परसा: परसा थाना स्थित धोबी घाट पर गुरुवार को खेलने के दौरान पांव फिसलने से एक बहन और उसके भाई की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना शहबाज गांव से गुजर रही एक नहर के किनारे की है. बताया जाता है कि गहरे पानी में चले जाने से उन दोनों भाई बहन की मौत हो गयी. परसा थाना प्रभारी राजरुप राय ने बताया कि मृतकों में चक शहबाज गांव निवासी शिकारी राय के नाती पिजन कुमार एवं नातिन नीलम कुमारी शामिल हैं. ये दोनों सोनपुर के अलीपुर गाँव के निवासी है जो अपने ननिहाल आये हुए थे. उन्होंने बताया कि इन बच्चों के डूबने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें नहर से निकालकर परसा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चो को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया.

छपरा: सारण के नया गांव में बनने वाले बैगन कारखाना को डालमियानगर स्थानांतरित किये जाने के विरोध में भगत सिंह चिंतन मंच व आजाद सोशल सोल्जर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को गांधी चौक से एक विरोध मार्च निकालकर नगर पालिका चौक पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु व डीएम दीपक आनंद का पुतला फूंका गया.

मंच के सदस्यों का कहना था कि इससे सारण की हकमारी की जा रही है. जिसे सारण के लोग चुपचाप बर्दास्त नहीं करेंगे.

ब्रसेल्स: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में करीब भारतीय समुदाय के 20 हजार लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम विदेश में जाते हैं तो राजदूतों को तो मिलते हैं, लेकिन लोकदूतों को मिलना एक सौभाग्‍य होता है. उन्होंने कहा कि आप भारत के लोकदूत हैं. भारत की सांस्‍कृतिक परंपरा, भारत को दुनिया के सामने अपने व्‍यवहार, वाणी, विचारों से परिचित करवाते हैं, प्रभावित करते हैं. उन्होंने ऐसे सभी हजारों लोकदूतों को नमस्‍कार भी किया. आतंकवाद पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गत सप्‍ताह यहां भयंकर आतंकी घटना घटी. दुनिया के 90 देश किसी न किसी आतंकी घटना के शिकार.हुए. आतंकवाद किसी देश या भूभाग को चुनौती नहीं है. यह मानवता को चुनौती दे रहा है. मानवता में विश्‍वास करने वाली दुनिया की सारी शक्तियों का एक साथ आकर आतंकवाद से मुकाबला करना होगा. समय की मांग है कि दुनिया आतंकवाद की भयानकता को समझे. भारत 40 साल से आतंकवाद के कारण परेशान है. युद्ध में भारत ने जितने जवानों को नहीं गवाया, उससे ज्‍यादा जवान आतंकियों की गोलियों से शहीद हुए. आतंकवाद निर्दोषों के जीवन का दुश्‍मन बन चुका है.

उन्होंने कहा कि हमने ‘जनधन योजना’ में गरीबों की अमीरी देखी है. जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा दी, लेकिन देश के गरीबों ने बैंकों में करोड़ो रुपये जमा कराए. बैंकों के पैसे लेकर भागने वाले लोग अलग हैं और जमा कराने वाले अलग हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटबैंक की राजनीति करने वालो को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते. जो वोट नहीं देते, उनका भी भला करते हैं. उन्होंने कहा कि जब धरती पैरों के नीचे से हिलने लगी तब दुनिया को पता चला कि आतंकवाद क्‍या होता है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ बम, बंदूक से आतंकवाद को नहीं रोक सकते. हमें समाज में एक माहौल तैयार करना होगा. युद्ध क्‍या होता है, किसने क्‍या करना चाहिए, इससे क्‍या संकट होते हैं और रोकने के क्‍या तरीके होते हैं, लेकिन आतंकवाद को रोकने की पूछो तो संयुक्‍त राष्‍ट्र को इसे रोकने और इससे उबरने के बारे में नहीं पता.

अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्‍व आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है. अच्‍छे से अच्‍छे देशों की अर्थव्‍यवस्‍था हिल चुकी है. ऐसे में दुनिया एक स्‍वर से कह रही है कि दुनिया की कोई आशा की किरण है तो वह ‘हिंदुस्‍तान’ है. यह मोदी के कारण नहीं, सवा सौ करोड़ हिंदुस्‍तानियों की वजह से हुआ है. दुनिया भर में फैले हिंदुस्‍तानियों के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत तेज गति से आर्थिक विकास कर रहा है. अगर दिशा सही हो, नीतियां स्‍पष्‍ट हों और इससे भी बढ़कर नियत साफ हो तो भारत जैसे देश को कोई रोक नहीं सकता. भारत आगे बढ़ सकता है.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह ने मतदान को प्रभावित करने वाली सामग्रियों यथा कैश, शराब, अन्य उपहार, सामूहिक भोज इत्यादि पर गहन एवं सूक्ष्म नजर रखने हेतु तथा मतदान को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की विधिवत जब्ती एवं कानूनी कार्रवाई के लिए स्टेटिक निगरानी दल एवं फ्लाइंग स्कवायड का गठन किया है. 

डीएम एवं एसपी ने मढ़ौरा अनुमंडल, में 4, सोनपुर अनुमंडल में 3, तथा छपरा सदर अनुमंडल में 7 उड़नदस्ता दल तथा मढ़ौरा में 4, सोनपुर में 3 तथा छपरा सदर में 8 स्टेटिक निगरानी दल का गठन करते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को चुनाव व्यय अनुवीक्षण का नोडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान को प्रभावित करने के आशय से प्रयोग की जाने वाली सभी तरह की सामग्रियों यथा उपहार की वस्तुओं, शराब, मोबाईल, नकद राशि, कपड़ा, घड़ी इत्यादि के परिचालन, वितरण, संग्रहण पर पूर्ण नियंत्रण लगाते हुए नियमानुसार जब्ती एवं वांछित कानूनी कार्रवाई करेंगे.

नयी दिल्ली: सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स पर अजमेर शरीफ जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे छपरा और बरौनी से दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी.

यह ट्रेन छपरा-अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल छपरा से 11 अप्रैल से और बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से बरौनी से चलेगी.

रेलवे के अनुसार, छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन सोमवार 11 अप्रैल को रात को साढ़े आठ बजे छपरा से खुलेगी और 13 अप्रैल को रात को 12.55 पर अजमेर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल ट्रेन शनिवार 16 अप्रैल को रात को साढ़े बारह बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन रात को 2.50 बजे छपरा पहुंचेगी.

बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे बरौनी से खुलेगी और अगले दिन शाम को 5.10 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल को सुबह 5.25 बजे अजमेर से खुलेगी और अगले दिन शाम को 7.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार के लोहार पट्टी में मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गयी वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहार पट्टी के गल्ली से बच्चे गुजर रहे थे. तभी एक मकान का जर्जर छज्जा टूट गया और उनके ऊपर गिर गया. जिसमे दबने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरत उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक मोहन मांझी का 15 वर्षीय पुत्र टुनटुन है. जबकि घायल योगेन्द्र साह का पुत्र छोटू घायल है.

छपरा: छपरा-सोनपुर रेलखण्ड के विशुनपुरा बाजार के समीप डाउन फुलवरिया ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी. घटना अहले सुबह की है. महिला की पहचान नही हो पाई है.

छपरा: स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का 30वें दिन भी जारी रहा. बुधवार की दोपहर में शहर के कचहरी स्टेशन के समीप दो ट्रेन को सर्राफा व्यवसायियों ने रोक कर विरोध जताया. रोकी गयी ट्रेनों में दिल्ली से बरौनी जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्कक्रांति सुपरफ़ास्ट ट्रेन शामिल है.

दिल्ली: एक अप्रैल से कार और मोटरसाइकिल समेत वाहन बीमा महंगा हो जाएगा. अगले वित्त वर्ष सेबीमा नियामक इरडा ने बीमा प्रीमियम 40 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. 1,000 सीसी तक छोटी कारों के लिये थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम अब 39.9 प्रतिशत बढ़कर 2,055 रूपये होगा जो फिलहाल 1,468 रूपये है. वहीं 1000 से 1,500 सीसी तक के प्रीमियम में भी करीब 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

बड़ी कारों तथा SUV पर 25 प्रतिशत बढ़ाये गये हैं. यह अप्रैल से 6,164 रूपये हो जायेगा. जो फिलहाल 4,913 रूपये है. इरडा ने कहा कि लागत मुद्रास्फीति सूचकांक सीआईआई पिछले साल के मुकाबले 5.57 प्रतिशत बढ़ा. अर्थात यह 2014-15 में 1,024 से बढ़कर 2015-16 में 1081 हो गया.

मोटरसाइकिल तथा स्कूटर पर भी प्रीमियम बढ़े हैं. 75 सीसी तक के दो पहिया वाहनों के लिये बीमा प्रीमियम 569 रपये होगा जो अभी 519 रपये है. वहीं 75 सीसी से 150 सीसी तक की बाइक के मामले में बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से 15 प्रतिशत बढ़कर 619 रपये जबकि 150 से 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल के मामले में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. हालांकि करीब 350 सीसी की मोटर-बाइक के मामले में प्रीमियम कम हुआ है और यह 884 रपये है.

थ्री व्हीलर्स के मामले में भी मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम बढ़ाया गया है. साथ ही एक नई श्रेणी ई-रिक्शा छह यात्रियों को ले जाने वाली पेश की गयी है और इसके लिये मूल थर्ड पार्टी प्रीमियम 1,125 रपये तय की गयी है. पब्लिक कैरिअर के मामले में प्रीमियम में 15 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है.

Photo: Google

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने एक बेटे को जन्म दिया है. सलमान खान मामा बन गए हैं. अर्पिता खान के पति आयूष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि हमारा इंतजार खत्म हुआ. हमारा छोटा शहजादा आहिल आ गया है.

बताते चलें कि अर्पिता खान सलमान खान की छोटी बहन हैं. अर्पिता खान और आयूष शर्मा की शादी 18 नवंबर 2014 को बहुत धूमधाम से हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में की थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं थीं.

नई दिल्ली: बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेल्जियम की राजधानी ब्रसल्स में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम के बेल्जियम पहुँचने पर एयरपोर्ट पर लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में भारी संख्या में भारतीय पहुंचे थे. भारत माता की जय के नारे की गूंज सुनाई दी. पीएम यहां भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में शामिल होंगे, बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिचेल के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देन पर चर्चा करेंगे. ब्रसल्स में रहने वाले भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित भी करेंगे और हीरा कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल से भी मिलेंगे.

31 मार्च और 1 अप्रैल को परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे बेल्जियम से पीएम मोदी अमेरिका के वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे. उसके बाद दो अप्रैल को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब की राजधानी रियाद जाएंगे. प्रधानमंत्री सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के न्योते पर रियाद जा रहे हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए तारीखें जारी कर दी हैं. दाखिले के लिए इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. यूजीसी के निर्देश पर केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. ऑफलाइन का कोई विकल्प मौजूद नहीं है.

छात्रों को www.du.ac.in पर आवेदन करना होगा. इस बार कुल 5 कटऑफ जारी होंगे. पहली कटऑफ 22 जून और आखिरी 21 जुलाई को जारी की जाएगी. कॉलेज कटऑफ के आधार पर 16 अगस्त तक एडमिशन देंगे. कटऑफ के बाद दाखिला फीस कॉलेजों में जमा नहीं होगी.

डीयू के पोर्टल पर जाकर ही स्टूडेंट्स कॉलेज की फीस भी जमा कर सकेंगे. यूनिवर्सिटी के इस कदम के बाद स्टूडेंट्स को डिमांड ड्राफ्ट के चक्कर से मुक्ति मिलेगी.