सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

छपरा नगर निगम के साथ कोपा, मशरक और मांझी में 20 अक्टूबर को मतदान, गिनती 22 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार छपरा नगर निगम में चुनाव द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को संपन्न कराया जाएगा. इसके साथ-साथ सारण जिले के नवगठित कोपा, मसरख एवं माझी में भी द्वितीय चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

द्वितीय चरण में सारण जिले के छपरा नगर निगम, नगर पंचायत कोपा, नगर पंचायत मसरख एवं नगर पंचायत माझी में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 16 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 16 सितंबर से 24 सितंबर तक द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 25 एवं 26 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 27 से 29 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 30 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

द्वितीय चरण में 20 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा वहीं द्वितीय चरण के मतों की गणना 22 अक्टूबर को की जाएगी.

Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

राज्य के 224 नगरपालिका क्षेत्रों में दो चरण में चुनाव, 10 एवं 20 अक्टूबर को मतदान

Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार छपरा शहर स्थित अपने किराए के मकान में मृत पाए गए हैं. पुलिस ने उनके शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार वे छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्णपुरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहते थे. जहां सुबह नौकरानी के द्वारा बार बार दरवाजा बजाए जाने के बाद भी नही खोलने पर मकान मालिक को जानकारी दी गयी. जिसके बाद रिविलगंज नगर पंचायत के कर्मी भी पहुंचे और भगवान बाजार थाना को सूचना दी गयी.

पुलिस ने बढ़ई की सहायता से दरवाजा को तोड़ा तो पाया कि कार्यपालक पदाधिकारी बिस्तर पर सोए हुए है. बार बार आवाज़ देने पर भी कोई हलचल नही होने पर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार 6 से 7 घंटे पूर्व ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. 

रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि मुकेश यादव ने बताया कि विगत 2 माह पूर्व ही कार्यपालक पदधिकारी के रूप में रंजन कुमार ने पदभार ग्रहण किया था. सुबह में सूचना मिली कि दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन भी छपरा पहुंच गए हैं. वे पटना जिले के अशोक नगर निवासी रामेश्वर कुमार सिंह के पुत्र थें. परिवार में उनकी पत्नी, बीटा बेटी, दामाद हैं.  

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

दुबई: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट ने यह उपलब्धि एशिया कप 2022 के सुपर फोर चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की।

विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 61 गेंदों में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक है।

अब, कोहली के सभी प्रारूपों में 468 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 522 पारियों में 24,002 रन हैं। उन्होंने अब तक 71 शतक और 124 अर्धशतक बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

क्रिकेट इतिहास में शीर्ष पांच रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (34,357), श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016), ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (27,483), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (25,957) और दक्षिण अफ्रीका के महान जैक कैलिस (25,534) हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 122 और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 62 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने नाबाद 20 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने दोनों विकेट लिए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।

नई दिल्ली: सात दशक ब्रिटेन की महारानी के पद को सुशोभित करने वाली एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन के बाद से भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी है। करीब सात दशक तक शाही परिवार और ब्रिटेन कीरियासत को संभालने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने जीवन काल में तीन बार भारत का दौरा किया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से दुनिया ने एक महान शख्सियत को खो दिया है। एक युग बीत चुका है, जब उन्होंने अपने देश और लोगों को 7 दशकों से अधिक समय तक सम्भाला। मैं यूके के लोगों के दुख में शामिल हूं और परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।

मोदी ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। वर्ष 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं इसको हमेशा याद रखूंगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विट में लिखा, “महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनका एक लंबा और गौरवशाली शासन था, उन्होंने अत्यंत प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ अपने देश की सेवा की।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शोक संदेश में लिखा कि यूनाइटेड किंगडम में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दुनियाभर में उनकी गरिमा और समर्पण के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा मिली। रानी एलिजाबेथ द्वितीय संयुक्त राष्ट्र की एक अच्छी दोस्त थीं और पचास साल से अधिक समय के अलावा दो बार हमारे न्यूयॉर्क मुख्यालय का दौरा किया। मैं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उनके लोगों की सेवा करने के लिए उनके अटूट, आजीवन समर्पण के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहूंगा। दुनिया उनकी भक्ति और नेतृत्व को लंबे समय तक याद रखेगी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शोक संदेश में कहा, “यह बड़े दुख की बात है। हमने कनाडा के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बारे में जाना। उनकी सेवा हमारे देश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगी।”

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने लिखा कि हम इस दुख की घड़ी में हमारी सहानुभूति रानी के परिवार के सदस्यों के साथ है। दुख के इस समय में यूनाइटेड किंगडम के लोगों को हिम्मत दे। यूनाइटेड किंगडम में लोगों के साथ हमारा रिश्ता मजबूत और मजबूत हुआ है।

तीन बार किया भारत का दौरा

महारानी एलिजाबेथ ने 1961, 1983 और 1997 में भारत का दौरा किया था लेकिन भारत की आजादी के करीब 15 साल बाद उनकी पहली यात्रा सबसे शानदार थी। भारत पहुंचने के बाद एलिजाबेथ उस स्थान पर (राजघाट) भी गई जहां महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार किया गया था। वहां पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी सैंडल को निकाल कर अंदर प्रवेश किया। प्रिंस फिलिप ने भी ठीक ऐसा ही किया था।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की भारत की यह पहली शाही यात्रा थी। तत्कालीन भारतीय राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर शाही जोड़े की अगवानी की थी। भारत के दौरे के बाद महारानी ने पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान का दौरा भी किया। वो जहां भी जाती थीं उनकी झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता था।

Chhapra: नगर निगम चुनाव को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर पद के आरक्षण को लेकर लोगों की संकाए अब समाप्त हो चुकी है. विगत दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दिया है. जिसके अनुसार दोनों ही पद सामान्य अनारक्षित है. यानि की कोई भी जाति समुदाय के लोग प्रत्याशी बनकर अपना भाग्य आजमा सकते है.

गुरुवार को इस सूची के जारी होने के साथ ही कई भावी प्रत्याशियों के माथे पर सिकन दिखने लगी वही कई प्रत्याशियों के भाग्य के दरवाजे खुल गए. विगत कई महीनो से मेयर और डिप्टी मेयर सीट के आरक्षण को लेकर उहापोह की स्थिति थी. आलम ऐसा था कि कई भावी प्रत्याशी जनता के बीच भी नही जा रहे थे कारण यह था कि वह मेहनत करें और अंत में आरक्षण लागू हो जाने से वह चुनाव लडने से भी वंचित हो जाए. इस स्थिति से बचने के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग के आदेश का इंतजार करना ही बेहतर समझा. इस आरक्षण सूची के आने के साथ अब वैसे उम्मीदवारों लॉटरी लग गई है. एकाएक वैसे उम्मीदवार क्षेत्र में लगातार पसीना बहा रहे है. अब इनकी तादाद भी बढ़ गई है.

उधर महीनों से जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेयर और उप मेयर सीट शत प्रतिशत आरक्षित होने और अपनी दावेदारी मजबूत होने का स्वप्न देखने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पर सिकन दिखने लगी है. आरक्षित पद पर अपनी मजबूत दावेदारी की आस पर निर्वाचन आयोग की आरक्षण सूची रेगिस्तान में बाढ़ की तरह है. जो मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी का आंकलन कर कुछ प्रतिशत तक संतुष्ट थे ऐसे में यह संतुष्टि अब सिकन में बदल गई है. इन भावी प्रत्याशियों के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि सिर मुड़वाते ही ओले पड़े मतलब आरक्षण सूची जारी नही हुई की उम्मीद का घड़ा डगमगाने लगा. नगर निगम चुनाव की कसक ऐसी कि कई भावी प्रत्याशियों ने खुद के साथ अपनी पत्नी को भी प्रत्याशी घोषित कर मैदान में डटे हुए थे. आरक्षण लागू हुआ और पद महिला के लिए रिजर्व होगा तो हम नही पत्नी सही लेकिन दावेदारी रहेगी. ऐसे में इस आरक्षण सूची ने महिला पुरुष दोनों को मौका दे दिया है.

छपरा नगर निगम का चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नही हुई है. लेकिन मतदाता सूची निर्माण, चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम मशीन, मतदान कर्मियो को आवश्यकता सहित कई कार्यों को लेकर प्रशासनिक सक्रियता जोरो पर है.

उधर नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद से ज्यादा उम्मीदवार मेयर और डिप्टी मेयर के दिख रहे है. जब सीट सामान्य हो चुका है तो आचनक से कई नए चेहरे भी दावेदार बन गई है. ऐसे में यह चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा. जिसमे प्रत्याशियों की भरमार होगी.

बहरहाल नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के भावी प्रत्याशी अब क्षेत्र में पसीना बहा रहे है. कल तक जो अपने घरों में रहते थे अब वे लोगों से घर घर जाकर मिल रहे है. हालांकि वह उन इलाकों में जाने से कतरा रहे है जहां रहने वाले लोग विगत कई वर्षों से जलजमाव, गन्दगी, सड़क, जैसे मुद्दे जवलंत मुद्दो पर जनता उन्हें घेरने वाली है. भावी प्रत्याशियों की टीम द्वारा पहले ही उन क्षेत्रों का चयन कर लिया जा रहा है जहां सड़क, जलजमाव, गंदगी नही हो जिससे कि जनता के संपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़े.

बहरहाल निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षण सूची जारी करने के बाद ऐसा लग रहा है कि दशहरा, दीपावली, छठ जैसे पर्व -त्योहारों के बाद नवंबर या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगी.

शुक्रवार का राशिफल

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944

सूर्योदय 05.56, सूर्यास्त 06.24, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, शुक्रवार, 09 सितम्बर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। अचानक लाभ के योग बनेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। व्यापारिक यात्रा लाभदायक रहेगी। समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी से लाभ होगा। नई योजनाएं लाभ देंगी। अपनी तबीयत का विशेष ध्यान दें। सोच-समझकर काम करें, अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें। क्रोध की अधिकता रहेगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। परिवार के साथ घूमने-फिरने में समय बिता सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय है। मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। दिया धन वापस मिल सकता है। निवेश से अच्छा लाभ होगा। परिश्रम से किये गए कार्य सफल होंगे। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ हिस्सा लेंगे, जिससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। सेहत थोड़ी नासाज हो सकती है। बोलचाल, स्वभाव और चिड़चिड़ाहट पर काबू रखें। कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है। जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है। जोखिम लेने से बचें।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में कठिन परिश्रम से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। आकस्मिक धनलाभ के योग रहेंगे। व्यवसाय में सोच-समझकर लिये गये निर्णय लाभदायक रहेंगे और योजनाएं सफल होंगी। धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं। कारोबार या दफ्तर से जुड़े काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। अधिक परिश्रम से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे। इसका असर रिश्तों पर पड़ सकता है। दोस्तों की अनदेखी न करें।

कर्क राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। धनलाभ के योग बन रहे हैं। कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। यात्राएं लाभकारी रहेंगी। अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना रहेगी। जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है। दूसरों के काम में दखल न दें, परेशानी में पड़ सकते हैं। दौड़-धूप करने से थकान महसूस होगी। परिवार में कलह भी हो सकती है।

सिंह राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। जैसा कर्म करेंगे, वैसा फल प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र और बिजनेस में अचानक फायदा हो सकता है, लेकिन सोच-विचारकर निर्णय लेने की आवश्यकता है। कुछ मामलों को लेकर मन में भ्रम और अनिश्चितता का माहौल रहेगा। प्रॉपर्टी में निवेश फायदेमंद रहेगा। छोटी परेशानियों से मुकाबला करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। यात्रा सफल रहेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्याथियों के समय अच्छा रहेगा। सेहत को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।

कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। काम में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। नये काम के अवसर मिलेंगे। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक रहेगा। व्यवसाय मंदा चलेगा और व्यय बढ़ेगा। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। क्रोध की अधिकता परेशानी में डाल सकती है। पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। सेहत में मामूली उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। अचानक धनलाभ के योग बन रहे हैं। कारोबार में बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा। काम के नये अवसर प्राप्त होंगे। यात्रा का योग भी बन सकता है। नई योजनाएं लाभ देंगी। जल्दबाजी में लिये गए निर्णय नुकसान करा सकते हैं। परिवार में विवाद होने की संभावना है। परिजनों से बहस भी हो सकती है। स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। मौसमी बीमारियां हो सकती हैं, इसलिए खान-पान का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आकस्मिक धनलाभ के योग रहेंगे। पुराने निवेश, पुराने दोस्तों या सम्बंधों से लाभ मिल सकता है। शेयर और प्रापर्टी में निवेश से अच्छा मुनाफा होगा। नौकरी में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। घर-परिवार की भी समस्या रहेगी। साझेदारी के बिजनेस में बड़ा फायदा मिलने के योग हैं। हल्के विषयों की पढ़ाई में मन लगेगा। छात्रों को अच्छी सफलता मिल सकती है। सेहत अच्छी रहेगी। परिवार का माहौल सुखमय रहेगा।

धनु राशि :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है। व्यवसाय में दूसरों पर निर्भरता नुकसान पहुंचा सकती है। इसीलिए कठिन परिश्रम से स्वयं अपने कार्यों को निपटाएं। सहयोगियों से मदद ले सकते हैं। निवेश का कारोबार लाभदायक रहेगा। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। मानसिक तनाव हो सकता है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार का माहौल भी सुखमय रहेगा। यात्रा पर जा सकते हैं।

मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार मध्यम रहेगा। शेयर बाजार से लाभ मिलने की संभावना रहेगी। मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी। नया निवेश करने से बचें। पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। विरोधी शांत होंगे। कार्य की गति बनाए रखें। फालतू चिंता से बचें। पार्टनर की मदद से धन लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोग विरोधियों से परेशान रहेंगे। स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा। सेहत भी थोड़ी ठीक रहेगी। पुराने रोगों में आराम मिलेगा।

कुम्भ राशि :- व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। अपनी मेहनत पर भरोसा रखें। कारोबार विस्तार की नई योजना बना सकते हैं। अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। नए व्यापारिक संबंध बनेंगे। निवेश से बचें। स्टूडेंट्स को मेहनत के बावजूद कम परिणाम मिलेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। परिवार का माहौल सुखमय रहेगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी काम पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी महसूस करेंगे।

मीन राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ के अवसर बनेंगे। रुका हुआ धन वापस आएगा। नौकरी में तरक्की मिल सकती है। अपनी काबलियत से कठिनाइयों से बाहर निकल सकेंगे। कार्यशैली में सुधार होगा। व्यापार में पुराने निवेशों से लाभ प्राप्त होगा। खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। बेवजह किसी से तर्क-वितर्क न करें, अन्यथा विवादों में फंस सकते हैं। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग प्रसन्नता देगा। मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है।

Chhapra: नगर निगम चुनाव 2022 में वार्डों में आरक्षण कोटि की स्थिति जानिए, छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में आरक्षण कोटि के अनुसार देखिए पूरी सूची, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पूर्व के अनुसार ही रहेगा.

Chhapra:शहर के एक विवाह भवन में आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमे प्रबुद्ध जनों का शामिल हुए. जहां उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए आगामी नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर प्रत्याशी के रूप में राजेश फैशन को प्रत्याशी घोषित किया गया.

इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने कहा कि आज शहर की जरुरत है युवा और विकासशील सोच के लोग की. जिसमे राजेश फैशन का नाम सर्वोपरि है.

वही अपने सम्बोधन में राजेश फैशन ने कहा की आपलोगो ने जो दायित्व सौंपने का मन बनाया है उसपर में पूरी तरह खड़ा उतरूंगा ये भरोसा नहीं विश्वास दिलाता हूँ.

शहर की मूल समस्या को गंभीरता से समझ कर दूर करूंगा. मैं वादा नहीं विकास का भरोसा लेकर आया हूँ.

इस दौरान इसमे अधिवक्ता मनोज सिंह, विवेक सिंह, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, अनुज पांडेय, राकेश यादव ने विचार व्यक्त किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र सिंह चौहान, संचालन गामा सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांतनु कुमार, सत्यानंन्द सिंह, माध्यमिक संघ के सचिव विद्या सागर विद्यार्थी , पंकज जायसवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक सिंह, सोहन गुप्ता, पप्पू जी, अजय गुप्ता, चंद्रकांत दिर्वेदी, हरेन्द्र मांझी,चंदू सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.

सर्राफा व्यवसायियों ने एसपी से मिलकर दिया ज्ञापन, कहा- उद्भेदन नहीं हुआ तो आंदोलन करने पर होंगे विवश

Chhapra: विगत कुछ दिनों से छपरा सर्राफा व्यापारियों के साथ लगातार अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले दिनों की घटित वारदातों के बाद सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। सर्राफा व्यवसायियों ने सोनारपट्टी में बैठक कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

अरुण कुमार ने कहा कि विगत 5 सितंबर दिन सोमवार को रात्रि 10 बजे के आसपास हमारे बरेली से आए हुए सर्राफा व्यापारी अविलाष वर्मा के साथ भयंकर लूटपाट हुई है। पीड़ित व्यापारी अविलाश वर्मा का कहना है कि रात्रि 10 बजे के आसपास जब वे ई रिक्शा के द्वारा छपरा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे तो भरत मिलाप चौक के आस- पास में कुछ असामाजिक तत्वों (जो पुलिस की वर्दी में थे ) के द्वारा जबरन जांच पड़ताल के नाम पर ऑटो से उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया गया तथा उनके साथ मारपीट करते हुए उनसे जेवरात एवं पैसे लूट लिए गए। इस संदर्भ की एफ आई आर हमारे व्यापारी अभिलाष वर्मा ने भगवान बाजार थाने में दर्ज करवाई है।

वरुण प्रकाश ने कहा कि कुछ महीने पहले इसी तरह कोलकाता से आए हुए व्यापारी के साथ गरखा के आसपास पुलिस वर्दी में असामाजिक तत्वों के द्वारा लूटपाट की गई थी। लेकिन उस घटना का आज तक उद्भेदन नहीं हो पाया है। कुछ दिन पूर्व ही एक और घटना काशी बाजार अवस्थित पी एन ज्वेलर्स के साथ भी घटी थी। वर्तमान में जो भयावह घटनाएं घट रही है उससे हम सभी छपरा व्यवसायी काफी भयभीत हो चुके हैं हमें डर सता रहा है कि पता नहीं कब किसके साथ क्या हो जाए।

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द लूटपाट करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाए तथा पीड़ित व्यापारी अभिलाष वर्मा के माल की बरामदगी की जाए। नही तो हम व्यवसायी आन्दोलन के लिए विवश होंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता,मनोज कुमार, विनोद कुमार, मनोज बरनवाल, सचितांनंद गुप्ता, धर्मनाथ पिंटू, ओम प्रकाश गुप्ता, संजीत स्वर्णकार, प्रहलाद सोनी, राजेश नाथ प्रसाद,उदय कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, रवि शंकर, महिप सिंह, कुलबित सिंह, पंकज कुमार, सुरेश प्रसाद, संदीप कुमार, अरुण कुमार वर्मा, अभिलाष शर्मा, वरुण प्रकाश, चंदन सोनी, नागेंद्र सोनी आदि उपस्थित थे।