नई दिल्ली: भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को सुल्तान अजलान शाह कप में पाकिस्तान पर 5-1 की बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को हराकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. मैच का पहला गोल मनप्रीत सिंह ने चौथे मिनट में करके बढ़त बनाई जो ज्यादा देर नही रह पाई. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान ने सातवें मिनट में गोल कर पाकिस्तान को बराबरी पर ला दिया.
इसके बाद भारत के एस. वी. सुनील ने 10वें और 41वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया. भारतीय टीम यहीं नहीं रुकी. तलविंदर सिंह ने 50वें मिनट में फील्ड गोल और रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 5-1 कर दिया. अन्तः स्कोर 5-1 ही रहा और भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की.