रूस: दक्षिणी रूस में एक विमान क्रैश हो गया है. विमान ने दुबई से उड़ान भरी थी. विमान में 55 यात्री सवार थे, शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है और हादसा कम विजिबिलिटी के कारण हुआ. यह हादसा दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन डॉन क्षेत्र में हुआ.
विमान में 55 यात्रियों वाला बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया है. विमान में 7 क्रू मेंबर भी थे. हादसे में मरने वालों की संख्या 62 बताई गई है. पहले अधिकारियों ने विमान में 4 क्रू मेंबर होने की बात कही थी. लेकिन बाद में बताया गया कि विमान में सवार 7 क्रू मेंबर सहित 62 लोगों की हादसे में मौत हुई है.