भारत समय सीमा के दवाब में नहीं, राष्ट्र हित में करता है बात: पीयूष गोयल

भारत समय सीमा के दवाब में नहीं, राष्ट्र हित में करता है बात: पीयूष गोयल

New Delhi, 05 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि भारत किसी समय-सीमा के दबाव में नहीं रहता और हमेशा मजबूती से अपनी बात रखता है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस ने ऐसे समझौतों पर बातचीत की और उन्हें मंजूरी दी जो देशहित में नहीं थे।

”भारत समय सीमा के तहत बातचीत नहीं करता: पीयूष गोयल 

पीयूष गोयल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ”भारत समय सीमा के तहत बातचीत नहीं करता। हम राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए वार्ता करते हैं। दुनिया भर में हमारे सभी जुड़ावों में राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है।” केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ओर से भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

यह यूपीए शासन वाला भारत नहीं है, जो राष्ट्र हित के बिना वार्ता के लिए भीख मांगता था: पीयूष गोयल 

गोयल ने संवाददाताओं के पूछे गए सवाल पर कहा कि यह यूपीए शासन वाला भारत नहीं है, जो राष्ट्र हित के बिना वार्ता के लिए भीख मांगता था। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने भारत के लोगों का विश्वास खो दिया है, लोगों ने बार-बार कांग्रेस को नकार दिया। आज तक वे देश के विकास के लिए सकारात्मक एजेंडा नहीं बना पाए हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में भारत ने मॉरिशस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया और चार देशों के ईएफटीए समूह (स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन) और हाल ही में ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इससे पहले पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चार देशों के यूरोपीय ब्लॉक ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौता अगले कुछ महीनों में लागू होने की संभावना है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें