इसुआपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

इसुआपुर : सरस्वती पूजा के मौके पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर मशरक अशोक कुमार सिंह ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा कमेटी को लाइसेंस लेना होगा. साथ ही हर कमेटी में पांच व्यक्ति वोलेंटियर के तौर पर अपना नाम देंगे जो हर समय पूजा पंडाल में रहेंगे. उन्होंने कहा की मूर्ति भाषण के दिन डीजे या आर्केस्ट्रा पर पाबंदी रहेगा.

साथ हीं जाति सूचक गाना या किसी धर्म को आहत करने वाला गाना नहीं बजाना होगा. उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो हर पूजा कमेटी को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना होगा. मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि जो भी शरारती तत्व पूजा में व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पूजा कमेटी को भी जो नियम बताए जा रहे हैं उन्हें सख्ती से पालन करना होगा.

इस मौके पर राजस्व अधिकारी पूजा राय प्रखंड उप प्रमुख डब्लू ओझा मुखिया अजय राय अजय राय, संजय बैठा पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, लुकमान अली, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम राम, सूरज श्रीवास्तव, मुकेश चौरसिया, सरपंच ललन बैठा, जवाहर सिंह, संजय ओझा सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह जदयू अध्यक्ष अनवर हुसैन,अमजद खान, अमरनाथ प्रसाद, विजय राय, बद्रीनारायण सिंह, शारदानंद सोनी, श्याम प्रसाद ,गुड्डू सिंह कुशवाहा, रामबाबू राय सहित दर्जनों गण्यमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

आज का पंचांग

दिनांक 07 /02 /2024 बुधवार                                                 माघ कृष्णपक्ष द्वादशी

दोपहर 02:02 उपरांत त्रयोदशी

विक्रम सम्वत :2080

नक्षत्र : पूर्वाषाढा

सुबह 04:37 उपरांत उतराषाढा

चन्द्र राशि धनु

सूर्योदय 06:30 सुबह

सूर्यास्त :05:37 संध्या

चंद्रोदय 05:10 सुबह ( 08 फ़रवरी 24)

चंद्रास्त :02:39 दोपहर

लगन :मकर 06:54 सुबह उपरांत

कुम्भ लगन

ऋतू :शिशिर

चौघडिया,

दिन चौघड़िया:

लाभ 06:30 सुबह 07:54 सुबह

अमृत 07:54 सुबह 09:17 सुबह

काल 09:17 सुबह 10:40 सुबह

शुभ 10:40 सुबह 12:04 दोपहर

रोग 12:04 दोपहर 01:27 दोपहर

उद्देग 01:27 दोपहर 02:50 दोपहर,

चर 2:50 दोपहर 04:14 संध्या

लाभ 04:14 संध्या 05:37 संध्या

राहुकाल

दोपहर 12:04 से 01:27 दोपहर

अभिजित मुहूर्त

आज कोई नहीं

दिशाशूल उत्तर

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है। मनोरंजक यात्रा होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है। कामकाज में मन लगेगा।

लकी नंबर 5 लकी कलर पिला

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

धैर्य रखें। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है। साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है। दूसरों के कहने में नहीं रहें। व्यापार मध्यम रहेगा। कुसंगति से बचें।

लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। बेचैनी रहेगी। मान बढ़ेगा। अतिथियों का आवागमन रहेगा। झंझटों में न पड़ें। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी।

लकी नंबर 1लकी कलर लाल

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे। महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएँगे। नए कार्यों की योजना बनेगी। आशानुरूप लाभ होने के योग हैं। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली होगी। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बचें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएँगे। आमदनी में सुधार होगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर भूरा

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी। आमदनी से अधिक व्यय न करें। अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है।

लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

भागदौड़ रहेगी। कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा। व्यावहारिक परेशानियाँ रहेंगी। छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएँ विचलित रखेंगी। व्यापारिक असंतोष रहेगा।

लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे। धनार्जन होगा। मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आर्थिक स्थितियाँ विशेष लाभप्रद बन पाएँगी।

लकी नंबर 9 लकी कलर नीला

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सोच-विचार के अनुरूप स्थितियाँ रह पाएँगी। व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं। परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं। जल्दबाजी न करें। विवाद से बचें।

लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे। कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर नीला

 

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बहु ने ससुर के साथ कर ली शादी, चार बच्चों की है मां

Gopalganj : प्यार परवान चढ़ा तो चार बच्चों की मां ने अपने ही चचेरे ससुर के साथ शादी रचा ली। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला भोरे थाना क्षेत्र का है। भोरे के दुबवलिया गांव की रहने वाले एक महिला के पति की 6 माह पूर्व मौत हो गई थी।

बताया जाता है कि महिला सीमा देवी के पति की मौत ट्रेन से कटकर हो गई थी। चार बच्चों की मां सीमा देवी विधवा की जिंदगी जी रही थी। इसी बीच उस महिला का अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग में वे दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन सीमा देवी के घर वाले उसके अपने ही चचेरे ससुर के साथ शादी करने से इनकार कर रहे थे।

फिर मामला भोरे थाना में पहुंच गया। भोरे थाना में मामला पहुंचने के बाद पुलिस वालों ने इसकी सार्थक पहल की। भोरे पुलिस ने बहू और उसके चचेरे ससुर तूफानी साह की भोरे थाना परिसर में ही शादी करा दी। इस शादी के गवाह बने थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मी और चौकीदार। ससुर तूफानी साह ने अपनी बहू के मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक दूसरे को फूलों से बने वरमाला बनाकर साथ में जीने मरने कसमें खाई। फिर थाना परिसर में स्थित मंदिर में उन्होंने पूजा की।

चचेरे ससुर और बहू के शादी के गवाह जहां थाना में तैनात सिपाही और अधिकारी बने। वहीं अब इस शादी की चर्चा पूरी इलाके में हो रही है। बरहाल ससुर पति और बहू पत्नी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। एक तरफ जहां चार बच्चों की विधवा मां को उसका सहारा मिल गया। वहीं चचेरे ससुर तूफानी साह को भी अपने मन की प्रेमिका मिल गई।

बीपीएससी से तीसरे चरण की शिक्षक बहाली TRE 3 की तिथि निर्धारित

Patna: राज्य में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर शिक्षको की बहाली होगी। बिहार में शिक्षक बहाली के तीसरे चरण को लेकर तिथि का निर्धारण किया गया है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शिक्षक बहाली के लिए ली जाने वाले तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है हालांकि यह भी कहा है कि इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं। तीसरे चरण के लिए मार्च में जबकि चौथे चरण के लिए अगस्त में बीपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा।

बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया है कि बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। बीपीएससी 7 से 17 मार्च तक तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए प्राइमरी से प्लस टू तक के लिए परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा विभाग और एससी एसटी वेलफेयर दोनों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अतुल प्रसाद ने बताया है कि विभागों के बीच में चयन का प्रावधान नहीं होगा। मल्टीपल रिजल्ट देने की आयोग की बाध्यता है। किसी भी वर्ग के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली होगी। फेज तीन की बची सीटों को फेज चार में जोड़ा जाएगा। बहाली में डोमिसाइल लागू करने का निर्णय सरकार का होगा। उन्होंने कहा कि फेज तीन में प्रश्न पत्र का लेबल हाई होगा। कटऑफ का निर्धारण आयोग नहीं परीक्षार्थी करते हैं। आयोग निगेटिव मार्किंग करने को तैयार नहीं है।

बिजली विभाग का बड़ा कारनामा, फर्जी बिल निकाल कर हजारों रुपये ऐंठने का आरोप

बिल ठीक करवाने के नाम पर मांगा 5 हज़ार का रिश्वत

इसुआपुर: इसुआपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली बिल पर हजारों रुपए का गलत बिल बनाकर कंज्यूमर को परेशान कर रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी अनिल शर्मा ने बिजली कर्मचारी आरआरएफ पप्पू यादव पर 17811 रुपए का गलत बिजली बिल निकाल कर परेशान कर 5 हजार रुपये रिश्वत मांगने आरोप लगाया है.

मालूम हो कि आरएफएफ पप्पू यादव विद्युत कार्यालय इसुआपुर पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारी है. इन्होने अगस्त 2023 में एक ही महीना में दो बार बिजली का बिल दिया. कंज्यूमर नम्बर 125103365163 है. बिभाग द्वारा पहले 41(LKA) का बिल दिया गया. जिसमें 163 रुपये जमा करने को कहा गया.

जिसे मैंने जमा कर दिया इसी माह में पुनः मुझे दूसरा बिल दिया गया. जिसमें अगस्त महीने का ही 4908(OK.N) का बिल दिया गया. जिसमें उन्होंने 17811 रुपए भुगतान करने को कहा.

17811 रुपए का बिल देखकर में घबरा गया तथा पप्पू यादव से बात की तो वे बोले की इसको ठीक करने में दस हजार रुपए का खर्च आएगा तो मैंने उन्हें मना कर दिया. उसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी से रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपए में मामला फ़ाइनल करने की बात कही. तो मैंने बोला कि मैं रिश्वत नहीं दूंगा,तो वे धमकी भरे शब्दों में बोले की इसके बाद में 17811 रुपए का बिजली बिल जमा करना पड़ेगा.

उसके बाद मैं विद्युत कार्यालय इसुआपुर से लेकर मढ़ौरा तक दौरा तब जाकर मीटर चेकिंग किया गया. जो बिल्कुल पुराने बिल के अनुसार था. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पप्पू यादव एक रिश्वतखोर कर्मचारी है उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिये. जिससे उसको सबक मिल सके.

फुलवरिया एचडब्ल्यूसी केंद्र पर पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Chhapra: जिले के मकेर प्रखंड अंतर्गत के फुलवरिया गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) के परिसर में पोषक क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित टीकाकरण, फाइलेरिया, कालाजार, डेंगू और मलेरिया बीमारी से संबंधित बचाव और सुरक्षित रहने के प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों सहित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डब्ल्यूएचओ के प्रखंड समन्वयक मंटू सिंह, वीबीडीएस मारुति करुणाकर और पीरामल स्वास्थ्य के बीसी सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रत्नेश कुमार पाण्डेय के अलावा स्थानीय प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।

आईडीए अभियान के तहत तीन प्रकार की दवाओं का सेवन करना होगा: एमओआईसी

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि जिले में आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) कार्यक्रम के तहत खिलाई जाने वाली तीन प्रकार की दवाओं को खाने के लिए लोगो को प्रेरित करना है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भरण कर अपने सामने ही 2 वर्ष से अधिक लोगों को दवा खिलाना है। लेकिन खाली पेट कभी भी किसी को दवा नही खिलाना होगा। लेकिन गर्भवती महिला या किसी अन्य गंभीर रूप से ग्रसित रोगियों को किसी भी हालत में दवा का सेवन नही होगा।

सारण कमिश्नरी के लिए प्रस्तावित वृहद सिंचाई योजना का उठाया मुद्दा

• रुडी द्वारा प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना का प्रमंडल की पौने दो करोड़ आबादी को लाभ

• 7000 करोड़ की यह योजना, वेप्कॉस ने बनाया, बिहार सरकार ने भारत सरकार को भेजा

• रुडी ने कहा, कमिश्नरी की आबादी से छोटे है देश के आठ राज्य

• परियोजना से सारण, सीवान और गोपालगंज के किसानों की उन्नति होगी 

• लाखों हेक्टेयर में सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित होगी

• नहरों के विकास से जल जमाव और बाढ़ की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी

• प्रमंडल की 7 नदियों की सफाई भी होगी

• गंडक, गंगा और सोन नदियों से होगा बाढ़ नियंत्रण

• ड्रिप सिंचाई की होगी व्यवस्था

• नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार का हिस्सा लगभग 7000 क्यूसेक पानी नहीं मिलता

Chhapra: सारण प्रमंडल की पौने दो करोड़ की आबादी को रुडी द्वारा प्रस्तावित वृहद सिंचाई परियोजना का लाभ मिलेगा। इससे न केवल लाखों हेक्टेयर में सिचाई की व्यवस्था सुनिश्चित होगी बल्कि अन्य कार्यों के लिए निर्बाध जलापूर्ति हो सकेगी। साथ ही नहरों के विकास से जल जमाव और बाढ़ की समस्या से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। क्षेत्रीय विकास व जनहित के विविध मुद्दों को समय-समय पर संसद में उठाने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने इस बाबत मंगलवार को लोकसभा में प्रश्न पुछा। उन्होंने सारण प्रमंडल में बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई की वृहद परियोजना से संबंधित पूरक प्रश्न किया।

श्री रुडी ने सदन के माध्यम से कहा कि 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार के सारण कमिश्नरी की जनसंख्या 1 करोड़ 75 लाख है और शायद देश के लगभग 8 राज्यों की आबादी इससे कम है। सारण में सिंचाई के लिए नेपाल से उत्तर प्रदेश होते हुए पानी आता है। बिहार को लगभग 7000 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए जो नहीं मिलता है। प्रमंडल के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भारत सरकार के उपक्रम वेप्कॉस से एक प्रस्ताव बनवाकर बिहार सरकार द्वारा भारत सरकार को भेजा गया है, जो लंबित है। सांसद ने सरकार से उसे स्वीकृति प्रदान करने की मांग की जिसके बाद कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने श्री रुडी को आश्वस्त करते हुए सदन के माध्यम से कहा कि उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करके आपको अवगत कराउंगा।

इसके पूर्व सांसद रुडी ने सदन में कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 7000 करोड़ की यह योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सारण जिला चार नदियों से घिरा हुआ है जिसके कारण बाढ़ प्रभावित जिला की श्रेणी में है। इस परियोजना के माध्यम से न केवल सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी बल्कि बेहतर ढंग से बाढ़ प्रबंधन भी किया जा सकेगा। केंद्रीय जल आयोग के माध्यम से केंद्र सरकार के पास भेजी गई इस परियोजना से सारण प्रमंडल के तीनों जिला सारण, सीवान और गोपालगंज के किसानों की उन्नति होगी और अन्नदाता खुशहाल होंगे। कृषि मंत्री परियोजना की प्रगति का पूरा विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन सांसद रुडी को दिया।

लोकसभा चुनाव: डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजंस कमेटी की बैठक आयोजित, डीएम ने इंफोर्समेंट एजेंसियों को व्यापक अभियान चलाने का दिया निर्देश 

40 स्थानों पर लगाए जाएंगे चेक पोस्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Chhapra: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर इंफोर्समेंट एजेंसियां व्यापक अभियान शुरू करें. उक्त निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजंस कमेटी की बैठक में दीं.

उन्होंने कहा कि कमेटी में शामिल पुलिस, परिवहन, आबकारी, राज्य कर, आयकर आदि विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव व्यय पर नियंत्रण रखना इस कमेटी का मुख्य लक्ष्य है. इसके तहत इलाके में शराब, मादक पदार्थ, जाली करेंसी, अनाधिकृत राशि, बहुमूल्य धातु, अवैध हथियार, कारतूस, संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन, विदेशी मुद्रा आदि के परिचालन पर रोक लगाने की कार्रवाई की जानी है. इसके लिए जिले के 40 स्थानों पर उन्होंने चेक पॉइन्ट बनाने का आदेश देते हुए चौबीस गुणे सात के आधार पर निगरानी, जांच और सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी.

डीएम ने विगत दो चुनावों में की गयी कार्रवाइयों का तुलनात्मक अध्ययन कर संदिग्धों को चिन्हित करने और कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने अवैध बालू खनन और परिवहन, फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और गैर पंजीकृत वाहनों के परिचालन को भी कार्रवाई के दायरे में लाने का आदेश दिया.

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि रिविलगंज और मांझी प्रखंड के अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मांझी के सीमांत क्षेत्र में नदी का भी इलाका है. वहां लगातार और नियमित रिवर पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, भय और प्रलोभन रहित चुनाव कराना प्रशासन का लक्ष्य है. नियम, कानून और प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

मौके पर डीटीओ शंकर शरण ओमी, उत्पाद अधीक्षक, राज्य कर आयुक्त, राज्य कर उपायुक्त, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आयकर अधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि उपस्थित थे.

पटना, 06 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

राज्य सरकार इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नई पॉलिसी लेकर आई है। इंजीनियरिंग छात्रों को सरकार अब दस हजार रुपये स्टाइपेंड देगी। इंटर्नशिप पर यह राशि दी जायेगी। बी-टेक के सातवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप करने पर राशि मिलेगी। साथ ही विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रुप डी के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। तीन लाख 46 हजार 777 आवेदन कर्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

 

बिहार सरकार राज्यभर में 2165 पंचायत भवन बनाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1083 और सामान्य क्षेत्रों में 1082 भवन बनेंगे। इसपर कुल छह हजार करोड़ 10 लाख 38 हजार 707 रुपये खर्च होंगे। नीतीश कैबिनेट ने उद्योग विभाग के अंतर्गत एक्स सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस के तहत सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्यमों के क्षमता वर्धन एवं कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पड़े दुष्प्रभाव को कम करने के लिए विश्व बैंक समर्थित सेंट्रल योजना रैंप के तहत 140.74 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति एवं संविदा आधारित पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

 

सरकार ने पटना स्थित एनआईटी में इंक्यूबेशन सेंटर के निर्माण के लिए और अन्य कार्यों के लिए कुल 47.76 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों एनआईटी के कार्यक्रम के दौरान एनआईटी में इंक्यूबेशन सेंटर बनाने का ऐलान किया था। इस पर कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है।

आज का पंचांग

दिनांक 06/02 /2024 मंगलवार

माघ कृष्णपक्ष एकादशी

संध्या 04:07 उपरांत द्वादशी

विक्रम सम्वत :2080

नक्षत्र : ज्येष्ठा

सुबह 07: 27 उपरांत मूल

चन्द्र राशि वृश्चिक

सुबह 07:35 उपरांत धनु

सूर्योदय 06:31 सुबह

सूर्यास्त :05:36 संध्या

चंद्रोदय 04:11 सुबह ( 07 फ़रवरी 24)

चंद्रास्त :01:35 दोपहर

लगन :मकर 06:58 सुबह उपरांत

कुम्भ लगन

ऋतू :शिशिर

चौघडिया,

दिन चौघड़िया:

रोग 06:31 सुबह 07:54 सुबह

उद्देग 07:54 सुबह 09:17 सुबह

चर 09:17 सुबह 10:40 सुबह

लाभ 10:40 सुबह 12:04 दोपहर

अमृत 12:04 दोपहर 01:27 दोपहर

काल 01:27 दोपहर 02:50 दोपहर,

शुभ 2:50 दोपहर 04:13 संध्या

रोग 04:13 संध्या 05:36 संध्या

राहुकाल

दोपहर 02:50 से 04 :13 सुबह

अभिजित मुहूर्त

सुबह 11:41 से 12:26 दोपहर

दिशाशूल उत्तर

यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले राई खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है। मनोरंजक यात्रा होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है। कामकाज में मन लगेगा।आपकी पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। ऐसे में उनका पूरा ध्यान रखें

लकी नंबर 6 लकी कलर भूरा

 

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

धैर्य रखें। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है। साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है। दूसरों के कहने में नहीं रहें। व्यापार मध्यम रहेगा। कुसंगति से बचें।आज के दिन यात्रा करने से बचें क्योंकि अच्छे योग नहीं बन रहे हैं। दुर्घटना होने की संभावना है

लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

 

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।पैसा कहीं निवेश किया है या अटका हुआ है तो वह प्राप्त होगा या उसमें लाभ मिलेगा।

लकी नंबर 3 लकी कलर बैंगनी

 

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

शुभ समाचार प्राप्त होंगे। बेचैनी रहेगी। मान बढ़ेगा। अतिथियों का आवागमन रहेगा। प्रेम संबंध में हैं तो अपने पार्टनर की कोई बात चुभ सकती है और उसे आप दिल पर ले सकते हैं।झंझटों में न पड़ें। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी।

लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

 

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रोजगार में अपने कार्य को महत्व देंगे। महत्वपूर्ण काम समय पर पूरे हो पाएँगे। नए कार्यों की योजना बनेगी। आशानुरूप लाभ होने के योग हैं।घर में कुछ भी बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर लें अन्यथा किसी बात के कारण तनाव हो सकता है

लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

 

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

व्यावसायि‍क यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली होगी। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बचें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा के अवसर आएँगे। आप जॉब ढूँढ रहे हैं तो कहीं से अच्छा ऑफर हाथ में आएगा। इसलिए अपने चारों ओर ध्यान बनाये रखें

लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

 

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी। आमदनी से अधिक व्यय न करें। अपने कामों के प्रति सजगता रखना आवश्यक है।

लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

 

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए कठिन है जो भी करेंगे अच्छा ही होगा। लेकीन देर लगेगा।भागदौड़ रहेगी। कामकाज की अधिकता से तनाव बढ़ेगा। व्यावहारिक परेशानियाँ रहेंगी। छोटी-बड़ी तात्कालिक समस्याएँ विचलित रखेंगी। व्यापारिक असंतोष रहेगा। करियर को लेकर सजग होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं

लकी नंबर 8 लकी कलर नीला

 

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

प्रभावशाली व्यक्ति सहायता करेंगे। धनार्जन होगा। मानसिक-वैचारिक श्रेष्ठता रहेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आर्थिक स्थितियाँ विशेष लाभप्रद बन पाएँगी। दिन में सुस्ती छाई रहेगी और कुछ भी नही करने का मन करेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर भूरा

 

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

सोच-विचार के अनुरूप स्थितियाँ रह पाएँगी। व्यावसायिक प्रयास सफल होने के आसार हैं। परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य हो सकते हैं। जल्दबाजी न करें। विवाद से बचें।घर में कोई बात हुई है तो उसे बाहर कहने से बचें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर बैंगनी

 

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष की चिंता रहेगी। समस्याओं का हल ढूँढ सकेंगे। कर्ज लेने की प्रवृत्ति का त्याग करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा।स्कूल के किसी दोस्त के साथ बहुत दिनों के बाद भेंट हो सकती है

लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

 

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कार्यप्रणाली में सुधार होगा। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें। जीवनसाथी को सम्मान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। जोखिम के कामों से दूर रहे ।किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं लेकिन किसी से जताएंगे नहीं। भाई या बहन के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है ।

लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra:  English Department together organized a one-day seminar on ‘vision of Developed India’. The seminar discussed the relevance of India’s prosperity and prosperity, sharing new perspectives towards prosperity. Scholars, educators, and students gathered to delve into insightful discussions on various aspects shaping the educational landscape.

Some research students of English department presented their research papers which included Md. Raiyan Ali, Ashutosh Atul, Mohita Sharma, Pammi Kumari, Kudrat Ali, Neha Gaurav, Dheeraj Kumar Pandey, Shruti Rupam, Nabi Ahmed, Tara Kumari, Nisha Singh, Anmita Mishra, Qadir Hussain, Kajal Kumari, Prem Kumar, Krishika Mungia, Shahzad Alam and Anant Shivan were included.

Keynote speaker Gajendra Kumar said, “This seminar will provide a platform to share new and emerging principles among the students, which can lead to a positive step towards a strong and secure future of India.”

Professor Kumar Moti Sir, Chairman of the Seminar and Head of the Department of English, said, “In the context of the vision of India, organizing a one day seminar is an important step which can contribute significantly towards the main direction of development and prosperity of the nation. The event has been organized not only at the national level but also at the international level, creating an environment of positive and expert dialogue among experts, academicians, and political leaders.”

As the seminar concluded, participants left with a renewed sense of purpose and a commitment to implementing the insights gained into their academic and professional endeavors, further propelling the journey towards a brighter and more developed India.

 

 

Chhapra: जिले में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) राउंड 14 दिन के बजाय कुल 17 दिनों का होगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ स्तर यानी क्षेत्र में मौजूद सरकारी/निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक स्थलों में बूथ लगाकर बच्चों, शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित अन्य स्कूल के स्टाफ को फाइलेरिया कि दवा खिलानी है। जबकि शेष 14 दिनों तक गृह भ्रमण कर स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा तीन तरह की दवा का सेवन अपने सामने ही खिलाना है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) द्वारा सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला मलेरिया कार्यालय के सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान उपस्थित मीडियाकर्मियों से कही।

 

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने यह भी कहा कि आईडीए अभियान के दौरान जिलाधिकारी अमन समीर के दिशा- निर्देश और मार्गदर्शन में जिला और प्रखंड स्तरीय समन्वय कमिटी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाना है। जिसमें संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, बीएमएनई, वीबीडीएस के अलावा डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य सीफार और पीसीआई के जिला और प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जाएगा।

 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) अनुज कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के डीसी बिनोद कुमार श्रीवास्तव, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, सिफार के बीसी कृष्णा सिंह, नेटवर्क सदस्य राम लोचन भगत और कुश जी सिंह सहित विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

 

जिलेवासियों को फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी: डॉ दिलीप कुमार सिंह 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (आईडीए) चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत साल में एक बार फाइलेरिया रोगियों सहित अन्य सभी लोगों को फाइलेरिया जैसी दिव्यांग बनाने वाली बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी दवा के रूप में तीन प्रकार की दवा जिसमें आईवरमैक्टीन, अल्बेंडाजोल और डीईसी दवा का सेवन कराया जाना है। जबकि अन्य जिलों में एमडीए कार्यक्रम के तहत दो प्रकार की दवा जिसमें अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जानी है। इस दौरान दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया कि दवा नहीं खिलाया जाता है।

 

 

मांझी प्रखंड के दो नेटवर्क सदस्यों को दिया गया एमएमडीपी कीट:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान मांझी प्रखंड के कौरू धौरू गांव में पेशेंट सपोर्ट नेटवर्क के सक्रिय सदस्य राम लोचन भगत के 70 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार भगत और दुर्गापुर गांव स्थित दुर्गापुर पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सक्रिय 17 वर्षीय युवा सदस्य कुश जी सिंह को सिविल सर्जन और विभागीय अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता से बचाव (एमएमडीपी) कीट का वितरण किया गया। साथ ही इसके माध्यम से हाथीपांव का प्रबंधन, एक्यूट अटैक का प्रबंधन के साथ- साथ प्रतिदिन साफ- सफाई और एक्सरसाइज के बारे में बताया गया।

 

नेटवर्क सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी व्यथा सुनाकर दवा खाने के लिए की अपील: 

मीडिया कार्यशाला में उपस्थित 70 वर्षीय नेटवर्क सदस्य अनिल कुमार भगत और 17 वर्षीय युवा सदस्य कुश जी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी बीमारी से ग्रसित होने से संबंधित अनुभव को स्वास्थ्य विभाग और मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया गया। मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा गया कि आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले 17 दिवसीय आईडीए कार्यक्रम के दौरान प्रथम तीन दिनों तक बूथस्तर पर जबकि शेष 14 कार्य दिवस के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी या आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी। जिसमें आप सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेकर खुद दवा का सेवन तो करना ही है। साथ ही आप अपने परिवार, आसपास या सगे संबंधियों को दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारी से बचाव और सुरक्षित रह सकें।