छपरा: पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को समीक्षा की. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के पदाधिकारी अपने-अपने कोषांगों का टाइमलाइन चार्ट तैयार कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराये.

वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में होगा स्थापित

डीएम ने वज्रगृह कोषांग की समीक्षा में कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से वज्रगृह संबंधित प्रखंडो में सुयोग्य भवन में स्थापित होगा जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होगी.

नियंत्रण कक्ष स्थापित

जिलाधिकारी ने कहा कि विधि व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए दूरभाष संख्या 06152-242444 को चालू किया गया. जहां कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव, समस्या बता सकता है. इस दूरभाष पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में मांझी एवं रिविलगंज में प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन 2 मार्च को होगा और 3 से 9 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि पर्याप्त मात्रा में नामांकन पत्र खरीदने के लिए नाजीर रसीद उपलब्ध कराएंगे.

डीएम ने डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया कि नामांकन के पहले दिन वे रिविलगंज प्रखंड में तथा डीटीओ श्याम किशोर मांझी प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर आवश्यक मार्गदर्शन संबंधित बीडीओ को देंगे. 2 मार्च को डीडीसी कम्प्यूटर आॅपरेटरों को डाटा अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण देंगे.

24 घंटे के अंदर अपने कोषांग में योगदान के आदेश

डीएम ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 घंटे के अंदर अपने-अपने कोषांग में योगदान का आदेश दिया है अन्यथा उनपर कार्रवाई होगी. डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया कि वे वाहनों का आकलन कर लें और वाहन कोषांग राजेन्द्र स्टेडियम में न होकर बाजार समिति के प्रांगण में होगा.

पंचायत निर्वाचन में मतदान के दिन सभी मतदान केंन्द्रों पर स्टेडियम मजिस्ट्रेट, पीसीसीपी, सेक्टर दंडाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के साथ प्रतिनियुक्त होंगे ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो.

आदर्श आचार संहिता कोषांग को डीएम ने निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्राप्त करें और यह सुनिश्चित कराएं कि सभी राजनीतिक पोस्टर, बैनर हट गए हों. उन्होंने अपराध नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत एसडीओ, डीएसपी से प्रस्ताव प्राप्त करने का भी निदेश दिया. उन्होंने धारा 107 में की गयी कार्रवाई के अन्तर्गत शतप्रतिशत लोगों को वाउण्ड डाउन करने का भी निदेश दिया.

बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला समेत सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा में इन दिनों माहौल बदला नज़र आ रहा है. सरकार और प्रशासन की सख्ती का असर साफ देखा जा सकता है. परीक्षा केन्द्रों के बाहर लगने वाली अनावश्यक भीड़ फिलहाल देखने को नहीं मिल रही है. वही परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्र के अंदर चिट पुर्जा ले जाने से बच रहे है. नकल रोकने के इस अभियान से खौफ खाए नकलचियों की कलम नहीं चल रही है.

जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 65 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है. प्रशासनिक सख्ती से परीक्षा के पहले ही दिन 86, दूसरे दिन 47 परीक्षार्थियों के निष्काशन से नकलचियों में हडकंप मच गया और अब निष्कासित होने वालों की संख्या में गिरावट देखी गयी, जो सख्ती के असर को दर्शाती है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में अबतक जिले के विभिन्न केन्दों से 210 परीक्षार्थी निष्कासित किये जा चुके है.

परीक्षा के छठे दिन मंगलवार को परीक्षार्थियों की संख्या कम थी क्योंकि प्रथम सत्र में संगीत और दूसरे सत्र में मनोविज्ञान की परीक्षा थी. डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को छपरा सदर में 6 तथा सोनपुर में 3 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है.

छपरा: शराब बंदी अभियान को लेकर सारण पुलिस क्षेत्र में सक्रिय हो गई है. अवैध शराब भठ्ठीयां को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त करने का अभियान शुरू कर दिया गया है. छपरा सदर एसडीपीओ मनीष के नेतृत्व में सोनारपट्टी स्थित निचले दियारा के क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया गया है.

दियारा क्षेत्र में चल रहे अवैध भठ्ठीयों में गुप्त रूप से शराब बनाने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर एवं भगवान बाजार थाना प्रभारी महेश यादव दल-बल के साथ दियारा क्षेत्र पंहुचे जहाँ अवैध तरीके से निर्माण की जा रही शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया गया.

पुलिस के पंहुचते ही शराब बनाने वालों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद भठ्ठीयां ध्वस्त कर हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया गया जबकि 500 लीटर शराब जब्त कर लिया गया है. इस कारवाई में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. रिविलगंज थाना गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

छपरा: शहर के सोनारपट्टी के मंदिर से गत दिनों चोरी की गयी मूर्तियाँ के बरामद होने के बाद मंगलवार को बैंड बाजे के साथ थाने से मंदिर पहुँचाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.थेन में मूर्तियों की पूजा की गयी. जिसके बाद  थानाध्यक्ष रवि कुमार ने मंदिर के पुजारी को मूर्तियाँ सौपी. जिसके बाद उसे मंदिर में पहुँचाया गया.

बताते चले कि गत दिनों चोरों ने मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी की मूर्तियाँ चुरा ली थी. पुलिस ने शहर के गोवर्धन दास पोखर के पास से इन मूर्तियों को बरामद किया था. जिसके बाद आज इसे मंदिर के पुजारी के हवाले कर दिया गया.

छपरा: प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के बावजूद जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहकर ड्यूटी बजा रहे है. इस कार्य में जहाँ एक ओर निर्देश की अवहेलना पदाधिकारी एवं शिक्षक कर रहे है वहीं विद्यालय आने वाले छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

प्रतिनियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे जिला मुख्यालय में सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियुक्त है. सूत्रों की माने तो सारण के जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बीआरसी स्तर तक करीब 500 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं किसी ना किसी कार्य का हवाला देकर प्रतिनियोजन पर है. कई स्थानों पर तो प्रतिनियोजन के बहाने शिक्षक शिक्षिकाएं दुसरे प्रदेशों में आराम फरमा रहे है.

सुविधा शुल्क और मिलीभगत से यह कार्य अत्यंत प्रगति पर है. एक हज़ार से दो हज़ार रूपये में आसानी से प्रतिमाह प्रतिनियोजन हो जाता है. आये दिन मिल रही सूचनाओं एवं शिकायतों के कारण विगत 10 फ़रवरी 2016 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंदुडू द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए चुनाव, आपदा एवं दस वर्षीय जनगणना कार्य को छोड़कर सभी तरह के प्रतिनियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 20 फरवरी तक एक प्रतिवेदन भी मांगा गया था. जिसके आलोक में डीईओ सारण ने भी सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रतिनियोजन रद्द करने एवं प्रतिनियोजन पर एक भी शिक्षक के नही होने का प्रतिवेदन मांगा गया. हालांकि इस पत्र के आलोक में 20 प्रखंड में कई प्रखंड ने प्रतिवेदन सौप दिया है. लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियोजन पर डटें हुए है.

ग्रामीण क्षेत्रों के दर्ज़नों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदाधिकारियों की सह पर पिछले कई वर्षों से जिला मुख्यालय में या तो बिना पत्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिनकी न तो कही उपस्थिति दर्ज होती है और ना ही अनुपस्थिति विवरणी ही भेजी जाती है. लेकिन वेतन जरुर समय पर मिल जाता है.

छपरा: भोजपुरिया मिट्टी के खुशबू को बरक़रार रखते हुए क्षेत्र के गौरव को बढ़ाना एवं लोगों के सम्पूर्ण शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहना ही मेरा पहला लक्ष्य होगा. उक्त बातें बिहार विधान परिषद हेतु सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. विरेन्द्र नारायण यादव ने छपरा टुडे से हुई बातचीत के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अपेक्षाओं को दृढ़ता से क्रियान्वित करना एवं क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

विदित हो कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व में निर्वाचित विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. जिस कारण क्षेत्र में फिर से चुनाव हो रहा है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला शामिल है.

डॉ. यादव के महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जदयू के जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह ने उनका मुह मीठा करा शुभकामनायें दी.   

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर की दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चालीस हजार नकद सहित हजारो रूपये मूल्य के सामान चुरा लिये. दुकानदार हरेन्द्र कुमार सिंह को इस चोरी का पता तब चला जब सोमवार को उन्होंने दुकान खोली. दुकान का सारा सामान बिखरा था.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बिक्री के चालीस हजार रूपये दुकान के गल्ले में रखे थे जिसे चोरों ने साफ़ कर दिया. साथ ही दुकान के अन्य सामान भी गायब है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन की.

बताते चले कि बाजार स्थित ग्रामीण बैंक पर तैनात चौकीदारों के सिवा इस बाजार पर रात में कोई नही रहता है. इसी कारण चोर आराम से आये दिन चोरी की घटना को अंजाम देते रहते है.

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा में सोमवार को रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों पर प्रशासन की तीखी नजर रही. जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हुयी. परीक्षा में नक़ल करने के आरोप में छपरा से 44 तथा सोनपुर से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. जिनमे 13 परीक्षार्थियों को शिवजनम राय कॉलेज से, 2 को एएनडी पब्लिक स्कूल से 10 को भागवत विद्यापीठ से 1, राय साहब कालिका खलपुरा से 1 को निष्कासित किया गया.

परीक्षा केंद्र के बाहर से युवक गिरफ्तार

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान भागवत विद्यापीठ में सरवजीत कुमार राय नामक एक व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उतर बोलते हुए सुनने पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने गिरफ्तार किया. उसे मोबाइल सहित भगवान बाजार थाने के हवाले करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.

सीवान(नवीन सिंह परमार, DNMS): बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर राजदेव सिंह का सोमवार को निधन हो गया, वे 75 के थे और बिहार भाजपा में कदावर नेता माने जाते थे.

अंतिम संस्कार में शामिल हुए सुशील मोदी
पूर्व कुलपति अंतिम संस्कार सोमवार को पुरे सम्मान के दरौली घाट पर संपन्न हुआ. स्वर्गीय डाक्टर सिंह के ज्येष्ठा पुत्र व सीवान भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यू सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी.

इस मौके पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डाक्टर प्रेम कुमार, सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद, जीतेन्द्र स्वामी, लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह, भाजपा नेता धनञ्जय सिंह, लोजपा नेता मुज्जफर इमाम, भाजपा के जिला मंत्री राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला महामंत्री संजय पाण्डेय, समाजसेवी जीशु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.

{साभार: देवर्षि नारद मीडिया सर्विसेज, सिवान}

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान सोमवार को हाजीपुर से प्रश्न पत्र लीक होकर छपरा पहुंचने की अफवाह पर सारण के डीएम दीपक आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इसकी जांच वरीय दंडाधिकारियों से करायी गयी किन्तु वास्तविक प्रश्न पत्र से उसका कोई मेल नहीं था.

इस खबर की डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार शुक्ला ने खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार फैलाने वाले लोगो को जिला प्रशासन चिन्ह्ति कर रहा है. इस तरह के भ्रामक समाचार फैलाने वालों और विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. 

नई दिल्ली: तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है जबकि डीजल के दाम 1.47 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई कीमतें आज (सोमवार) मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी.

पेट्रोल के दाम लगातार सातवीं बार घटाए गए हैं जबकि डीजल की कीमतों में यह लगातार दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले 18 फरवरी को पेट्रोल 32 पैसे सस्ता तथा डीजल 28 पैसे महंगा हुआ था.

नई दिल्ली: भारत की प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रुक्मिणी देवी को सर्च इंजन ‘गूगल’ ने  उनके 112वें जन्मदिन पर याद किया. इस मौके पर गूगल ने अपने होमपेज डूडल पर उनकी तस्वीर उकेरी और उनसे जुड़ी जानकारी साझा की.  पांरपरिक नृत्य पोशाक के साथ डूडल ने रुक्मिणी का चित्रण किया. उनकी तस्वीर दिग्गज कंपनी गूगल के ट्रेडमार्क अभिलेख के बीच नृत्य मुद्रा में दिखाई पड़ रही है.

बताते चलें कि रुक्मिणी देवी का जन्म वर्ष 1904 में हुआ था. वर्ष 1920 से पहले भरतनाट्यम नृत्य को एक कमतर कला के रूप में आंका जाता था. रुक्मिणी को जब इस नृत्य के मूल्यों का अहसास हुआ, तो उसके बाद उच्च जाति की बेड़ियों और मजबूत सार्वजनिक अस्वीकृति ने भी इन्हें अपनी कला को मंच पर पेश करने से नहीं रोक पाया.