Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को छपरा के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में बोलकर की। उन्होंने कहा कि मां गंगा, माँ अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ के पवित्र भूमि के हम प्रणाम करत बानी। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, भिखारी ठाकुर के धरती पर रउरा सबके अभिनंदन करत बानी। वीर कुंवर सिंह के धरती महान बा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारसी बोलत-बोलत अब हमारा भोजपुरी में दिक्कत ना होला। काफी समझ में आ गैल बा. उन्होंने अपने भाषण में भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि सारण की मिट्टी में जादू है। यह आंदोलन, आस्था व कला की धरती है। भिखारी ठाकुर ने इस मिट्टी की महक पूरे दुनिया में फैलायी। समाज के संघर्ष को अपने गीतों में पिरोया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गयी भोजपुरी की सेवा आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

हाल ही में अपने त्रिनिदाद टोबेगो की यात्रा का संस्मरण सुनाते हुए उन्होंने बताया कि जब मैं वहां पहुंचा तब लोगों ने भोजपुरी के चौताल से मेरा स्वागत किया। पूरे विश्व में भोजपुरी का अलग ही सम्मान है। जब मैं यह देखता हूं तो गर्व की अनुभूति होती है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज भोजपुरी क्षेत्र का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि छपरा व आसपास के धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा है।जिससे पर्यटन आधारित रोजगार के अवसर मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद व कांग्रेस के नेताओ को राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत है। यह लोग विदेश तो घूमते हैं। लेकिन अयोध्या में बने राम मंदिर को देखने की उनकी इच्छा नहीं होती। जो लोग आस्था का सम्मान नहीं करते। वह कभी विकास भी नहीं कर सकते।

जंगलराज का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि दो दशक पहले लोगों में डर व दहशत का माहौल था। आज एनडीए की सरकार में लोग खुशहाल हैं। प्रधानमंत्री ने मढौरा चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि जंगल राज के दौरान ही चीनी मिल बंद हो गयी. वहां बनने वाली मॉर्टन चॉकलेट पूरे देश में प्रसिद्ध थी। लेकिन आरजेडी व उनके सहयोगियों के कारण ही कल कारखाने बंद हो गये.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मढौरा की औद्योगिक पहचान फिर से लौटेगी। एनडीए सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले शिकारी यहां के लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। कांग्रेस व राजद ने अपना घोषणा पत्र नहीं बल्कि एक रेट लिस्ट जारी किया है। लालटेन व पंजे वाले बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं। हाल ही में छठ महापर्व को लेकर भी बिहार का अपमान किया गया। लेकिन इस पर राजद-कांग्रेस के नेताओं को सांप सूंघ जाता है। वह कुछ बोलते नहीं। महागठबंधन बिहार में वैसे लोगों को प्रचार के लिए बुला रही है। जो लोग अपने राज्यों में बिहारी का अपमान करते हैं।

उन्होंने पांच शब्दों कट्टा, क्रूरता, कटुता कुशासन और करप्शन को राजद और जंगलराज का पहचान बताया। उन्होंने कहा कि जहां कटुता होगी वहां सद्भावना और विकास नहीं हो सकता। जहां भ्रष्टाचार होगा वह सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता। गरीब का हक लूट जाता है और केवल एक परिवार को ही लाभ मिलता है।

प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में छपरा की बेटी व चर्चित गायिका स्वाति मिश्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय उनके द्वारा गया गीत मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे काफी लोकप्रिय हुआ. सारण की इस बेटी ने अपने गीतों के माध्यम से सबको गौरवांवित करने का अवसर दिया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भोजपुरी का विकास हम सब मिलकर करेंगे. यहां के युवाओं में काफी प्रतिभा है.
उन्होंने लोगों से अपील किया कि छठ पूजा में जो लोग घर गांव आए हैं उनको खास संदेश देना कि परिवार के साथ पर्व मनाने आए हैं तो 6 नवंबर को वोट देकर के ही वापस लौटें।

कार्यक्रम को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी संबोधित किया और लोगों से एनडीए के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. वहीं इस दौरान सारण के सांसद राजीव प्रताप रुड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिगरिवाल, सारण के दसों विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए उम्मीदवार उपस्थित थें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम से दो दिन पहले ही रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया था। जिसके अनुसार ही वाहनों का परिचालन हुआ. कई रूट में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगी थी। लोगों ने भी जिला प्रशासन द्वारा तय किये गये रूट चार्ट के अनुसार ही आवागमन किया। सभा स्थल से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। खासकर शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम लोगों द्वारा भी पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया गया।

Chhapra: सदर अनुमंडल के डोरीगंज तथा गड़खा थानांतर्गत तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट एवं गड़खा सूर्य मंदिर घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।

घाट की साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

छपरा: आगामी छठ पूजा के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों ने आज राजेन्द्र सरोवर, छपरा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने घाटों की सफाई कर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

इस अभियान का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त अमन राज ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक सोनू कुमार, सीनियर स्काउट हार्दिक, सुमित, गाइड राधा रानी, खुशी, अमृता, रौशन हबीबा, मेनका, स्काउट प्रिंस, राजा, सुजीत, हर्षित सहित लगभग 70 स्काउट और गाइड उपस्थित रहे।

स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे छठ महापर्व के दौरान प्लास्टिक मुक्त घाट बनाए रखने में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझें।

Chhapra: लोक आस्था के पावन महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के द्वारा अनेकों प्रकार के फलों जैसे नारियल, अनानास, मूली, ईख, दौरा बांधने वाला चादर जैसे अन्य पूजन सामग्री का वितरण जरूरत मंद छठ व्रतियों के बीच किया।

क्लब के सेक्रेटरी लायन सुमित कुमार ने बताया विगत कई वर्षों से हमलोग जरूरत मंद असहाय लोगों के बीच सेवा कार्य करते आ रहे है हर साल की भांति इस वर्ष भी छठी मईया की कृपा से हम सभी मेंबर्स नारियल, अनानास, मूली, ईख पूजन सामग्री एवम् अन्य समानों का वितरण जरूरत मंद महिलाओं को किया। सभी छठ व्रती इसे पाकर बहुत प्रसन्न खुश हुए और कार्य की काफी सराहना की। 

क्लब के अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद ने कहा क्लब हमेशा समाज कल्याण में कार्यरत रहेगी लोगो की सेवा ही हमरा धर्म है। ट्रेजरर अमित गोल्ड ने बताया कि मानवता की सेवा से बढ कर कुछ नहीं छठ हमारे बिहार का प्रसिद्ध पर्व है लोक आस्था का ये पर्व आज विश्व के कोने कोने में लोग करते है। छठी मईया सब का कल्याण करती है। 

वाराणसी, 25 अक्टूबर, 2025; भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखद बना रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के संचलन से मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को भी अपने गन्तव्य तक आने/जाने में बहुत सुविधा हो रही है।

इसी क्रम में छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 26 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा

1. प्रत्येक रविवार को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं-01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को मऊ से 07:35 बजे प्रस्थान कर वाया औडिहार,जौनपुर,वाराणसी चलाई जाएगी ।
2. प्रत्येक रविवार को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी सं-04823 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को जोधपुर से 17:30 बजे प्रस्थान कर वाया खोरासन रोड,आजमगढ़,मुहम्मदाबाद चलाई जाएगी ।
3. प्रत्येक रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी सं-01031 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बनारस विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 07:35 बजे प्रस्थान कर वाया नासिक रोड,जबलपुर,सतना,प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी ।
4. प्रत्येक रविवार को उधना से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05116 उधना-छपरा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को उधना से 10:00 बजे प्रस्थान कर वाया प्रयागराज छिवकी,वाराणसी,बलिया चलाई जाएगी।
5. प्रत्येक रविवार को सूरत से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05115 सूरत-मऊ विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को सुरत से 15:05 बजे प्रस्थान कर वाया गोरखपुर,देवरिया सदर,भटनी,बेल्थरा रोड,मऊ चलाई जाएगी ।
6. प्रत्येक रविवार को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी सं-04608 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को अमृतसर से 09:40 बजे प्रस्थान कर वाया बरेली,सीतापुर,गोंडा,गोरखपुर,सीवान चलाई जाएगी ।
7. प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से चलने वाली गाड़ी सं-05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को आसनसोल से 07:00 बजे प्रस्थान कर वाया छपरा,सीवान,देवरिया सदर,गोरखपुर,मनकापुर, बाराबंकी चलाई जाएगी ।
8. प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से चलने वाली गाड़ी सं-05314 गोमतीनगर-महबूबनगर विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर,2025 को गोमतीनगर से 00:15 बजे प्रस्थान कर वाया बाराबंकी,गोंडा,गोरखपुर,देवरिया सदर,भटनी,मऊ,वाराणसी,प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी ।
9. प्रतिदिन पटना से चलने वाली गाड़ी सं-03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी 26,अक्टूबर,2025 को पटना से 12:10 बजे वाया मसरख,दिघवा दुबौली,सिधवालिया,गोपालगंज चलाई जाएगी ।
10. प्रतिदिन थावे से चलने वाली गाड़ी सं-03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी 26,अक्टूबर,2025 को थावे से 18:25 बजे वाया गोपालगंज,सिधवलिया,दिघवा दुबौली,मसरख चलाई जाएगी ।

छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के छपरा,सीवान,बलिया एवं बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थाई यात्री आश्रय स्थल एवं पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं जिनमें यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश,पंखों,शुद्ध पेय जल,मोबइल चार्जिंग,मोबाईल यूटीएस टिकटिंग,प्राथिमक चिकित्सा एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों के समुचित प्रबंध किया गया है । सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन फ्री रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये गये है, जिससे त्यौहारों के समय यात्रियों का आवागमन आसान हो सके।

Chhapra: सारण जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपादन सुनिश्चित कराने तथा विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सारण जिला प्रशासन एवं सारण पुलिस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए जिले के संसीमित कुख्यात अपराधियों को मंडल कारा, सारण से राज्य के अन्य केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित किया है।

ये सभी बंदी हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इनके द्वारा चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके स्थानांतरण की अनुशंसा की गई थी। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हे राज्य के अन्य केन्द्रीय कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।

ये सभी अपराधकर्मी विभिन्न थाना एवं अनुमंडल में दर्जनों अपराधिक घटनाएँ कारित कर चुके है। इनके विरूद्ध लगातार कठोरत्तम कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं इनके कुकृत्यों को देखते हुए अन्यत्र कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।

इन बंदियों को किया गया स्थानांतरित

01.देवेन्द्र प्रसाद राय, पे० स्व० भोला राय, सा०-छितरचक, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
02.सुनिल राय, पे०-बबन राय, सा०-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण।
03.तरूण राय, पे०-लड्डू राय, सा०-बनवारीपुर, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
04.अर्जुन सिंह, पे०-सुभाष सिंह, सा०-ठीका, थाना-डेरनी, जिला सारण।
05.दीपक कुमार, पे०-भुनेश्वर थादव, सा०-पूर्व टोला शिल्हौरी, थाना-मढौरा, जिला सारण।
06.मुकेश कुमार, पे०-गणेश प्रसाद महतो, सा०-हुस्से छपरा अहीर टोली वार्ड नं0-45 थाना-नगर, जिला-सारण।
07.संजय कुमार उर्फ गुड्डु कुमार, पे० राज कुमार तत्तवा सा०-मौना हुस्से छपरा, थाना-नगर, जिला-सारण।
08.अजय राय, पे०-स्व० हरेन्द्र राय, सा०-कादीरपुर टोले नवीगंज, थाना-खैरा (नगरा), जिला-सारण।
09.मुन्ना मियाँ उर्फ मुन्ना अंसारी, पे०-सुलेमान मियाँ, सा०-एकमा हाई स्कूल के पीछे, थाना-एकमा, जिला-सारण।
10.जय प्रकाश कुमार सिंह, पे०- नन्दलाल प्रसाद सिंह उर्फ नंदू सिंह, सा०-मुजौना, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

Siwan/Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को सिवान में गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने नामांकन के बाद पहली सभा सिवान में रखने कि इच्छा जताई थी। क्योंकि 20 सालों तक लालू-राबड़ी के शासनकाल में सिवान की भूमि ने जंगलराज को सहा है। शहाबुद्दीन के खौफ, अत्याचार और हत्याओं के दौर को सिवान ने झेला है। उन्होंने कहा कि यहाँ की भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने झुकना स्वीकार नहीं किया और लालू-राबड़ी शासन को समाप्त कर दिया।
उन्होंने कड़े शब्दों में शहाबुद्दीन के दौर में हुई हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी को एकजुट होना है, क्योंकि एक बार फिर से लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से टिकट देने का काम किया है। आप सभी को शहाबुद्दीन के बेटे को हराना है और सिवान को जंगलराज से बचाना है।
उन्होंने कहा कि हम यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी मिलकर बिहार को विकास की पटरी पर दौरा रहे हैं।
सभा के दौरान उन्होंने महागठबंधन के सीटों के बटवारे में झगड़े पर भी तंज कसा और कहा कि अंत समय तक सीटों का बंटवारा नहीं सुलझा। जबकि एनडीए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने सभी से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। भगवान टेंट में थे नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की।
गृह मंत्री ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कहा कि काँग्रेस की सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें सबक सिखाने का काम किया है।
अमित शाह ने सिवान जिले में सरकार के द्वारा सड़क, रेल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और बिजली के लिए पावर ग्रिड निर्माण कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव को यादव को बताना चाहिए की उन्होंने क्या कार्य किए।
उन्होंने कहा कि लालू यादव केवल अपने परिवार के लिए कार्य करते हैं। जबकि नीतीश सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री किया, पटना को मेट्रो दिया। जीविका दीदियों और आशाओ के मानदेय में वृद्धि की।
घुसपैठियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त हैं। हमारा संकल्प है एक-एक घुसपैठियों को बाहर भगाएंगे।
इस दौरान सिवान से उम्मीदवार मंगल पाण्डेय , जीरादेई से उम्मीदवार भीष्म प्रताप कुशवाहा, दुरौंधा से उम्मीदवार कर्णजीत सिंह, बरहड़िया से उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल और हथुआ से उम्मीदवार रामसेवक सिंह आदि उपस्थित थे।

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के शुभ अवसर पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी थी। अब फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन सामने आ गया है, और शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है।

पहले दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह आंकड़ा फिल्म के कुल 30 करोड़ रुपये के बजट के हिसाब से एक मजबूत शुरुआत माना जा रहा है। हालांकि, फिल्म की टक्कर एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘थामा’ से थी, वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्‌टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है। इसके बावजूद हर्षवर्धन और सोनम की इस फिल्म ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

कहानी और प्रदर्शन पर दर्शकों की राय

‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांस, जुनून और बदले से भरी कहानी है, जिसमें प्रेम की तीव्रता और भावनाओं का टकराव देखने को मिलता है। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के संगीत, सिनेमैटोग्राफी और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री की सराहना की है। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसे ‘वन-टाइम वॉच’ बताया है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम के अलावा शाद रंधावा और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। निर्देशन की कमान मिलाप मिलन जावेरी ने संभाली है, जबकि इसे प्ले डीएमएफ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। संगीत और संवाद दोनों ही दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी आगामी पीरियड-एक्शन फिल्म, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं, दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। दिवाली के शुभ अवसर पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसने प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी। वहीं अब, 22 अक्टूबर को निर्माताओं ने फिल्म का एक और प्रभावशाली पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ घोषणा की है कि फिल्म का टाइटल 23 अक्टूबर को रिवील किया जाएगा।

नए पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। पोस्टर में प्रभास का पूरा लुक तो नहीं दिखाया गया, लेकिन उनकी शक्तिशाली मौजूदगी महसूस की जा सकती है। बैकग्राउंड में ग्रेट ब्रिटेन का झंडा दिखाई दे रहा है, जबकि उस पर संस्कृत श्लोक में लिखा है, “पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः”, जिसका अर्थ है “कर्ण पाण्डवों के पक्ष में खड़ा है।” यह लाइन अपने आप में रहस्य और गहराई समेटे हुए है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी ब्रिटिश शासन काल पर आधारित हो सकती है।

फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह प्रोजेक्ट प्रभास के करियर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है, जो इतिहास, वीरता और देशभक्ति की भावना को एक नए स्तर पर पेश करेगी। अगर रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो फिल्म में प्रभास एक स्वतंत्रता सेनानी या भारतीय योद्धा के किरदार में नजर आ सकते हैं, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक भूमिका निभाता है।

इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर फिल्म से जुड़ी चर्चाएं जोरों पर हैं। वहां कई यूजर्स का दावा है कि फिल्म का संभावित टाइटल ‘फौजी’ हो सकता है। हालांकि, निर्माताओं ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अब सभी की निगाहें 23 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब आखिरकार इस रहस्यमय फिल्म का नाम और शायद प्रभास का लुक भी सामने आएगा।

हनु राघवपुडी अपने शानदार विज़ुअल्स और भावनात्मक कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में प्रभास जैसे पैन-इंडिया स्टार के साथ उनकी यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक भव्य सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है। दिवाली के बाद यह पोस्टर रिलीज दर्शकों के लिए किसी त्योहारी तोहफे से कम नहीं रहा, जिसने प्रभास की नई फिल्म को लेकर उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

पथानामथिट्टा (केरल), 22 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी चार दिवसीय केरल यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के दर्शन किये। उन्होंने यहां संपूर्ण विधा-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान अयप्पा से देशवासियों की सुख-शांति के लिए कामना कीं। हालांकि, इससे पहले उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। हेलीकॉप्टर के टायर हेलीपैड में मामूली रूप से धंस गए। इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ।

राष्ट्रपति सुबह-सुबह पंपाा पहुंचीं, पवित्र नदी में स्नान किया और पंपा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां उन्होंने पारंपरिक केट्टुनिरा (इरुमुदिकेट्टू भरना) की रस्म निभाई। सबरीमाला मंदिर जाने से पहले उन्होंने इरुमुडी बांधने सहित अन्य पारंपरिक अनुष्ठान पूरे किए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज केरल के सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना की और समस्त देशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि कीं। पारंपरिक काले परिधान पहने और इरुमुदिकेट्टू को हाथ में लिए राष्ट्रपति ने पवित्र 18 सीढ़ियां (पथिनेट्टमपदी) चढ़ीं और कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान अयप्पा के दर्शन किए।

केरल की चार दिवसीय दौरे के तहत उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा को प्राचीन परंपराओं के प्रति श्रद्धा और महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक समानता के एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। भगवान अयप्पा के पवित्र पहाड़ी मंदिर की राष्ट्रपति की तीर्थयात्रा की योजना सुरक्षा प्रोटोकॉल और मंदिर की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक बनाई गई थी।

राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सबरीमाला और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई थी। विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और केरल पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा की कमान संभाली। सुरक्षा के लिए भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया।

उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को पथानामथिट्टा के कोन्नी के प्रमदम स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में उतरते समय एक छोटी सी दुर्घटना का सामना करना पड़ा। लैंडिंग के बाद हेलीकॉप्टर के टायर हेलीपैड की ताजा बिछाई गई कंक्रीट की सतह में मामूली रूप से धंस गए। हेलीकॉप्टर को निलक्कल में उतरना था, लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण लैंडिंग स्थल को प्रमदम के इनडोर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया। नए स्थल पर हेलीपैड का निर्माण आज ही सुबह किया गया था और कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था, जिसके कारण विमान के भार से नरम सतह धंस गई।

पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की और हेलीकॉप्टर की मैन्युअल रूप से स्थिति बदली। राष्ट्रपति मुर्मु के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने बिना किसी रुकावट के अपना कार्यक्रम जारी रखा। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि इस घटना की संभावित सुरक्षा चूक के रूप में समीक्षा की जा सकती है।

राष्ट्रपति के चार दिवसीय केरल यात्रा के कार्यक्रम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का केरल दौरा सांस्कृतिक और राजनीतिक महत्व के कार्यक्रमों से भरपूर है। सबरीमाला से लौटने पर वह तिरुवनंतपुरम स्थित राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा आयोजित एक विशेष रात्रिभोज में शामिल होंगी। 23 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 10:30 बजे राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन और केरल के पहले राष्ट्रपति की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इस कार्यक्रम में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसके बाद वह दोपहर 12:50 बजे मुख्य अतिथि के रूप में शिवगिरी में श्री नारायण गुरु महासमाधि शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए वर्कला जाएंगी। इस दिन का समापन शाम 4:15 बजे सेंट थॉमस कॉलेज, पाला के प्लेटिनम जुबली समारोह के उद्घाटन के साथ होगा, जिसके बाद वह कुमारकोम के एक रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगी।

राष्ट्रपति का यह दौरा 24 अक्टूबर को समाप्त होगा। इस दिन वह कोच्चि स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। बोलगट्टी पैलेस में दोपहर के भोजन के बाद वह कोच्चि नौसेना बेस से नेदुम्बस्सेरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगी और शाम 4:05 बजे नई दिल्ली वापस लौट जाएंगी। इस प्रकार उनकी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा संपन्न होगी। 

पूर्वी चंपारण,21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में नामांकन समीक्षा के दौरान बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। मंगलवार को स्क्रुटनी के दौरान कागजातो में गड़बड़ी पाए जाने पर वीआईपी उम्मीदवार व निवर्तमान राजद विधायक शशिभूषण सिंह समेत पांच का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

साल 2020 मे सुगौली के विधायक रहे शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने के बाद सुगौली के राजनीतिक समीकरण में बड़ा उल्टफेर होने की संभावना प्रबल हो गई है। सदर एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 05 अभ्यर्थियों के नामांकन अवैध पाये गये जिनमे शशिभूषण सिंह विकासशील इंसान पार्टी (10 प्रस्तावक के स्थान पर 01),निर्दलीय कृष्ण मोहन झा(प्रस्तावक, अपूर्ण शपथ पत्र),ओम प्रकाश चौधरी निर्दलीय (अपूर्ण शपथ पत्र),सदरे आलम (नामांकन पत्र में प्रस्तावक का हस्ताक्षर नहीं, अपूर्ण शपथ-पत्र),गयासुद्दीन सामानी,आम आदमी पार्टी (अपूर्ण शपथ-पत्र) के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया।

इन पांच उम्मीदवारो का नामांकन रद्द होने के बाद सुगौली के मैदान में महज पांच उम्मीदवार होगे, जिनमे श्याम किशोर चौधरी,जनशक्ति जनता दल राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास),जुल्फिकार आफताब बहुजन समाज पार्टी अजय कुमार झा जन सुराज पार्टी,जितेन्द्र तिवारी किसान सुराज दल शामिल है।

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर (हि.स.)। देश की सीमाओं की रक्षा करने के साथ-साथ अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर रहकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अपने कार्य क्षेत्र पर ही दीपावली का पर्व मनाया। सीमावर्ती जिला गुरदासपुर सेक्टर की सीमा पर बीएसएफ कर्मियों के साथ दिवाली मनाई। इस समारोह में बीएसएफ के आईजी अतुल फुलजले बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस अवसर पर डीआईजी एवं कमांडेंट ऑफ बटालियन जसविंदर कुमार विरदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समारोह में दीप प्रज्वलन, मिठाइयां बांटना, आतिशबाजी और एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके बाद सीमा पर तैनात जवानों के साथ रात्रि भोज का आयोजन किया गया। महानिरीक्षक ने त्योहारों के दौरान अपने परिवारों से दूर रहकर राष्ट्र की रक्षा में उनके समर्पण की सराहना की।

उनके इस दौरे ने बीएसएफ पंजाब के अधिकारियों और जवानों में उच्च मनोबल और उत्सवी भावना का संचार किया, जो अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर कर्तव्य, परंपरा और सौहार्द के प्रति बल की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।