Chhapra: जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में उत्साहपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में श्रावण सोमवारी मनाया जा रहा। चहुंओर बोलबम जय बाबा उद्घोष संग श्रावण माह की तृतीय सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक जारी है।
श्रावण माह की तृतीय सोमवारी पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, शीलहौरी स्थित शीलनाथ मंदिर, मेहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ मंदिर, जनता बाजार स्थित ढोंढनाथ मंदिर, छपरा के धर्मनाथ मंदिर समेत सभी शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में मेला भी लगाया गया। जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि लगाए गए थे।