Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति द्वारा गांधीनगर, दौलतगंज में सावन मिलन का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर क्लब द्वारा युवतियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने क्लब के सदस्यों की हथेलियां पर एक से बढ़कर एक कलाएं बिखर कर सबका मन मोह लिया ।
प्रतियोगिता की विजेता तनु कुमारी बनी जबकि द्वितीय स्थान लाली कुमारी, तृतीय स्थान खुशी कुमारी, चतुर्थ स्थान सपना कुमारी, पंचम स्थान संजना कुमारी तथा छठा स्थान ज्योति कुमारी ने प्राप्त किया ।
प्रतिभागियों मोमेंटो के साथ-साथ कई उपहार दिए गए । क्लब द्वारा प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग देने का भी वादा किया गया । प्रतिभागियों के बीच पुरस्कारों का वितरण रीजन चेयरपर्सन सीमा पांडेय, क्लब की अध्यक्षा ममता पुतुल एवं लायंस क्लब छपरा सारण के पूर्व अध्यक्ष डॉ ए के श्रीवास्तव ने किया ।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समस्त प्रतिभागियों एवं सदस्यों के बीच पौधों का वितरण किया गया । इस अवसर पर सदस्यों के बीच सीमा पांडेय को “सावन-क्वीन” चुना गया ।
समस्त प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक की भूमिका लायंस जिला 322 ई के कैबिनेट कोषाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं कैबिनेट सह कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने निभाई ।
कार्यक्रम का संयोजन क्लब की सदस्या अर्चना श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय, पूर्व अध्यक्ष डॉ. उदय कुमार पाठक, ऋषिन्द्र पप्पू, संदीप कुमार, प्रमोद मिश्रा, सोनी गुप्ता, नीलम शरण , मिन्नी सिन्हा, सीमा सोनी, रूबी कुमारी, कुमकुम रानी , रीता मिश्रा, शोभा देवी, सीमा कुमारी, रीता वर्मा, सुशीला सिंह , दीप शिखा सहित लायंस क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे ।