छपरा: जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा थी. परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की है. परीक्षा के पहली पाली में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया और दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया. 

जिलाधिकारी ने अभिभावकों से परीक्षा केन्द्रों के पास भीड़ न लगाएं और वाहन का प्रयोग कम से कम करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा में नकल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें वीक्षक, केन्द्राधीक्षक भी दोषी होंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

पानापुर: प्रखंड के बक़वा गाँव में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को डीपीओ (सर्व शिक्षा) अजीत सिंह ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बालिकाओं को शिक्षित करना आप सबका भी परम दायित्व है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया की अधिक से अधिक संख्या में छात्राओं का नामांकन इस विद्यालय में कराएं.

इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम का संचालक कांता राम ने किया. इस अवसर पर वार्डेन कुमारी आशा, मधु कुमारी, जीतेन्द्र सिंह, नवलकिशोर राय, रमेश मिश्र विकास कुमार सिंह पूर्व मुखिया राजनारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

पानापुर: थाना क्षेत्र के रसौली गाँव में शुक्रवार की दोपहर बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आकर तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गये. वही आधे दर्जन बकरियां भी झुलस गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रसौली हंसापिर मार्ग से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आकर बिजली का हाई टेंशन तार टूट गया और चंद्र दीप साह के घर पर गिर गया. जिससे विद्युत् प्रवाहित होने से आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज पछुआ हवा के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी पास जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा था. आग  की चपेट में आकर बगल के भोला साह और दौलतिया कुंवर के भी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. 

इस अगलगी में आधे दर्जन बकरियाँ भी झुलस गयी. सूचना पाकर पानापुर एवं मशरक से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

पानापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हुआ. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 53 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. जिसमे मुखिया पद के लिए 22, समिति सदस्य के लिए 11, सरपंच के लिए 2, वार्ड सदस्य के लिये 17 एवं पंच के लिए 1 उम्मीदवार शामिल है.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना और वैशाली के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शनिवार को मोदी उच्च न्यायालय के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेने पटना आ रहे हैं इसी दौरान प्रधानमंत्री हाजीपुर(वैशाली) में आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर राजधानी पटना और वैशाली दोनों जगह की सुरक्षा चौकस कर दी गई है. पटना में एसपी रैंक के 3 जबकि वैशाली में 2 अधिकारी नियुक्त किये गए हैं. दोनों स्थानों पर एएसपी और डीएसपी रैंक के 9 अफसरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर रैंक के कुल 300 पुलिस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. पटना में 3000 जबकि वैशाली में 2200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.

सुरक्षा घेरे में पटना हाईकोर्ट

प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व पटना उच्च न्यायालय को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. हाई कोर्ट के सभी मुख्य द्वारों, कार्यक्रम स्थल, चारदीवारी तथा अंदर के परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की लिए मास्टर प्लान के तहत पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है.

हाजीपुर के छौकिया में अलर्ट

हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के छौंकिया में पीएम मोदी की होने वाली सभा को लेकर भी प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं. प्रधानमंत्री के कारकेड में शामिल हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और मंच तक उनके कारकेड को सुरक्षित पंहुचाने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया है. सभा स्थल के आसपास 2500 सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है. कार्यक्रम को लेकर छौंकिया में अस्थाई थाना भी बनाया गया है.

अपने इस पटना दौरे पर गंगा ब्रिज थाना छौंकिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री गंगा नदी पर नवनिर्मित रेल सह सड़क
पुल (पटना से मुंगेर), साहेबपुर कमाल छोर से मालगाड़ियों के परिचालन का शुभारम्भ भी करेंगे.

छपरा: सारण में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चूका है.कई प्रखंडों में चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया आरम्भ है. इस बार के चुनाव को आरक्षण के नए रोस्टर ने रोमांचक बना दिया है.

पूर्व से चयनित पुरुष जनप्रतिनिधि या पहली बार चुनाव लड़ने का इरादा रखने वाले कई उम्मीदवारों के उम्मीदों पर आरक्षण के नए रोस्टर ने पानी फेर दिया है. चुनावी रेस में अपना झंडा बुलंद रखने के लिए ऐसे लोग अब अपनी जगह अपनी घर की महिलाओं को मैदान में उतार रहे है.

सारण में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अबतक हुए नामांकन में जिन महिला उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे भरे हैं उसमे ज्यादातर वैसी महिलाएं है जिनके पति या रिश्तेदार आरक्षण के रोस्टर की पेंच में फंस कर खुद उस क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ पा रहे है.

पंचायत चुनाव में कुछ महिला प्रत्याशी ऐसी भी है जिनके पति राजनीति के क्षेत्र में विगत कई वर्ष से सक्रिय है और कहीं ना कहीं महत्वपूर्ण पदों पर भी काबिज है. ऐसे पुरुष अपनी राजनीतिक साख को और ज्यादा मजबूत करने के इरादे से पंचायत चुनाव में अपनी माँ, पत्नी, साली,सरहज, भाभी या बहु को चुनावी अखाड़े में उतार रहे है.

पंचायत चुनाव में ऐसी कई महिला प्रत्याशी हैं जिन्हें इन चुनावों की कोई जानकारी नहीं है पर अपने पति या नजदीकी रिश्तेदारों के अरमानों को बचाने और उनके राजनीतिक वर्चस्व को कायम रखने के लिए इन महिलाओं ने घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ गांव और समाज की जिमेदारी का निर्वाह करने के लिए भी कदम बढ़ाए हैं.

कारण चाहे जो भी हो पर पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशियों की बढ़ती भागीदारी से गाँव में रहने वाली सभी महिलाओं का हौसला जरूर बढ़ा है.

पटना: अपने बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के गैर मराठा ऑटो ड्राइवरों के खि‍लाफ दिए गए बयान पर सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र किसी की जागीर नहीं है.

बताते चले कि बुधवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मराठी माणुस का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि नए ऑटो रिक्शा का रजिस्ट्रेशन गैर-मराठियों को दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘जो नए ऑटो रिक्शा गैर-मराठियों द्वारा चलाए जा रहे हैं, उनके ड्राइवर और पैसेंजर को बाहर निकालो और ऑटो में आग लगा दो.’ इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जबाब दिया है.

पटना: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने गुरुवार को बिहारशरीफ कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मामले में 9 फरवरी को शि‍कायत और मामला दर्ज होने के बाद से वे फरार चल रहे थे. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सरेंडर के बाद विधायक ने कहा कि मामला कोर्ट में है और मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. इसलिए मैंने सरेंडर किया है.

बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला सुलेखा पर आरोप है कि उसने छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शि‍कायत लेकर पहुंची. इसके मुताबिक विधायक ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को भी न बताने के लिए 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था. रेप की यह घटना 6 फरवरी की बताई जाती है.

 

छपरा: जिले के 55 केन्द्रों पर शुक्रवार से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई . इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 77362 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है. परीक्षा को पूर्णतः कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने 55 केन्द्राधीक्षक, 55 स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, 55 पुलिस पदाधिकारी, 15 गश्ती दण्डाधिकारी, 15 गश्ती पुलिस पदाधिकारी, 6 उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, 6 उड़नदस्ता पुलिस पदाधिकारी सहित प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है. छात्राओं के परीक्षा केन्द्र पर 2-2 महिला पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए चिन्ह्ति संदेहास्पद परीक्षा केन्द्रों एवं अधिक परीक्षार्थी वाले परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त 23 वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल और कदाचार मुक्त हुई. हालाकि कुछ परीक्षा केन्द्रों से नमक के आरोप में परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने खुद कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो परीक्षार्थियों को कदाचार करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया.

छपरा: वैवाहिक मौसम इन दिनों परवान चढ़ा है. प्रतिदिन हजारों युवक-युवती परिणय बंधन में बंध रहे है. परिणय बंधन के लिए आवश्यक कहे जाने वाले आभूषण बाज़ार में छाई खामोशी इस शुभ कार्य में अकस्मात बाधा उत्पन्न कर रही है.

बिना आभूषण के विवाह कार्यक्रम सूना सूना सा लग रहा है. छपरा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आमूमन एक सी स्थिति है. पिछले दिनों में कई बार स्वर्ण व्यवसायी और कपड़ा व्यवसायियों द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि को लेकर हड़ताल की गयी थी. लेकिन शुल्क में कमी न होने के कारण आखिरकार स्वर्ण दुकानदार ने मोर्चा खोलते हुए अपनी दुकान को अनिश्चितकाल तक बंद करने की घोषणा की है.

विगत कई दिनों से स्वर्ण दुकानदारों की हड़ताल चल रही है ऐसे में दूल्हा दुल्हन के परिवार वालों की परेशानी बढ़ गयी है.

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद को सारण जिले में एक नई पहचान दिलाने वाले श्यामलाल चौधरी का निधन गुरुवार को हृदयगति रुक जाने से हो गया. 73 वर्षीय श्यामलाल चौधरी वर्त्तमान में विश्वहिंदू परिषद के सारण प्रमंडल के विभागाध्यक्ष थे.

श्यामलाल चौधरी ने सारण जिला में विश्व हिन्दू परिषद को अपने कर्तव्यनिष्ठा से शून्य से शिखर तक ले जाने में जो योगदान दिया है. वो कभी भूला नहीं जा सकता.

सौम्य व्यवहार वाले श्यामलाल चौधरी ने समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.

श्यामलाल चौधरी जीवन के अंतिम समय तक अपने दायित्वों और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए कार्य करते रहे. इनकी गिनती समाज के एक प्रखर और प्रबुद्ध व्यक्तियों में की जाती थी.

श्यामलाल चौधरी कई बार विश्व हिन्दू परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके थे. समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें अपना आदर्श मानते थे. राजनीति और व्यवसाय से जुड़े लोगों में भी वो काफी लोकप्रिय थे.

इनके निधन पर विश्व हिन्दू परिषद्, विद्यार्थी परिषद, बजरंगदल, सारण जिला व्यवसायी संघ एवं समाज से जुड़े कई प्रबुद्ध नागरिकों ने गहरी संवेदना जताई है. अंतिम संस्कार शुक्रवार को डोरीगंज घाट पर किया जाएगा.

श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) ने पीएसएलवी सी32 के द्वारा छठे नेविगेशन उपग्रह आईआरएनएसएस-1एफ का सफल प्रक्षेपण गुरुवार को किया. प्रक्षेपण में एक मिनट की देरी अंतरिक्षीय कचरे की वजह से हुई. इस नेविगेशन उपग्रह का उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के अनुरूप सही नेविगेशन सुविधा देना है.

इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली आईआरएनएसएस के तहत पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ISRO को इस सफलता के लिए दी शुभकामनायें.