छपरा: मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में 23 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किए गए. वही सारण एकेडमी परीक्षा केन्द्र पर चेकिंग के दौरान परीक्षार्थी के पास फोटो स्टेट उत्तर की प्रति मिलने की खबर पर डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि सम्पूर्ण मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. यदि वास्तव में उत्तर जांच में सही पाए जाएंगे तो परीक्षा रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है.
डीएम ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा में प्रशासन द्वारा कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण सख्ती बरती जा रही है और सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व उनकी सघन जांच करायी जा रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो भी परीक्षार्थी, अभिभावक नकल में परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से पकड़े जाएंगे उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पानापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन प्रखंड में शुरू हो चूका है. नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिये 33 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.

इनमे मुखिया पद के लिये 9, बीडीसी के लिए 6, सरपंच के लिये एक, वार्ड सदस्य के लिये 14 एवं पंच के लिये 3 प्रत्याशी शामिल है.

प्रखंड में दो दिनों से जारी नामांकन प्रक्रिया में अबतक 86 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन किये है.

छपरा: सदर अस्पताल ओपीडी से दवा प्राप्त करने के लिए मरीजों एवं उनके परिजनों को इन दिनों काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सदर अस्पताल के OPD से निःशुल्क दवा लेने के लिए सुबह से ही लोगों को कतारबद्ध होना पड़ता है. कतार में लगने के लिए मरीजों अथवा उनके परिजनों को अनूठे तरीके अपनाने पड़ रहे है.

धूप से बचने के लिए मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा पंक्ति में खड़े होने की बजाए अपने चप्पल-जूतों को कतार में रख दिया जाता है. सुनने एवं देखने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन जीवन रक्षक दवाओं को प्राप्त करने के लिए यह क्रिया प्रतिदिन चलती है. सदर अस्पताल में पुरुष एवं महिलाओं को दवा उपलब्ध कराने के लिए एक-एक काउंटर ही बनाए गए है. जिस कारण सुबह से ही लंबी कतार लग जा रही है.

जिले के मुख्य अस्पताल में इस व्यवस्था से मरीज काफी परेशान रहते है. दवा वितरण खिड़की खुलने से 2-3 घंटे पूर्व ही चप्पल जूतों की पंक्ति बन जाती है. मरीज या परिजन कतार बनाकर अपने काम पर चले जाते है लेकिन निर्धारित समय पर दवा लेने पहुँच जाते है.

प्रतिदिन की इस व्यवस्था से अस्पताल प्रशासन बेसुध है. सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति और कई बार अस्पताल कर्मी, पदाधिकारी द्वारा आने जाने पर भी इस ओर नज़र नहीं पड़ती. जिससे की इसका निदान हो सके.

छपरा: पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम दीपक आनंद ने शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी अफसरों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया. 
डीएम ने कहा कि सभी अफसरों को विधानसभा चुनाव की तरह जी-जान से जुटना होगा और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करनी होगी. डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में कहा है कि प्रशिक्षण किसी भी चुनाव का सबसे अहम हिस्सा है. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे प्रशिक्षण सामग्री प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को रटा दें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की आश्ंाका न रहे. मतपत्र कोषांग एवं सामग्री कोषांग को ससमय सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीएम ने दिया. उन्होंने कहा कि मतपत्र विखण्डीकरण महत्वपूर्ण भाग है और इसकी बारिकियों पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी नजर रखेंगे. बज्रगृह के चयन के संबंध में पूरी प्रखंडवार सूची सोमवार तक उपलब्ध कराने का डीएम ने निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जाएगा और इसके लिए ऐहतियाती कार्रवाई आवश्यक है. उन्होंने 107,116 एवं अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर ऐहतियाती कार्रवाई करते हुए उन्हें कानूनी शिकंजे में कसा जाएगा.

डीएम ने सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने टाइमलाइन के अनुसार कार्य पूर्ण करें. उन्होंने 13 मार्च को नगरपरिषद् के हाॅल में होने वाले मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण का अनुश्रवण डीडीसी को करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

File Photo 

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि पिछले सौ सालों के अनुभव से आगे आने वाले सौ साल की सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कोर्ट को तकनीकी रूप से मजबूत हो. बार, बेंच और कोर्ट को टेक्नोसेवी बनाने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया.

प्रधानमंत्री ने केस जल्द सुलझाने की कोशिश करने का सुझाव दिया. पीएम ने कहा कि आज़ादी के आन्दोलन की ओर देखे तो यह पता चलता है कि प्रमुख रूप से वकीलों के द्वारा लड़ा गया. अंग्रेजी हुकूमत से वकीलों ने कानूनी लड़ाई लड़ी. आजादी के आन्दोलन में वकीलों का प्रमुख योगदान है. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में समाज को जोड़ कर रखना समय की मांग है. न्याय व्यवस्था इस के लिए एक जरूरी कड़ी है. कोर्ट ने सामान्य लोगों में भरोसा पैदा किया है. 

पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन में भाग लेने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पटना पहुंचे. पटना के लोकनायक जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया.  CdVlqr_UUAEi8eY

इस अवसर पर चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, कानून मंत्री सदानंद गौड़ा समेत कई गण्यमान्य लोगों ने संबोधित किया. इस अवसर पर सरकार के मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.

पटना: होली के त्योहार पर ट्रेनों में होने वाले भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का परिचालन दिल्ली और दरभंगा के बीच किया जायेगा.

स्पेशल ट्रेन (04408) दिल्ली से दरभंगा के लिए मंगलवार और शुक्रवार को 18, 22, 25 और 29 मार्च को चलेगी. वही (04407) दरभंगा से दिल्ली के लिए  बुधवार और शनिवार को 19, 23, 26 और 29 मार्च को चलेगी.

स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 11:15 में प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 9 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. वही दरभंगा जंक्शन से यह ट्रेन दोपहर 12:40 में प्रस्थान कर अगले दिन 12:40 में दिल्ली पहुंचेगी. 

स्पेशल ट्रेन का रूट

यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, होते हुए दरभंगा जंक्शन तक चलेगी.

हाजीपुर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचें. प्रधानमंत्री हाजीपुर में दीघा-पहलेजा रेल पुल को राष्ट्र को समर्पित किया. वही प्रधानमंत्री मोदी ने मोकामा राजेंद्र पुल के पास 1481 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त रेल पुल का भी शिलान्यास किया.

रेलवे की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माँ गंगा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोडती है पर नागरिकों को जोड़ने के लिए रेल जरुरी है. यह रेल ब्रिज यातायात के साथ साथ व्यापार के लिए भी महत्वपूर्ण है. अगर इस प्रोजेक्ट को नेग्लेट नहीं किया गया होता तो कब का बन चूका होता. देरी से इसके लगत में आया खर्च बढ़ गया. पिछले 18 महीनों में इसका सबसे ज्यादा काम हुआ. करीब 34 प्रतिशत अधूरे काम को पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि अगर भारत को आने वाले 25-30 सालों में विकसित होना है तो उसके लिए हमारे पूर्व के राज्यों को विकसित होना होगा. जितनी तेज़ी से यह विकसित होंगे भारत उतनी तेज़ी से विकसित होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत को शोर्ट कट के रस्ते से विकसित नहीं किया जा सकता. रेल और रोड विकास की नीव के साथ साथ गति प्रदान करते है. भारत का भाग्य बदलना है तो बिहार का भाग्य बदलना होगा. केंद्र और राज्य को कंधे से कन्धा मिला कर कार्य करना होगा.

इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस पुल की आधारशिला 3 फ़रवरी 2002 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी. उन्होंने कहा कि यह पुल उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगा. रेल मंत्री ने कहा कि मोकामा में रेल पुल का भी शिलान्यास किया जायेगा. जो राजेन्द्र पुल के सामानांतर बनाया जायेगा. इस बार के बजट में बिहार में रेल की परियोजनाओं के लिए 3171 करोड़ रुपये दिए. जो पहले से 29 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने भी इस कार्य में सहयोग किया है.

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत ख़ुशी का दिन है कि गंगा नदी पर दो पुलों की सौगात दी है. आवागमन की दृष्टि से यह पुल उतर बिहार को दक्षिण को जोड़ने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह संतोष का विषय है कि अटल जी के समय जब मैं रेल मंत्री था तब इसका शिलान्यास हुआ वह आज पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसका लाभ बिहार को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर बिहार का विकास करेंगे. उन्होंने गाँधी सेतू के जीर्णोधार के लिए केंद्र से अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की तरक्की के बिना देश की तरक्की संभव नहीं है.

 

DRM सोनपुर के ट्विटर पर दी गयी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सोनपुर-पाटलीपुत्र स्पेशल (05522) सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने मोकामा राजेंद्र पुल के पास 1481 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास भी किया.

इसे भी पढ़े PM मोदी के एक दिवसीय दौरे को लेकर पटना-हाजीपुर में सुरक्षा कड़ी

नई दिल्ली: श्री श्री रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाभर से आए लोगों, नेताओं और कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इतनी विविधताओं से भरा है, विश्व को देने के लिए भारत के पास क्या कुछ नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वो लोग हैं जिन्होंने उपनिषद से लेकर उपग्रह तक की यात्राएं की हैं और यही जीवन जीने की कला हमारे ऋषियों ने, मुनियों ने, ज्ञानियों ने हमें विरासत में दी है. भारत के पास वह सांस्‍कृतिक विरासत है जिसकी तलाश दुनिया को है.

मोदी ने कहा कि हम दुनिया की उन आवश्‍यकताओं को किसी न किसी रूप में पूरा करते रहेंगे. हमें अपनी संस्‍कृति पर अभिमान होना चाहिए लेकिन अगर हम अपनी ही परंपरा और संस्‍कृति की बुराई करते रहेंगे तो बाकी क्‍या करेंगे. खुद को कोसते रहने का मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कला का महाकुंभ है. जब इरादों को लेकर चलते हैं तब आर्ट ऑफ लिविंग चाहिए. मैं से टूटकर हम की ओर जाना आर्ट ऑफ लिविंग है.

इससे पहले वेद मंत्रोच्चार के साथ रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आगाज हुआ. 1000 एकड़ जमीन पर आयोजित यह कार्यक्रम 13 मार्च तक चलेगा. कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 7 एकड़ जमीन में सिर्फ स्टेज का निर्माण किया गया है.

नयी दिल्ली: ‘क्लीन माई कोच’ ऑनलाइन सेवा के तहत अब आप ट्रेन में सफर के दौरान अपने डिब्बे की सफाई करा सकेंगे. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को इस सेवा की शुरुआत की.

इस सेवा के तहत यात्री एसएमएस भेज कर या ऐप के प्रयोग द्वारा या वेबसाइट के माध्यम से अपने डिब्बे की सफाई करवा सकेंगे. डिब्बे में किसी भी किस्म की सफाई करवाने के लिए यात्री को 58888 पर एसएमएस संदेश भेजने होंगे. 

इसके साथ ही यात्री एंड्रॉयड ऐप या http://cleanmycoach.com/ पर लॉग इन कर के सफाई के लिए अनुरोध कर सकेंगे.

छपरा: शहर में विभिन्न केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. परीक्षा में शामिल होने के लिए हजारो परीक्षार्थी अपने अभिभावक के साथ परीक्षा केंद्रों पर पंहुच रहे है.

ऐसे में शहर की यातायात व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है. मेन रोड से लेकर गली तक हर तरफ लोग जाम से जूझते नजर आये. शहर के मुख्य सड़क डाक बंगला रोड पर तो जाम ऐसा लगा कि सारण के आयुक्त की गाड़ी भी उसमे फंस गयी. सुरक्षाकर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आयुक्त की गाड़ी को जाम से निकाला जा सका. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार खुद ही यातायात को व्यवस्थित करने के लिए मजहरुल हक चौक के पास मौजूद थे.  

मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर दोपहर में पहली पाली के विद्यार्थी और दूसरी पाली के विद्यार्थियों की भीड़ एक साथ सड़क पर आने से जाम की ऐसी स्थिति सामने आई है.

प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान जाम से निपटने का दावा पूरी तरह असफल हो गया है. जाम की स्थिति को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

मशरक : सारण पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह द्वारा गुरुवार को की गई क्राइम कंट्रोल मीटिंग का असर दिखने लगा है. मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मशरक पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चोरों द्वारा बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

मशरक थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा इलाके में सघन छापेमारी कर चोरी की 6 मोटरबाइक के साथ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने चोरों से पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए मशरक एवं आसपास के इलाके में करवाई की जा रही है.

छपरा: जिले के 55 परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा थी. परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की है. परीक्षा के पहली पाली में जिलाधिकारी दीपक आनंद ने राम जयपाल कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया और दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया. 

जिलाधिकारी ने अभिभावकों से परीक्षा केन्द्रों के पास भीड़ न लगाएं और वाहन का प्रयोग कम से कम करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा में नकल किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसमें वीक्षक, केन्द्राधीक्षक भी दोषी होंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी.