मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में एंटीलार्वा केमिकल के छिड़काव का नगर आयुक्त ने दिया आदेश

Chhapra: गर्मी के बढ़ते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इसके रोकथाम के लिए नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार ने सभी वार्डो में एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव हेतु सभी वार्ड में प्रतिनियुक्त सफाई निरीक्षक को आदेश दिया है.

इसके लिए वार्डनुसार टीम गठित करके एंटीलार्वा केमिकल का छिड़काव कराने का आदेश दोनों सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है.

वार्ड 01 से वार्ड 06 तक के सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन यादव को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है,
वार्ड 07 से वार्ड 13 तक के सफाई निरीक्षक अखिलेश राय को दिया गया है,
वार्ड 14 से 20 तक के सफाई निरीक्षक संजय कुमार राम को दिया गया है,
वार्ड 21 से वार्ड 27 तक के सफाई निरीक्षक असगर अली 2 को दिया गया गया है,
वार्ड 28 से 34 तक के सफाई निरीक्षक राजनाथ राय को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने का आदेश दिया गया है,
वार्ड 35 से वार्ड 40 तक के सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को दिया गया है.
वार्ड 41 से वार्ड 45 तक के लिए असगर अली 1 को एंटीलार्वा दवा छिड़काव कराने हेतु संयुक्त आदेश वार्ड वाइज दिया गया है,

जिसका अनुश्रवन सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल एवं नीरज कुमार झा को दिया गया है. 

0Shares