छपरा: मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को शहर में मातमी जुलूस निकाली गयी. शिया समुदाय के लोगों ने दहियांवा मुहल्ले से जुलूस निकाला. सैकड़ो की संख्या में मातम करते लोग इस जुलूस में शामिल हुए. जुलूस दहियांवा, महमूद चौक, पंकज सिनेमा रोड होते हुए साहेबगंज के रास्ते बूटनबाड़ी पहुंची जहाँ पहलाम हुआ।20151024044819 (1)

इस दौरान प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा. जुलूस के साथ और चौक चौराहों पर जिला पुलिस के साथ साथ अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था.

मढ़ौरा/छपरा: बिहार विधान सभा के तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुँच चूका है. स्टार प्रचारकों का धुँआधार चुनाव प्रचार जारी है. इसी क्रम में रविवार 25 अक्टूबर को सारण के मढ़ौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. प्रशासन की माने तो शनिवार शाम से ही मढ़ौरा को अभेद् किले में तब्दील कर दिया जायेगा. कई जगहों पर बैरिकेटिंग बनाये गए है. सभा स्थल पर अभी से ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है. अनेकों स्थानों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है.

कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल मढ़ौरा आईआईटी मैदान के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौपा गया है जबकि मंच के चारों तरफ की सुरक्षा एसपीजी के हवाले की गयी है. कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मैदानों को चिन्हित किया गया है.

यहाँ देखे कहाँ होगी पार्किंग!
*अमनौर, मकेर, परसा तथा भेल्दी के तरफ से आने वाले वाहन मढ़ौरा थाना के पीछे के मैदान में पार्क होंगे.

*तरैया, मशरक, पानापुर तथा बनियापुर के तरफ से आने वाले वाहनों को चीनी मिल के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा.

*इसुआपुर तथा नगरा से आने वाली वाहनों की पार्किंग मढ़ौरा हाई स्कूल के मैदान में बनायीं गयी  है.

*दक्षिण की तरफ से आने वाली वाहनों को बाबूलाल इंटर कॉलेज में  खड़ा किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर क्षेत्र में सभी प्रमुख मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग दल को भी नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही दर्जनों चेक पॉइंट बनाये जा रहे है. वहीं रैली के कारण आम यातायात बाधित ना हो इसे लेकर बड़े वाहनों के रुट में भी परिवर्तन किया जाएगा.

 

सम्मानित एवं सहृदय पाठकों, नमस्कार!

 

आप सभी तक आपके शहर, गाँव की ख़बरों को पहुँचाने की अपने संकल्पना को नयी उड़ान देते हुए हमने अपने नए वेबसाइट को लांच किया है. छपरा टुडे वर्ष 2013 से आप सभी तक आपके शहर की ख़बरों को पहुंचा रहा है.

हमने उस दौर को देखा है जब लोग ‘वेब पोर्टल’ का मतलब नहीं समझते थे. पर आज वैसा नहीं है. स्मार्ट फोन के आने से समाचार पढ़ने का अंदाज़ बदल गया है. आज समय के आभाव में सभी इन्टरनेट की सहायता से ख़बरों को पढ़ रहे है. हमें भी लोग आज देश के साथ साथ विदेशों से प्रतिदिन पढ़ रहे है.

छपरा टुडे की स्थापना इसी संकल्प से साथ हुई थी कि हम आपको देश की ख़बरों के साथ साथ आपके शहर के ख़बरों से बाखबर रख सके. हमारी कोशिश होती है कि हम आप तक सही और विश्वसनीय ख़बरें पहुंचाए.

विश्व के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति आज एक क्लिक पर अपने शहर की ख़बरों को पढ़ रहा है. रेडियो, टीवी, अखबार के बाद वेब पत्रकारिता अब इस दौर की मांग बन चुकी है. भाग दौड़ के इस युग में लोग चलते-फिरते ख़बरों को पढ़ रहे है.

वेब पत्रकारिता के माध्यम से पाठक अपनी बातों को हम तक तुरंत किसी भी खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देकर पहुंचा सकते है. जिससे हमें भी कार्य को करने में आनंद आता है. लेखक और पाठक के बीच परस्पर ऐसे सम्बन्ध बनने से एक बेहतर तालमेल स्थापित होता है.

हमने इस बार छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) की नयी वेबसाइट में बहुत से बदलाव किये है.

आइये देखे क्या क्या बदलाव हुए है:

प्रखंड की खबरे:
अब आपको आपके प्रखंड की खबरे सीधे होम पेज पर पढ़ने को मिलेंगी. विश्व के किसी भी देश में हो आप अपने प्रखंड की ख़बरों को एक क्लिक में पढ़ सकेंगे.

ऑटो/टेक:
हमने युवाओं को और उनके ऑटो और गैजेट में विशेष रूचि को देखते हुए खास टेक्नोलॉजी, गैजेट और ऑटो सेक्शन शुरू किया है. ताकि आपको बाजार में लांच हुए नए गैजेट (मोबाइल, कंप्यूटर आदि) एवं ऑटो (कार, SUV आदि) की जानकारी मिल सके.

करियर:
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे छात्रों को ध्यान में रखते हुए हमने इस सेक्शन को और डेवेलप किया है. छात्र यहाँ रिजल्ट, नयी वैकेंसी की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

आपकी कलम से:

किसी भी समाचार माध्यम में न्यूज़ के साथ साथ सम्पादकीय भी अहम सेक्शन होता है. ऐसे में अपने सम्मानित लेखन के शौक़ीन पाठकों के लिए हमने इस सेक्शन को पहले की तुलना में और आकर्षक बनाने की कोशिश की है.

ब्रेकिंग न्यूज़:

शहर में घटने वाली घटनाओं पर हमारी पैनी नज़र रहती है. वैसे में आप तक ख़बरों को तुरंत पहुँचाने के लिए हमने ब्रेकिंग न्यूज़ सेक्शन के फॉण्ट को पहले की अपेक्षा और बड़ा किया है, ताकि बुजुर्गों को पढने में भी कोई तकलीफ ना हो.

शहर में आज:

छपरा टुडे की वेबसाइट में इस बार इस नए सेक्शन को जोड़ा गया है. इस सेक्शन के माध्यम से आपतक शहर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी.

फेसबुक की ख़बरें अब सीधे वेबसाइट पर:

शहर की छोटी-बड़ी हलचल. हमारे फेसबुक पर पोस्ट होने वाली तस्वीरों को अब आप सीधे हमारी वेबसाईट पर ही देख सकते है. वहीँ ख़बरों को वेबसाइट से ही लाइक व शेयर कर सकेंगे और हर खबर के नीचे अपनी त्वरित प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे.

फोटो/वीडियो गैलरी:

इस सेक्शन में अब आप फोटो और विडियो भी बेहतरीन तरीके से देख सकेंगे. छपरा टुडे के यू ट्यूब पर अपलोड किये गए सभी वीडियों को अब आप सीधे वेबसाइट पर देख सकेंगे.

विधान सभा चुनाव के लिए खास:

बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप तक चुनाव से सम्बंधित ख़बरों, बिहार के सभी सीटों के साथ साथ सारण जिले के दसों विधान सभा के चुनाव के रिजल्ट पहुँचाने के लिए हमने खास इंतजाम किये है. रिजल्ट के दिन सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर भी तैयारियां की गयी है.

हमें आशा है कि आप सभी के समाचार एवं अन्य जानकारियों की उत्सुकता का समाधान हम कर सकेंगे. तथा साथ ही साथ हम आपके सुझावों का भी स्वागत करेंगे.

इसी आशा के साथ….

टीम छपरा टुडे
(www.chhapratoday.com)

नयी दिल्ली: मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के जन्मदिवस पर सर्च इंजिन गूगल ने डूडल बना कर श्रद्धांजलि दी है.

#google ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि.
#google ने डूडल बना कर दी श्रद्धांजलि.

आर के लक्ष्मण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णास्वामी अय्यर लक्ष्मण था. उनका जन्म 24 अक्तूबर 1921 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. आर के लक्ष्मण पेशे से कार्टूनिस्ट थे. उनके द्वारा आम आदमी पर बनायीं गयी कार्टून खासा लोकप्रिय रही. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया में उनके कार्टून प्रकाशित होते थे. लक्ष्मण को पद्मं भूषण, पद्मं विभूषण और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


छपरा:
 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों द्वारा जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। सारण जिले के सभी दसों सीट के लिए दलीय एवम् निर्दल प्रत्याशियों द्वारा धुँआधार प्रचार किया जा रहा है। सभी प्रमुख पार्टीयों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से जनता का वोट अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
                                 क्षेत्र में एनडीए तथा महागठबंधन में शामिल सभी दलों के दर्जनों बड़े नेताओं का कार्यक्रम आयोजित किया जा चूका है। भाजपा ने अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, सुशील मोदी, राधमोहन सिंह, रामकृपाल यादव, रघुवर दास समेत कई दिग्गजों को प्रचार में उतार दिया है वहीं 25 अक्टूबर को मढ़ोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित की जाने वाली है। लोजपा के तरफ से रामबिलास पासवान और चिराग पासवान भी अबतक सारण में कई सभाएं कर चुकें हैं।
 helecopter2
बात अगर महागठबंधन से की जाये तो राजद, जदयू और कांग्रेस तीनों ने अब तक दर्जनों स्टार प्रचारको के माध्यम से चुनाव प्रचार अभियान में गति लाने का काम किया है। राजद के तरफ से स्वयं सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सारण में प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है वहीं उनकी पुत्री मीसा भारती भी दर्जनों सभाएं कर चुकी हैं। जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी क्षेत्र का दौर कर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो खुद सोनिया गांधी ने सारण के मांझी सीट के लिए चुनावी सभा कर जनता का दिल जीतने का प्रयास किया है।
सारण में 28 अक्टूबर को चुनाव है जिसे लेकर प्रत्याशियों द्वारा अंतिम तैयारी चल रही है। आम जनता को विभिन्न दलों के स्टार प्रचारकों को देखने का मौका मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों में नेताओं का हेलीकॉप्टर से आना-जाना लगा है जिससे वोटरों के साथ-साथ बच्चों का भी भरपूर मनोरंजन हो रहा है। देखने वाली बात होगी कि इतनी ताकत झोंकने के बावजूद वोटरों का रुझान किसकी तरफ ज्यादा होता है।
फिलहाल सभी दल अपने-अपने तरीके से वोटरो का विश्वास हासिल करने में जुटे हैं। स्टार प्रचारकों के दौरे से सारण जिला के विधानसभा चुनाव का रोमांच बढ़ गया है।

छपरा: नवरात्र में नव दिनों तक चले अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को विभिन्न पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ. ढोल-ताशों के धुनों के साथ गली मुहल्लों में पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं और घरों में स्थापित कलश का विसर्जन किये जा रहे है.

विसर्जन को जाती माता की प्रतिमा
विसर्जन को जाती माता की प्रतिमा

विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पूजा पंडालों को 23 तक विसर्जन कर लेने को लेकर प्रशासन ने निर्देश दिए है. विसर्जन के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है.

durga2
विसर्जन को जाती हनुमान जी की प्रतिमा

 

 

 

 

 

चौक चौराहों पर जिला पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों को सुरक्षा के लिए लगाये गए है. मूर्तियों के विसर्जन के लिए रूट चार्ट भी बनाये गए है.

मुंबई: अपने बयानों से अक्सर विवादों में रहने वाले बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्या एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. गायक अभिजीत पर एक 34 वर्षीय महिला से लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगा है.

ओशीवारा पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल पहुंची थी. भीड़ होने कारण महिला ने अपनी सीट छोड़ते हुए खड़े रहकर शो देखने लगी. उसी समय उसके पास खड़े अभिजीत ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब महिला ने अभिजीत का विरोध किया तो उन्होंने लोगों के बीच उसे गाली देना शुरू कर दिया. वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स से उसे पंडाल के बाहर ले जाने को कहा.

शिकायतकर्ता के अनुसार, अभिजीत वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में ले गए और परिणाम भुगतने की धमकी दी. महिला ने अभिजीत और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अभिजीत ने आरोपों से इनकार करते हुए इसे साजिश बताया है.

नई दिल्ली: अंतिम क्षणों में किए फ्रांस के ग्रेगोरी अर्नोलिन के गोल की बदौलत एफसी गोवा ने गुरुवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ गोवा की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. केरल और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांच भरा था. एक समय दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं. लेकिन मैच के 84वें मिनट में फ्रांसीसी डिफेंडर ग्रेगोरी के गोल ने पासा पलट दिया और गोवा ने घरेलू मैदान पर मैच अपने नाम कर लिया.

मैच में पहला गोल केरला ब्लास्टर्स की तरफ से 24 वें मिनट में मुहम्मद रफी ने किया. इस गोल से केरला ने गोवा की टीम पर 1-0 से बढ़त बना ली।

बताते चलें कि सचिन की टीम ने अपना संघर्ष जारी रखा और 45वें मिनट में मिडफील्डर लियो मौरा ने गोल कर मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच 1-1 से ड्रॉ छूटेगा, लेकिन अंतिम समय में हुए गोल से समथकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.

चेन्नई: चौथे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा भारत ने सीरिज 2-2 से बराबर कर लिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए और द.अफ्रीका के सामने 300 रनों का लक्ष्य रखा. मैच में विराट कोहली (138) ने अपने वनडे करियर का 23वां शतक जड़ा.## दक्षिण अफ्रीका की टीम जवाब में 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 264 रन बना सकी और 35 रनों से मैच हार गयी. इसके साथ ही पांच मैचों की ये वनडे सीरीज 2-2 से बराबर हो गयी. सीरिज का फाइनल मैच 25 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा।

बनियापुर: थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव में बुधवार को मामूली विवाद में गोली चलने से एक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा जख्‍मी हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज रेफरल अस्‍पताल में कराया गया. तथा मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौली गांव निवासी 44 वर्षीय सवलिया राय की हत्या मामूली विवाद को लेकर कर डी गयी जिसे लेकर मृतक के पुत्र जमुना राय के बयान के आधार पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे छ: लोगों को नामजद किया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार की रात्रि में रामधनाव बाज़ार पर नाटक का मंचन देखने गये थे. जहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद को स्‍थानीय निवासी विक्रमा राय के द्वारा बीच बचाव कर निपटा दिया गया. विवाद के बाद पूर्व मुखिया राजा राय, वर्तमान मुखिया अशोक राय, रंजीत राय, बिटु राय, वकिल राय, जेपी राय हथियार से लैश हो कर एक उजला रंग की बोलेरो गारी से वहां पहुंच गये. ज‍हां पहुंचते ही रंजीत राय ने कटा से गोली चला दी. जिससे इनके पिता की मौत हो गयी. वही दूसरे तरफ राजा राय ने गोली चलायी जिससे संदिप राय जख्‍मी हो गये. जिसके बाद दोनों को रेफरल अस्‍पताल लाया गया. जहां चिकित्‍सकों ने सवलिया राय को मृत घोषित कर दिया. जिस घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करने को भेजा. सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. जिसके संबंध में थाना अध्‍यक्ष चन्‍द्रप्रकाश ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर यह घटना हुई है. अभयुक्‍तों के गिरफ़्तारी के लिये छापामारी किया जा रहा है.

पटना: बिहार में विधान सभा चुनाव जारी है. दो चरणों का मतदान भी हो चूका है. इसी बीच नेताओं का पाला बदलने का दौर भी जारी है. चुनावी महाभारत के बीच नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की सरकार में मंत्री रह चुके भीम सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली. पटना में आयोजित कार्यक्रम में सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में भीम सिंह ने कमल का दामन थामा.

भीम सिंह वही हैं जिन्होंने देश के सैनिकों के लिए अगस्त 2013 में विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने एक चैनल के रिपोर्टर से कहा था कि सेना की नौकरी सैनिक शहीद होने के लिए ही करते हैं. बाद में भीम सिंह को इस बयान को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. उस वक्त कश्मीर में पाकिस्तान की गोली से बिहार के पांच सैनिक शहीद हुए थे और नीतीश कुमार सहित उनके मंत्री पटना में शहीदों के शव पहुंचने पर एयरपोर्ट नहीं गये थे. इस कदम को शहीदों का अपमान माना गया था.

भीम सिंह विधान परिषद के सदस्य रह चुके है. इससे पहले वो नीतीश से मतभेद की वजह से लालू की पार्टी में भी जा चुके हैं. नीतीश-मांझी विवाद में भीम सिंह ने मांझी का साथ दिया था. भीम सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस बीच दो चरणों का चुनाव भी हो चुका है. भीम सिंह के इस फैसले को राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री रहते हुए भीम सिंह ने कई कड़े और बड़े फैसले लिये थे. भीम सिंह के फैसलों का ही नतीजा है कि नीतीश कुमार बिहार में पंचायती राज की कामयाबी की दुहाई देते फिरते हैं.

बड़ी एसयूवी गाड़ियों के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है. Chevrolet ने अपनी नई SUV TrailBlazer को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 26.4 लाख रुपये रखी गई है.

Chevrolet की इस नई एसयूवी में में 2.8-लीटर, 4 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 197 बीएचपी और 500Nm की ताकत देता है। इस प्रीमियम SUV में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स लगाया गया है.

बाज़ार में Chevrolet TrailBlazer का बाज़ार में मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Hyundai Santa Fe से होगा. कंपनी का दवा है कि TrailBlazer 11.45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.