छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत किये जाने वाले BCA कोर्स के परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं विश्वविद्यालय कैंपस स्थित पीजी विभाग में ली जायेंगे.
परीक्षा की तिथि निम्न है:
BCA 1nd सेमेस्टर (सत्र 2015-2018) – 16 मई से
BCA 2nd सेमेस्टर (सत्र 2014-2017) – 16 मई से
BCA 4th सेमेस्टर (सत्र 2013-2016) – 10 मई से
BCA 6th सेमेस्टर (सत्र 2012-2015) – 10 मई से

गरखा/परसा/दरियापुर/दिघवारा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में नामांकन की होड़ मची है. विभिन्न पदों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशी पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालयों पर नामांकन के लिए पहुँच रहे हैं. नामांकन को आकर्षक बनाने के लिए कुछ प्रत्याशी ढोल-नगाड़ों के साथ हाई-टेक वाहनों पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुँच रहे है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने चुनावी प्रतिस्पर्धा को काफी रोमाचक बना दिया है. कई पंचायतों में तो विभिन्न पदों के लिए रिकॉर्ड नामांकन हुए है.

दरियापुर में नामांकन के चौथे दिन प्रत्याशियों की संख्या 400 से भी पार कर गयी. निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड में रिकॉर्ड नामांकन हुआ है. जिस वजह से शुक्रवार को नामांकन फॉर्म की गिनती देर शाम तक चलती रही.

गरखा में छठे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव के लिए पांचवे दिन कुल 389 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन विभिन्न पदों के लिए दाखिल किये. मुखिया पद के लिए अब तक 52, पंचायत समिति सदस्य के लिए 43, सरपंच के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 182 और पंच के लिए कुल 81 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.

परसा प्रखंड में चौथे दिन कुल 170 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए 23, पंचायत समिति सदस्य के लिए 29, सरपंच के लिए 12, पंच के लिए 29 और वार्ड सदस्य के लिए 77 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. दिघवारा प्रखंड में भी नामांकन की रफ्ताए बढ़ने लगी है. नामांकन के दुसरे दिन कुल 87 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.

दस चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की बढती संख्या ने पंचायत चुनाव को दिल्चस्प बना दिया है. प्रत्याशियों की आई बाढ़ हर जुबान चर्चा का विषय विषय है.

मुंबई: मशहूर टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी ने खुदकुशी कर ली है. प्रत्युषा सीरियल बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभा कर दर्शकों में लोकप्रिय थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्युषा बनर्जी ने फांसी लगा कर खुदकुशी की आत्महत्या की है. प्रत्युषा को उनके कांदीवली के घर से गंभीर हालत में कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

24 साल प्रत्युषा जमशेदपुर की रहने वाली थीं. फिलहाल प्रत्युषा की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. प्रत्युषा रियलिटी शो बिग बॉस-7 में भी नजर आईं थी.

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोरा बाजार स्थित एक गुमटीनुमा दुकान से गुरुवार की रात अज्ञात चोरो ने हजारो रुपये मूल्य के सामान चुरा लिया. वही बगल के एक अन्य दुकान में चोरी का असफल प्रयास भी किया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि पकड़ी नरोत्तम गाँव निवासी देवकुमार सिंह के गुमटीनुमा किराना दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर हजारो रुपये के सामान चुरा लिए. बगल में स्थित मुन्ना कुमार के श्रृंगार स्टोर में चोरी करने के उद्देश्य से दुकान के नीचे से सेंधमारी कर रहे थे जिसमे वे सफल नहीं हो पाये. बाजार के दुकानदारो को अंदेशा है कि शायद आहट सुनकर वे भाग गये होंगे. हड़बड़ी में चोरो का एक देशी कट्टा भी दुकान में छुट गया था.

इस बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने चोरी की इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर किया है.  

छपरा: जिले में पूर्ण शराब बंदी और बिहार को पूर्ण रूप से नशामुक्त बनाने को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने कई जगहों पर रैली और जागरूकता अभियान का आयोजन किया.

सारण जिला जदयू (युवा) के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में छपरा के नगरपालिका चौक से पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाने के उद्देश्य से एक रैली निकली गई.इस रैली के माध्यम से लोगों को शराब बंदी कानून को सफल बनाने की अपील की गई.इस कार्यक्रम में कई जदयू(युवा) के कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के तबादले के बाद शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी वरीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

कार्यक्रम में जिला जज, सारण के आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी ए के राय, जिलाधिकारी दीपक आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे.

इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपने पुलिस अधीक्षक के साथ अपने अनुभवों को सभी से साझा किया. कार्यक्रम के बाद परंपरा के  अनुसार पुलिस के जवानों ने एसपी की गाड़ी को धक्का लगा आगे बढाया.   

मालूम हो कि सारण के पुलिस अधीक्षक का तबादला दरभंगा के SSP के पद पर हुआ है.   

तरैया: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छपरा के द्वारा रामबाग में प्राथमिक शिक्षा वर्ग शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर 27 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगी.

शिविर में स्वयंसेवकों को संघ के बारे में जानकारी के साथ साथ शारीरिक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिविर में सारण जिले के विभिन्न प्रखण्डों से 32 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे है.

शिविर में मुख्य शिक्षक चन्दन कुमार, इंद्रकिशोर जी, जिला कार्यवाह कौशलेन्द्र, रजनीश सुधाकर, आनंद जी राय, शैलेश कुमार आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

कोलकाता: कोलकाता में गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वही करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत और बचाव के लिए सेना मौके एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कोलकाता में गणेश टाकीज, गिरीश पार्क के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. गुरुवार दोपहर अचानक पुल ढह गया. भीड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के पास बने इस पुल के ढह जाने से सड़क से गुजर रहे वाहन और पैदल यात्री इसके चपेट में आ गए.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में पश्चिमी मिदनापुर जिले के दौरे पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह खबर सुनकर कोलकाता लौट आयी हैं. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिसकर्मियों, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन दल के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. घायलों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी.

घटना स्थल पर NDRF की 6 टीमों सेना के दल भी राहत एवं बचाव के लिए पहुंच गए हैं.

कोलकाता में हुए हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

कोलकत्ता में फ्लाईओवर हादसा: कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया. 1070. 033-22143526, 033-22535185, 033-22145664

पटना: सूबे में आज से शराबबंदी लागू हो गयी. राज्य मंत्रिपरिषद के द्वारा गुरुवार को मंजूरी दिए जाने तथा इसको लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिए जाने के बाद प्रदेश में मध्य रात्रि से शराबबंदी लागू हो गई है. मद्य निषेध का उल्लंघन करने वाले बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2016 के तहत सजा के भागीदार होंगे.

बिहार उत्पाद संशोधन विधेयक 2016 के तहत प्रथम चरण में एक अप्रैल से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में देशी एवं मसालेदार और भारत में बनी विदेशी शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने के साथ वहां पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाएगी

आज से शहरी इलाके में देशी एवं मसालेदार शराब की बिक्री प्रतिबंधित किए जाने के साथ भारत में बनी विदेशी शराब की बिक्री बिवेरेज कारपोरेशन की दुकानों के माध्यम से की जाएगी तथा शहरी इलाके में भी पूरी तरह से शराबबंदी को लेकर वातारण बन जाने तथा इसकी स्वीकारोक्ति बढने पर दूसरे चरण में यहां भी पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी जाएगी.

इस कानून के आज मध्य रात्रि से लागू हो जाने पर प्रदेश में शराब के व्यापार, उत्पादन और इसे बेचने की अनुमति नहीं होगी जिसके बाद लोगों को शराब नहीं उपलब्ध हो पाएगा तथा इस कानून का उल्लंघन करने वाले को कडी सजा दी जाएगी. किसी के द्वारा विहित मात्रा में अधिक शराब का संग्रह, रखने या क्रय करने एवं अवैध उत्पादन एवं बिक्री करने पर आठ से दस साल तक के कारावास की सजा तथा एक से दस लाख रूपये के अर्थदंड के भागी होंगे.

छपरा: स्थानीय दर्शन नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार से आचार्यो का त्रिदिवसीय आवासीय कार्यशाला शुरू हुआ. कार्यशाला का शुभारंभ जगदम कालेज के पूर्व प्राचार्य डा.एचके पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक प्रो. विजय कुमार प्रताप, अध्यक्ष डा. सुधावाला, उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र श्रीवास्तव, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. अतिथियों का परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने कराया. वही धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुधावाला ने किया.

इस कार्यशाला में शिक्षकों को विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने आदि की जानकारी दी जा रही है. कार्यशाला में विद्यालय के आचार्य विजय रंजन, बजरंगी सिंह, सरोज सिंह, अजय सिंह, मिथिलेश सिंह, केशव कुमार आदि उपस्थित थे.

छपरा: शहर के भगवान बाजार थाना रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ईलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा. लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की. आक्रोशित लोग डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर SDPO मनीष, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा. IMG-20160331-WA0056

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा काठ की देवी स्थान निवासी हृदयानंद गिरी अपने पैर की हड्डी के ईलाज के लिए भगवान बाज़ार थाना रोड स्थित अनामिका अर्थो नर्सिंग होम में पहुंचे थे. जहाँ कथित रूप से डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही. इसी दौरान मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने डॉक्टर पर ईलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. 

घटना के संबंध में SDPO मनीष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन जारी है.  

चंदे से पैसा जुटा पहुंचा था ईलाज कराने

पड़ोसियों ने बताया कि मृतक सच्चिदानंद पाण्डेय ने अपने ईलाज के लिए चंदा मांग कर पैसों का इंतजाम किया था.

छपरा: मार्च के महीने के अंतिम दिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति के मद्देनजर डीएम दीपक आनंद ने जिला कोषागार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने कोषागार कार्यालय में पहुंचकर वहां खड़े लगभग व्यक्तियों से पूछताछ की और उनसे वहां आने का कारण पूछा. जिसपर उन लोगों ने मैसेन्जर होने और बिल पारित कराने आने की बात कही.

डीएम ने इसके बाद कार्यालय कोषागार कर्मियों के पास पहुंचकर लंबित बिलों का जायजा लिया.  डीएम ने कहा कि विपत्रों को पारित करने में देर न लगाएं किन्तु साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए किसी तरह के गलत या अवैध राशि की निकासी न हो. उन्होंने कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विपत्रों की जांच सूक्ष्म तरीके से करते हुए पूर्ण संतुष्ट होकर विपत्रों का निष्पादन करें किन्तु विपत्रों को लटकाकर न रखें. इसके बाद डीएम कोषागार के काउंटर पर पहुंचे और कर्मियों को मुश्तैदी के साथ काम करने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि आज कोषागार में वहीं लोग प्रवेश करेंगे जिनके हाथ में विपत्र हो. अनावश्यक किसी प्रकार की भीड़ न हो इसके लिए डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ कोषागार के मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त कर दिया और कहा कि कोई भी अवांछित व्यक्ति का कोषागार में प्रवेश निषेध रहेगा.

उक्त जानकारी जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने दी.