Gya Jee, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रस्तावित गयाजी दौरे के दौरान शुक्रवार को “प्रधानमंत्री आवास योजना” ग्रामीण और शहरी के लगभग 16 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया। इनमें से कुछ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से नए घर की चाबियां मंच से सौंपी। साथ ही 13 हजार करोड़ की रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास किया।

बिहार को मिली  13 हजार करोड़ की सौगात

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाकर गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को रवाना किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें रेल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति से जुड़ीं योजनाएं शामिल हैं।

बिहार को मिले 13 हजार करोड़ की सौगात में बेगूसराय में सिक्स लेन ब्रिज का उद्घाटन, बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 (एनएच-31) का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र 4 लेन पथ शामिल है।

इन सबके अलावा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना, गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी हैं।

Chhapra: पानापुर थाना एवं STF टीम के द्वारा की गई छापामारी में वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए छापामारी अभियान में उसे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार वांछित अपराधकर्मी प्रेम मांझी उर्फ मनीष पानापुर थाना कांड संख्या-11/11, दिनांक-19.02.11, धारा-147/148/149 /452/307/427 भा०द०वि० एवं 3/4 वि०पद०अधि० तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. पानापुर थाना कांड संख्या-08/11, दिनांक-03.02.11, धारा-147/148/149/452/341 /342/323/380/427/436/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

2. अमनौर थाना कांड संख्या-01/14, दिनांक-03.01.14, धारा-147/148/149/452/307 / 427 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट।

3. डेरनी थाना कांड संख्या-01/2008, दिनांक-04.01.2008, धारा-341/353/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 वि० पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।

4. दरियापुर थाना कांड सं0-151/18, दिनांक-28.05.18, धारा-385/386/387 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट

वांछित नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी,कर्मी और STF टीम शामिल थी।

GayaJi: प्रधानमंत्री के सभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हुए विकास कार्यों और आने वाले लक्ष्यों की जानकारी दी।

10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य पूरा हो चुका है: नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क और बिजली समेत सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 में हर घर तक बिजली पहुँचा दी गई थी। पहले घरेलू उपभोक्ताओं को नाम मात्र की छूट दी जाती थी, लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली निःशुल्क दी जा रही है।

रोजगार और नौकरियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने और 10 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य तय किया गया था। इसमें से 10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य पूरा हो चुका है, जबकि रोजगार के अवसर बढ़कर 39 लाख तक पहुँच चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में यह संख्या 50 लाख से भी अधिक हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले पाँच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें जनता के लिए ठीक से काम नहीं करती थीं। “24 नवंबर 2005 को जब हमारी एनडीए की सरकार बनी, तभी से बिहार में विकास की रफ्तार शुरू हुई। 2005 के पहले गया की क्या स्थिति थी, यह सब लोग अच्छी तरह जानते हैं।”

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई 2014 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता दी गई थी, जिसके तहत सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई। इसके बाद फरवरी 2025 के बजट में बिहार मखाना बोर्ड की स्थापना, नए एयरपोर्ट के निर्माण और पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी प्रयासों से बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का कार्य जारी है।

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गयाजी दौरा राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला गया है। मोदी आज करीब 1300 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को देंगे, लेकिन इस दौरे को लेकर विपक्ष ने उन पर तीखे तंज कसे हैं।

लालू यादव का व्यंग्य – जेडीयू की राजनीति का पिंडदान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला। लालू ने कहा कि गयाजी पिंडदान के लिए मशहूर है, और प्रधानमंत्री यहां आकर नीतीश कुमार और जेडीयू की राजनीति का पिंडदान करें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देने और गरीब-पिछड़ों को उनके अधिकार से वंचित करने की वजह से भी मोदी को यहां पिंडदान करना चाहिए।

तेजस्वी का सीधा सवाल – हिसाब कौन देगा?

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि गयाजी में आज झूठ और जुमलों की दुकान सजने वाली है। तेजस्वी ने पूछा कि मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल और नीतीश कुमार की 20 साल की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बिहार की जनता के सामने कब रखेंगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गाना भी शेयर किया है, जिसमें पीएम पर झूठे वादों और जुमलों का आरोप लगाया गया है।\

 

Patna, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने प्रस्तावित बिहार दौरे में राज्य को करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात 

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह 10:25 बजे गयाजी पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए 10:50 बजे बोधगया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री 10:55 बजे गयाजी हेलीपैड से सभास्थल के लिए रवाना होंगे। 11:00 बजे से लेकर 12:15 तक प्रधानमंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे 12.20 बजे सड़क मार्ग के जरिए रवाना होंगे और 12:25 पर बोधगया हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री 12:30 बजे सिमरिया पुल के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे। 1:20 बजे प्रधानमंत्री सिमरिया हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 1:25 पर पीएम मोदी सिमरिया हेलीपैड से पुल के लिए रवाना होंगे। सिमरिया पुल पर बीस मिनट तक रहेंगे और लोगों का अभिवादन करेंगे। फिर 1:55 बजे सिमरिया हेलीपैड के लिए रवाना होंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए 2:45 पर पटना पहुंचेंगे। 2:50 बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झान ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक्स पर लिखा कि ज्ञान एवं मोक्ष की पावन भूमि गयाजी और उत्तरवाहिनी गंगा तट पर स्थित पावन सिमरिया धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। बिहार के लिए एक बड़ा दिन है, जब आपके कर-कमलों से राज्य को फिर से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। इससे बिहार के विकास की गति और तेज होगी तथा इसे विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। पीएम के बिहार दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने बिहार को विकास के पथ पर लाने का निश्चय किया है। इसी क्रम में वह बार-बार बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस साल करोड़ों की योजना बिहार को दे चुके हैं। चुनाव तक ये सिलसिला जारी रहने वाला है। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।

 

New Delhi, 21 अगस्त (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम 4 मिशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि अंतरिक्ष से भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है।

 शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम-4 मिशन की सफल समापन तक के अपने सफ़र के बारे में बताया

शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में एक्सिओम-4 मिशन की शुरुआत से लेकर उसके सफल समापन तक के अपने सफ़र के बारे में बताया। इस दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह और इसरो के अधिकारी भी मौजूद रहे।

शुक्ला ने कहा कि चाहे कोई कितनी भी ट्रेनिंग क्यों न ली हो, उसके बाद भी जब आप रॉकेट में बैठते हैं और इंजन के शुरू होते ही एक बहुत ही अलग एहसास होता है। उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। यह अनुभव अविश्वसनीय, सफर रोमांचक और अद्भुत था। उन्होंने सरकार, इसरो, वैज्ञानिकों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस मिशन को संभव बनाया।

अंतरिक्ष यात्री शुक्ला ने कहा कि यह मिशन भारत की वैज्ञानिक क्षमता और वैश्विक अंतरिक्ष सहयोग का एक सशक्त प्रमाण है। अंतरिक्ष में बिताए गए हर पल ने न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का अनुभव कराया, बल्कि मानवता के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले।

Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आने वाले दीपावली और छठ महापर्व पर राज्य में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह और यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष कदम उठाया है। इससे लाखों प्रवासी आसानी से घर लौट सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

बिहार को मिली नई ट्रेनों की सौगात

त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही रेलवे ने राज्य को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार से एक नई वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएंगी। इसके अलावा पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और भाजपा सांसद संजय जायसवाल मौजूद रहे।

ये होंगी नई ट्रेनें

पटना से पूर्णिया – वंदे भारत एक्सप्रेस

गयाजी से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

छपरा से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद – अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा से अमृतसर – अमृत भारत एक्सप्रेस

वैशाली से कोडरमा – बुद्ध सर्किट ट्रेन

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गयाजी में होने वाली रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रियों को होगी सहूलियत

सम्राट चौधरी ने कहा कि दीपावली और छठ के समय बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को हर साल भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे की तैयारी से प्रवासियों की घर वापसी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की ओर से इस फैसले पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद।

 

New Delhi, 21 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। इस सत्र में 14 विधेयक प्रस्तुत किए गए और 12 विधेयक पारित हुए। विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची अपडेट की प्रक्रिया और अन्य मुद्दों पर हंगामा के चलते कार्यवाही प्रभावित रही।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में उपस्थित रहे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र के समापन पर सदन में हुए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियोजित व्यवधानों के कारण 120 घंटे की तय चर्चा में से केवल 37 घंटे ही चर्चा संभव हो पाई। सत्र 21 जुलाई को प्रारंभ हुआ था और आज इसकी समाप्ति की घोषणा की जा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में उपस्थित रहे।

लगातार व्यवधानों के कारण केवल 55 प्रश्नों के ही मौखिक उत्तर दिए जा सके

बिरला ने बताया कि सदन में 28-29 जुलाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा हुई, जिसका समापन प्रधानमंत्री के जवाब से हुआ। इसके अलावा 18 अगस्त को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर विशेष चर्चा आयोजित की गयी। इस सत्र में 419 तारांकित प्रश्न पूछे जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए थे। किंतु लगातार व्यवधानों के कारण केवल 55 प्रश्नों के ही मौखिक उत्तर दिए जा सके।

प्रधानमंत्री ने जताई खेद

उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रारंभ में तय हुए 120 घंटे की चर्चा के स्थान पर मात्र 37 घंटे की ही कार्यवाही हो पाई। उन्होंने कहा कि संसद जनता की अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए सदन में मर्यादित भाषा और आचरण बनाए रखना आवश्यक है। नारेबाज़ी, तख्तियां दिखाना और नियोजित गतिरोध संसदीय परंपराओं और गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, परंतु उसे शालीनता और गरिमा के साथ व्यक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने राजनीतिक दलों और सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे आत्ममंथन करें और संसद को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सार्थक चर्चा का मंच बनाएं।

New Delhi, 21 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा को और कड़ी करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अब दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है।

हमले उनके दृढ़ विश्वास और दिल्ली के विकास के जुनून को कम नहीं कर सकते: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 

इसी बीच दिल्ली के सातों भाजपा सांसदों- रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत और योगेंद्र चंदेलिया ने आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। यह जानकारी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी एक एक्स पोस्ट में दी। सांसदों ने कहा कि पिछले छह महीनों में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े कार्यों से जहां वह जनता में विकास की देवी के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त कर रही हैं, वहीं कुछ लोगों को जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं हल करने का अंदाज रास नहीं आ रहा। सातों सांसदों ने रेखा गुप्ता के बुलंद हौसलों और विकास के रास्ते पर चलने के अडिग इरादे की प्रशंसा की।

सांसदों ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करके जनता के बीच आने की कामना की। रेखा गुप्ता ने भी कहा कि ऐसे हमले उनके दृढ़ विश्वास और दिल्ली के विकास के जुनून को कम नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री पर हमले के आरोपित राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को तीस हजारी कोर्ट ने बुधवार रात पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Saran: जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने 31 वर्षों से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के लाल वारंटी ब्रज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

21 अगस्त की रात गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी ब्रज किशोर सिंह (पिता–स्व. टुकड़ सिंह, निवासी–गोरौल, थाना अमनौर, जिला सारण) को परसा थाना क्षेत्र के ग्राम चनपुरा में देखा गया है। सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया।

लंबे समय से फरार था आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले 31 साल से फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस की सक्रियता से उसे दबोच लिया गया।

छापेमारी दल शामिल सदस्य

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अमनौर थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Entertainment: Akshay Kumar और Arshad Warsi की आने वाली फिल्म ‘Jolly LLB 3’ विवादों में फंस गई है। पुणे की सिविल कोर्ट ने फिल्म से जुड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है। आरोप है कि फिल्म में जज और वकीलों को मज़ाक का पात्र बनाकर पेश किया गया है।

याचिका में क्या कहा गया?

वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म के टीज़र में वकीलों और जजों को “मामू” कहकर बुलाया गया है। साथ ही, कोर्टरूम बहस को ऐसे दिखाया गया है जैसे किसी परिवार का झगड़ा हो। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह पूरी न्यायपालिका और लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।

कोर्ट का रुख

मामले पर सुनवाई करते हुए 12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पवार ने समन जारी किया है। आदेश दिया गया है कि फिल्म से जुड़े लोग 28 अगस्त को कोर्ट में पेश हों। इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

कब रिलीज़ होनी है फिल्म?

‘जॉली एलएलबी’ सीरीज़ को लेकर फैन्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। तीसरे पार्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज़ डेट 19 सितंबर तय की गई है। लेकिन अब कानूनी अड़चन के चलते ये देखना होगा कि फिल्म समय पर थिएटर्स तक पहुंच पाती है या नहीं।

Bihar: नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में लापता किशोर की हत्या के बाद इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। गुरुवार को गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हिलसा–एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर मीना बाजार के पास शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के चकमुन्ना गांव निवासी इंदल प्रसाद के 15 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है। बुधवार शाम मई खंधा गांव के आहार से उसका शव बरामद हुआ था। उदय मंगलवार सुबह से ही लापता था।

पिता का बयान

पीड़ित पिता इंदल प्रसाद ने बताया कि उदय घर से दसवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निकला था। लेकिन उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को पानी में फेंक दिया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों की खोजबीन करने के बजाय परिवार से ही संभावित आरोपियों के नाम पूछ रही है।

ऐसे हुआ शव की पहचान

बताया जा रहा है कि मंगलवार को उदय यह कहकर घर से निकला था कि वह उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियर में रजिस्ट्रेशन कराने जा रहा है। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार शाम मई खंधा में ग्रामीणों ने पानी में उतराए शव को देखा। मृतक की जेब से मिले रजिस्ट्रेशन के लिए पासपोर्ट साइज फोटो से उसकी पहचान की गई।

माहौल तनावपूर्ण, पुलिस कर रही है प्रयास

वर्तमान में पिछले दो घंटे से सड़क जाम है। गुस्साए लोग सड़क पर बैठकर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर मौजूद है और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है।