नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के धुआंधार खेल खेलने के बाद भारत को जीत दिलाई. जीत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक चल रहे थे. लेकिन अनुष्का को अलग अलग तरह से निशाना बनाए जाने से विराट को गुस्सा आ गया है. विराट ने अपने ट्विटर पेज पर इसे शर्मनाक करार दिया है.

विराट ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर Shame (शर्मनाक) लिखा हुआ है. विराट ने ये संदेश उन फैंस को दिया है जो सोशल मीडिया पर अनुष्का को लेकर कई तरह की बातें शेयर कर रहे थे. ये फैंस बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अनुष्का से ब्रेक अप के बाद ही विराट बेहतर खेलने लगे हैं. ऐसे फैंस हार्दिक पंड्या को लेकर भी एक जोक खूब शेयर कर रहे हैं जिसमें निशाना अनुष्का पर ही है.

माँझी: प्रखंड संसाधन केन्द्र के कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरो ने अंदर रखे सामानों को चुरा लिया. घटना रविवार रात्रि की बताई जाती है.

अज्ञात चोरो द्वारा कार्यालय के दवाजा को तोड़ कर उसमे रखे बॉक्स तो तोड़ दिया और तीस तोशक, तीस बेड सीट, स्टाम्प तथा अलमारी में रखे चाभी सहित कई समान चुरा ले गए.

घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब कार्यालय खोलने के लिए कर्मी पहुंचे. कर्मियों ने देखा कि कार्यालय का दरवाजा उखाडा हुआ है और अंदर रखे बॉक्स को तोड़ा गया है. कर्मिओ ने घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ द्विजेन्द्र राय को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय पहुँच मामले की जानकारी ली.

घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को नाईट गार्ड ने दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

कोपा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव में छापेमारी कर 80 लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया. साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.

कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने अपने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की है.

वही दूसरी ओर बालू से लदे दो ट्रक जो अवैध खनन कर बालू की कालाबाज़ारी करने के आरोप में जब्त किया गया. इस मामले में भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

छपरा: होली के त्योहार में घर आये लोग अब वापस लौटने लगे है. परदेशियों के लौटने का सिलसिला जारी है. जिसे लेकर छपरा से दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता और अन्य जगहों के लिए जाने वाले ट्रेनों में इन दिनों काफी भीड़ हो रही है.

जंक्शन पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. हालाकि एक ओर जहाँ प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में जहाँ सीट का आभाव है पर स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध है.

इन दिनों बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली, पवन, बलिया सियालदह, पूर्वांचल एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ अधिक हो रही है.

 

नई दिल्ली: देश की 56 मशहूर हस्तियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को पद्म पुरस्कार प्रदान किया. जिसमें म्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, मीडिया दिग्गज रामोजी राव,  एक्टर अनुपम खेर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्व. धीरूभाई अंबानी, जआर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, और अजय देवगन तथा बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल, अभिनेता रजनीकांत, यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिज देवी, डॉ विश्वनाथ शांता को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. उनके अलावा कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इनके अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया. जिन 43 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार मिलें हैं उनमें माइलस्वामी अन्नादुरई, मधुर आर. भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी के अलावा फिल्मी दुनिया में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा , फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली शामिल हैं. इनके अलावा गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया. आपको बता दें कि सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी.

मढ़ौरा: होली की रात मढ़ौरा के पूर्व विधायक लालबाबू राय के आवास पर कुख्यात साहेब राय तथा उनके साथियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके के लोग दहसत में हैं. खासकर मामला जब किसी पूर्व विधायक से जुड़ा हो तो स्थिति और भी संवेदनशील बन जाती है. होली का रंग उतरते ही अब मढ़ौरा और आसपास के इलाकों में यह घटनाक्रम हर जुबान पर चर्चा का विषय बन गया है. दबी जबान लोग कहते नजर आ रहे हैं कि ‘क्या पूर्व विधायक के हत्या के इरादे से आया था साहेब राय’.

पूर्व विधायक और उनके समर्थक इस आपराधिक घटना से पूरी तरह स्तब्ध हैं. एक अपराधी द्वारा खुलेआम ऐसी घटनाओं को अंजाम देना अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.एक पंचायती के दौरान शुरू हुई आपसी बकझक का इतने बड़े विवाद में तब्दील हो जाना हैरान करता है.
फिलहाल इस गोलीबारी की घटना से क्षेत्र की जनता सांसत में है. मामला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही है. गोलीबारी की इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा कर दी है.

घटनाक्रम एक नजर में-

  • घटना होली के दिन की है
  • पूर्व विधायक के आवास पर आपसी विवाद के निपटारे के लिए हो रही थी पंचायती
  • इसी दौरान वहां पहुंचा साहेब राय और करने लगा बकझक
  • ग्रामीणों के विरोध के बाद आगबबूला हो धमकी देकर चला गया
  • रात करीब 9 से 10 के बीच दुबारा पूर्व विधायक के आवास पर अपने गुर्गों के साथ पहुंचा साहेब राय
  • पहले की खूब गली-गलौज,बाद में साथियों ने ताबड़तोड़ की गोलीबारी
  • सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे थानाप्रभारी
  • पुलिस को आता देख फायरिंग करते हुए फरार हो गए अपराधी
  • पूर्व विधायक ने साहेब राय समेत दर्जनों अज्ञात अपराधियों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
  • पूर्व विधायक लालबाबू राय विधानसभा चुनाव में मढ़ौरा से थे बीजेपी प्रत्याशी
  • क्षेत्र का कुख्यात है साहेब राय,चोरी-लूटपाट समेत दर्ज है दर्जनों आपराधिक मामले
  • अपराधियों के धर-पकड़ में जुटी है पुलिस

गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मिशन असम पर निकलेंगे. प्रधानमंत्री अगले दो दिनों तक यहाँ रहकर ही चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 4 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे तिनसुकिया, माजूली, बिहपुरिया और जोरहाट में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जोरहाट में ही शनिवार की रात बिताएंगे और फिर रविवार को कई चुनावी सभाओं संबोधित करेंगे.

असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा. भाजपा ने सर्वानंद सोनवाल को असम से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

सनी लियोन की अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सनी लियोन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फिल्म वन नाइट स्टैंड के जरिए सनी लियोन एक बार फिर दर्शकों को अपने ग्लैमर और बोल्डनेस से रिझाती नजर आएंगी.

 

फिल्म को जैसमिन डिसूजा डायरेक्टर कर रही हैं, बोल्ड और विवादि‍त टॉपिक होने के कारण फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और बाकी चीजों को कुछ दिन तक के लिए रोका गया था. अब यह लग रहा है कि अब फिल्म के रिलीज में कोई रुकावट नहीं हैं. फिल्म के पोस्टर खुद ट्विटर पर सनी ने पोस्ट किया है.

छपरा: बिहार सरकार के मुख्यमंत्री विधुत निश्चय योजना के तहत मुफ़्त बिजली देने के लिए सबसे ज्यादा रूपए छपरा में खर्च किये जाएंगे. सम्पूर्ण बिहार में इस योजना के अंतर्गत 50 लाख घरों में बिजली पहुँचाने के लिए कुल 1722 करोड़ रूपए खर्च होंगे. जिसमें छपरा के लिए सबसे ज्यादा 184.13 करोड़ जबकि सबसे कम पटना में मात्र 62.11 करोड़ खर्च करने की योजना बनाई गई है.

इसके पूर्व भी दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों को मुफ़्त में बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है.

अब सरकार के इस घोषणा से गैर बीपीएल अर्थात गरीबी रेखा से ऊपर के सामान्य परिवारों को भी मुफ़्त बिजली कनेक्शन की सुविधा दी जायेगी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के रविवार को होने वाले प्रसारण की चुनाव आयोग ने मंजूरी दी है. आयोग ने निर्देश दिया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए.

आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आयोग से संपर्क कर आचार संहिता के कारण मासिक रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण को मंजूरी देने का अनुरोध किया था.

आगामी चार अप्रैल को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने जा रहे हैं. आदर्श आचार संहिता चार मार्च को प्रभाव में आ गयी थी जब आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी।

नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में दो महीने से अधिक समय के राजनीतिक गतिरोध पर विराम लगाते हुए पीडीपी और भाजपा शनिवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से संयुक्त रूप से मुलाकात करेंगे तथा नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे.

महबूबा मुफ्ती के पीडीपी विधायक दल का नेता चुने जाने और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से नामित किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को भाजपा के 25 विधायकों ने जम्मू में बैठक की और निर्मल सिंह को अपना नेता चुना. निर्मल सिंह राज्य में महबूबा के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के तहत राज्य में एक बार फिर से सरकार का बनना तय है, वहीं महबूबा मुफ्ती के रूप में पहली महिला मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर सरगर्मी तेज है. पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगी.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दो दिन पहले ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसी के बाद करीब तीन महीने से सरकार गठन को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है.

पीडीपी की विधायक दल की बैठक में महबूबा को अपना नेता चुना. उन्होंने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में आप लोगों ने जो आस्था जताई है, मैं उसे कभी भंग नहीं होने दूंगी. मैं अपने पिता के मिशन को पीडीपी के एजेंडे को आगे ले जाते हुए हमेशा अवाम के लिए काम करूंगी.’

सब ठीक रहा तो महबूबा जम्मू-कश्मीर की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च को शपथ ले सकती हैं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गत सात जनवरी को निधन होने के बाद आठ जनवरी को राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू कर दिया था.

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनी चौबे का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में 74 वर्ष की उम्र में अंतिम साँस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

लाल मुनि चौबे का जन्म चौबे का जन्म 6 सितम्बर 1942 को हुआ था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और फिर जनसंघ के सदस्य बने. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी माने वाले चौबे चार बार लोकसभा सांसद रहे. 

अभी -अभी भारत के वित्त मंत्री माननीय अरुण जेटली जी और पूर्व मंत्री शहनवाज़ हुसैन ने एम्स आकर स्वर्गीय चौबे जी को अपनी ष्र्द्धांजलि दी!

Posted by RK Sinha on Friday, March 25, 2016

उन्होंने पहली बार वर्ष 1972 में चैनपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. चौबे ने वर्ष 1996 से 2009 तक लगातार लोकसभा में बक्सर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वे यहां से वर्ष 1996, 1998, 1999 व 2004 में चुनाव लड़ें.

लाल मुनि चौबे के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल, सांसद आरके सिन्हा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शाहनवाज हुसैन ने शोक जताया है.