Chhapra: रेल पुलिस ने 23 साल से फरार कुर्की वांरटी को गिरफ्तार किया है।

छपरा रेल थाना कांड सं0-35/2001 में धारा-379/411 भा0द0वि0 के फरार कुर्की वारंटी श्रवण कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त कटरा नवाजी टोला का निवासी है जिसे गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

Chhapra: मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत पदस्थापित प्रखंड शिक्षक राकेश प्रसाद के विरुद्ध जनप्रतिनिधीगण के राजनीतिक गतिविधी के अवसर पर उपस्थित रहने की शिकायत प्राप्त हुई।

सरकारी सेवक के रूप में उनका आचरण प्रभावी आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर श्री प्रसाद के विरुद्ध मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लोकसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 को समाप्त होने में एक दिन शेष बचे हैं। यदि आपने आकलन वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए अद्यतन (अपडेटेड) आयकर रिटर्न (आईटीआर) अबतक नहीं दाखिल किया है, तो 31 मार्च, 2024 तक अपना अपडेटेड आईटीआर (आईटीआर-यू) आप दाखिल कर सकते हैं।

आयकर विभाग ने शनिवार को को ‘एक्स; पोस्ट पर जारी एक बयान में कहा कि अपडेटेड आईटीआर दाखिल करने की अतिम तिथि 31 मार्च, 2024 तक है। विभाग के मुताबिक आकलन वर्ष 2021-2022 के साथ निर्धारण वर्ष 2022-23 और निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए अपना अद्यतन आईटीआर भी आप 31 मार्च, 2024 तक दाखिल कर सकते हैं।

विभाग ने करदाताओं से अपील कर कहा है कि अवसर समाप्त होने से पहले इसका लाभ उठाएं, अपनी अपडेटेड रिटर्न आज ही दाखिल करें। इसके साथ ही आयकर विभाग ने कहा है कि आकलन वर्ष 2021-23, 2022-23 और 2023-24 के लिए आप अपडेटेड आईटीआर फाइल कर सकते हैं। आयकर विभाग ने करदाताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर आईटीआर दाखिल कर आप बाद में उच्च कर का भुगतान करने से खुद को बचा सकते हैं। इसलिए देर न करें, आज ही फाइल करें!

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने इस प्रोविजन को 2022 के फाइनेंस एक्ट में शामिल किया था। इसके तहत जो टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष 2020-21 का आईटीआर दाखिल नहीं कर सके हैं, वे अपना अपडेटेड आईटीआर 31 मार्च, 2024 तक कर सकते हैं।

पटना (बिहार), 30 मार्च (हि.स.)। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस खासे नाराज चल रहे थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें तेज हो गयी थीं। उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला भी कर लिया था लेकिन अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया है।

पारस ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स लगातार दो पोस्ट डालकर रुख साफ कर दिया है। उन्होंने न सिर्फ खुद को एक बार फिर से मोदी के परिवार में शामिल कर लिया है, बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्होंने खुद को एनडीए का अभिन्न अंग बताया। साथ ही नरेन्द्र मोदी को अपना नेता बताया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने एक्स हैंडल पर लिखा है, ‘हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में 400 सीटें जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।’

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे में उनकी पार्टी को जगह नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही अपने एक्स हैंडल से मोदी का परिवार भी हटा दिया था। उन्होंने महागठबंधन में अपनी जगह बनाने की कोशिश की लेकिन बीते शुक्रवार जब महागठबंधन ने सीटों का एलान किया तो उन्हें अपनी जगह नजर नहीं आयी और वर्तमान परिस्थिति में वह अकेले चुनाव लड़ नहीं सकते। क्योंकि, उन्हें हार का डर सता रहा था। हाजीपुर से लड़ने का विकल्प उनके पास था नहीं। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने एनडीए में फिर से लौटने को ही सही समझा।

Chhapra: गर्मी के बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसके रोकथाम के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी वार्डो में एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव हेतु सभी वार्ड में प्रतिनियुक्त सफाई निरीक्षक को आदेश दिया है.

इसके लिए वार्डनुसार टीम गठित करके एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव कराने का आदेश दोनों सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है.

वार्ड 01 से वार्ड 06 तक के सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन यादव को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है,
वार्ड 07 से वार्ड 13 तक के सफाई निरीक्षक अखिलेश राय को दिया गया है,
वार्ड 14 से 20 तक के सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम को दिया गया है,
वार्ड 21 से वार्ड 27 तक के सफाई निरीक्षक असगर अली 2 को दिया गया गया है,
वार्ड 28 से 34 तक के सफाई निरीक्षक राजनाथ राय को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है,
वार्ड 35 से वार्ड 40 तक के सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को दिया गया है.
वार्ड 41 से वार्ड 45 तक के लिए असगर अली 1 को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने हेतु संयुक्त आदेश वार्ड वाइज दिया गया है,

जिसका अनुश्रवन सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है. 

Chhapra: विद्या भारती के विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र का उद्घाटन के मुख्य अतिथि डॉ सुधा बाला, अध्यक्ष,लोकशिक्षा समिति, अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्षा, हिंदी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ) एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ सुधा बाला ने आचार्य – बंधु भगनी को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों को जीवन पर्यंत अभ्यास करते रहने की आवश्यकता है । हम शिक्षक कक्षा कक्ष में जाने के पहले पाठ योजना अवश्य तैयार करके अपने साथ टॉपिक से संबंधित चार्ट/ टीएलएम /प्रोजेक्ट /अन्य शिक्षण सामग्री को ले जाना अति आवश्यक है ताकि बच्चों का मस्तिष्क मनोवैज्ञानिक से तर्कात्मक विकास की ओर अग्रसर हो सके।

चतुर्थ सत्र को अमरनाथ प्रसाद (विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सहसचिव एवम् अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, जयप्रकाश विश्वविद्यालय ,छपरा) ने शिक्षण कौशल प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने आभार व्यक्त किया।

इस सत्र का मंच संचालन दर्शना सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे। विद्यालय के आचार्य – बंधु भगिनी सचिन उपाध्याय, मणि भूषण, राजेश पाठक, आशुतोष चौधरी, जयप्रकाश द्विवेदी, पंकज कुमार, दिलीप पति, दर्शन सिंह, रिचा गुप्ता, नीलू, कुमारी, गीतांजलि, श्वेता अन्य उपस्थित थे।

पटना, 30 मार्च (हि.स.)। बिहार में महागठबंधन पार्टियों के बीच सीट शुक्रवार को हुए टिकट बंटवारे के बाद शनिवार को सीपीआई (एमएल) के तरफ से उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया गया है। इस पार्टी के खाते में तीन सीट आई थी और अब इनपर कैंडिडेट के नाम का एलान कर दिया गया है, जिने तीन सीटों पर सीपीआई (एमएल) चुनाव लड़ेगी उनमें नालंदा, आरा और काराकाट है। इन तीनों सीटों पर नालंदा सीट से विधायक संदीप सौरव,आरा से विधायक सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

जानकारी हो कि लालू यादव की राजद 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि लेफ्ट दलों (भाकपा माले, भाकपा और माकपा) को 5 सीटें मिली हैं। संदीप सौरभ फिलहाल पटना जिले के पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं। साल 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने करीब 30000 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वद्वी जदयू के जयवर्धन यादव उर्फ बच्चा बाबू को हराया था । छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले संदीप सौरव आईशा के महासचिव भी रहे हैं। संदीप सौरभ ने हिंदी साहित्य में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। अब पार्टी इन्हें नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़वाने जा रही है।

सुदामा प्रसाद भाकपा माले पार्टी से वर्तमान में तरारी के विधायक भी हैं। तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं और व्यवसायी समाज में सक्रिय रहते हैं। प्रसाद 1997 से बिहार के भोजपुर जिले में सक्रिय थे बाद में वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले ) के सदस्य बन गए और इसकी राज्य समिति के लिए चुने गए। 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले ) ने उन्हें तरारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा और बाद में वे बिहार विधान सभा के लिए चुने गए।

काराकाट से माले उम्मीदवार राजाराम सिंह अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव हैं।1995 और 2000 में वे औरंगाबाद के ओबरा से दो बार विधायक भी रह हैं। साथ ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बिहार-झारखंड के प्रभारी भी हैं। भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं।

Chhapra: रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के चेयरमैन सह डी०आई०ओ ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शनिवार को कही।

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है बल्कि सबसे बड़ा दान है।रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य अमन राज ने कहा की रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा इकाई का अहम योगदान है।वहीं युवा इकाई के प्रभारी भुनेश्वर कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते है बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते है।

रक्तदान करने वाले में भुनेश्वर कुमार,राहुल प्रजापति, ऋतिक राज,सूरज चौधरी,विकास कुमार,सूरज गुप्ता अन्य ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में रेड क्रॉस युवा इकाई के सदस्य प्रणव,पीयूष कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मानव और पशु – पक्षी प्रेम की अनेकों छवियों भारत के कला, धर्म और संस्कृति में समाई हुई है। पशु – पक्षी प्रेम और उनके प्रति किए जाने वाला व्यवहार के अनेक सामाजिक पहलु हैं। यह भी सच्चाई है कि जहां पशु – पक्षी स्वयं को सुरक्षित अनुभव करते थे ऐसे स्थान धीरे – धीरे घटकर बहुत कम रह गए हैं। आधुनिकीकरण, औद्योगीकरण और बढ़ते हुए जनसंख्या के दवाब के कारण बहुत से पशु – पक्षी विलुप्त होने के कगार पर आ गए हैं। उनमें से एक है फुदक फुदक कर चीं- चीं , चूं – चूं करती गौरैया। व

क्त के साथ कब गौरैया की चहचहाट कानों में पड़नी बंद हो गई, पता ही नही चला। पहले लगता था कि समय के साथ उस चहचहाट पर ध्यान देना बंद कर दिया है, लेकिन जब गौर किया तो गौरैया तो वाकई में गायब हो गई है। वर्तमान में भूले बिसरे मई के महीने में एक – दो गौरैया के दर्शन हो जाते हैं, वरना ये चिड़िया तो ईद की चांद हो गई है। जंगलों एवं खत्म होते हरियाली पेड़ों के कारण इनका निवास खत्म होते गए। बढ़ते प्रदुषण व जलवायु परिर्वतन के कारण भी गौरैया के संख्या में कमी आई है। मोबाइल फोन एवं मोबाइल टावरों से निकलने वाली सूक्ष्म तरंगें गौरैया के अस्तित्व के लिए खतरा बन रही है।

गौरैया सिर्फ एक चिड़िया का नाम नही है, बल्कि हमारे परिवेश, कला, संस्कृति से भी उसका संबंध रहा है। लेकिन हम मानव ने उनकी दुनिया उजाड़ दी। उनके घोंसले, पेड़ – पौधे, उनके जलाशय, हरियाली सब खत्म कर दी। सारे आसमान में धुआं और जहर भर दिया। पर्यावरण को ज्वालामुखी बना डाला। नदियां,नहरों, कुओं और बावड़ियों में जहर बहा दिया। बादलों से चली निर्दोष बूंदें हमारी हवाओं से गुजरकर जहर बरसाती है जिससे वे हमसे रूठकर हमारी नजरों से दूर हो गईं।

देर से ही सही कुछ लोगों के साथ सरकारें अब जगी हैं। पर्यावरणविद मुहम्मद ई दिलावर जैसे लोगों के कारण पूरे विश्व में 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाने लगा। दिल्ली एवं बिहार में गौरैया को राज्य पक्षी का दर्जा देते हुए उसके सरंक्षण पर जोर दिया है। भारतीय डाक विभाग ने भी गौरैया पर डाक टिकट जारी किया।

ज्ञात रहे गौरैया पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण है। ये छोटे पक्षी जैव विविधता को और विकसित करने और पारिस्थितिकी तंत्र में पौधों के विकास में सहायता करते हैं जिसके परिणाम स्वरूप स्वस्थ और हरा भरा वातावरण बनता है। गौरैया बीज खाती हैं और छोड़ती हैं जिससे पौधों के बीजों के बेहतर प्रसार में मदद मिलती है और हमारे आस – पास की जलवायु समृद्ध होती हैं। गौरैया हमारी फसलों को कीड़ों से बचाती हैं।

गौरैया की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है। घर की छत पर दाना रखना चाहिए और घरों के आस पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि गौरैया का यही प्रकृतिक परिवेश है। गौरैया अगर किसी के घर में घोसला बनाए तो उसे नही हटाना चाहिये। रोजाना आंगन, बालकनी, छतों पर दाना पानी रखना चाहिये। जूते के डिब्बे, प्लास्टिक की बड़ी बोतलें या मटकी को टांगना चाहिये जिससे उसमें घोस्ला बन सके।छतों पर बाजारों में मिलने वाले कृत्रिम घोसलों की व्यवस्था करना चाहिए।

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को दो पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर और कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को आज मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित अलंकरण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव (मरणोपरांत) की ओर से उनके पुत्र पी. वी. प्रभारक राव ने भारत रत्न प्राप्त किया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (मरणोपरांत) की ओर से उनके पौत्र जयंत चौधरी ने भारत रत्न ग्रहण किया।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन (मरणोपरांत) की ओर से उनकी पुत्री डॉ. नित्या राव ने भारत रत्न प्राप्त किया। बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर (मरणोपरांत) की ओर से उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने भारत रत्न प्राप्त किया।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आज का पंचांग
दिनांक 30 /03/2024 शनिवार
चैत्र कृष्णपक्ष पंचमी
रात्रि 09:13 उपरांत षष्ठी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :अनुराधा
रात्रि 10:03 उपरांत ज्येष्ठा
चन्द्र राशि वृश्चिक
सूर्योदय 05:43 सुबह
सूर्यास्त :06:05संध्या
चंद्रोदय :10 :46 रात्रि
चंद्रास्त 08:30 सुबह
लगन :मीन 06:28 सुबह उपरांत
मेष लगन
ऋतू : बसंत
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल 05:43 सुबह 07:15 सुबह
शुभ 07:15 सुबह 08:48 सुबह
रोग 08:48 सुबह 10:21 सुबह
उद्देग10:21 सुबह11:54 दोपहर
चर 11:54 दोपहर 01:27 दोपहर
लाभ 01:27 दोपहर 03:00 दोपहर,
अमृत 3:00 दोपहर 04:32 संध्या
कल 04:32 संध्या 06:05 संध्या
राहुकाल
सुबह 08:48 से 10:21 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11 :30 से 12:19 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
लकी नंबर 7 लकी कलर नीला

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं।
लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर बैगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

हम किसी व्यक्ति को नहीं जानते, कांग्रेस से हमारा पुराना गठबंधन: तेजस्वी यादव

PATNA: पप्पू यादव को लेकर बिहार में छिड़ी सियासी बहस के बीच राजद ने उनका नोटिस लेने तक से इंकार कर दिया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने कहा-हम किसी व्यक्ति को नहीं जानते. हमारा पुराना गठबंधन कांग्रेस पार्टी के साथ है और ये तो जनवरी में ही तय हो गया था कि कांग्रेस किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चार दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद तेजस्वी यादव पूरे परिवार के साथ पटना पहुंचे. पटना में मीडिया ने जब पप्पू यादव को लेकर सवाल पूछा तो तेजस्वी ने कहा-ये हमारा मामला नहीं है. हम किसी व्यक्ति को नहीं जानते. कांग्रेस से हमारा पुराना गठबंधन है और सीट शेयरिंग पर बातचीत काफी पहले से चल रही थी. ये तो जनवरी में ही तय हो गया था कि कांग्रेस को कौन सी सीटें मिलनी है

तेजस्वी यादव का कहना था कि कांग्रेस ने पूर्णिया सीट मांगी ही नहीं थी तो उसे सीट मिलने की बात कहां है. इस बयान का मतलब ये निकाला जा रहा है कि पप्पू को कांग्रेस ने ही गच्चा दे दिया है. वैसे पप्पू यादव रोज ये दावा कर रहे हैं कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम चला रहे हैं. लेकिन कांग्रेस को उन पर भरोसा नहीं है. तेजस्वी के बयान के यही मायने निकाले जा रहे हैं.

वैसे भी पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी के कई नेता खफा हैं. पप्पू यादव जब अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर रहे थे तो उस कार्यक्रम से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दूर रहे. अखिलेश प्रसाद सिंह उसके बाद भी पप्पू यादव को लेकर कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं, कांग्रेस के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने तो खुलकर पप्पू यादव पर हमला बोला. उन्होंने अपनी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब पप्पू के चप्पू से राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

सूत्र बताते हैं कि राजद से सीट शेयरिंग के आखिरी दौर की बातचीत में भी कांग्रेस ने पूर्णिया सीट को लेकर कोई जोर नहीं लगाया था. कांग्रेस ने सारी ताकत कटिहार सीट के लिए लगायी थी, जहां से तारिक अनवर को चुनाव लड़ना है. कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने बताया कि हमलोगों को हर हाल में कटिहार सीट चाहिये थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने उस पर अडंगा लगा दिया था. ऐसे में पार्टी ने पूरी ताकत लगा कर कटिहार सीट हासिल कर ली.

कांग्रेसी नेता ने बताया कि सीट शेयरिंग पर बातचीत के दौरान पूर्णिया सीट पर चर्चा जरूर हुई लेकिन उस पर कोई जोर नहीं डाला गया. जब राजद ने जेडीयू की सीटिंग विधायक बीमा भारती से इस्तीफा दिलवा कर उन्हें पूर्णिया से टिकट दे दिया था तो फिर वहां राजद से बहस करने को कोई मतलब नहीं बचा था. लिहाजा कांग्रेस ने पप्पू यादव पर फोकस करने के बजाय बिहार में 9 लोकसभा सीट लेने की रणनीति अपनायी थी.