Sonpur: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में कुर्की-जब्ती  को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर थाना क्षेत्र के दो अभियुक्तों ने कुर्की की कार्रवाई के डर से थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना कांड संख्या 15/01 के आरोपित निरंजन राय और सोनपुर थाना कांड संख्या 360/11 के आरोपित सत्यनारायण राय ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।

बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा कुर्की-जब्ती जैसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं, ताकि फरार आरोपियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान कुल 52 आवेदकों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों के निराकरण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बातें कहीं।

बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Patna, 10 जुलाई (हि.स.)। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (पटना एयरपोर्ट) की पुरानी बिल्डिंग में गुरुवार काे आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के शाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है। आग सिर्फ एक सीमित हिस्से में फैली थी, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

आग लगने के दौरान गैस कटर से कटाई का कार्य किया जा रहा था

पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ा जा रहा है। इसी दौरान गैस कटर से कटाई का कार्य किया जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि गैस कटर से निकली चिंगारी के कारण वहां मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड़ ली। आग लगते ही निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया।

आग नया टर्मिनल भवन निर्माण कार्य से जुड़ी पुरानी बिल्डिंग में लगी थी

एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह आग नया टर्मिनल भवन निर्माण कार्य से जुड़ी पुरानी बिल्डिंग में लगी थी, न कि वर्तमान में चालू टर्मिनल या रनवे क्षेत्र में। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा आज दूसरे दिन मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत साढ़ा ढाला महादलित टोले में जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत स्काउट और गाइड, सारण के स्वयंसेवकों ने एक-एक घर में जाकर लोगों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना अपना फॉर्म बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन भरने हेतु प्रेरित किया एवं निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जागरूकता पर्चे का वितरण किया। जागरुकता कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक प्रणव,सोनू एवं गाइड खुशी कुमारी,चांदनी कुमारी तथा अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे। 

Patna, 10 जुलाई (हि.स.)। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आज सुबह राजधानी पटना, सहरसा और सीतामढ़ी में छापा मारा है। यह कार्रवाई बिहार सरकार के एक अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर की गई है।

9 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है

अधिकारियों के अनुसार, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसइआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकानों पर दबिश दी गई है। ईओयू की एक टीम सीतामढ़ी, तीन टीमें सहरसा और दो टीमें पटना में कार्रवाई कर रही हैं। टीमों में आर्थिक अपराध इकाई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। तीनों जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। ईओयू की प्रारंभिक जांच में पता चला प्रमोद कुमार के पास ज्ञात आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। इस आधार पर आर्थिक अपराध थाना में 9 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आज अभी तक की कार्रवाई में जमीन-जायदाद के कागजात, बैंक खाते, निवेश से जुड़ी फाइलें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बिहार पुलिस मुख्यालय ने बयान में कहा कि यह छापेमारी राज्य सरकार की ‘भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन’ नीति के तहत की गई है।

Patna: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अशोक साव खुद भी कारोबारी है और लंबे समय से खेमका के संपर्क में था।

विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटरपटना

घटना की रात 11.45 बजे के करीब उमेश यादव ने जब गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी और स्कूटी से फरार हो गया तो पास में स्थित अशोक साव के छज्जुबाग स्थित फ्लैट संख्या 601 में चला गया था। वह वहीं छिपकर रह रहा था ताकि पुलिस या किसी अन्य को कोई संदेह ना हो। हालांकि पुलिस ने पहले उमेश यादव को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर विकास उर्फ़ राजा का भी एनकाउंटर किया। बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस मामले से जुड़े विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटर किया है। पटना पुलिस ने बताया कि विकास ने ही उमेश यादव को हथियार मुहैया कराया था। पुलिस ने विकास के पास एक पिस्टल, कारतूस, खोखा आदि बरामद किया है। यह मुठभेड़ पटना के मालसलामी इलाके में मंगलवार तड़के 2.45 बजे हुई।

कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी

पटना के उद्योगपति गोपाल खेमका के हत्या का मास्टरमाइंड अशोक साव बिहार शरीफ लहेरी थाना के मथुरिया मुहल्ला का रहने वाला है। जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर अशोक साव को चिन्हित किया गया। पुलिस को शक तो पहले से ही था, लेकिन अब पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की साजिश की बात स्वीकार कर ली है। हैरत की बात यह है कि अशोक साव ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उमेश को एक लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। पुलिस ने उमेश यादव को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, 80 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक लाख नगद बरामद कर लिए हैं। यह मामला तब और संवेदनशील बन गया जब पता चला कि सात साल पहले खेमका के बेटे की भी हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी।

शुक्रवार देर रात 11.30 बजे खेमका की उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे राजधानी में दहशत फैल गई थी। इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस पर विपक्ष ने बिहार सरकार को कानून-व्यवस्था को लेकर घेरना शुरू कर दिया था। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस केस के बाकी कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है। फिलहाल अन्य सहयोगियों और साजिशकर्ताओं की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

 

Rail News: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05193/05194 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 21 एवं 28 जुलाई, 2025 दिन सोमवार को तथा शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 23 एवं 30 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को 02 अतिरिक्त फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

ट्रेन संख्या 05193 छपरा- शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 

05193 छपरा-श हीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 जुलाई, 2025 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 14.12 बजे, मशरख से 15.02 बजे, दिघवा दुबौली से 15.34 बजे, थावे से 17.05 बजे, तमकुही रोड से 17.37 बजे, पडरौना से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.31 बजे, बस्ती से 21.59 बजे, गोंडा से 23.25 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.18 बजे, सीतापुर से 03.10 बजे, शाहजहाँपुर 06.06 बजे, बरेली से 07.14 बजे, मुरादाबाद से 08.47 बजे, लक्सर जं. से 10.47 बजे, रूड़की से 11.09 बजे, सहारनपुर से 12.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.57 बजे, अम्बाला कैंट से 14.20 बजे, ढंडारी कलां से 15.56 बजे, जलंधर कैंट से 17.05 बजे, पठानकोट कैंट से 19.10 बजे, कठुआ से 19.50 बजे तथा जम्मूतवी से 21.00 बजे छूटकर शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) 23.05 बजे पहुँचेगी।

05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी

वापसी यात्रा में, 05194 शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 जुलाई,2025 को शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) से 00.10 बजे प्रस्थान कर जम्मूतवी से 01.20 बजे, कठुआ से 02.22 बजे, पठानकोट कैंट से 03.10 बजे, जलंधर कैंट से 05.00 बजे, ढंडारी कलां से 06.10 बजे, अम्बाला कैंट से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 09.20 बजे, सहारनपुर से 10.50 बजे, रूड़की से 11.27 बजे, लक्सर जं. से 12.07 बजे, मुरादाबाद से 14.30 बजे, बरेली से 16.02 बजे, शाहजहाँपुर 16.58 बजे, सीतापुर से 19.10 बजे, बुढ़वल से 21.17 बजे, गोंडा से 22.20 बजे, बस्ती से 23.50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.27 बजे, गोरखपुर से 01.20 बजे, कप्तानगंज से 02.17 बजे, पडरौना से 02.57 बजे, तमकुही रोड से 03.32 बजे, थावे से 04.45 बजे, दिघवा दुबौली से 05.42 बजे, मशरख से 06.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 07.20 बजे छूटकर छपरा 08.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय/सामान्य द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 10 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Saran: पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में कांडो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 07.07.25 को खैरा थाना एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में खैरा थाना कांड सं०- 220/24, दिनांक-10.09.24, धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के वांछित तथा कई वर्षों से फिरार चल रहें अभियुक्त प्रयाग गिरी को गिरफ्तार किया गया है। वांछित अपराधकर्मियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :

1. प्रयाग गिरी, पिता-उपेन्द्र गिरी, ग्राम-रेपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रयाग गिरी का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-927/20, दिनांक-22.11.20, धारा 379/411 भा०द०वि०।

2. खैरा थाना कांड संख्या 216/24, दिनांक-05.09.24 धारा 309 (4) बी०एन०एस० ।

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :

1. थानाध्यक्ष खैरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. एस०टी०एफ० टीम।

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाऊन ने शहर के सेंट जोसफ स्कूल में मासिक धर्म के बारे सीनियर लड़कियों के लिए एक अवेयरनेस कैम्प लगाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक लायन अभिषेक सिंह ने किया।

इस कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को मुश्किल दिनों में होने वाली मुश्किलों और उनसे बचाव के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि औरतो ख़ासकर युवा लड़कियों को इस दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कैसे हम इन दिनों में तनाव पर नियंत्रण रखकर खुश रह सकते हैं। हमे आपस में मिलकर इस बारे में बात करके झिझक को दूर करना चाहिए । आज भी समाज में इस बारे में झिझक और शर्म हैं जोकि महिलाओं और आदमियों को आपस में बात करके ख़त्म होनी चाहिए।


क्लब के सचिव लायन मनीष कुमार ने बताया कि हमारे क्लब का ये सिग्नेचर प्रोजेक्ट है और लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल प्रदीप खेतान के दिशा निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत ये कार्यक्रम अनेक स्कूलों में किया जाएगा, साथ ही सेनेटरी पैड्स की वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर लायंस लियो क्लब की लक्ष्मी सिंह, स्कूल की प्राचार्य रोशनी राय के द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड्स भी दिये गये। लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने स्कूल ने अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया, वही स्कूल की प्रिंसिपल रौशनी राय ने डॉक्टर और सभी लायंस क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहना चाहिए इससे समाज जागरूक होगा।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर, गोविंद सोनी, कुंवर जायसवाल, चंदन सिंह, अली अहमद, लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लियो सचिव उज्जवल मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन के सिलसिले में छपरा पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म की खासियतों पर बात की और साथ ही मौजूदा हिंदी–मराठी भाषा विवाद को “गंदी राजनीति” करार दिया।

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की जरूरत: निरहुआ

फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा, “लोगों की ओर से लगातार यह मांग आ रही थी कि भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और बदलाव देखने को मिले। हमने इस पर विचार किया और महसूस किया कि वाकई बदलाव जरूरी है। जब पूरी दुनिया और सिनेमा बदल रहा है, तो भोजपुरी सिनेमा को भी समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसी सोच के तहत हम ये फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ लेकर आए हैं।”

फिल्म की कहानी – सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर

फिल्म की कहानी एक बैंक डकैती की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें निरहुआ ‘कन्हैया’ नामक एक सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी तब मोड़ लेती है जब बैंक डकैती के दौरान लुटेरे कन्हैया को अगवा कर लेते हैं और बाद में वह पुलिस को बेहोशी की हालत में मिलता है। पुलिस उसे ही मुख्य आरोपी समझकर गिरफ्तार कर लेती है और उस पर थर्ड डिग्री की पूछताछ शुरू हो जाती है। आगे चलकर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देगा। फिल्म में भरपूर सस्पेंस और रोमांच है।

फिल्म की प्रमुख टीम

निर्देशक: विशाल वर्मा

निर्माता: मुकेश गिरी रिंकू

कहानी और पटकथा: राहुल रंजन और सुशांत मिश्रा

संवाद: शशि रंजन द्विवेदी

संगीत: संजय मिश्रा और पवन मुरादपुरी

गीत: डॉ. सागर

फिल्म में निरहुआ के अलावा अयाज खान, संजय पांडे, समर कत्यान, अमृता पाल, पल्लवी कोली और मुकेश्वर ओझा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

हिन्दी, मराठी भाषा विवाद पर निराहुआ का कड़ा बयान

भाषा विवाद को लेकर निरहुआ ने तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “जिन लोगों के पास न सांसद हैं, न विधायक और न ही राज्यसभा की कोई सीट है, वे सिर्फ गंदी राजनीति कर रहे हैं। हिंदी भाषियों पर हमले किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। मैं पूरे देश से अपील करता हूँ कि इस मानसिकता का विरोध होना चाहिए। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”

Chhapra: आंगनबाड़ी सेविका प्राशासनिक इकाई के रूप में काम करती हैं। आपकी पहुंच हर घर तक होती है। आपके सहयोग से विभिन्न योजनाओं और अभियान का कार्यान्वयन सफल हो पाता है। उक्त बातें उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के निमित भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित आयोजित आनंदबाड़ी सेविका, पोषण अभियान समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिका के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत वृहद है और समय कम है। इसलिए इसमें आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। आपको गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के सहयोग के लिए वॉलंटियर के रूप में लगाया गया है। आपका लक्ष्य है कि आपके पोषक क्षेत्र का एक भी मतदाता छुटने नहीं पाए। सभी लोगों का गणना फॉर्म अवश्य जमा हो जाए। आपका काम घर घर फॉर्म बांटना, भरने में सहयोग करना और कलेक्ट करना है। उप विकास आयुक्त ने गहन पुनरीक्षण अभियान का परिचय, उद्देश और प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने 2003 की मतदाता सूची में नाम के साथ अन्य मान्य कागजात की जानकारी देते हुए कहा कि कागज के लिए फॉर्म को विलंबित नहीं किया जाएगा। भरे हुए साईंड फॉर्म जमा किया जाए। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद कागजात की जरूरत हुई तो मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि फॉर्म बहुत सरल है। केवल चार बॉक्स को भरना है और साइन करना है। उन्होंने मौके पर मौजूद आईसीडीएस की प्रभारी डीपीओ चंद्रकांती देवी को दैनिक रिपोर्टिंग प्रपत्र बनाने का निदेश दिया। जबकि सभी एलएस को निदेश दिया कि वे अपने अधीन सेविका से प्रतिदिन फॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन और कलेक्शन की रिपोर्ट प्राप्त कर मुझे और जिलाधिकारी को भेजें। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

Jammu, 8 जुलाई (हि.स.)। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 7,500 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था मंगलवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ।

अब तक 94,000 से अधिक तीर्थयात्री पूजा-अर्चना कर चुके हैं

अधिकारियों ने बताया कि 38 दिवसीय तीर्थयात्रा 3 जुलाई को घाटी से दो मार्गों अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से शुरू हुई थी। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 94,000 से अधिक तीर्थयात्री श्री अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से निर्मित शिवलिंग (हिमलिंग) की पूजा-अर्चना कर चुके हैं।

309 वाहनों में सवार होकर कश्मीर स्थित दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 5,516 पुरुषों और 1,765 महिलाओं समेत 7,541 तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज तड़के 2.55 से 4.05 बजे के बीच भगवती नगर आधार शिविर से 309 वाहनों में सवार होकर कश्मीर स्थित दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।

उन्होंने बताया कि पहला काफिला 148 वाहनों में 3,321 तीर्थयात्रियों को लेकर गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ। इसके बाद 161 वाहनों में 4,220 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 2 जुलाई को जम्मू में यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 47,902 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। पंजीकरण के लिए काउंटरों पर भारी भीड़ है। अधिकारियों ने काउंटरों की संख्या 12 से बढ़ाकर 15 कर दी है और साथ ही भीड़ को कम करने के लिए दैनिक कोटा 4,100 कर दिया है।