नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग का तीसरा संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. लीग का पहला मैच मौज़ूद चैंपियन यु मुंबा और तेलुगू टाइटंस के बीच विशाखापत्तनम के राजीव गांधी स्टेडियम में खेल जायेगा. तीसरा संस्करण 36 दिनों तक चलेगा जिसमे आठ टीमों के बीच 60 मुकाबले खेले जायेंगे.
फाइनल मुकाबला 5 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेल जायेगा. लीग में आठ टीम भाग ले रही है- बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तेलगु टाइटंस और यु मुंबा.
बताते चलें कि पहला संस्करण जयपुर पिंक पैंथर और दूसरा यु मुंबा ने ख़िताब अपने नाम किया था.