अब बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलेगी क्लोन हमसफर एक्सप्रेस, नहीं जाएगी सहरसा

अब बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलेगी क्लोन हमसफर एक्सप्रेस, नहीं जाएगी सहरसा

बेगूसराय: फरकिया एवं कोसी इलाके से दिल्ली जाने वाले आम लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस कही जाने वाली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अब सहरसा नहीं जाएगी, बुधवार से यह ट्रेन बरौनी से ही दिल्ली के लिए खुलेगी।

फरकिया और कोसी इलाके के लोगों को जहां अब इस अति महत्वपूर्ण ट्रेन की सेवा नहीं मिल सकेगी, वहीं बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय मुख्यालय से इस ट्रेन की सेवा लेने वाले यात्रियों को पूर्व की तरह ही ऑटो और जीप में लटक कर बरौनी जाना होगा। जहां कि सात जुलाई से यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलेगी, इस आदेश से लोगों में काफी आक्रोश है।

मंगलवार को 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन हमसफर एक्सप्रेस के अंतिम दिन की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने विभाग के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सहरसा से नई दिल्ली 02563 एवं 02564 क्लोन हमसफर एक्सप्रेस अब कोसी क्षेत्र के इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगी। आज से सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली क्लोन हमसफर का परिचालन बंद हो रहा है।

22 मार्च 2020 को कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए देशभर में सभी ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। नवंबर 2020 में रेलवे द्वारा कुछ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया तो इसके तहत सहरसा से खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी होते हुए दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तर्ज पर क्लोन हमसफर एक्सप्रेस चलाई जाने लगी। इस ट्रेन में 30 दिन पहले एडवांस टिकट की बुकिंग होती थी और तत्काल कोटा का झंझट नहीं रहने के कारण आसानी से यात्रियों को टिकट उपलब्ध हो जाता था, यात्री टिकट दलाल के चक्कर में भी नहीं फंसते थे।

लेकिन अब इसका परिचालन बंद कर दिए जाने से कोसी और फरकिया इलाके के साथ-साथ बेगूसराय जिला के पूर्वी और उत्तरी हिस्से के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सहरसा से आनंद विहार के बदले बरौनी से नई दिल्ली के बीच चलाए जाने की घोषणा के बाद लोग ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व मध्य रेल प्रबंधन एवं रेल मंत्रालय से लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों ने इस पर पहल नहीं किया, बेगूसराय रेल यात्री संघ भी इस मुद्दे को लगातार उठा रही है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 02563 एवं 02564 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल का परिचालन सहरसा के बदले बरौनी से करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल नई दिल्ली से पांच जुलाई एवं बरौनी से छह जुलाई से बरौनी एवं नई दिल्ली के बीच चलेगी। बरौनी एवं नई दिल्ली के बीच ठहराव और समय पूर्ववत रहेगी, इस समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेल यात्री संघ के मुकेश विक्रम ने बताया कि आम रेलयात्रियों के हित में यह सबसे खराब, अव्यवहारिक, जनविरोधी फैसला लिया गया है। वैशाली सुपरफास्ट के विकल्प के तौर पर चली 02563 एवं 02564 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट हमसफर क्लोन ट्रेन सहरसा जंक्शन से बंपर बुकिंग दे ही रही थी। बेगूसराय जिला मुख्यालय के लोगों को भी काफी फायदा होता था, तो इस ट्रेन का ठहराव बेगूसराय एवं खगड़िया में देने की मांग बराबर की जा रही थी। बेगूसराय एवं खगड़िया स्टेशन ने वैशाली सुपर फास्ट के बुकिंग में बरौनी जंक्शन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। तब इस ट्रेन को बरौनी जंक्शन से चलाने का कोई कारण नहीं है। राजनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है, जो गलत है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें