सेविका सुनिश्चित करें कि उनके पोषक क्षेत्र का कोई भी मतदाता छूटे नहीं: उप विकास आयुक्त
Chhapra: आंगनबाड़ी सेविका प्राशासनिक इकाई के रूप में काम करती हैं। आपकी पहुंच हर घर तक होती है। आपके सहयोग से विभिन्न योजनाओं और अभियान का कार्यान्वयन सफल हो पाता है। उक्त बातें उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के निमित भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित आयोजित आनंदबाड़ी सेविका, पोषण अभियान समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिका के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यह अभियान बहुत वृहद है और समय कम है। इसलिए इसमें आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। आपको गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ के सहयोग के लिए वॉलंटियर के रूप में लगाया गया है। आपका लक्ष्य है कि आपके पोषक क्षेत्र का एक भी मतदाता छुटने नहीं पाए। सभी लोगों का गणना फॉर्म अवश्य जमा हो जाए। आपका काम घर घर फॉर्म बांटना, भरने में सहयोग करना और कलेक्ट करना है। उप विकास आयुक्त ने गहन पुनरीक्षण अभियान का परिचय, उद्देश और प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने 2003 की मतदाता सूची में नाम के साथ अन्य मान्य कागजात की जानकारी देते हुए कहा कि कागज के लिए फॉर्म को विलंबित नहीं किया जाएगा। भरे हुए साईंड फॉर्म जमा किया जाए। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद कागजात की जरूरत हुई तो मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि फॉर्म बहुत सरल है। केवल चार बॉक्स को भरना है और साइन करना है। उन्होंने मौके पर मौजूद आईसीडीएस की प्रभारी डीपीओ चंद्रकांती देवी को दैनिक रिपोर्टिंग प्रपत्र बनाने का निदेश दिया। जबकि सभी एलएस को निदेश दिया कि वे अपने अधीन सेविका से प्रतिदिन फॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन और कलेक्शन की रिपोर्ट प्राप्त कर मुझे और जिलाधिकारी को भेजें। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।