सुपरस्टार रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा समेत 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व अमेरिकी राजदूत राबर्ट डी ब्लैकविल समेत 56 हस्तियों को मंगलवार को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. 

डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, तेलुगू दैनिक ईनाडू के प्रधान संपादक रामोजीराव, परोपकारी एवं शिक्षाविद इंदु जैन, मारूति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव, गायक उदित नारायण, मशहूर वकील उज्जवल निकम भी यहां राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए.

भार्गव, जैन, ब्लैकविल, मिर्जा, नारायण, मणिपुरी पटकथा लेखक हीसनाम कन्हैयालाल, मशहूर तेलुगु आर हिंदी साहित्यकार यारलगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, वेदांत के शिक्षक दयानंद सरस्वती: मरणोपरांत:, जाने माने मूर्ति कलाकार रामवानी सुतार, इंडोलोजिस्ट एन एस रामानुज ताताचार्य, चिन्मय मिशन के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख स्वामी तेजोमयानंद पद्म भूषण से सम्मानित किए गए.

0Shares
A valid URL was not provided.