छपरा: स्थानीय राम जयपाल कॉलेज के प्रांगन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय एकता एव सांप्रदायिक सद्भाव के सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका विषयक इस सेमीनार के दूसरे दिन एक रैली का आयोजन किया गया.

इस रैली मे स्वयंसेवको ने ‘भारत माता की जय’, ‘छपरा हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी’, ‘देश की ताकत-नौजवान’ युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ नारों के जयघोष के साथ-साथ इस रैली में भारतीय एकता को केंद्रित कर एक लघु नाटक को भी विभिन्न चौक चौराहों पर प्रस्तुत किया गया. नाटक ‘मोम के इंसान, तेरी क्या पहचान’ को प्रदर्शित करते हुए रैली पीसी साइंस कॉलेज छपरा पहुँची. जहाँ सेमीनार के समापन हुआ.

छपरा: नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन (NUJI) की छपरा इकाई द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े जाने-माने पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

होली मिलन के मौके पर सबने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. सब ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में गीत-संगीत और नृत्य के साथ होली और चैता गायकी का सभी लोगों ने खूब लुत्फ़ उठाया.

पत्रकारों को मिला सम्मान

NUJl के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया. विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी सौहार्द को बढ़ाता है. हम सबको आनंद के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए. उन्होंने सभी पत्रकार, NUJI के सदस्यों और सारणवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

यहाँ देखे वीडियो: 

नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) छपरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ. देखिये वीडियो

Posted by Chhapra Today on Sunday, March 20, 2016

होली मिलन के इस कार्यक्रम में पत्रकार पंकज कुमार, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमित रंजन, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जाकिर अली, अलोक जायसवाल, संतोष बंटी, राजू जायसवाल, प्रभात किरण हिमांशु, सुरभित दत्त, कमलाकर उपाध्याय, बिपिन बिहारी, कबीर अहमद, मनोरंजन पाठक, मुकुंद सिंह, अमन कुमार, विकास कुमार, किशोर कुमार, मुकुंद सिंह, जितेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, रंजीत भोजपुरिया,संजय कुमार, प्रभाष रंजन एवं अन्य सम्मानित पत्रकार सम्मिलित हुए.

कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र रस्तोगी ने किया.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के नौ सदस्यों के अपनी सरकार के खिलाफ बगावत के एक दिन बाद शनिवार को राज्यपाल कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत तो 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा है. रावत रविवार को कांग्रेस आलाकमान से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. संभावना है कि रावत पार्टी के दिग्गज नेताओं से चर्चा करेंगे कि मौजूदा संकट से कैसे निपटा जाए.

सत्ताधारी कांग्रेस के 36 विधायकों में से नौ के सरकार के खिलाफ खड़े हो जाने के बाद विपक्षी भाजपा दावा कर रही है कि राज्य की हरीश रावत सरकार अल्पमत में आ गयी है.

कोलकाता: टी20 विश्व कप के सुपर 10 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन में खेला गया. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली.

कोहली ने 37 गेंद में 1 छक्का और 7 चौके की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 118 रन बनाये है. बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवर का किया गया था.

  लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने पहले 5 ओवर में 28 रन बनाये. रोहित शर्मा ने 10, शिखर धवन 6, रैना शून्य और युवराज ने 24 रन बनाये. कप्तान धोनी 13 आर कोहली ने 55 रन बनाये. आमिर और वहाब ने 1-1 विकेट लिए. सामी ने 2 विकेट लिए. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शारजील खान ने 24 गेंद में 17 रन बनाये और अहमद शहजाद ने 28 गेंदों में 25 रन बनाये. पहले 5 ओवर में पाकिस्तानी टीम ने 24 रन जोड़े. पहले विकेट के रूप में शारजील खान आउट हुए. आउट हिने के बाद अफरीदी क्रीज़ पर आये और कुछ खास नही कर पाए और 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. अकमल और मालिक ने पारी को संभाला और दोनों ने 16 गेंद में अकमल ने 22 रन और मालिक ने 26 रन बनाये. सरफ़राज़ 8 रन बनाकर और हफीज 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
नेहरा, बुमराह, जडेजा, रैना और पंड्या ने 1-1 विकेट लिए.

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. इस विश्व कप में दोनों टीम अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. भारत अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से 47 रन से हार गया था. तो वही पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को पटखनी दी थी.

भारत का स्कोर कार्ड यहाँ देखे Cd7eAf0UsAAUhvx

 

पकिस्तान का स्कोर कार्ड यहाँ देखे Cd7IyBNUYAASfen Cd7IzWOUUAA5pPq

 

 

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अभिनंदन सह हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया.

समारोह में छपरा के विधायक डा० सी.एन. गुप्ता, महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह, लालगंज के विधायक राजकुमार साह, कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद, नौतन के विधायक नारायण प्रसाद, चिड़ैया के विधायक लालबाबू साह, आरा के विधान पार्षद राधा चरण साह आदि विधायकों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में अशोक शेरपुरी, प्रो० शकील अनवर, अरूण कुमार, खुर्शीद साहिल, दक्ष निरंजन शम्भू, रिपुंजय निशान्त, प्रो० हरि किशोर पाण्डेय, सौहेल अहमद हाशमी, अमरेन्द्र सिंह, सुरेश चौबे, रमजान अली रौशन, अब्दुस समंद भयंकर, बबलू राही आदि अपने हास्य कविता से लोगों को गुदगुदाया. 

छपरा: पंचायत चुनाव के तहत निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र प्राप्त कराया जा चुका है. निर्वाचन कार्य में नियुक्त कर्मियों द्वारा अस्वस्थता, विकलांगता एवं निःशक्तता के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया है.

डीएम दीपक आनंद ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में  Exemption Cell का गठन नगरपालिका, सभागार, छपरा में किया है कि बिमारी का कारण सही पाये जाने पर उन्हें निर्वाचन कार्य से मुक्त करने का निर्णय लिया जाएगा तथा जांच के क्रम में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र गलत पाये जाने वाले कर्मियों के विरूद्ध आरपी एक्ट के तहत चुनाव कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

Exemption Cell में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग तथा सिविल सर्जन को शामिल किया गया है. उक्त दोनों पदाधिकारी 05.04.16 को दण्डाधिकारी से संबंधित 06.04.16 को पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारी से संबंधित तथा 07.04.16 को द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी से संबंधित बिमारी के आधार पर निर्वाचन से मुक्त करने संबंधी आवेदनों पर विचार करेंगे तथा उसपर अपनी अनुशंसा देंगे.

छपरा: सारण जिले के प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत में 20 मार्च से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया जाएगा. वितरण में प्रत्येक पेंशन लाभार्थी को 7 माह का पेंशन नकद दिया जाएगा,

डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में पेंशन वितरण कल से शुरू कराया जा रहा है. सरकार से अभी बहुत ही अल्प राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसलिए एक-एक पंचायत में वितरण शुरू कराया जा रहा है. सरकार से चरणवद्ध तरीके से आवंटन प्राप्त हो रहा है.

डीएम ने कहा कि किसी भी पेंशन के लाभार्थी को चिन्तित एवं घबड़ाने की जरूरत नहीं है. जैसे-जैसे आवंटन प्राप्त होता जाएगा अगले कुछ दिनों में सभी को 7 माह का पेंशन नकद उपलब्ध करा दिया जाएगा.

छपरा: विश्व कप टी-20 में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. शहर के कई स्थानों पर प्रशंसकों द्वारा बड़े स्क्रीन पर मैच देखने के लिए प्रोजेक्टर का सराहा लिया जा रहा है.

वही प्रशंसकों के इस उत्साह को देखते हुए शहर के सिनेमा हॉल भी पीछे नहीं है. शहर के सिनेमा घरों में भी मैच के सीधा प्रसारण को दिखाने की व्यवस्था की गयी है. सिनेमा घरों द्वारा बाकायदा अपने प्रचार वाहनों से इसका प्रचार भी कराया जा रहा है.

वीडियो में देखिए, भारत पाकिस्तान मैच के क्रेज को देखते हुए शहर के सिनेमाघरों ने भी की है #LIVE मैच दिखाने की व्यवस्था.

Posted by Chhapra Today on Saturday, March 19, 2016

प्रशंसक भारत की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे है. वही मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तेज बारिश की संभावना जताई गयी है . जिसे लेकर प्रशंसकों को मैच में खलल पड़ने की आशंका भी है.

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपी के मूल्यांकन हेतु शहर में दो केंद्र बनाए गए है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में इंटर परीक्षा के रिजल्ट को प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा है जिसे लेकर सारण समेत विभिन्न जिलों में मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.छपरा में मूल्यांकन केंद्र हेतु जिला स्कूल और जगदम कॉलेज का चयन किया गया है.

मूल्यांकन हेतु क्या है व्यवस्था

*मूल्यांकन केंद्र पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

*मूल्यांकन केंद्र पर लगेंगे जैमर ताकि मोबाइल से ना हो सके बात-चीत

*परीक्षकों को मूल्यांकन के दौरान मोबाईल जमा करना होगा

*सभी केंद्रों पर रहेगी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की नजर

*वित्त रहित शिक्षक भी जांच सकेंगे कॉपी

रूस: दक्षिणी रूस में एक विमान क्रैश हो गया है. विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी. विमान में 55 यात्री सवार थे, शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है और हादसा कम विजिबिलिटी के कारण हुआ. यह हादसा दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन डॉन क्षेत्र में हुआ.

विमान में 55 यात्रियों वाला बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया है. विमान में 7 क्रू मेंबर भी थे. हादसे में मरने वालों की संख्या 62 बताई गई है. पहले अधिकारियों ने विमान में 4 क्रू मेंबर होने की बात कही थी. लेकिन बाद में बताया गया कि विमान में सवार 7 क्रू मेंबर सहित 62 लोगों की हादसे में मौत हुई है.

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में हुए वर्ल्ड टी 20 के एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया. इससे परले खेलते हुए साउथ अफ्रीका ने 230 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया. जिसका पीछ करने उतरी इंग्लैंड की टीम दो गेंदे बाकी रहते ही लक्ष्य को पार कर लिया. इंग्लैड के लिए जो रूट ने 44 गेंदों पर 83 जबकि जेसन रॉय ने 16 गेंदों पर 43 रनों की पारियां खेलीं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये. इंग्लैंड की टीम ने इस विशाल स्कोर को 19.4 ओवरों में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया.

यह इंटरनेशनल टी-20 मैचों में रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत और वर्ल्ड टी-20 में रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है. मजे की बात यह है कि ये दोनों जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही दर्ज हुई हैं.

इसे भी पढ़े 

T20 WC 2016: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

 T20 WC 2016: मेजबान भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, महामुकाबला आज

नयी दिल्ली: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शुक्रवार को दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) कैंपस में अपनी फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे. अनुपम खेर की फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ में जेएनयू जैसे कैंपस की जिंदगी दिखाने की कोशिश की गई है. 

अनुपम खेर ने कहा कि कुछ लोग राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाले छात्रों को हीरो बनाने में जुटे हैं लेकिन क्या ये सही है? नारा लगाने वाले छात्रों पर हमला करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि आप कहते हैं मेरे माता-पिता गरीब हैं तो आपने अपने माता-पिता के लिए कुछ किया? राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के आरोपों में बेल पर बाहर आए छात्र को हीरो बनाने की कोशिश हो रही है.

इस मौके पर अनुपम खेर ने पूछा कि राष्ट्र विरोधी नारा लगाने वाला कोई हीरो कैसे हो सकता है?