ढाका/नई दिल्ली, 5 अगस्त (हि. स.)। बांग्लादेश में भारी हिंसा, विरोध-प्रदर्शन के बीच भारत ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। ढाका स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को एक परामर्श जारी कर बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने के साथ संपर्क में रहने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फ़ोन नंबर 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 के ज़रिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।

वहीं बांग्लादेश के सिलहट में ताजा हिंसा के बीच भारतीय सहायक उच्चायोग (एएचसीआई) ने एक्स पोस्ट में कहा, “भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र सिलहट में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से इस कार्यालय के संपर्क में रहने का अनुरोध किया जाता है और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।” आपात स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया गया।

एएचसीआई सिलहट में भारत सरकार का एक प्रतिनिधि कार्यालय है। जो अपने कांसुलर क्षेत्राधिकार (सिलहट, मौलवीबाजार, सुनामगंज, हबीगंज, किशोरगंज और नेटोरोकोना जिलों) में वीजा जारी करने और भारतीय नागरिकों के कल्याण और द्विपक्षीय व्यापार के लिए जिम्मेदार है।एएचसीआई भारतीय उच्चायोग, ढाका की सामान्य देखरेख में कार्य करता है।

Chhapra: सारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भ‌ट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई।

इसी क्रम में दिनांक-04.08. 2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 42 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-01, अनु० जाति/जनजाति के कांड में-01, आई०टी० में-01, अपहरण में-01. दहेज अधि० में-01, वारंट में-04, खनन में-02 तथा मद्यनिषेध अधि० में 31 अभियुक्त शामिल है।

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 64,500 रु० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-225 ली०, विदेशी शराब-853 ली०, मोटरसाईकिल-01. ट्रक-03, मोबाईल-02, अपहृता-01 जब्त और बरामद किया गया।

Chhapra: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्त्ती परीक्षा 07, 11, 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को छपरा में 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने हेतु संयुक्तादेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में बताया गया है कि बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के पद पर चयन हेतु परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के 10 परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित किया गया है।

अलग-अलग परीक्षा कोड के लिए 07, 11, 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त 2024 परीक्षा की तिथि निर्धारित है। प्रत्येक परीक्षा दिवस को परीक्षा एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराहन तक आयोजित होगी। सभी अभ्यर्थी 09:30 बजे पूर्वाहन तक केन्द्र पर रिपोर्टिंग करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। अर्थात 11 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन हेतु पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक, जोनल, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा दिये गये अनुदेशों को अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निदेर्शित किया गया है। वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व पहुंचकर परीक्षा की समाप्ति तक विधि व्यवस्था को सधारित करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा द्वारा परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर दो परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था होगी। ताकि परीक्षार्थियों की बीच तीन फीट की दूरी बनी रहे। प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त होंगे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा संबंधी प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी। साथ ही बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के साथ फोटोग्राफी भी की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी कैमरा के साथ जैमर लगाया गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने सभी केंद्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफ़िंग की। सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक तथा पुलिस दण्डाधिकारी के उपस्थिति में परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की सधन जाँच कर अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र पर छपे फोटो का मिलान करते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे। परीक्षा कक्ष में क्लिपबोर्ड, स्लाइस रुल, कैलकुलेटर मोबाईल फोन, डिजिटल डायरी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागजात या किताब आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

सभी पदाधिकारियों को चयन पर्षद के दिशा निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

परीक्षा हेतु सदर अनुमंडल कार्यालय के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या-06152 242444 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सदर, छपरा रहेंगे।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार (भाप्रसे) के द्वारा बैठक आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जलजमाव से सम्बंधित बैठक में शहरी क्षेत्रो एवं ग्रामीण के संबधित पदाधिकारी एवं अभियंता के साथ पूर्व के बैठक की कार्यों की समीक्षा की गई। 

नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारी को शो कॉज करने को संबंधित कर्मी को आदेश दिया गया। 

नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्रों मे खनुआ नाले के कार्यों की समीक्षा की। बुडको के सहायक अभियंता को खनुआ नाले के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसी को कार्य नहीं कराने के लिए शो कॉज करने के निर्देश दिया। शहर में जल जमाव का मुख्य कारण खनुआ नाले का निर्माण एवं सफाई नहीं कराने के लिए एजेंसी को नोटिस कराने एवं बुडको के पी डी पदाधिकारी को बैठक मे अनुपस्थित होने के लिए शो कॉज करने को बोला गया। बुडको को निर्देश दिया गया गया जहाँ खनुआ नाला का निर्माण हो रहा है उसके आगे कच्चा नाले का निर्माण कराये ताकि शहर के जल जमाव से मुक्ति मिल सके। जहाँ खनुआ नाले का निर्माण हो रहा है वहाँ जल जमाव हो रहा है उस जगह नाले की कटिंग करनी थी, लेकिन बुडको के एजेंसी के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसके लिए शहरी क्षेत्रों मे जल जमाव का मुख्य कारण एवं जिम्मेदार बुडको है। 

खनुआ नाला का आउटफाल का निर्माण समय पर नहीं हो रहा है। जिससे शहर मे जल जमाव हो जा रहा है एवं खनुआ नाले से लिंक नाले को भी निर्माण कर उसमे जोड़ना था, लेकिन बुडको के द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए सम्बंधित एजेंसी को शो कॉज करने के लिए आदेश दिया गया। 

खनुआ नाले के निर्माण के पहले वहाँ से कचड़ा को पूर्ण सफाई कराने के उपरांत खनुआ नाले का निर्माण करें।  बुडको के द्वारा एक महीने से कोई भी कार्य नहीं किया गया। 

नमामि गंगे के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि नगर निगम के लिंक नाले को नमामि गंगे के नाले मे कर दिया गया है। सफाई एजेंसी के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण शो कॉज किया गया और कार्य लापरवाही के कारण सफाई एजेंसी को पत्र के माध्यम विभाग को भेजनें के लिए सम्बंधित कर्मी को आदेश दिया गया । 

आरसीडी के द्वारा नाला के निर्माण एवं साफ सफाई कराने एवं रोड के बगल मे इट छोड़ दिया गया है, जिससे जल जमाव हो जाता है, उसको जल्द से हटाने के लिए आदेश दिया गया। 

नगर आयुक्त ने अंचल अधिकारी छपरा सदर को नाले के ऊपर अतिक्रमण किये गए लोगों को हटाने एवं कार्य योजना बनाकर देने को बोला गया । 

अनुमडल पदाधिकारी सदर छपरा को बैठक मे अनुपस्थित होने के कारण शो कॉज किया गया। डीपीवो मनरेगा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे नाले के बगल मे घास बढ़ जाता है जिसके कारण नाले की पानी का बहाव सही से नहीं हो पता है जिसके लिए मनरेगा को आदेश दिया गया। 

साधनापुरी मे निर्माण हो रहे खनुआ नाले का निर्माण मे हयुम पाइप के माध्यम से पानी की निकासी कराई जाएगी। लेकिन रेलवे एवं डीपीवो मनरेगा को द्वारा जिला पदाधिकारी की बैठक मे दिए गए आदेश की अवहेलना करने के लिए शो कॉज किया गया। 8 अगस्त तक कार्य को पूर्ण करके कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करने के निदेश नगर आयुक्त ने दिए हैं।   

भिखारी चौक से जो नाला निर्माण होना है जिसके लिए आर सी डी को जल्द से जल्द स्टीमेट प्रशासनिक स्वीकृति कराकर जल्द कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके नाला का निर्माण एवं मैप दिखाने हेतु आदेश दिया गया। जिला परिषद के कनीय अभियंता को सांढा ढाला के नीचे जिला परिषद की जमीन है उस जगह के नाले का निर्माण कराने हेतु नगर आयुक्त ने आदेश दिया गया।  जिसके लिए बुडको के द्वारा नाले का इस्टीमेट दिया गया है और मनरेगा के द्वारा नाले की सफाई कराई जानी है। 

बैठक में नगर आयुक्त ने अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया कि नाले के ऊपर अतिक्रमण किये नालो को अतिक्रमण मुक्त कराएं,

शहर मे जल जमाव ना हो उसके लिए संबधित पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता, सहायक अभियता को आदेश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रो मे नालो की सफाई एवं नाले का निर्माण करें और जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित करें। बड़े नालो का छोटे नाले को लिंक करना सुनिश्चित करें। 

dpo मनरेगा को 44 नम्बर ढाला के पास नाला की सफाई कराना सुनिश्चित करने और जिस नाले पर अतिक्रमण है उसका प्रतिवेदन अंचला अधिकारी सदर छपरा को जल्द दे ताकि अतिक्रमण मुक्त किया जा सके के आदेश दिए गए हैं।

बैठक मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल विकास कुमार, सहायक अभियंता राजश्री, राहुल कुमार, सहायक अभियंता बुडको आनंद मोहन, नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर, डी पी वो मनरेगा, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, कनीय अभियता जिला परिषद डी एन दत्ता, कनीय अभियंता अभय कुमार, नवीन कुमार, एवं अन्य एजेंसी उपस्थित थे। 

Chhapra: महिलाओं का बंध्याकरण में ‘मिनी लैप तकनीक’ का राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई द्वारा 12 दिवसीय (25 जुलाई से 05 अगस्त) प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

हालांकि 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण सभागार में आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि ने मिनी लैप नव विकसित ऑपरेशन पद्धति है। इस तकनीक से बंध्याकरण कराना बहुत ही सरल और सुलभ है। मिनी लैप यानी मामूली चीरा लगाकर नाभी के निकट एक छोटी सी चीरा लगाकर बंध्याकरण ऑपरेशन किया जाता है।

क्योंकि इस ऑपरेशन में जोखिम जैसी कोई बात नहीं है और ना ही लंबी बेहोशी की नौबत आती हैं। सबसे अहम बात यह है कि ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही मरीज को घर जाने की अनुमति दे दी जाती है। हालांकि ऑपरेशन के बाद मरीजों को चिकित्सक के परामर्श के अनुसार सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता में इस तकनीक की अहम भूमिका है।

प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों द्वारा खुद किया जाता है बंध्याकरण: मुख्य प्रशिक्षक
मुख्य प्रशिक्षक सह सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मिनी लैप बंध्याकरण का कार्य प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सकों द्वारा खुद किया जाता है। क्योंकि इस विधि में किसी भी प्रकार की मशीनरी का नकनिकी का सहारा नही लिया जाता है। हालांकि इसके पहले नसबंदी में दूरबीन प्रणाली की प्रक्रिया से किया जाता था। जिस कारण लगभग 20 प्रतिशत नसबंदी फेल हो जाते थे। क्योंकि यह नसबंदी किसी भी स्टाफ नर्स द्वारा किया जाता था, लेकिन इस विधि द्वारा नसबंदी करने के बाद फेल होने की संभावना नही रहती है। मिनी लैप बंध्याकरण के दौरान नस को काट दिया जाता है,।जिससे बच्चा पैदा होने की कोई उम्मीद नहीं रह जाती है और यह शत प्रतिशत सफल होता है। इस तरीके से ऑपरेशन करने में मात्र 10 से 20 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा अस्‍पताल में भी केवल 24 घंटे ही रहने की जरूरत होती है। हालांकि यह शिशु के जन्‍म के बाद भी संभव है, वैसे किसी भी समय इस तरीके से ऑपरेशन कराया जा सकता है। अगर ऑपरेशन से नसबंदी की गई है, तो इंफेक्शन का खतरा कुछ दिनों तक बना रहता है। इसलिए इस दौरान साफ- सफाई का ख्याल विशेष रूप से करना चाहिए। हालांकि किसी भी तरह की नसबंदी के बाद कुछ दिनों तक आराम करना और भारी सामान नहीं उठाना चाहिए। नसबंदी के बाद कम से कम एक महीने तक महिलाओं को पति से दूर रहने की आवश्यकता होती है।

मिनी लैप विधि से संबंधित चिकित्सकों को किया गया प्रशिक्षित: आरपीएम
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई ने 12 दिवसीय (25 जुलाई से 05 अगस्त) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, सदर अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सिंह और डॉ किरण ओझा द्वारा संयुक्त रूप से जिले के बनियापुर रेफरल अस्पताल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका यादव और एएनएम अनामिका कुमारी वहीं सदर अस्पताल सिवान की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ निशा कुमारी अंजली और जीएनएम रूबी कुमारी को मिनी लैप विधि से संबंधित प्रशिक्षित किया गया। सारण प्रमंडल के सभी जिलों यथा – सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधन की उपलब्धता शत प्रतिशत कराया गया है। स्थायी साधनों में मिनीलैप एवं महिला नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कॉपर टी, गर्भ- निरोधक गोली (माला- एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स उपलब्ध है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ सागर दुलाल सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार, लेखा प्रबंधक विजय कुमार राम, क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शादान रहमान, प्रमंडलीय आशा समन्वयक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्रीय बायो मेडिकल इंजीनियर साबित्री पंडित, कार्यालय सहायक मनोज कुमार, लेखापाल निहारिका, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार) के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र कुमार रस्तोगी, आरपीएमयू कर्मी अंकुर और रंजय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ अगस्त को रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। फिल्म 3 दिन में 5 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर पाई है। इस बीच अब तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘उलझ’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर ‘उलझ’ ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ कारोबार किया। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। देखना अहम होगा कि फिल्म की कमाई बढ़ती है या नहीं।

सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने किया है। यह कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है।

– शाम को निकलेगी भगवान महाकाल की सवारी, तीन स्वरूपों में भक्तों को देंगे दर्शन

उज्जैन/भोपाल, 5 अगस्त (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की नगरी में आज सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकलने से पहले विश्व रिकॉर्ड बनाया गया। यहां महाकाल लोक के पास शक्ति पथ पर 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाया। इसके साथ ही उज्जैन का नाम सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। गिनीज बुक से आए ऋषिनाथ ने इसका सर्टिफिकेट सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सौंपा।

उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। तड़के भस्म आरती में महाकाल का विशेष शृंगार हुआ। भस्म आरती के लिए रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि 2.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खोले गए। भस्म आरती के दौरान भांग, चंदन, सूखे मेवों और आभूषणों से बाबा महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य शृंगार किया गया। भस्म आरती के 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर में बाबा के दर्शन का सिलसिला रात 10.30 बजे तक चलेगा।

वहीं, सावन मास के प्रत्येक सोमवार को शाम चार बजे भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है। इसमें भगवान अवंतिकानाथ नगर का भ्रमण कर अपनी प्रजा का हाल जानते हैं। आज महाकालेश्वर मंदिर से अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में सवार होकर निकलेंगे। साथ ही दो अन्य स्वरूपों में भी भक्तों को दर्शन देंगे। महाकाल का एक स्वरूप मनमहेश के रूप में हाथी पर सवार होगा, वहीं गरुड़ रथ पर शिव तांडव के रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। महाकाल मंदिर से शाम चार बजे सवारी शुरू होकर मोक्षदायिनी शिप्रा के तट पर पहुंचेगी।

महाकाल मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा ने बताया कि आज एक साथ 1500 डमरू बजाने का विश्व रिकॉर्ड बना है। सवारी शुरू होने से पहले श्री महाकाल महालोक के सामने शक्ति पथ पर वादक भस्म आरती की धुन पर 10 मिनट की प्रस्तुति दी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ड्रोन तथा कैमरों से प्रस्तुति की निगरानी की। शक्ति पथ पर प्रस्तुति के बाद अब शाम को सभी डमरू वादक भगवान महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे।

नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने वायनाड भूस्खलन के लिए वहां अवैध खनन और अतिक्रमण काे संरक्षण देने वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्हाेंने कहा कि केरल की सरकार वायनाड में अवैध खनन और अवैध रूप से लोगों को बसाने के लिए पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन कर रही है, जिसका नतीजा सबके सामने है।

सोमवार को मीडिया से बातचीत में भूपेन्द्र यादव ने कहा कि वायनाड ईकोसेंसिटिव जोन में आता है। राज्य सरकार को ईकोसेंसिटिव जोन के लिए योजना बनानी चाहिए। राज्य सरकार को पूर्व वन महानिदेशक संजय कुमार की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट भी सौंपनी चाहिए। अवैध आवास और खनन पर रोक लगानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ईकोसेंसिटिव जोन में न ही खनन किया जा सकता है औऱ न ही लोगों के लिए मकान बनाए जा सकते हैं। इससे वहां नुकसान हुआ। हमने ईकोसेंसटिव जोन के लिए एक कमेटी बनाई है, लेकिन राज्य सरकार लंबे समय से कमेटी को नजरअंदाज कर रही है। केरल सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। यहां तक ​​कि पर्यटन के नाम पर भी वे उचित क्षेत्र नहीं बना रहे हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में अतिक्रमण की अनुमति दी। यह अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है।

उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड भूस्खलन त्रासदी के बाद खोज और बचाव अभियान लगातार सातवें दिन जारी है। भूस्खलन के बाद से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हादसे में मरने वालों की संख्या 387 हो गई है और 180 लोग अभी भी लापता हैं।

Chhapra:  जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में उत्साहपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में श्रावण सोमवारी मनाया जा रहा। चहुंओर बोलबम जय बाबा उद्घोष संग श्रावण माह की तृतीय सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक जारी है।

श्रावण माह की तृतीय सोमवारी पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, शीलहौरी स्थित शीलनाथ मंदिर, मेहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर, जनता बाजार स्थित ढोंढनाथ मंदिर, छपरा के धर्मनाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला भी लगाया गया। जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि लगाए गए थे। 

    

Chhapra: कला और साहित्य को समर्पित संस्था संस्कार भारती के द्वारा भोजपुरी कला उत्सव 2024 का आयोजन बेतिया में आगामी 14-15 सितंबर को किया जाएगा।

इस निमित्त भोजपुरी क्षेत्र के सभी जिलों में संगठन के द्वारा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को छपरा घराना के सुप्रसिद्ध कलाकार व संस्कार भारती उत्तर बिहार के उपाध्यक्ष पं रामप्रकाश मिश्र के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश ने सभी कलाकारों और साहित्यकारों से इस आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका का आग्रह किया।

भोजपुरी कला उत्सव के संयोजक डॉ दिवाकर रायने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गूगल फॉर्म के माध्यम से सभी कलाकार साहित्यकार और कला प्रेमी पंजीयन कर सकते हैं।

बैठक में भोजपुरी कला उत्सव के संयोजक डॉ दिवाकर राय, उपाध्यक्ष डॉ जयकान्त सिंह जय, ब्रज भूषण मिश्र, डॉ जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्रा, धनंजय कुमार गोलू, संतोष कुमार बँटी, राहुल मेहता, शंकर शरण शिशिर, मोहित सिंह, शिवानुग्रह नारायण सिंह, प्रेम रंजन सिंह आदि उपस्थित थें। जानकारी प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त ने दी।

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति द्वारा गांधीनगर, दौलतगंज में सावन मिलन का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर क्लब द्वारा युवतियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने क्लब के सदस्यों की हथेलियां पर एक से बढ़कर एक कलाएं बिखर कर सबका मन मोह लिया ।

प्रतियोगिता की विजेता तनु कुमारी बनी जबकि द्वितीय स्थान लाली कुमारी, तृतीय स्थान खुशी कुमारी, चतुर्थ स्थान सपना कुमारी, पंचम स्थान संजना कुमारी तथा छठा स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया ।

प्रतिभागियों मोमेंटो के साथ-साथ कई उपहार दिए गए । क्लब द्वारा प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग देने का भी वादा किया गया । प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण रीजन चेयरपर्सन सीमा पांडेय, क्लब की अध्यक्षा ममता पुतुल एवं लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष डॉ ए के श्रीवास्तव ने किया ।

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समस्त प्रतिभागियों एवं सदस्यों के बीच पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर सदस्यों के बीच सीमा पांडेय को “सावन-क्वीन” चुना गया ।

समस्त प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक की भूमिका लायंस जिला 322 ई के कैबिनेट कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं कैबिनेट सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने निभाई ।

कार्यक्रम का संयोजन क्लब की सदस्या अर्चना श्रीवास्तव ने किया ।

इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय, पूर्व अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार पाठक, ऋषिन्द्र पप्पू, संदीप कुमार, प्रमोद मिश्रा, सोनी गुप्ता, नीलम शरण , मिन्नी सिन्हा, सीमा सोनी, रूबी कुमारी, कुमकुम रानी , रीता मिश्रा, शोभा देवी, सीमा कुमारी, रीता वर्मा, सुशीला सिंह , दीप शिखा सहित लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे ।

पटना/वैशाली, 05 अगस्त (हि.स.)। बिहार में वैशाली जिले के पहलेजा घाट स्थित गंगा नदी से जल लेकर आ रहे 9 कांवड़ियों की करंट के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में (नाइपर के सामने) हुई है, जहां हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आने से 8 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है। पांचलोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

पुलिस के मुताबिक कांवड़ियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। बताया जाता है कि कांवरियों का जुलूस गांव से करीब 500 मीटर दूर बढ़ा होगा कि हादसा हो गया। एक ट्रॉली पर डीजे और साउंड सिस्टम सेट किया हुआ था, जो 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। इससे पूरी ट्रॉली में 11 हजार वोल्ट का करंट फैल गया और इसकी चपेट में कांवड़िये आ गए। करंट लगने से 8 कांवड़ियों की मौत हो गई वहीं पांच झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। हादसे में मृतक कांवड़िया जेठुई गांव के रहने वाले हैं।

इस मामले में हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि डीजे ट्राली में ऊपर बांधकर ले जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया, जिससे ट्राली में करंट फैल गया और आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में झुलसे लोगों में पांच से ज्यादा गंभीर हैं। कांवड़ियों का जत्था हर साल पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए जाता है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना था कि जैसे ही तार में डीजे सटा और करंट फैला, बिजली विभाग को फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया। यदि समय पर फोन उठ जाते तो करंट की चपेट में आने वाले युवकों को बचाया जा सकता था। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया। मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी। रात करीब पौने दो बजे समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण माने, फिर सभी आठ शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। कई शव बुरी तरह झुलस गए हैं।

घटना में मृतकों की पहचान रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्व. लाला दास, नवीन कुमार पिता स्व. फुदेना पासवान, अमरेश कुमार पिता सनोज भगत, अशोक कुमार पिता मंटू पासवान, चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता मिंटू पासवान, अमोद कुमार पिता देवी लाल है। सभी मृतक सुल्तानपुर एवं जादूवा निवासी थे।

मृतकों के परिजनों को बिजली विभाग के तरफ से चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की गई है।