नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के धुआंधार खेल खेलने के बाद भारत को जीत दिलाई. जीत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जोक चल रहे थे. लेकिन अनुष्का को अलग अलग तरह से निशाना बनाए जाने से विराट को गुस्सा आ गया है. विराट ने अपने ट्विटर पेज पर इसे शर्मनाक करार दिया है.
विराट ने अपने ट्विटर पेज पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर Shame (शर्मनाक) लिखा हुआ है. विराट ने ये संदेश उन फैंस को दिया है जो सोशल मीडिया पर अनुष्का को लेकर कई तरह की बातें शेयर कर रहे थे. ये फैंस बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अनुष्का से ब्रेक अप के बाद ही विराट बेहतर खेलने लगे हैं. ऐसे फैंस हार्दिक पंड्या को लेकर भी एक जोक खूब शेयर कर रहे हैं जिसमें निशाना अनुष्का पर ही है.