छपरा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार के समीप रविवार को एक ट्रक से साईकिल सवार को चोट लगने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राईवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने ट्रक के ड्राईवर और खलासी को इतना मारा की ड्राईवर की मौत हो गयी. वही खलासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डोरीगंज की तरफ से छपरा आ रही एक ट्रक से साईकिल सवार को हल्की चोट लग गयी. फिर क्या था ग्रामीणों ने कानून अपने हाथ में लेते हुए ट्रक को घेर लिया और उसके ड्राइवर और खलासी को उतार जमकर धुनाई शुरू कर दी. जिससे की ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि खलासी की स्थिति नाजूक देख किसी ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुँचाया. जहाँ ड्राइवर मृत्युंजय पांडेय को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि खलासी का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पटना: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों का किया तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में संयुक्त सचिव, उपसचिव स्तर के 17 अधिकारीयों का तबादला रविवार को किया.

यहाँ देखे पूरी लिस्ट  admin 1

 admin 2

नगरा (अयूब रजा): बिहार सरकार द्वारा सिंचाई के लिए लगाये गए नलकूप 20 सालों से बंद पड़े है. नलकूप के बंद होने के कारण सिंचाई कार्य पूरी तरह बाधित हो चूका है. जिससे किसान काफी परेशान है.

ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति की वजह से अफौर, डुमरी, खोदाईबाग, पटेढ़ा, तुजारपुर, खैरा आदि आसपास के क्षेत्रों में 20 वर्षो से सिंचाई की बदतर व्यवस्था होने से कृषि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

क्षेत्र निवासी रमेश कुमार, पंकज सिंह, अजय महतो, महन्त सिंह, आजाद अली, असरफ अली, आरती कुँवर, देवरती कुमारी, शम्भू राय, सोनू कुमार आदि दर्जनों किसानों ने कहा कि नगरा प्रखंड में कई नलकूप है जो समुचित देख-भाल अधिकारीयों एवम् कर्मियों को इन नलकूपों से कोई मतलब नही रहता है. जबकि मौजूदा हालत यह है कि कई नलकूप बिजली ट्रांसफार्मर जले होने के कारण कई वर्षो से जंगल-झार में ध्वस्त हो चुके है. यह हाल तब है जब नलकूपों को चलाने के लिए सरकार द्वारा ऑपरेटर भी बहाल किया है. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. किसानों ने कहा कि अगर विभाग ने इस ओर ध्यान न दिया तो चरणबध्द आंदोलन चलाया जायेगा.

agrawal-gif

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2016 में पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरीय देशवासियो को किया संबोधित. यह ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 16वां संस्करण था. इस संस्करण में पीएम ने केंद्र की फसल बीमा योजना का जिक्र करते हुए योजना के बारे में विस्तार से बताया. प्रीमियम की दर नीचे किए जाने का भी पीएम ने उल्लेख किया. पीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल बर्बाद न हो इसलिए 2016 में सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नई बीमा योजना में प्रीमियम की अधिकतम सीमा खरीफ की फसल के लिए 2% और रबी की फसल के लिए 1.5% होगी. फसल बीमा योजना से हमें आने वाले एक-दो साल में कम से कम देश के 50 प्रतिशत किसानों जोड़ना चाहिए.

मोबाइल फोन नंबर किया जारी

पीएम ने ‘मन की बात’ के लिए मोबाइल फोन का नंबर भी तय किया है. अब आप मोबाइल फोन से 8190881908 नंबर पर मिस्ड कॉल करके ‘मन की बात’ कभी भी सुन सकते हैं.

खादी एक चिह्न बन चुकी है

पीएम ने ‘मन की बात’ में खादी पर भी बात की. पीएम ने कहा कि खादी एक चिह्न बन चुकी है. युवाओं के रूझान का केंद्र बनकर उभरी है. खादी के संबंध में सरदार पटेल ने कहा है, हिन्दुस्तान की आजादी खादी में ही है, हिंदुस्तान की सभ्यता भी खादी में ही है. पीएम ने कहा कि देशभर से लोगों ने उन्हें लिखकर भेजा है कि कैसे सोलर चरखा उनकी जिंदगियों को बदल रहा है. पीएम ने कहा की खादी में वह शक्ति है जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकता है. हिन्दुस्तान में जिसे हम परम धर्म मानते हैं, वह अहिंसा खादी में ही है.

प्रतिमाओं की सफाई करने और तस्वीर भेजने का आग्रह

पीएम ने प्रतिमाओं को बनाने के लिए देश में दिखाई देने वाले उत्साह लेकिन सफाई को लेकर निष्क्रियता का जिक्र किया. उन्होंने आग्रह किया कि प्रतिमाओं की सफाई कर तस्वीरें MyGov  पोर्टल पर भेजें.

केंद्र की स्टार्टअप योजना पर पीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम 16 जनवरी को हुआ था. नौजवानों में नई ऊर्जा, नई चेतना, नया उमंग, नया उत्साह अनुभव किया गया. सामान्य लोगों की सोच थी कि स्टार्टअप का मतलब आईटी से है लेकिन यह बेहद परिष्कृत कारोबार है. 16 जनवरी के बाद यह भ्रम टूट किया.

जैविक राज्य सिक्किम में देशभर के कृषि मंत्रियों और कृषि सचिवों की बैठक पर पीएम ने स्टार्टअप्स का जिक्र किया. IIM के दो नौजवान अनुराग अग्रवाल और सिद्धि कर्नाणी उत्तर-पूर्व में कृषि क्षेत्र की ग्लोबल मार्केटिंग करते हैं. पीएम ने बताया कि विश्वास द्विवेदी ने ऑनलाइन किचन स्टार्टअप किया है और वो मध्यवर्गीय लोगों को ऑन लाइन नेटवर्किंग के द्वारा टिफिन पहुंचाते हैं. दिग्नेश पाठक ने किसानों के लिए और खास करके पशुओं का जो आहार होता है, उस पर काम करने का मन बनाया है. स्थानीय नागरिक, कलाकार, छात्र अपने-अपने शहर के रेलवे स्टेशन सजाने में लगे हैं.

पीएम ने इस बात पर गर्व महसूस किया कि 4 से 8 फरवरी तक भारत, विशाखापत्तनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू की मेजबानी कर रहा है इसमें कई देशों के युद्धपोत, नौसेना के जहाज इकट्ठे हो रहे हैं. पीएम ने कहा कि यह विश्व की सैन्य-शक्ति और हमारी सैन्य-शक्ति के बीच तालमेल का एक प्रयास है. ये एक संयुक्त अभ्यास है, भारत जैसे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और भारत का सामुद्रिक इतिहास स्वर्णिम रहा है. उन्होंने कहा कि सीमाएं हमें अलग करती होंगी, जमीन हमें अलग करती होगी लेकिन जल हमें जोड़ता है, समुद्र हमें जोड़ता है.
गुवाहाटी में सार्क देशों का खेल-कूद समारोह पर पीएम ने कहा कि यह सार्क देशों के साथ रिश्ता जोड़ने का अच्छा अवसर है. पीएम ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे दसवीं और बारहवीं के छात्रों को भी संबोधित किया.

पीएम ने कहा कि परीक्षाएं होंगी, विद्यार्थियों ने अपनी सफलता, तनावमुक्त परीक्षा के दिन कैसे गुजारे हैं मुझे नरेंद्र मोदी ऐप पर बताएं.

सिडनी: तीसरे और अंतिम टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम एक नंबर पर पहुंच गई है. भारत ने 20वें ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाया. भारत ने टी-20 यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे. भारत की तरफ से रोहित शर्मा 52 रन, शिखर धवन 26 रन, विराट कोहली 50 रन बनाए जबकि सुरेश रैना ने 49 रनों और युवराज सिंह ने 15 रनों की पारी खेली. सुरेश रैना और युवराज नाट आउट रहे.

मीरपुर: टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड को 120 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अंडर 19 विश्वकप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है.

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 258 रन का स्कोर खड़ा किया था. सरफराज खान ने शानदार 74 रनों की पारी खेली थी. वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज रिशभ पंत ने 57 जबकि अर्मान जाफर ने 46 रन की पारी खेली. भारत के 258 रन के जवाब मे न्यूजीलैंड की टीम 31.3 ओवर में 138 रन पर आउट हो गयी. तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम इंडिया की आसान जीत को सुनिश्चत किया. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में अंडर 19 टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने यह मैच 10वें ओवर में ही साफ कर दिया था जिसमें भारत की जीत एकतरफा थी.

 

छपरा: आगामी 2 फ़रवरी को विश्वेश्वर सेमिनरी के प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा. डीएम दीपक आनंद के निदेश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा आयोजित मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा भिन्न-भिन्न पदों पर बेरोजगारों का चयन किया जाएगा.

इस मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बिहार के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है. नियोजन मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ योग्यता का प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज के फोटो लाना आवश्यक है.

मेले में टेक्सटाइल, सेक्युरिटी, स्पाइनिंग मिल्स, इन्सोरेन्स, मार्केटिंग एवं आईटीआई से संबंधित राज्य एवं राज्य से बाहर की कम्पनियां भाग ले रही है. उक्त जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

छपरा: जिले के स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को समीक्षा की. उन्होंने परिवार नियोजन के खराब प्रर्दशन पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को फटकार लगायी. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आधुनिक सुविधाओं से लैश हैं और फिर भी परिवार नियोजन की उपलब्धि असंतोषजनक है. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहकर सभी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सोनपुर को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल होने के बावजूद सोनपुर में आपरेशन की संख्या नगण्य है. उन्होंने सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पानापुर भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. डीएम ने नियमित टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की और बेहतरी के निर्देश दिए. 10 फरवरी से स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुरू होने वाले कृमि मुक्तिकरण अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को मिला पुरस्कार
पिछले एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानदण्डों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले परसा, रिविलगंज एवं सोनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

बैठक में सिविल सर्जन समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन. ‘वर्तमान परिपेक्ष्य में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता’ विषयक विचार गोष्ठी की शुरुआत जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति से बढ़कर विचार हो गए है. ऐसा होने पर अनन्त आकाश भी छोटा पड़ जाता है. उनके विचार इतने प्रासंगिक है कि हम सभी को अपने जीवन में उसे उतारने का संकल्प लेना चाहिए. महात्मा गांधी के दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी मदिरापान के घोर विराधी थे. उन्होंने कहा कि सरकार 1 अप्रैल 16 से मद्य निषेध लागू कर रही है. महात्मा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि हम सभी मद्य निषेध के कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाएं. इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को मद्य निषेध से संबंधित संकल्प दिलवाया.

जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वदेशी के हिकायती थे. हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि स्वदेशी वस्तुओ को अपनाकर देश और राज्य के आर्थिक ढ़ांचे को मजबूत करें. उन्होंने गांधीजी के अस्पृश्यता, अपरिग्रहता देशी उपचार पद्धति, सर्व धर्म समभान और महिला सशक्तिकरण सिद्धांत को भी अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज हम पुनः एलोपैथी छोड़कर देशी उपचार पद्धति की ओर बढ़ रहे है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कविताओं के माध्यम से भी गांधीजी के आदर्शो को अपनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीएम ने अनुमंडल स्तर पर भी इस तरह के विचार गोष्ठी नियमित तौर पर कराने का निदेश दिया.

इसके पूर्व विचार गोष्ठी को कश्मीरा सिंह, अधिवक्ता मनीन्द्र नाथ सिन्हा, परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. दिलीप कुमार, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लाल बाबू यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने भी संबोधित किया और गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.

विचार गोष्ठी का संयोजन इप्टा ने किया था और मंच का संचालन रंगकर्मी एवं पत्रकार अमित रंजन ने किया. विचार गोष्ठी में जिले के समाजसेवी, बुद्धिजीवि, अधिवक्तागण, चिकित्सक समेत बड़ी संख्या में युवावर्ग उपस्थित थे.
मानव श्रृंखला बना दी गयी श्रद्धांजलि

 यहाँ क्लिक कर  देखे वीडियो 

#MahatmaGandhi की पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन द्वारा विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत.

Posted by Chhapra Today on Saturday, January 30, 2016 

 

 

इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में इप्टा एवं स्वयं सेवी संगठन तथा निजी एवं सरकारी विद्यालय के सहयोग से दारोगा राय चौक से गांधी चौक तक मानव श्रृंखला बनी और दो मिनट के मौन रखकर गांधीजी को श्रद्धांजलि दी गयी. दारोगा राय चौक से लेकर गांधी चौक तक विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं पंक्तिबद्ध हो गये और ठीक जैसे ही 11 बजा और सायरन बजते ही दो मिनट का मौन रख लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया.

महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर गांधी चौक पर उनके प्रतिमा तथा समाहरणालय में जिलाधिकारी दीपक आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर एवं डीपीआरओ बीके शुक्ला सहित कई वरीय पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण किया.

छपरा: सारण जिला फूटबाल संघ के तत्वावधान में स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय अर्जुन राय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 फ़रवरी को किया जाएगा. प्रतियोगिता में न्यू स्टार क्लब, मुजफ्फरपुर और डी एफ ए, पूर्णिया की टीम हिस्सा लेंगी.

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए सारण जिला फुटबॉल संघ के महासचिव सह पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा कि स्थानीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. फुटबॉल प्रेमी मैच का आनंद ले सकेंगे. इस अवसर पर सारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, संतोष महतो, सुनील सिंह, विभूति नारायण शर्मा और सत्यप्रकाश यादव समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे.

बेहतरीन खिलाड़ी थे अर्जुन राय
अर्जुन राय दहियावां फुटबॉल क्लब के बेहतरीन खिलाड़ी थे. उनकी खेल प्रतिभा को देख कर तत्कालीन डीएम बी एन बसु के अनुशंसा से उन्हें सरकारी नौकरी भी मिली थी.

छपरा: महात्मा गांधी की 68वीं शहादत दिवस के अवसर पर लायंस व लियो क्लब द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया. शहर के दारोगा राय चौक पर महात्मा गांधी के विचारों को पर्चा के माध्यम से शहरवासियो व स्कूली बच्चों के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर लायंस क्लब के सचिव लायन विक्की आनंद, लायन अमर सोनी, लियो क्लब के अध्यक्ष लियो चंदन कुमार पांडेय, सचिव लियो धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, कोषाध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, भवर किशोर, एसके सिंह, मनीष कुमार, रूपेश कुमार, सबीना ख़ातून, सबाना खातून, आदित्य अग्रवाल, कन्हैया कुमार, आभाष कुमार, सुमन, भाष्कर आदि लोग उपस्थित थे.

नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग का तीसरा संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. लीग का पहला मैच मौज़ूद चैंपियन यु मुंबा और तेलुगू टाइटंस के बीच विशाखापत्तनम के राजीव गांधी स्टेडियम में खेल जायेगा. तीसरा संस्करण 36 दिनों तक चलेगा जिसमे आठ टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जायेंगे.

फाइनल मुकाबला 5 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेल जायेगा. लीग में आठ टीम भाग ले रही है- बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तेलगु टाइटंस और यु मुंबा.

बताते चलें कि पहला संस्करण जयपुर पिंक पैंथर और दूसरा यु मुंबा ने ख़िताब अपने नाम किया था.