस्ट किया गया।

परीक्षण के दौरान प्रणोदन बे में रिसाव का पता चला था

परीक्षण के दौरान प्रणोदन बे में रिसाव का पता चला था। इसरो टीम ने एक्सिओम-4, स्पेसएक्स के विशेषज्ञों के साथ इस विषय पर चर्चा के आधार पर लॉन्च के लिए मंजूरी देने से पहले रिसाव को ठीक करने और आवश्यक सत्यापन परीक्षण करने का निर्णय लिया। इसलिए आईएसएस पर पहली बार भारतीय गगनयात्री भेजने के लिए 11 जून को होने वाले एक्सिओम-4 के प्रक्षेपण को स्थगित कर दिया गया है।

अंतरिक्षयात्रियों को 29 मई को रवाना होना था

उल्लेखनीय है कि एक्सिओम-4 मिशन को पहले भी तीन बार टालना पड़ा है। अंतरिक्षयात्रियों को 29 मई को रवाना होना था, लेकिन इसे आठ जून तक टाला गया। इसके बाद इसे 10 जून तक टाला गया। स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट मंगलवार शाम फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना होने वाला था, लेकिन खराब मौसम को एक दिन के लिए टाल दिया गया था।

Patna,10 जून (हि.स.)। बिहार सरकार ने मंगलवार को दो अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया। जबकि तीन भारतीय प्रशासनीक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है

राज्य सरकार ने दो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनीक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा है। इसके अलावा तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में समान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार काे अधिसूचना जारी की गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार नीतीश सरकार ने वर्ष 2002 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधि पाण्डेय काे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें पंकज कुमार, पंकज कुमार पाल और मनोज कुमार शामिल हैं।

संजय कुमार अग्रवाल और दयानिधान पाण्डेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

संजय कुमार अग्रवाल जो सचिव, कृषि विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा भारतीय प्रशासनीक सेवा के 2006 बैच के अधिकारी दयानिधान पाण्डेय, जो अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, बिहार, पटना एक पद पर थे, उन्हें अब संयुक्त सचिव, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के पद पर नियुक्ति किया गया है।

इन तीन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को कृषि विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह अगले आदेश तक खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव एवं जांच आयुक्त की अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। साथ ही ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित कर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का सचिव बनाया गया है,जबकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार को स्थानांतरित कर ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। ये अगले आदेश तक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Film: कमल हासन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘ठग लाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म अब दर्शकों के बीच पहुंच चुकी है और इसे समीक्षकों व दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। हर बीतते दिन के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी होती जा रही है। अब फिल्म के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनमें साफ तौर पर गिरावट दर्ज की गई है।

फिल्म ने पहले दिन 36.90 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 40.15 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 36.90 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, जो ठीक-ठाक मानी जा रही है। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में स्थिरता बनी रहती है या और गिरावट आती है।

‘ठग लाइफ’ को 180 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है

‘ठग लाइफ’ के निर्देशन की बागडोर मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने संभाली है, जिन्हें ‘दिल से’ और ‘पोन्नियिन सेल्वन’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस फिल्म की कहानी मणिरत्नम और कमल हासन ने मिलकर लिखी है, और दोनों ही इस प्रोजेक्ट के सह-निर्माता भी हैं। फिल्म में कमल हासन के साथ-साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन और अभिरामी जैसे कलाकारों ने अपने शानदार अभिनय से जान डाल दी है। बजट की बात करें तो, ‘ठग लाइफ’ को 180 करोड़ रुपये में बनाया गया है।

Patna, 10 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुयी। सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में पंचायत सचिवालय को सशक्त बनाने के लिए 8093 लिपिक पदों को स्वीकृति दी गई। साथ ही जयप्रकाश नारायण अस्पताल, वायुयान संगठन और कृषि विपणन निदेशालय में भी कई नए पद सृजित किए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे।

आठ हजार से अधिक लिपिक के पदों को मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नई नियुक्ति से लेकर कई बड़ी परियोजनाओं और सड़क निर्माण योजनाओं को मंजूरी दी गई है। बैठक में राज्य में रिक्तियाें से संबंधित अहम निर्णय लिये गये है। पंचायत सचिवालय को सुदृढ करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों में आठ हजार से अधिक लिपिक के पदों को सृजित करने का फैसला लिया गया है। पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के 8093 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

वायुयान संगठन निदेशालय में विभिन्न श्रेणी के चार नियोजन आधारित पद सृजित

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत वायुयान संगठन निदेशालय में विभिन्न श्रेणी के चार (4)नियोजन आधारित पदों को सृजित किया गया है। पटना के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी इकाई की स्थापना एवं संचालन के लिए छत्तीस (36) नए पदों को सृजित किया गया है। कृषि विपणन निदेशालय में विभिन्न कोटि के चौदह (14) पदों को सृजित किया गया है। बिहार सरकार की महिला सरकारी सैनिकों को उनके पदस्थापना स्थल के निकट आवास सुविधा उपलब्ध कराने की नीति का निर्धारण प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है।

सात लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों काे किया गया बर्खास्त

सात लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों काे किया गया बर्खास्त नीतीश कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए सात (7 )लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। ये डॉक्टर बिना सूचना के लंबे समय से ड्यूटी से गायब थे। अपने इस फैसले से सरकार ने बता दिया है कि राज्य के लोगों की जान से खिलवाड़ किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इनको किया गया बर्खास्त

राज्य सरकार ने जिन डॉक्टरों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है उनमें खगड़िया सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, खगड़िया के महेशखुंड अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद फिरदौस आलम, खगड़िया सदर अस्पताल की सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जागृति सोनम, लखीसराय सदर अस्पताल के एसएनसीयू में तैनात सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनामिका कुमारी शामिल हैं।

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 324 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हुई है। ये मौतें केरल, दिल्ली और झारखंड में दर्ज की गई हुई हैं।

कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6815 हो गई है

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 10 जून यानी मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6815 हो गई है। वहीं इस संक्रमण से 7644 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई है। इससे मृतकों की संख्या 68 हो गयी है।

गुजरात में 1109 सक्रिय मामले

मंत्रालय के मुताबिक केरल में अब तक कोरोना के सबसे अधिक मामले आ चुके हैं। केरल में 2053 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद गुजरात में भी सक्रिय मामले हजार के पार पहुंच गए हैं। गुजरात में 1109 सक्रिय मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 747 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के मामलों में कमी आई है। दिल्ली में अब 691 सक्रिय मामले हैं।

Patna, 10 जून (हि.स.)। बिहार निर्वाचन आयोग ने बिहार में होने वाले पंचायत उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी। राज्य के 38 जिलाें में त्रिस्तरीय पंचायतों और ग्राम कचहरी के कुल 2,634 रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को मतदान होगा, जबकि 11 जुलाई को मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून के बीच होगी

आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए आधिकारिक अधिसूचना 13 जून को जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 14 जून से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून के बीच होगी, जबकि उम्मीदवार 24 और 25 जून को नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन 26 जून को किया जाएगा।

इन पदों पर होंगे उपचुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक उपचुनाव के तहत जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। जिला परिषद सदस्य के लिए 8 सीट, मुखिया के लिए 63 सीट, सरपंच के लिए 83 सीट, पंचायत समिति सदस्य के लिए 72 सीट, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 840 सीट और ग्राम कचहरी पंच के लिए 1569 सीटों पर वोटिंग होगी। आयोग ने बताया कि मतदान सभी सीटों पर ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा।

उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कुल 33,58,767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, उपचुनाव वाले क्षेत्रों में कुल 33,58,767 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 17,58,892 पुरुष, 15,99,785 महिला और 89 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले ही किया जा चुका है। इच्छुक मतदाता आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ सेक्शन के माध्यम से अपना नाम सूची में देख सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।

राजा रघुवंशी हत्या कांड में परिजनों ने CBI जांच की मांग की, मेघालय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इंदौर, 9 जून (हि.स.)। हनीमून के दौरान मेघालय के शिलांग में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी लापता पत्नी सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से हिरासत में लिया गया है। सोनम 17 दिन से लापता थी। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या की साजिश रचकर पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी थी। मामले में अब तक सोनम समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सोनम पर हत्या की साजिश का आरोप

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम का अपने पिता की प्लाईवुड फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम संबंध था। आरोप है कि इसी रिश्ते के चलते सोनम ने पति की हत्या की साजिश रची। इस साजिश में राज कुशवाह के साथ विशाल सिंह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और आकाश लोधी को भी शामिल किया गया, जिन्हें अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है।

परिजनों का विरोध, सीबीआई जांच की मांग

सोनम के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और पुलिस उसे झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा, “मेघालय पुलिस ने न तो सही जानकारी दी और न ही परिवार से सहयोग किया। हमारी बेटी को किस हाल में ढाबे तक पहुंचना पड़ा, यह भी नहीं बताया गया।” देवी सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

“शरीर पर एक खरोंच नहीं, कैसे हुई किडनैपिंग?” – राजा की मां

वहीं, मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा ने भी सोनम पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा, “सोनम को देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह 17 दिन तक लापता रही हो। उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर वह सच में किडनैप हुई होती, तो कुछ निशान जरूर होते।” उमा ने यह भी बताया कि शिलांग ट्रिप की जानकारी घर में किसी को नहीं थी और राजा ने खुद कहा था कि सोनम ने टिकट बुक कर ली, इसलिए वह मजबूरी में जा रहा है।

कब क्या हुआ – घटनाक्रम पर एक नजर

11 मई: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी (इंदौर)

20 मई: दंपति गुवाहाटी पहुंचे, कामाख्या देवी के दर्शन किए

23 मई: शिलांग के लिए रवाना

24 मई: दोनों के मोबाइल बंद, संपर्क टूट गया

2 जून: राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र में झरने के पास मिला

9 जून: सोनम गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में

पुलिस जांच जारी

इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, मेघालय पुलिस की सूचना पर इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मेघालय की सोहरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लेकर अब शिलांग लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

अब पूरे मामले की निगाहें मेघालय पुलिस की जांच पर टिकी हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि सोनम 17 दिन तक कहां रही और आखिर उसकी भूमिका क्या थी। परिजन जहां सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस इसे प्रेम संबंधों से जुड़ा हत्या का मामला मान रही है।

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरिहर मोहन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मती से हरिहर मोहन को अध्यक्ष, आजाद भगत सिंह को सचिव और लव कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।

संघ के चुने गए पदाधिकारी

संरक्षक – डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री बिहार
अध्यक्ष – हरिहर मोहन
उपाध्यक्ष – डॉ अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह
सचिव – आजाद भगत सिंह
संयुक्त सचिव – ओम प्रकाश यादव, सूरज राम
कोषाध्यक्ष – लव कुमार
कार्यालय प्रभारी – बृजेश कुमार मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य – रश्मि राय, राजेश कुमार, अयूब खान, विंध्याचल प्रसाद, शम्भू पण्डित, मनोज कुमार दास, राम बाबू राम, शम्भू नाथ, शशि भूषण कुमार दास, सनोज कुमार सिंह, महेंद्र राम और सत्यनारायण शर्मा बनाए गए हैं।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें शराब कारोबार में 8, शराब सेवन-12, वारंट में-15, हत्या का प्रयास- 5, अपहरण में-1, आर्म्स एक्ट में-1, दहेज मृत्यु में-1 एवं अन्य में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-55 वाहनों से 1,32,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 90 ली०, विदेशी शराब-82.66 ली० चूल्हा-03, सिलेण्डर-03, मोटरसाइकिल-01, टेम्पू-01, ट्रक-01 एवं अपहृता-01 बरामद।