आरक्षण सूची से कई भावी प्रत्याशियों के चेहरे पर दिखने लगी सिकन तो कई के भाग्य के दरवाजे खुल गए

आरक्षण सूची से कई भावी प्रत्याशियों के चेहरे पर दिखने लगी सिकन तो कई के भाग्य के दरवाजे खुल गए

Chhapra: नगर निगम चुनाव को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर पद के आरक्षण को लेकर लोगों की संकाए अब समाप्त हो चुकी है. विगत दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद को लेकर आरक्षण सूची जारी कर दिया है. जिसके अनुसार दोनों ही पद सामान्य अनारक्षित है. यानि की कोई भी जाति समुदाय के लोग प्रत्याशी बनकर अपना भाग्य आजमा सकते है.

गुरुवार को इस सूची के जारी होने के साथ ही कई भावी प्रत्याशियों के माथे पर सिकन दिखने लगी वही कई प्रत्याशियों के भाग्य के दरवाजे खुल गए. विगत कई महीनो से मेयर और डिप्टी मेयर सीट के आरक्षण को लेकर उहापोह की स्थिति थी. आलम ऐसा था कि कई भावी प्रत्याशी जनता के बीच भी नही जा रहे थे कारण यह था कि वह मेहनत करें और अंत में आरक्षण लागू हो जाने से वह चुनाव लडने से भी वंचित हो जाए. इस स्थिति से बचने के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग के आदेश का इंतजार करना ही बेहतर समझा. इस आरक्षण सूची के आने के साथ अब वैसे उम्मीदवारों लॉटरी लग गई है. एकाएक वैसे उम्मीदवार क्षेत्र में लगातार पसीना बहा रहे है. अब इनकी तादाद भी बढ़ गई है.

उधर महीनों से जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर मेयर और उप मेयर सीट शत प्रतिशत आरक्षित होने और अपनी दावेदारी मजबूत होने का स्वप्न देखने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पर सिकन दिखने लगी है. आरक्षित पद पर अपनी मजबूत दावेदारी की आस पर निर्वाचन आयोग की आरक्षण सूची रेगिस्तान में बाढ़ की तरह है. जो मेयर और डिप्टी मेयर के पद को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी का आंकलन कर कुछ प्रतिशत तक संतुष्ट थे ऐसे में यह संतुष्टि अब सिकन में बदल गई है. इन भावी प्रत्याशियों के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि सिर मुड़वाते ही ओले पड़े मतलब आरक्षण सूची जारी नही हुई की उम्मीद का घड़ा डगमगाने लगा. नगर निगम चुनाव की कसक ऐसी कि कई भावी प्रत्याशियों ने खुद के साथ अपनी पत्नी को भी प्रत्याशी घोषित कर मैदान में डटे हुए थे. आरक्षण लागू हुआ और पद महिला के लिए रिजर्व होगा तो हम नही पत्नी सही लेकिन दावेदारी रहेगी. ऐसे में इस आरक्षण सूची ने महिला पुरुष दोनों को मौका दे दिया है.

छपरा नगर निगम का चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी नही हुई है. लेकिन मतदाता सूची निर्माण, चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम मशीन, मतदान कर्मियो को आवश्यकता सहित कई कार्यों को लेकर प्रशासनिक सक्रियता जोरो पर है.

उधर नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड पार्षद से ज्यादा उम्मीदवार मेयर और डिप्टी मेयर के दिख रहे है. जब सीट सामान्य हो चुका है तो आचनक से कई नए चेहरे भी दावेदार बन गई है. ऐसे में यह चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा. जिसमे प्रत्याशियों की भरमार होगी.

बहरहाल नगर निगम चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के भावी प्रत्याशी अब क्षेत्र में पसीना बहा रहे है. कल तक जो अपने घरों में रहते थे अब वे लोगों से घर घर जाकर मिल रहे है. हालांकि वह उन इलाकों में जाने से कतरा रहे है जहां रहने वाले लोग विगत कई वर्षों से जलजमाव, गन्दगी, सड़क, जैसे मुद्दे जवलंत मुद्दो पर जनता उन्हें घेरने वाली है. भावी प्रत्याशियों की टीम द्वारा पहले ही उन क्षेत्रों का चयन कर लिया जा रहा है जहां सड़क, जलजमाव, गंदगी नही हो जिससे कि जनता के संपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं के कोपभाजन का शिकार होना पड़े.

बहरहाल निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षण सूची जारी करने के बाद ऐसा लग रहा है कि दशहरा, दीपावली, छठ जैसे पर्व -त्योहारों के बाद नवंबर या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें