पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने की है। मंगलवार को सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जल्द ठीक हो कर घर लौटें। राज्य सरकार को उनके स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए और यदि आवश्यक हो, तो उन्हें तुरंत दिल्ली भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए।’

उन्होंने कहा है ‘दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और वंचितों की पार्टी होने का दावा करने वाला राष्ट्रीय जनता दल जब 26वां स्थापना दिवस मना रहा है, तब उसे आदिवासी महिला और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के लिए कुछ बड़ा दिल दिखाना चाहिए। राजद को केवल विरोध के लिए विरोध की नीति त्याग कर राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मुर्मू के समर्थन में आना चाहिए।’

उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना के पारस अस्पताल में भर्ती है। रविवार को वे राबड़ी आवास पर अपने कमरे में जाने के दौरान सीढ़ी से गिर गये थे। इसमें उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गयी है और कमर में भी चोट लगी है। उनका इलाज पारस अस्पताल में किया जा रहा है।

पटना: पटना हाईकोर्ट ने राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही जिला प्रशासन की कार्रवाई पर अगले दो दिनों के लिए रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर कड़ा रूख अपनाते हुए पटना डीएम को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने इस दौरान पकड़े गये लोगों को भी पुलिस को छोड़ने का आदेश दिया है। इस मामले पर अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।

सोमवार को दोपहर में कोर्ट का स्टे ऑर्डर लेकर अधिवक्ता खुद राजीव नगर पहुंचे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई रोक दी। 6 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई होने तक जिला प्रशासन नेपाली नगर में किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकेगा।

इधर, प्रशासन ने राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सोमवार सुबह 6 बजे से ही शुरू कर दी थी। इस बीच लोगों ने हंगामा किया, लेकिन प्रशासन ने 95 संरचनाओं को तोड़ दिया। लगभग 50 एकड़ भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने इस दौरान कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 3 जुलाई को 25 लोगों को तथा सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 3 जुलाई को दो प्राथमिकी तथा सोमवार को दर्ज दो प्राथमिकी शामिल हैं।

वहीं जिलाधिकारी ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक से राजीव नगर थाना अंतर्गत बिहार राज्य आवास बोर्ड की अतिक्रमण मुक्त भूमि की फेंसिंग कर बोर्ड लगाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि आवास बोर्ड की अतिक्रमण मुक्त भूमि की फेंसिंग कर इस आशय का बोर्ड लगाने की आवश्यकता है कि यह बिहार राज्य आवास बोर्ड की भूमि है और लोग भू-माफिया एवं दलालों से सावधान रहें, ताकि भू-माफियों एवं दलालों द्वारा सरकारी भूमि का क्रय-विक्रय एवं आम लोगों को उनके चंगुल से बचाया जा सके।

Chhapra: प्रशांत किशोर ‘जन सुराज’ अभियान के तहत बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वे सोमवार को सारण पहुंचे।

जिले में कई अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेते हुए प्रशांत किशोर ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं से जन सुराज की सोच पर संवाद किया। लोगों ने भी प्रशांत किशोर से जन सुराज के बारे में जाना और सभी जरूरी सवाल पूछे।

प्रशांत किशोर ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में सभी सवालों के जवाब दिए और जन सुराज की परिकल्पना के बारे में अपनी रणनीति की चर्चा की।

देखिये Exclusive Interview

बेगूसराय: फरकिया एवं कोसी इलाके से दिल्ली जाने वाले आम लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस कही जाने वाली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अब सहरसा नहीं जाएगी, बुधवार से यह ट्रेन बरौनी से ही दिल्ली के लिए खुलेगी।

फरकिया और कोसी इलाके के लोगों को जहां अब इस अति महत्वपूर्ण ट्रेन की सेवा नहीं मिल सकेगी, वहीं बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय मुख्यालय से इस ट्रेन की सेवा लेने वाले यात्रियों को पूर्व की तरह ही ऑटो और जीप में लटक कर बरौनी जाना होगा। जहां कि सात जुलाई से यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलेगी, इस आदेश से लोगों में काफी आक्रोश है।

मंगलवार को 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस के अंतिम दिन की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने विभाग के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सहरसा से नई दिल्ली 02563 एवं 02564 क्लोन हमसफर एक्सप्रेस अब कोसी क्षेत्र के इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगी। आज से सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन हमसफर का परिचालन बंद हो रहा है।

22 मार्च 2020 को कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए देशभर में सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। नवंबर 2020 में रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया तो इसके तहत सहरसा से खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी होते हुए दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तर्ज पर क्लोन हमसफर एक्सप्रेस चलाई जाने लगी। इस ट्रेन में 30 दिन पहले एडवांस टिकट की बुकिंग होती थी और तत्काल कोटा का झंझट नहीं रहने के कारण आसानी से यात्रियों को टिकट उपलब्ध हो जाता था, यात्री टिकट दलाल के चक्कर में भी नहीं फंसते थे।

लेकिन अब इसका परिचालन बंद कर दिए जाने से कोसी और फरकिया इलाके के साथ-साथ बेगूसराय जिला के पूर्वी और उत्तरी हिस्से के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सहरसा से आनंद विहार के बदले बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलाए जाने की घोषणा के बाद लोग ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मध्य रेल प्रबंधन एवं रेल मंत्रालय से लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों ने इस पर पहल नहीं किया, बेगूसराय रेल यात्री संघ भी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 02563 एवं 02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल का परिचालन सहरसा के बदले बरौनी से करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल नई दिल्ली से पांच जुलाई एवं बरौनी से छह जुलाई से बरौनी एवं नई दिल्ली के बीच चलेगी। बरौनी एवं नई दिल्ली के बीच ठहराव और समय पूर्ववत रहेगी, इस समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेल यात्री संघ के मुकेश विक्रम ने बताया कि आम रेलयात्रियों के हित में यह सबसे खराब, अव्यवहारिक, जनविरोधी फैसला लिया गया है। वैशाली सुपरफास्ट के विकल्प के तौर पर चली 02563 एवं 02564 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट हमसफर क्लोन ट्रेन सहरसा जंक्शन से बंपर बुकिंग दे ही रही थी। बेगूसराय जिला मुख्यालय के लोगों को भी काफी फायदा होता था, तो इस ट्रेन का ठहराव बेगूसराय एवं खगड़िया में देने की मांग बराबर की जा रही थी। बेगूसराय एवं खगड़िया स्टेशन ने वैशाली सुपर फास्ट के बुकिंग में बरौनी जंक्शन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। तब इस ट्रेन को बरौनी जंक्शन से चलाने का कोई कारण नहीं है। राजनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है, जो गलत है।

पटना: पटना के पारस अस्पताल में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू यादव का हाल जानने के लिए मंगलवार की शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

बताया गया कि तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को बताया कि अभी वह ठीक है। कुछ परेशानी होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोदी ने तेजस्वी को धीरज बंधाया कि सब ठीक हो जायेगा। इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी ट्वीट कर लालू के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

उल्लेखनीय है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव रविवार को राबड़ी आवास पर सीढ़ी उतरने के दौरान गिर गये थे। इसमें उनके दहिने कंधे की हड्डी टूट गयी है और कमर में भी चोट लगी है।

 

Photo: File

किसान सम्मान भवन का सांसद ने किया शिलान्यास, भवन किसानो के सम्मान का बनेगा केन्द्र बिंदु: सिग्रीवाल

जलालपुर : जलालपुर के हरपुर शिवालय परिसर में पचास लाख की लागत से बनने वाला किसान सम्मान भवन तो एक प्रतीक है, यह किसानों के सम्मान का केन्द्र बिन्दु बनेगा. एक भवन मे यह संचालित नही होने वाला है. इसमे आगे बहुत कार्य किया जाने वाला है, उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर में कही. वे किसान सम्मान भवन के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होने बताया कि भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर पहल के तहत भव्य किसान सम्मान भवन का निर्माण कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके निर्माण से गांव के किसानो को लाभ मिलेगा. उन्होने बताया कि इस देश का कल्याण करने में किसानों और मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत कृषि प्रधान देश है.

यहां की बड़ी आबादी खेती बाड़ी पर निर्भर रहती है. भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की हित के बारे में लगातार कार्य कर रहे हैं. वे कहते है कि देश के किसान समृद्ध नही होंगे तबतक देश समृद्ध नही हो सकता. किसानो के हित मे चाहे किसान निधि की बात हो, उज्जवला योजना की बात को, किसान क्रेडिट कार्ड की बात हो या यूरिया पर सब्सिडी, किसानो के खेतो मे बिजली पहुंचाने की बात हो, हर क्षेत्र में किसानों के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है.

उन्होने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड से देश में तीन करोड़ 40 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं. वही चार करोड़ किसान पी एम सम्मान योजना से लाभ पा रहे है. नीम कोटेड यूरिया जिस पर केंद्र सरकार लगातार 1200 की सब्सिडी दे रही है. उन्होने बताया कि 50 लाख रुपए की लागत से हरपुर शिवालय परिसर में बनने वाला यह किसान सम्मान भवन में एक बड़ा हॉल, चार कमरे व अन्य ससुसज्जित संसाधन होंगे.

कार्यक्रम में भूमि पूजन व शिलान्यास किशुनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह, संत दामोदर दास जी महाराज व युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच में किया.

पटना: नीतीश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार शाम समाप्त हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय पार्ट 2 की योजना के अंतर्गत सरकार ने 955 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

इस योजना का लाभ पटना नगर निगम के अलावे खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ के साथ-साथ राजधानी के अन्य आसपास के इलाकों को मिलेगा। इस योजना के तहत केचमेंट 9 के लिए सरकार ने 120 करोड़ 16 लाख की राशि को मंजूरी दी है। इसके निर्माण एजेंसी के तौर पर बुडको को जिम्मा दिया गया है। केचमेंट 7 के लिए एकसठ करोड़ 77 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।

 

केचमेंट 2 के लिए 68 करोड़ 25 लाख की मंजूरी दी गई है। कैचमेंट 8 के लिए 59 करोड़ 11 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। केचमेंट 3 के लिए 112 करोड़ 89 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। केचमेंट 5 के लिए 116 करोड़ 9 लाख की मंजूरी दी गई है। केचमेंट 6 के लिए 45 करोड़ 66 लाख की मंजूरी दी गई है। कैचमेंट 1 के लिए 258 करोड़ 31 लाख की मंजूरी दी गई है।

बिहार विधानमंडल के शताब्दी वर्ष के अवसर पर विरासत की प्रदर्शनी की व्यवस्था करने एवं आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाने को लेकर बिहार विधानसभा में संग्रहालय निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली के तहत स्क्रीनिंग कमेटी में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नामित सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।

इसके बाद फिर से नामित करने की प्रक्रिया अनुसार सदस्य नामित किए जाएंगे। वह व्यक्ति स्क्रीनिंग कमेटी के नामित सदस्य के रूप में 2 वर्षों में केवल एक बार ही नामित होंगे।स्क्रीनिंग कमेटी में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा। किसी मीडिया प्रतिनिधि को स्क्रीनिंग कमेटी के नामित सदस्य के रूप में 2 वर्षों के कार्यकाल के उपरांत फिर से भी नामित किया जा सकेगा।

 

फल्गु नदी के बाएं तट पर विष्णुपद मंदिर के निकट वर्ष भर जल उपलब्ध कराने का कार्य पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि 334 करोड़ 38 लाख 35000 की प्रशासनिक स्वीकृति, तथा मंदिर के निकट जल उपलब्ध कराने के लिए रबर डैम के आसपास नाला निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग के कार्य की स्वीकृति दी गई है। बिहार फाइलेरिया नियंत्रण तकनीकी कर्मी संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है। बिहार परिवार न्यायालय (संशोधन) नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शोध संवर्ग नियमावली 2022 की स्वीकृति दी गई है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों की अवधि एवं सेवा शर्त तथा परामर्शदात्री समिति के सदस्यों के भत्ता संशोधन नियमावली 2022 के गठन की स्वीकृति दी गई है। सीएफएमएस, डब्ल्यूएएनआईएस एवं एसआरएमएस को लागू करने के लिए 3 करोड़ 80 लाख 94000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। सुपौल में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल निर्माण के लिए 603 करोड़ और 60 लाख की स्वीकृति दी गई है।

 

पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 220 केवी एवं 132 केवी संचरण लाइनों की नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के तहत कुल 498 करोड़ 55 लाख रुपये की नई योजना की स्वीकृति दी गई है। 15वें वित्त आयोग के द्वारा अनुशंसित वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025- 26 एवं अगले आदेश तक के लिए राज्य आपदा प्राधिकरण के गठन एवं संचालन की प्रक्रिया की स्वीकृति दी गई है। नमामि गंगे योजना के तहत कुल लागत 67 करोड़ 28 लाख रुपये, जिसमें केंद्रांश के रूप में 63 करोड़ 89 लाख तथा इस योजना में राज्य सरकार की ओर से सेंटेंज की राशि तीन करोड़ 39 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

 

सरकार ने बिहार परिवार न्यायालय संशोधन नियमावली 2022 को मंजूरी दे दी है। साथ ही बिहार फाइलेरिया नियंत्रण तकनीकी कर्मी संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 को भी मंजूरी दी गई है इसके अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शोध संवर्ग नियमावली 2016 को खत्म करते हुए 2022 की स्वीकृति का आदेश भी जारी किया गया है।

 

पड़ोसी के घर में रिटायर्ड दारोगा की पत्नी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: छपरा में रिटायर्ड दरोगा की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना अमनौर के शेखपुरा डीह गांव की है. जहां के वीर प्रसाद सिंह की पत्नी आरती देवी का शव पड़ोसी श्रीकांत सिंह के किचन से मंगलवार को बरामद हुआ. बताया जाता है कि सोमवार की रात भोजन करने के बाद आरती देवी घर से निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटी.

इस संबंध में बताया जाता है कि रिटायरमेंट के बाद वीर प्रसाद सिंह परिवार के साथ गांव में ही रहते थे. उनके दो बेटे दीपक कुमार सिंह और सत्येंद्र कुमार सिंह हैं. मंगलवार की सुबह से ही आरती देवी की तलाश में लोग जुट गए. पड़ोसी श्रीकांत सिंह के घर पूछताछ की गई तो पहले तो उसकी ओर से इनकार कर दिया गया. लेकिन, उसके घर के किचन में ताला बंद था. इसके बाद लोगों को शक हुआ.

किचन की तलाशी लेने की बात कही गई तो वह इनकार करने लगा. इसके बाद इसकी सूचना अमनौर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने किचन का ताला तोड़ा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. वहां आरती देवी का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने किचेन से आरती देवी का शव बरामद किया.

ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकांत सिंह के परिजनों ने आरती देवी से बीस हजार रुपए कर्ज लिया था. ग्रामीणों का कहना है कि आरती देवी बकाया रुपए का तकादा करने उनके घर पहुंची होगी. इस दौरान घटना घटित हुई होगी.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को उसी के घर में बंधक बना लिया. एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

हालंकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा बकरीद का पर्व: जिलाधिकारी 

Chhapra: बकरीद का त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सारण सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि सूचनानुसार इस वर्ष बकरीद का त्योहार दिनांक 10.07.2022 को मनाये जाने की संभावना है। चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार इस तिथि में परिवर्तन हो सकता। यह पर्व तीन दिनों तक मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा धूम-धाम से मनाया जाता है। बकरीद पर्व को शान्तिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाने हेतु जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों के द्वारा अराजक स्थिति उत्पन्न करने के परिणामस्वरूप विधि-व्यवस्था की गहन समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस परिस्थिति में विभिन्न समुदायों के असमाजिक तत्वों के साथ-साथ साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए वैधानिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई अपेक्षित हैं ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराया जा सके।

जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ शांति समिति की बैठक कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी संयुक्त आदेश के जरिए जिला स्तर से थानावार वरीय दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि वे क्षेत्र की विधि व्यवस्था और संवेदनशीलता का आकलन कर आवश्यकतानुसार अपने स्तर से भी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अंचल और थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करेंगे और किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष और वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु व्यापक रूप से आसूचनाओं का संग्रहण करने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र के साम्प्रदायिक तनाव वाले स्थलों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावकारी व्यवस्था, संवेदनशील स्थलों पर रात्रि गश्ती की समुचित व्यवस्था करना हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए। छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल सुलझाने की प्रभावकारी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। स्टेशन और बस स्टैण्ड पर बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखना और रैण्डम चेकिंग करने के साथ-साथ होटल एवं सराय इत्यादि को चेक करने का निर्देश दिया गया ताकि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था स्थापित रह सके और विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम और सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत तथा संबंधित अंचल अधिकारीगण को आदेश दिया गया कि वे पर्व के अवसर पर अपने क्षेत्र की व्यापक साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया कि संवेदनशील स्थानों पर बल की प्रतिनियुक्ति एवं सघन पुलिस गश्ती निश्चित रुप से हो। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे और स्थिति पर लगातार सतर्क नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायेंगे।

विधि व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण हेतु दिनांक 10.07.2022 से पर्व की समाप्ति तक जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष, सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला की विधि व्यवस्था और जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार मे डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण (मो० नं० 9473191268) एवं सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।

सी.सी.टी.वी. कैमरा की निगरानी में होगी परीक्षा: जिलाधिकारी

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा, हिन्दी और अंग्रेजी की परीक्षा दिनांक 07.07.2022 को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए छपरा मुख्यालय के दो परीक्षा केन्द्र जगदम महाविद्यालय एवं गंगा सिंह कॉलेज, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, प्रथम पाली का आयोजन 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक की होगी। परीक्षा सी.सी.टी.भी कैमरा की निगरानी में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न होगी । इस परीक्षा में कुल 794 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ तिथि को पूर्वाह्न 08:30 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परीक्षा तिथि को केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्वेष्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी करायी जाएगी। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। उस समय प्रत्येक अभ्यर्थी के चेहरे से मास्क हटा कर ही फोटोग्राफी होगी ताकि चेहरा स्पष्ट दिखे। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अभ्यर्थी मास्क, चप्पल, हाफ-शर्ट/कुर्ती में ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।

परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:00 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

Chhapra: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा सर्व साधारण को बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के निर्देशानुसार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के तत्वावधान में 13 अगस्त 2022 को पूर्वाह्न 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर सारण छपरा में किया जाएगा।

जिसमें सुलहनीय अपराधिक मामलों, एन.आई एक्ट के अंतर्गत सेक्षन-138, एम.ए.सी.टी केस, श्रमिक एवं कर्मचारी से संबंधित केस, बिजली, पानी बिल एवं अन्य बिल, भू-अधिग्रहण, नौकरी पेशा सेवा एवं पेंशन भुगतान से संबंधित केस, राजस्व वाद जो सिविल छपरा या उच्च न्यायालय पटना में पेडिंग चल रहे एवं अन्य सिविल कोर्ट से संबंधित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उपर्युक्त प्रकार के वादों के पक्षकारों से आग्रह किया गया है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 13.08.2022 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त कराएँ। अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से सम्पर्क करें जहाँ आपका वाद लंबित है। यदि आपका वाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क पाने के हकदार है।

• टीबी है एक संक्रामक बीमारी इसलिए हमेशा रहें सावधान

• निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को सरकार द्वारा दी जाती है सहायता राशि

Chhapra: टीबी एक संक्रामक बीमारी है । इस बीमारी के लक्षण कोरोना से काफी हद तक मिलते-जुलते होते हैं। इसके कारण इस बीमारी का सही पता लगाने में भी परेशानी होती है। ऐसे में पहले से टीबी जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह दौर विशेष सतर्कता बरतने का है। क्योंकि इन मरीजों का इम्युन सिस्टम बहुत कमजोर होता है। इसके कारण उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा अन्य मरीजों से कई गुना अधिक है। ऐसी परिस्थिति में सबसे जरूरी है कि टीबी मरीजों की दवा का क्रम न टूटे। कोरोना में जहां लगातार तेज बुखार और खांसी आती है। वहीं टीबी के लक्षणों में थकावट, आम बुखार, वजन गिरना, भूख न लगना और रात में पसीना आना है।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर टीबी की सैम्पलिंग शुरू

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अब जिले के सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर भी टीबी सैम्पलिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है । ताकि संबंधित मरीज सुविधाजनक तरीके से जाँच करा सके और जाँच कराने में उन्हें कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने बताया कि उक्त सेंटर पर सैंपल लेकर जाँच के लिए स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान भेजा जाता है। वहाँ से रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को टीबी की दवा उपलब्ध करा दी जाती है। आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि टीबी का लक्षण महसूस होते ही ऐसे लोगों को बिना देर किए अपनी बलगम सहित अन्य टीबी की जाँच करवानी चाहिए। जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त जाँच एवं दवाई की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही ऐसे मरीजों को उचित पोषण आहार के लिए प्रधानमंत्री मंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत सहायता राशि भी दी जाती है।

टीबी से बचाव के उपाय :-
• 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर डॉक्टर को दिखाएं। दवा का पूरा कोर्स लें। डॉक्टर से बिना पूछे दवा बंद न करें।
• हमेशा मास्क पहनें या हर बार खांसने या छींकने से पहले मुंह को पेपर नैपकिन से कवर करें।
• मरीज किसी एक प्लास्टिक बैग में थूकें और उसमें फिनाइल डालकर अच्छी तरह बंद कर डस्टबिन में डाल दें। यहां-वहां नहीं थूकें।
• टीबी मरीज हवादार और अच्छी रोशनी वाले कमरे में रहें। साथ ही एसी से परहेज करें।
• पौष्टिक खाना खाएं एवं एक्सरसाइज व योगाभ्यास करें।
• बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, शराब आदि से परहेज करें।
• भीड़-भाड़ वाली और गंदी जगहों पर जाने से बचें।

ये हैं टीबी के लक्षण:-
– भूख न लगना, कम लगना तथा वजन अचानक कम हो जाना।
– बेचैनी एवं सुस्ती छाई रहना, सीने में दर्द का एहसास होना, थकावट रहना व रात में पसीना आना।
– हलका बुखार रहना, हरारत रहना।
– लगातार खांसी रहना, खांसी में बलगम आना तथा बलगम में खून आना। कभी-कभी जोर से अचानक खांसी में खून आ जाना।
– गर्दन की लिम्फ ग्रंथियों में सूजन आ जाना तथा वहीं फोड़ा होना।
– गहरी सांस लेने में सीने में दर्द होना, कमर की हड्डी पर सूजन, घुटने में दर्द, घुटने मोड़ने में परेशानी आदि।
– आंखें ऊपर को चढ़ना या बेहोशी आना ट्यूबरकुलस मेनिन्जाइटिस के लक्षण हैं।
– पेट की टीबी में पेट दर्द, अतिसार या दस्त, पेट फूलना आदि होते हैं।
– टीबी न्यूमोनिया के लक्षण में तेज बुखार, खांसी व छाती में दर्द होता है ।