नई दिल्ली: अंतिम क्षणों में किए फ्रांस के ग्रेगोरी अर्नोलिन के गोल की बदौलत एफसी गोवा ने गुरुवार को केरला ब्लास्टर्स एफसी को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ गोवा की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. केरल और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांच भरा था. एक समय दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं. लेकिन मैच के 84वें मिनट में फ्रांसीसी डिफेंडर ग्रेगोरी के गोल ने पासा पलट दिया और गोवा ने घरेलू मैदान पर मैच अपने नाम कर लिया.
मैच में पहला गोल केरला ब्लास्टर्स की तरफ से 24 वें मिनट में मुहम्मद रफी ने किया. इस गोल से केरला ने गोवा की टीम पर 1-0 से बढ़त बना ली।
बताते चलें कि सचिन की टीम ने अपना संघर्ष जारी रखा और 45वें मिनट में मिडफील्डर लियो मौरा ने गोल कर मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच 1-1 से ड्रॉ छूटेगा, लेकिन अंतिम समय में हुए गोल से समथकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.