गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अपने चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मिशन असम पर निकलेंगे. प्रधानमंत्री अगले दो दिनों तक यहाँ रहकर ही चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 4 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे तिनसुकिया, माजूली, बिहपुरिया और जोरहाट में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जोरहाट में ही शनिवार की रात बिताएंगे और फिर रविवार को कई चुनावी सभाओं संबोधित करेंगे.
असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं और यहां दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को मतदान होगा. भाजपा ने सर्वानंद सोनवाल को असम से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है.