काठमांडू: नेपाल के पूर्वी पहाड़ी इलाके में एक बस के सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 23 लोगों की मौत हो गयी.

पुलिस ने बताया कि बस आज सुबह खोतांग जिले से रवाना हुई थी और काठमांडू जा रही थी. बताया जाता है कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. बस का मलबा पेड़ों के बीच अटक गया था जिसके कारण जीवित बचे लोगों को बचाने में कठिनाई हो रही है. बचाव दल के पहले दस्ते को यहां तक पहुंचने में कई घंटे लग गए.

इस घटना में पुलिस ने बताया कि 31 लोगों को जीवित बचा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

द् हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार, शुरूआत में बस में 28 लोग सवार थे लेकिन बाद में और लोग इसमें सवार हो गए थे और सवारियों की कुल संख्या 70 हो गयी थी.

मुंबई: ‘ग्लोबल इंडियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान ऐश्वर्या राय को  एनआरआइ ऑफ द ईयर अवाॅर्ड समारोह में सोमवार को प्रदान किया गया. ऐश्वर्या ने यह पुरस्कार अपनी बेटी अराध्या को समर्पित किया.

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मुझे एक फिल्म कलाकार और कॅरियर वाली महिला के तौर पर चुने जाने पर खुशी है’’.  ऐश्वर्या के अलावा विभिन्न श्रेणियों में 17 लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमे टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी शामिल है. इन्हें भी समारोह में सम्मानित किया गया. एनआरआई ऑफ द ईयर सम्मान दुनियाभर में भारतवंशी समुदाय की उत्कृष्ट उपलब्धियों को झलकाता है.

नई दिल्ली:  भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सुल्तान अजलान शाह कप में पाकिस्तान पर 5-1 की बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. मैच का पहला गोल मनप्रीत सिंह ने चौथे मिनट में करके बढ़त बनाई जो ज्यादा देर नही रह पाई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान ने सातवें मिनट में गोल कर पाकिस्तान को बराबरी पर ला दिया.

इसके बाद भारत के एस. वी. सुनील ने 10वें और 41वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया. भारतीय टीम यहीं नहीं रुकी. तलविंदर सिंह ने 50वें मिनट में फील्ड गोल और रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 5-1 कर दिया. अन्तः स्कोर 5-1 ही रहा और भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की.

छपरा: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो गया. सुबह सवेरे नदियों के घाटों पर पहुँच भगवान् भास्कर के दर्शन देने का इतजार किया. भगवान् भास्कर के दर्शन देते ही व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया गया.  

इस से पहले मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रतियों ने अर्घ्य दिया. शहर से लेकर गाँव तक सभी तालाबों, नदियों के किनारे व्रतियों ने अर्घ्य दिया.

Live: शहर के राजेंद्र सरोवर से छठ पूजा लाइव #छठ चैती छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने राजेंद्र सरोवर पर पहुंची व्रती

Posted by Chhapra Today on Tuesday, April 12, 2016

चैत्र के महीने में मनाए जाने वाले इस पर्व का खास महत्व है. कार्तिक में मनाए जाने वाले छठ के समान चैती छठ भी काफी लोकप्रिय है. नहाय-खाय से शुरू होकर खरना और उसके बाद संध्याकालीन अर्घ्य और फिर प्रातः काल में भगवान सूर्य की आराधना तक श्रद्धा और समर्पण के साथ इस पर्व को मनाया जाता है.

छठ-पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

chhath

लोकआस्था के इस पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. कलसुप, नारियल, फल-मूल, आम की लकड़ियाँ, ईख इत्यादि से पूरा बाजार काफी सुन्दर और त्यौहारमय दिख रहा है. 

कलसुप 50 रुपये तो 80 रुपये बिक रहा नारियल 

छठ पूजा के सामानों की बिक्री बाज़ारों में हो रही है.  कलसुप 50 से 60 रूपए जोड़ा, नारियल 80 से 100 रूपए जोड़ा की कीमत से बेचा जा रहा है वहीं आम की लकड़ी 70 से 100 रूपए पसेरी (प्रति 5 किलो) की दर से बिक रही है.  20160410204855

कच्चे फलों को उनकी ताजगी के अनुसार कीमत लगाकर बेचा जा रहा है. ईख की कीमत 30 से 40 रूपए जोड़ा, अंगूर 100 से 120 रूपए प्रति किलो और सेब 70 से 80 रूपए प्रति किलो है.  ch

छठ घाटों की हो रही साफ़-सफाई

चैती छठ के लिए शहर के विभिन्न घाटों की साफ़-सफाई की जा रही है. छठ-पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने छठ-घाटों की साफ़-सफाई और व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

इसे भी पढ़े नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व चैती छठ

नई दिल्ली: हरियाणा राज्य के ‘कॉरपोरेट हब’ के रूप में प्रसिद्ध गुड़गांव जिले का नाम बदला जाएगा. गुड़गांव का नया नाम गुरुग्राम होगा. इसके साथ ही मेवात का नाम भी बदल जाएगा और अब इसे नूंह नाम से जाना जाएगा. हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने यह फैसला किया है.

हरियाणा सरकार ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया जा रहा है.

सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने सवाल भी खड़े करने शुरू कर दिए हैं. राज्य के कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे सिर्फ नाम ही बदलते रहेंगे या फिर विकास के लिए भी कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि गुड़गांव आज दुनियाभर में मशहूर है और इसका नाम बदल देने से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी.

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व अमेरिकी राजदूत राबर्ट डी ब्लैकविल समेत 56 हस्तियों को मंगलवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. 

डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, तेलुगू दैनिक ईनाडू के प्रधान संपादक रामोजीराव, परोपकारी एवं शिक्षाविद इंदु जैन, मारूति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव, गायक उदित नारायण, मशहूर वकील उज्जवल निकम भी यहां राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

भार्गव, जैन, ब्लैकविल, मिर्जा, नारायण, मणिपुरी पटकथा लेखक हीसनाम कन्हैयालाल, मशहूर तेलुगु आर हिंदी साहित्यकार यारलगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, वेदांत के शिक्षक दयानंद सरस्वती: मरणोपरांत:, जाने माने मूर्ति कलाकार रामवानी सुतार, इंडोलोजिस्ट एन एस रामानुज ताताचार्य, चिन्मय मिशन के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख स्वामी तेजोमयानंद पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.

छपरा: जिले में प्रतिदिन हो रही अगलगी की घटना के मद्देनज़र पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने अगलगी की घटनाओं को देखते हुए जिले में पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

इसे लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि कहीं भी पटाखा छोड़ते हुए कोई व्यक्ति पाया जाए तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

डीएम ने आम जनों से अपील भी की है कि वे इस गर्मी के मौसम में पटाखा न छोडे़ क्योंकि उसकी एक चिनगारी घातक हो सकती है. उक्त जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने दी.

छपरा: जिले में इन दिनों अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में डीएम दीपक आनंद ने जिले में प्रतिदिन हो रहे अगलगी की घटनाओं पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही डीएम ने अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को बिना किसी विलम्ब के सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप सभी सहायता उपलब्ध कराये.

वही दूसरी ओर डीएम ने जिले में अगलगी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले के सभी आम-अवाम विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों से “क्या करें, क्या न करें“ संबंधी अपील करते हुए उसका अक्षरशः अनुपालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि इसके पालन करने से अगलगी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी.

अगलगी से बचाव हेतु उपाय
क्या करेंः-

  • स्टोव या लकड़ी, गोईठा आदि के जलावन वाले चूल्हे पर खाना बनाने समय सावधानी बरते। हमेशा सुती वस्त्र पहन कर खाना बनाये.
  • गेहूं ओसनी का काम हमेशा रात में तथा गांव के बाहर खलीहान में जा कर करें
  • घर और खलीहान पर समुचित पानी एवं बालू की व्यवस्था रखें
  • खाना पकाते समय रसोईघर में व्यस्क मौजूद रहे। बच्चों को अकेला ना छोड़े।
  • खिड़की से स्टोव के बर्नर तक हवा न पहुंच पाए। इस बात की पूरी तसल्ली कर ले।
  • सरकारी सहायता पाने के उद्देश्य से जानबुझकर अपनी सम्पति में आग लगाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने में प्रशासन की मदद कर जागरूक नागरिक अवश्य बने।
  • तौलिये या कपड़े का इस्तेमाल सावधानी से गर्म बर्तन उतारने के लिए करे।
  • तैलिये पदार्थ से लगी आग पर पानी ना डाले।
  • तैलिय पदार्थ से लगी आग पर पानी न डाल कर सिर्फ बैकिंग सोडा, नमक डाले या उसे ढ़क दें।
  • खिड़की के बाहर कोई चादर या तौलियां लटका दे ताकि बाहर लोगो को पता चल सके की आप कहां है और आपको मदद चाहिए।
  • गैस चूल्हे इस्तेमाल करने के तुरंत बाद सिलिंडर का नांब तुरंत बन्द कर दें।
  • बिजली तारो एवं उपकरणो की नियमित जांच करें।
  • घर में अग्नि समन कार्यालय तथा अन्य आपातकालीन नम्बर लिखा हुआ हो और घर के सभी सदस्यो को इन नम्बरो के बारे में पता हो।
  • आग लगने पर दमकल विभाग को फोन करे एवं उन्हे अपना पुरा पता बताएं फिर दमकल विभाग जैसा कहे वैसा ही करे।

क्या न करेंः-

  • बच्चों को माचिस या आग फैलाने वाले अन्य समानो के पास न जाने दे।
  • बीड़ी, सिगरेट, हुक्का आदि पीकर जहां-तहां न फेके, उसे पुरी तरह बुझने के बाद ही फेके।
  • चूल्हा, डीबरी, मोमबती, कपूर आदि जला कर न छोड़े।
  • अनाज के ढ़ेर, फुस या खपरैल की झोपड़ी के निकट अलाव व डीजल इंजन न चलाए।
  • सार्वजनिक स्थलों, ट्रेनो व बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाय।
  • आपके कपड़े में अगर आग लग जाए तो दौड़ना नही चाहिए बल्कि जमीन पर लेट कर गोल-गोल कर आग बुझावे।
  • खाना बनाने के समय ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े न पहने।
  • अग्नि दुर्घटना के दौरान कभी भी लिफ्ट का प्रयोग नही करें।
  • गैस की दुर्गंध आने पर बिजली के स्वीच को न छुएं।
  • खाना पकाते समय रसोई घर में बच्चों को अकेला न छोड़े।
  • मवेशियों को मच्छर से बचाने के लिए जलाये गये घुर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी रखे एवं निगरानी करते रहें।
  • घर में किसी उत्सव के लिए लगाये गये कनात अथवा टेंट के निचे से बिजली की तार न ले जायें।
  • सामुहिक भोजन इत्यादि के लिए हो रहे कार्य स्थान पर 2-3 ड्रम पानी अवश्य रखे तथा भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय में नहीं किया जाय।
  • थ्रेसर, आटा चक्की एवं रोलर से निकलने वाली आग पर ध्यान रखे तथा इसके पास भी पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था रखें।

पटना: छठ पर्व बिहार में मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है. चैती छठ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, चैती छठ के अवसर पर सभी बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनायें. आशा करता हूँ कि यह पवित्रता एवं आस्था का पर्व सब के जीवन में समृद्धि लाये.

छठ पूजा के अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ का टीजर जारी किया गया है. इस टीजर को खुद सलमान ने अपने सोशल साईट पर जारी किया.

इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था जिसमे सलमान खान कुश्ती के मैदान में खड़े दिखलाई पड़ते है.

 

यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है और इसके पटकथा लेखक और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं. फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म ‘सुलतान’ प्रसिद्ध पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है.

फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी. 

भारत की मशहूर और लोकप्रिय कार मारुति स्विफ्ट ने नया मुकाम हासिल किया है. मारुति सुजुकी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2016 तक पूरे विश्व में अब तक इस कार के 50 लाख यूनिट बिक चुके हैं. मारुति सुजुकी ने इस कार को 12 साल पहले 2004 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.

फिलहाल स्विफ्ट का प्रोडक्शन 7 देशों में होता है जिसमें भारत, जापान, हंगरी, चीन और थाईलैंड शामिल है. आंकड़ों के अनुसार सिर्फ भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर के 27 लाख यूनिट बिके हैं जो की कुल बिक्री का 54 फीसदी है. इसके अलावा यूरोप में 17 फीसदी, जापान में 10 फीसदी और अन्य देशों में 19 फीसदी बिक्री हुई है. कंपनी ने बताया कि इस कार को भारत के यूरोप सहित 140 देशों में पसंद किया जा रहा है.

भारत में इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर साल इस कार के करीब 4,30,000 यूनिट बिकते हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के साथ इसके कॉम्पैक्ट-सेडान वर्जन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर भी उतनी ही मशहूर है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप 3 में जगह बनाए हुए है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को साल 2008 में भारत में लॉन्च किया गया था. पिछले तीन साल से ये कार भारत की बेस्ट-सेलिंग सेडान कार बनी हुई है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है. इस तस्वीर को खुद सलमान ने अपने सोशल साईट पर जारी किया गया. सलमान ने लिखा है, Sultan ka Pehla Daav SultanPoster‬ Sultan 

फर्स्ट लुक पोस्टर में सलमान खान कुश्ती के मैदान में खड़े दिखलाई पड़ते है.

 

Sultan ka Pehla Daav #SultanPoster Sultan

Posted by Salman Khan on Monday, April 11, 2016

यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है और इसके पटकथा लेखक और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं. फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म ‘सुलतान’ प्रसिद्ध पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है.

फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.