जलजमाव की समस्या के निराकरण के लिए नगर आयुक्त ने की बैठक, लापरवाह अधिकारियों पर शो कॉज़

जलजमाव की समस्या के निराकरण के लिए नगर आयुक्त ने की बैठक, लापरवाह अधिकारियों पर शो कॉज़

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जल जमाव की समस्या के निराकरण हेतु छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार (भाप्रसे) के द्वारा बैठक आहूत की गई।

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जलजमाव से सम्बंधित बैठक में शहरी क्षेत्रो एवं ग्रामीण के संबधित पदाधिकारी एवं अभियंता के साथ पूर्व के बैठक की कार्यों की समीक्षा की गई। 

नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारी को शो कॉज करने को संबंधित कर्मी को आदेश दिया गया। 

नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्रों मे खनुआ नाले के कार्यों की समीक्षा की। बुडको के सहायक अभियंता को खनुआ नाले के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एजेंसी को कार्य नहीं कराने के लिए शो कॉज करने के निर्देश दिया। शहर में जल जमाव का मुख्य कारण खनुआ नाले का निर्माण एवं सफाई नहीं कराने के लिए एजेंसी को नोटिस कराने एवं बुडको के पी डी पदाधिकारी को बैठक मे अनुपस्थित होने के लिए शो कॉज करने को बोला गया। बुडको को निर्देश दिया गया गया जहाँ खनुआ नाला का निर्माण हो रहा है उसके आगे कच्चा नाले का निर्माण कराये ताकि शहर के जल जमाव से मुक्ति मिल सके। जहाँ खनुआ नाले का निर्माण हो रहा है वहाँ जल जमाव हो रहा है उस जगह नाले की कटिंग करनी थी, लेकिन बुडको के एजेंसी के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जिसके लिए शहरी क्षेत्रों मे जल जमाव का मुख्य कारण एवं जिम्मेदार बुडको है। 

खनुआ नाला का आउटफाल का निर्माण समय पर नहीं हो रहा है। जिससे शहर मे जल जमाव हो जा रहा है एवं खनुआ नाले से लिंक नाले को भी निर्माण कर उसमे जोड़ना था, लेकिन बुडको के द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिसके लिए सम्बंधित एजेंसी को शो कॉज करने के लिए आदेश दिया गया। 

खनुआ नाले के निर्माण के पहले वहाँ से कचड़ा को पूर्ण सफाई कराने के उपरांत खनुआ नाले का निर्माण करें।  बुडको के द्वारा एक महीने से कोई भी कार्य नहीं किया गया। 

नमामि गंगे के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि नगर निगम के लिंक नाले को नमामि गंगे के नाले मे कर दिया गया है। सफाई एजेंसी के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण शो कॉज किया गया और कार्य लापरवाही के कारण सफाई एजेंसी को पत्र के माध्यम विभाग को भेजनें के लिए सम्बंधित कर्मी को आदेश दिया गया । 

आरसीडी के द्वारा नाला के निर्माण एवं साफ सफाई कराने एवं रोड के बगल मे इट छोड़ दिया गया है, जिससे जल जमाव हो जाता है, उसको जल्द से हटाने के लिए आदेश दिया गया। 

नगर आयुक्त ने अंचल अधिकारी छपरा सदर को नाले के ऊपर अतिक्रमण किये गए लोगों को हटाने एवं कार्य योजना बनाकर देने को बोला गया । 

अनुमडल पदाधिकारी सदर छपरा को बैठक मे अनुपस्थित होने के कारण शो कॉज किया गया। डीपीवो मनरेगा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे नाले के बगल मे घास बढ़ जाता है जिसके कारण नाले की पानी का बहाव सही से नहीं हो पता है जिसके लिए मनरेगा को आदेश दिया गया। 

साधनापुरी मे निर्माण हो रहे खनुआ नाले का निर्माण मे हयुम पाइप के माध्यम से पानी की निकासी कराई जाएगी। लेकिन रेलवे एवं डीपीवो मनरेगा को द्वारा जिला पदाधिकारी की बैठक मे दिए गए आदेश की अवहेलना करने के लिए शो कॉज किया गया। 8 अगस्त तक कार्य को पूर्ण करके कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करने के निदेश नगर आयुक्त ने दिए हैं।   

भिखारी चौक से जो नाला निर्माण होना है जिसके लिए आर सी डी को जल्द से जल्द स्टीमेट प्रशासनिक स्वीकृति कराकर जल्द कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके नाला का निर्माण एवं मैप दिखाने हेतु आदेश दिया गया। जिला परिषद के कनीय अभियंता को सांढा ढाला के नीचे जिला परिषद की जमीन है उस जगह के नाले का निर्माण कराने हेतु नगर आयुक्त ने आदेश दिया गया।  जिसके लिए बुडको के द्वारा नाले का इस्टीमेट दिया गया है और मनरेगा के द्वारा नाले की सफाई कराई जानी है। 

बैठक में नगर आयुक्त ने अंचलाधिकारी को आदेश दिया गया कि नाले के ऊपर अतिक्रमण किये नालो को अतिक्रमण मुक्त कराएं,

शहर मे जल जमाव ना हो उसके लिए संबधित पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता, सहायक अभियता को आदेश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रो मे नालो की सफाई एवं नाले का निर्माण करें और जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित करें। बड़े नालो का छोटे नाले को लिंक करना सुनिश्चित करें। 

dpo मनरेगा को 44 नम्बर ढाला के पास नाला की सफाई कराना सुनिश्चित करने और जिस नाले पर अतिक्रमण है उसका प्रतिवेदन अंचला अधिकारी सदर छपरा को जल्द दे ताकि अतिक्रमण मुक्त किया जा सके के आदेश दिए गए हैं।

बैठक मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल विकास कुमार, सहायक अभियंता राजश्री, राहुल कुमार, सहायक अभियंता बुडको आनंद मोहन, नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर, डी पी वो मनरेगा, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, कनीय अभियता जिला परिषद डी एन दत्ता, कनीय अभियंता अभय कुमार, नवीन कुमार, एवं अन्य एजेंसी उपस्थित थे। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें