सनी लियोन की अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ का टीजर पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में सनी लियोन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फिल्म वन नाइट स्टैंड के जरिए सनी लियोन एक बार फिर दर्शकों को अपने ग्लैमर और बोल्डनेस से रिझाती नजर आएंगी.
Hey everyone!! Here is the first look of my new film @ONSTheFilm #OneNightStandOn22April @jasminedsouza26 pic.twitter.com/803jBsM2Hy
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 24, 2016
फिल्म को जैसमिन डिसूजा डायरेक्टर कर रही हैं, बोल्ड और विवादित टॉपिक होने के कारण फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और बाकी चीजों को कुछ दिन तक के लिए रोका गया था. अब यह लग रहा है कि अब फिल्म के रिलीज में कोई रुकावट नहीं हैं. फिल्म के पोस्टर खुद ट्विटर पर सनी ने पोस्ट किया है.