नयी दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टी20 के सुपर 10 के ग्रुप दो के मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रन से हरा दिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के ये लगातार तीसरी जीत है. कीवी टीम द्वारा दिए गए 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से शरजील खान (47 रन, 25 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) और अहमद शहजाद (30 रन, 32 गेंद, तीन चौके) ने उम्दा पारियां खेलीं लेकिन बाकी कोई और बल्लेबाज टीम को जीत दिलाने लायक योगदान नहीं दे सका. इसके अलावा उमर अकमल ने 24, शाहिद अफरीदी ने 19, शोएब मलिका ने नाबाद 15 और सरफराज अहमद ने नाबाद 11 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल सैंटनर और एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए.

यह सुपर-10 दौर में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. उसने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था लेकिन इसके बाद उसे भारत तथा न्यूजीलैंड से हार मिली है. दूसरी ओर, कीवी टीम ने लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है. उसने भारत, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को हराया है. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 180 रन बनाए. इसकी ओर से मार्टिन गुपटिल ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि रॉस टेलर ने नाबाद 36 रन जोड़े. पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी और मोहम्मद समी ने दो-दो विकेट लिए. अफरीदी अब 39 विकेटों को साथ टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

अफरीदी ने दिए संन्यास के संकेत
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के संकेत दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच अफरीदी का आखिरी मैच हो सकता है.

नयी दिल्ली: सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी और क्षेत्रीय दल बोड़ो पीपुल्स फ्रंट के एक-एक सदस्य की क्रॉस वोटिंग से मिले फायदे के चलते असम से राज्यसभा की दोनों सीटें जीत ली. असम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राज्य में बड़ी सफलता मिली है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में अपने वरिष्ठ नेताओं रिपुन बोरा एवं रानी नराह को उतारा था. असम विधानसभा के प्रमुख सचिव मृगेन्द्र कुमार डेका ने बताया कि कांग्रेस ने दोनों सीटें जीत ली हैं. निर्दलीय उम्मीदवार महावीर प्रसाद जैन को कोई वोट नहीं मिला.

विस्तृत ब्यौरा देते हुए डेका ने बताया कि कांग्रेस के 66 विधायकों, एआईयूडीएफ के 17 विधायकों, बीजेपी और बीपीएफ के एक-एक विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट दिया. गलत निशान लगाने के कारण कांग्रेस का एक वोट अमान्य हो गया जबकि शेष वोट बोरा एवं नराह के पक्ष में गए. डेका ने बताया कि एजीपी, बीजेपी और बीपीएफ के बाकी सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

पटना: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन पर हत्या की राजनीति करने से जुड़े बयान देने के मामले में कार्रवाई हुई है. वही जेडीयू एमएलसी राणा गंगेश्वर को राष्ट्रगान को गुलामी का प्रतीक बताने वाले बयान देने पर पार्टी से निकाल दिया गया है. मंगलवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने यह आधिकारिक घोषणा की. दोनों ही नेता के बयानों ने उन्हें पार्टी से निलंबित कराया है.

रविवार को नवगछिया में आयोजित वसंत फुहार कवि सम्मेलन में गोपालपुर सीट से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अब मैं फिर से हत्या की राजनीति करूंगा या करवाऊंगा. साथ ही एमएलसी राणा गंगेश्वर ने समस्तीपुर के पटेल मैदान में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राष्ट्रगान गाना शोषकों की जयकार करने जैसा है. इसके बाद सभा में हंगामा हो गया. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बाद में लोगों से माफी मांगकर उन्हें शांत करवाया.

छपरा: पूरे राज्य में आगामी 1 अप्रैल से देशी शराब की बिक्री एंव पीने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जाएगा. इसी क्रम में सदर अस्पताल परिसर के प्रथम तल पर 10 बेड वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश पूर्ण वातानूकूलित नशा मुक्ति केन्द्र का उद्घाटन मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीएम दीपक आनंद ने किया.

उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने नशा मुक्ति केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की. दरअसल नशा मुक्ति में ऐसे रोगियों का इलाज होगा जो शराब पीने के बिना नहीं रह सकते. ऐसे रोगियों को जिले में चिन्ह्ति कर उनका काउंसलिंग तथा चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर इलाज होगा ताकि वे स्वस्थ जीवन जीकर समाज में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यह नशा मुक्ति केन्द्र अपने उद्देश्य में तभी सफल माना जाएगा जब रोगी इलाज के बाद स्वयं कहे कि मुझे नई जिन्दगी मिली है. यह काम आसान नहीं है किन्तु उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे डाॅक्टर, काउन्सलर जी तोड़ मेहनत करेंगे और सारण का नशा मुक्ति केन्द्र राज्य में एक मिशाल कायम करेगा.

डीएम दीपक आनंद ने कहा कि सरकार के निर्देश पर 10 बेड का नशा मुक्ति केन्द्र बनाया गया है और जरूरत पड़ी तो बेड़ों की संख्या बढ़ायी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह नशा मुक्ति केन्द्र अपने उद्देश्यों में पूर्ण सफल होगा. लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का संदेश हमें पहुंचाना होगा.

कार्यक्रम में डा. शिखा रानी, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल समेत नशा मुक्ति हेतु प्रशिक्षित डाॅक्टरो ने भी अपनी बात रखी. इस अवसर पर आयुक्त की धर्मपत्नी समेत जिला स्वास्थ्य समिति के डाक्टर, पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

ब्रसेल्स: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

विस्फोटों के बाद बेल्जियम में भीषण आतंकी खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी और साथ ही पूरे यूरोप में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने इस हमले को ‘हिंसक और कायरतापूर्ण’ करार देते हुए कहा, ‘यह त्रासदी का दिन है, काला दिन है.’ जेवेन्तम एयरपोर्ट के मुख्य कक्ष में दो विस्फोट दिन में भारतीय समयानुसार करीब 11:30 बजे हुए. अभियोजक फ्रेदरिक वाल लीवू ने कहा कि इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर शामिल हो सकता है.

तीसरा विस्फोट यूरोपीय संघ की मुख्य इमारत के समीप मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ. आफिस का समय होने के कारण मेट्रो स्टेशन पर भीड़ थी और साथ ही हवाई अड्डे पर भी चेकइन करने के लिए बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे.
अग्निशमन सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे पर हुए विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गई और 90 से अधिक घायल हो गए. प्रवक्ता ने कहा, ‘96 लोग घायल हुए हैं और 14 की मौत हो गई है. ये आंकड़े बदल सकते हैं.’ ब्रसेल्स के मेयर युवान मेयूर ने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके में करीब 20 लोगों की मौत हो गई और 106 लोग घायल हो गए.
विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, यात्री इधर-भागते देखे गए। हवाई अड्डे की इमारत से धुआं उठता देखा गया और खिड़कियों के शीशे टूट गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोटों से पूर्व अरबी भाषा में नारेबाजी सुनी गयी. पुलिस कारों और बचाव वाहनों के घटना स्थल के लिए दौड़ने के बीच ट्विटर पर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने लिखा, ‘हवाई अड्डे में दो विस्फोट हुए हैं. इमारत को खाली कराया गया है. हवाई अड्डा क्षेत्र में न न आएं.’
हमले के बाद यूरोप और दुनिया भर के नेताओं ने बेल्जियम के प्रति संवेदना और एकजुटता प्रकट की. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले को ‘आक्रोशित करने वाला’ करार दिया और कहा कि अमेरिका जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए हर प्रयास करेगा.

छपरा: सूबे का स्थापना दिवस जिले में उत्सवी माहौल में मनाया गया. अपना बिहार-बढ़ता बिहार, शिक्षित बिहार, विकसित बिहार, स्वस्थ बिहार-स्वच्छ बिहार, शिक्षित सारण- विकसित सारण, शराबबंदी लाना है, विकसित बिहार बनाना है के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी.

सारण समाहरणालय के मुख्य द्वार से डीएम दीपक आनंद के नेतृत्व में विशाल प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में डीडीसी सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, डीटीओ श्याम किशोर, डीपीआरओ बीके शुक्ला, एसडीओ सुनील कुमार तथा जिले के तमाम वरीय अधिकारियों, विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा साक्षरता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. प्रभातफेरी समाहरणालय मुख्य द्वार से राजेन्द्र चौक, मौना चौक होते हुए गांधी चौक पहुंची और वहां समाप्त हुयी. BIHAR

डीएम ने सारणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सभी सारणवासियों के लिए संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने कहा कि हम सब को आज संकल्प लेना चाहिए कि हम सारण को स्वच्छ, हरित, सुन्दर, शिक्षित और विकसित बनाएंगे और विकास के चरम उत्कर्ष तक पहुंचाएंगे. उन्होंने आम लोगों सहित मीडिया से भी अपील की कि वे सारण को बिहार दिवस के अवसर पर नयी बुलंदियों पर पहंुचाने का संकल्प लें. उन्होंने 104वें बिहार दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दी.

vm1
स्टाॅलों का अवलोकन करते आयुक्त एवं डीएम

विकास मेला का हुआ आयोजन
बिहार दिवस के अवसर पर मारूति मानस मंदिर परिसर में भव्य विकास मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन, आयुक्त प्रभात शंकर एवं डीएम दीपक आनंद ने फीता काटकर किया. मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ आकर विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का अवलोकन किया और जमकर खरीददारी भी की. आयुक्त एवं डीएम ने उद्घाटन के बाद लगाए गए सभी 24 स्टाॅलों का अवलोकन किया और स्टाॅलो के खूबियों की प्रशंसा भी की. 

उद्योग मेले में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, बाल संरक्षण, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि, बाल विकास, पी0एच0ई0डी0, उद्योग, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बैंकिंग समेत कुल 24 स्टाॅल लगाए गए हैं जो आकर्षण के केन्द्र हैं. मेले में नुक्कड़ नाटक के दल भी बढ़ते बिहार एवं मद्य निषेध प्रस्तुति कर रहे हैं जो लोगो के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा.

vm3
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तरैया की छात्राओं द्वारा शानदार कराटे की प्रस्तुति

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, तरैया की छात्राओं द्वारा शानदार कराटे की प्रस्तुति की प्रशंसा की जिसकी डीएम ने भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस अवसर पर सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. 

डीपीआरओ बीके शुक्ला ने बताया कि मुख्य सरकारी भवनों समेत जिले के मुख्य चौक चौराहों को डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर नीली बती से सजाया गया है. 

यहाँ देखे वीडियो

छपरा: सारणवासियों के लिए अच्छी खबर. छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर बनियापुर रोड पर अवस्थित करिंगा को पर्यटन क्षेत्र रूप में विकसित करने की मंजूरी पर्यटन विभाग ने दे दी है. ऐसा करिंगा के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए किया गया है.

आपको बता दें कि डीएम दीपक आनंद ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर एक करोड़ 67 लाख 14 हजार दो सौ रूपये की स्वीकृति का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को दिसम्बर 2015 में भेजा था. डीएम के प्रस्ताव पर पुरातत्व निदेशक अतुल कुमार वर्मा ने हर्ष रंजन कुमार, वरीय तकनीकी पदाधिकारी पुरातत्व निदेशालय से स्थल की जांच करायी. जिसके बाद स्थल का निरीक्षण कर पुरातत्व विभाग के पदाधिकारी ने डीएम के प्रस्ताव को जनहित एवं कार्यहित में अत्यधिक लाभकारी बताया है. 

क्या है इतिहास

करिंगा छपरा मुख्यालय से पश्चिम 5 किलोमीटर दूरी पर छपरा-बनियापुर मेन रोड पर अवस्थित है. करिंगा का इतिहास बहुत पूराना है और ऐतिहासिक अभिलेखों से पता चलता है कि 1770 ई0 तक यह डच के कब्जे में रहा है. करिंगा के पास एक पूराना डच सिमेट्री था, जहां डच गर्वनर जैकवस वैन हर्न की याद में एक स्मारक बनाया गया था. जो उस समय की महत्ता का प्रमाण है.

17वीं सदी के अंत और 18वीं सदी के प्रारंभ में यूरोपियन व्यापारी कंपनी के यह आकर्षन का केन्द्र भी रहा है. इसके ऐतिहासिक स्वरूप को देखते हुए करिंगा के विकास का जिलाधिकारी दीपक आनंद ने निर्णय लेते हुए कहा था कि इस क्षेत्र को समुन्नत बनाया जायेगा अब वह सपना साकार होने जा रहा है.  

इसके विकसित होने और पर्यटक केंद्र के रूप में पहचान मिलने से क्षेत्र के लोगों को भी फायदा पहुँचने की उम्मीद है.

छपरा: रंग-अबीर और पुए-पकवान के आनंद से भरपूर, सभी भेदभाव मिटा कर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है ‘होली’. शहर हो या गाँव हर तरफ होली का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. अमीर हो या गरीब हर कोई इस खास त्यौहार को अपने-अपने अंदाज में मनाने के लिए उत्सुक है. बाजार में अबीर, रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री, कपड़े तथा होली से जुड़ी आवश्यक सामानों की खरीददारी जोर-शोर से हो रही है. किराना दूकान, कपड़े की दूकान और रंग-पिचकारी की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है.

खूब बिक रही है पिचकारियाँ
इस बार की होली को खास बनाने के लिए पिचकारी बनाने वाली कंपनियों ने बच्चों और युवाओं के लिए कई प्रकार की पिचकारियों को मार्केट में उतारा है. इस बार बाजार में 50 रूपए से लेकर 900 रूपए तक की पिचकारियाँ उपलब्ध है. पाइप गन, स्टेन गन, पॉवर पिस्टल जैसी कई पिचकारियाँ इस बार बाजार का आकर्षण है. होली की मस्ती को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए मुखौटे, दाढ़ी-मुछ, कृत्रिम केश, जोकर का मास्क इत्यादि खूब बिक रहा है.

हर्बल अबीर और रंगों का है डिमांड
इस होली पर कई प्रकार के रंग और अबीर मार्केट में बेचे जा रहे है. 50 रूपए से लेकर 250 रूपए तक के ब्राण्डेड अबीर मार्केट में उपलब्ध है. चेहरे और त्वचा पर कोई नुकसान न हो इस कारण ज्यादातर लोग हर्बल अबीर और रंग खरीद रहे हैं.

जश्न की तैयारी में हैं युवक
शहर के कई युवक टोली बनाकर होली के दिन मौज-मस्ती की तैयारी कर रहे हैं. जोगीरा सारारारारर और होली है जैसे धुन अभी से ही कई जगह सुनने को मिल रहे है. होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए युवाओं में काफी उमंग देखने को मिल रहा है.

पुलिस प्रशासन भी है अलर्ट
होली के खरीददारी को लेकर बाजारों में बढ़ती भीड़ के दौरान शरारती तत्वों और उच्चकों पर पुलिस की कड़ी नजर है. प्रशासन ने बाजार और भीड़-भार वाले इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने शादी के बाद चूड़े के साथ अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्रीति पिछले महीने अमेरिका के रहने वाले जीन गुडएनफ के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. प्रीति ने रविवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ एक चैट की, जिसमें उनके प्रशंसकों ने उनकी जिंदगी की नई पारी के बारे में पूछा.

प्रीति ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी भी पोस्ट की, जिसमें उनका चूड़ा और चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान झलक रही है.
प्रीति ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘आप लोग पूछ रहे हैं, तो बता दूं कि शादीशुदा होने में अलग बात सिर्फ कुछ सप्ताहों के लिए चूड़ा पहनना है.’

पटना: उतराखंड के राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है. नीतीश ने रविवार को कहा कि अगर बीजेपी को यही करना है तो भारतीय संविधान से 10वीं अनुसूची को हटा देना चाहिए.

रविवार को पटना में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने उतराखंड के राजनीतिक संकट पर कहा कि अगर बीजेपी को यही करना है तो भारतीय संविधान से 10वीं अनुसूची दल-बदल कानून को हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दल पर आधारित संसदीय लोकतंत्र का इससे बड़ा कोई मजाक नहीं हो सकता है. इस तरह से अगर दल-बदल को प्रोत्साहित करना है तो दल-बदल पर बनाए गए कानून को हटा देना चाहिए.

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को स्वागत सम्मेलन आयोजित किया गया. बारहवीं के विद्यार्थी ने दसवीं के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए ग्यारहवीं और बारहवीं के पाठ्यक्रम के बारे में मार्गदर्शन दिया.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थी चले किसी भी संस्थान में अध्ययन करें, उस संस्था के प्रति आस्था और विश्वास रखे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्वी का जीवन है. कठिन तपस्या के उपरांत ही वे अच्छे नागरिक बन सकते है.

विद्यालय के मैनेजर विकास कुमार ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए विद्यालय के पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला को और समृध करने की घोषणा की.

निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय में आयोजित TALENT SEARCH COMPETITION में दसवीं और ग्यारहवीं के प्रत्येक सेक्शन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य फतेहबहादुर सिंह ने किया. इस अवसर पर दसवीं बारहवीं के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

छपरा: 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस के लिए सारण जिले में तैयारियां जोर-शोरे से चल रही हैं. सभी सरकारी भवनों को नीली  रौशनी से सजाया गया है. रविवार देर शाम तक सजावट के कार्य जारी थे. सारण समाहरणालय, आयुक्त  कार्यालय से लेकर सभी चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों के प्रतिमा को सजाने सवारने के कार्य किये गए है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन BIHAR DIVAS

सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

इस अवसर पर शहर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसके अंतर्गत बिहार गौरव, सारण गौरव गान समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

साफ़-सफाई पर भी होगा ध्यान

बिहार दिवस के अवसर पर शहर में सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर परिषद के सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए दो-दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं