Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में नव संकल्प महासभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है। लगातार हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।
एनडीए की सरकार पर भड़के चिराग पासवान
आगे उन्होंने कहा कि “बिहार की कानून व्यवस्था खराब हो गई है जबकि सरकार सुशासन का दम भरती है”। यह बात उन्होंने तब कही जब एनडीए में उनका दल भी शामिल है और एनडीए की सरकार ही बिहार में है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे दम खम के साथ उतरेगी।