पटना: उतराखंड के राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान का मजाक उड़ाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है. नीतीश ने रविवार को कहा कि अगर बीजेपी को यही करना है तो भारतीय संविधान से 10वीं अनुसूची को हटा देना चाहिए.
रविवार को पटना में चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने उतराखंड के राजनीतिक संकट पर कहा कि अगर बीजेपी को यही करना है तो भारतीय संविधान से 10वीं अनुसूची दल-बदल कानून को हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि दल पर आधारित संसदीय लोकतंत्र का इससे बड़ा कोई मजाक नहीं हो सकता है. इस तरह से अगर दल-बदल को प्रोत्साहित करना है तो दल-बदल पर बनाए गए कानून को हटा देना चाहिए.