दरियापुर/नगरा/पानापुर: दरियापुर थाना क्षेत्र के बन्वारिपुर गाँव में भीषण आग लगने से दर्जन भर घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों और दमकल की दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को बुझाया गया और आधे गाँव को आग की चपेट में आने से बचा लिया. अग्निपीड़ित में योगेन्द्र यादव, विधान यादव, अवधेश यादव, शिवनाथ राय, राजकिशोर राय आदि शामिल है.

नगरा के बिन्नी बिनटोली गाँव में  आग लगने से पांच घर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने काफी मुसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तेज़ हवा के वजह से एक घर में लगी आग ऐसे फैली की अपने आगोश में पांच घर को ले लिया.

पानापुर के फतेहपुर गाँव में आग आग लगने से एक झोपड़ी जल कर राख हो गयी.

छपरा: गुरुवार की शाम छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी और हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक कौरु-धौरु निवासी रिक्शा चालक हरेन्द्र प्रसाद यादव की पुत्री अंचल कुमार सड़क पार करने के दौरान मांझी की ओर से छपरा आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर मारकर वहां से  चालक भागने लगा स्थानीय लोगों ने मांझी पुलिस के साथ पीछ किया और धर दबोचा. लोगों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मामले की छान-बीन शुरू कर दी है.

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहां कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी पुरानी खुंदक निकालने के लिए प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए नीतीश कुमार का समर्थन किया है. जो नीतीश कुमार अपने बल पर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाए और जिनका बिहार से बाहर कोई आधार नहीं है. वे किसके बूते पीएम बनने के सपने देख रहे हैं? वे तीन बार भाजपा के समर्थन से और इस बार लालू प्रसाद के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं.

उन्होंने कहां कि अपने बल पर मुख्यमंत्री बनने वाले मुलायम सिंह यादव, मायावती, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक जैसे नेताओं के मुकाबले नीतीश कुमार का कद काफी छोटा है. लालू प्रसाद को भी पता है कि नीतीश कुमार कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, लेकिन मुख्यमंत्री को खुशफहमी में रखने और राहुल गांधी को चिढ़ाने के लिए लालू एक तीर से दो शिकार कर रहे हैं.

श्री मोदी ने कहां कि राहुल गांधी ने चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को कभी मिलने का समय नहीं दिया. उन्होंने सजायाफ्ता को राहत देने वाले यूपीए सरकार के फैसले की कापी फाड़ कर लालू प्रसाद को झटका दिया था. यह राहुल के समर्थन का दबाव ही था कि लालू प्रसाद को जहर का घूंट पीकर महागठबंधन में नीतीश कुमार को नेता मानना पड़ा था. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लालू प्रसाद को कभी अपने मंच पर चढ़ने नहीं दिया.

भाजपा नेता ने कहां कि नीतीश कुमार कांग्रेस से सौदेबाजी की ताकत बढ़ाने और मीडिया में बने रहने के लिए खुद को 2019 का पीएम-कैंडिडेट बना कर पेश कर रहे हैं. लालू प्रसाद अगर सजायाफ्ता न होते तो वे कभी भी नीतीश की दावेदारी का समर्थन नहीं करते.

छपरा(CT Election Desk): बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 अप्रैल 2016 को होना है. ऐसे में प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही हैं.

चुनाव कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

रविवार  24 अप्रैल 2016 को रिविलगंज एवं मांझी में पहले चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त चुनाव कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है. शुक्रवार 22 अप्रैल को कर्मी निर्धारित प्रखंड मे अपना योगदान देगें. जहां से उन्हें आवंटित मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा.

मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सुरक्षा बल की हुई तैनाती

पंचायत चुनाव को लेकर रिविलगंज एवं मांझी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वच्छ एवं निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव संम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबंध हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. वही जिला प्रशासन द्वारा कई स्तर पर दण्डाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी

उधर प्रत्याशी के पास चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अब कुछ घंटे ही शेष बचे हैं. सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव अन्य चुनाव से अलग है. इस चुनाव में जहां ईवीएम की जगह मतदान पेटी का प्रयोग होता हैं. वही मतदाताओं को बटन दबाने के बदले छ: तरह के बैलेट पेपर पर मोहर ( चिन्ह ) लगाना पड़ता है. इस दृष्टिकोण से मतदाताओं के लिए भी यह चुनाव आसान नहीं है

ऐसे में सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों की जबाव देही बढ़ जाती है. उनको मतदान पेटी की सुरक्षा के लिए हमेशा सजग रहना होता है. साथ ही मतदाताओं पर भी नज़र बनाए रखने पड़ती हैं कि कोई बैलेट पेपर केन्द्र के बाहर ना ले के चला जाए.

(छपरा टुडे पंचायत चुनाव डेस्क)

कोलकाता: विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में गुरुवार को मतदान हुआ. मतदाताओं ने मतदान में जमकर भाग लिया. निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस चरण में 79.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया, वर्धमान जिलों और उत्तरी कोलकत्ता की 62 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान के बाद कुल 418 उम्मीदवारों की किश्मत EVM में बंद हो गयी है.

राज्य में चौथे चरण का चुनाव 25 अप्रैल, पांचवे चरण का चुनाव 30 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 5 मई को होंगे.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा राजेन्द्र कॉलेज स्थित परीक्षा भवन में होगी. जय प्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ उमाशंकर यादव ने बताया कि परीक्षा के लिए डॉ रामश्रेष्ठ राय को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है.

आपको बता दें कि 27 अप्रैल से पीजी की लंबित फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में छपरा, सिवान और गोपालगंज जिले के 3331 तो थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में 5364 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

छपरा/गरखा: थाना क्षेत्र के मीनापुर गावं में धर्मेन्द्र राय के घर पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया. इस हमले में धर्मेन्द्र के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि दादी और बहन भी घायल हो गए है. घायल तीनों को गरखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटना के जांच में जुट गयी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस गोली कांड को पिछले दिन छपरा सिविल कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार धर्मेन्द्र ने कोर्ट में बम लेकर पहुंची खुशबू को मोटरसाइकिल से पहुँचाया था. पुलिस ने धर्मेन्द्र के घर छापेमारी की लेकिन अबतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज कहा कि इस घटना को कोर्ट बम ब्लास्ट से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोम का पुतला लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाला बनकर तैयार हो चुका है.   पीएम मोदी को दिखाने के लिए सोमवार को इस पुतले को दिल्ली लाया गया था. इस पुतले को 28  अप्रैल को आम लोगों के देखने के लिए खोला जाएगा, लेकिन पुतले के अनावरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद लंदन नहीं जा पाएंगे. इसलिए मैडम तुसाद म्यूजियम के लोगों ने इसे दिखाने के लिए दिल्ली लेकर आए थे.

मैडम तुसाद म्यूजियम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने पुतले को देखने के बाद जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जो काम भगवान ब्रह्मा करते हैं, वो कलाकारों ने कर दिखाया.
पीएम मोदी का ये पुतला लंदन, सिंगापुर, हांगकांग और बैंकॉक के मैडम तुसाद संग्रहालयों में लगाया जाएगा.

छपरा: दस चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला के बॉर्डर को सील करने के आदेश जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दी है. सारण जिला के कुछ प्रखंडों की सीमा उत्तर प्रदेश और कुछ प्रखंडों की सीमा अन्य जिला से सटी है.

निर्वाचन के अवसर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की संभावना कहीं-कहीं हो सकती है, जो न केवल अवैधानिक है अपितु लोकतांत्रिक परम्परा के विपरीत है. अतः ऐसे अवांछित क्रिया कलाप को रोकने के लिये वाहनों के परिचालन पर सूक्ष्म निगरानी रखने और उनकी सघन जांच अत्यंत आवश्यक है ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

इस परिपेक्ष्य में डीएम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षापरान्त प्रखंडवार अन्तर्जिला एवं अन्तराजीय बाॅर्डर सीलिंग स्थलों को चिन्ह्ति किया गया है ताकि अगर कोई वाहन आपराधिक गतिविधियों यथा अवैध आयुध एवं गोला बारूद (Arms and ammunitions) अथवा असामाजिक तत्वों को मतदाता के मन में भय पैदा करने हेतु ढ़ोने के उद्देश्य सहित अन्य रिष्टियों (mischief) में संलग्न पाया जाता है तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाय तथा तब तक नहीं छोड़ा जाय जब तक निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती.

डीएम ने संबंधित अभ्यर्थियों के विरूद्ध संगत विधानों के अधीन आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. विभिन्न बार्डर सीलिंग स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है और 29 बार्डर सिलिंग स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सुखाग्रस्त गांवों में रहने वाले लोगों की मदद के लिये बॉलीवुड आगे आया है. अभिनेता अक्षय कुमार और आमिर खान ने मदद के हाथ बढ़ाये है.

अभिनेता आमिर खान ने सुखा प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित दो गांवों ताल और कोरेगांव को गोद लिया है. वहीँ दूसरी ओर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मदद के हाथ बढाए है. सुखा प्रभावी क्षेत्रों में महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ‘जल युक्त शिवर अभियान’ के तहत जल संरक्षण के लिए 50 लाख रुपया दान दी है.

ऐसे पहली बार नही है कि किसी प्राकृतिक आपद में बॉलीवुड मदद के लिए सामने आया हो. इससे पहले भी 2001 में गुजरात के कच्छ में आये विनाशकारी भूकंप में अभिनेता आमिर ने मद्द का हाथ बढाया था.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र इस बार भयंकर सूखे से ग्रस्त है राज्य के 43 हज़ार गांवों में से 27,723 गाँव सुखा प्रभावित घोषित किये जा चुके है.

पटना: इन दिनों कई राज्यों में चुनाव जारी है वही यूपी सहित कई राज्यों में चुनाव होने वाले है. चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नया शिगूफा छोड़ दिया है. लालू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भावी प्रधानमंत्री के रूप में लिया है.

पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश की इतनी तारीफ हो रही है कि उनका कद काफी ऊंचा हो गया है. नीतीश के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में शामिल होने पर आरजेडी के समर्थन के सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि इसमें कोई दो राय है क्या? अगर नीतीश प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित होते हैं तो आरजेडी उनका समर्थन करेगी.

लालू ने जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है. लालू ने नीतीश के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरएसएस देश तोड़ देगा. लालू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस के मार्गदर्शन पर चलने वाली केंद्र सरकार को जनहित से कोई मतलब नहीं है.

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मामले में तेज विरोधों के बाद केंद्र सरकार बैकफुट पर आ गई है. इस मामले में अगले तीन महीने तक यथास्थिति बनाए रखने का केंद्र सरकार ने ऐलान किया है. पीएफ से रकम निकाले जाने की प्रक्रिया को सख्त करने के नोटिफिकेशन को सरकार ने 31 जुलाई तक रोक दिया है.

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पीएफ की निकासी पर कई नए नियम लगाने का ऐलान किया था. 1 मई से लागू होने वाले इस प्रस्तावित नियम के तहत कोई भी एंप्लॉयी नौकरी छोड़ने या निकाले जाने के बाद भी पूरा पीएफ नहीं निकाल सकता. उसे 58 साल के बाद ही पीएफ की पूरी राशि निकालने का अधिकार होगा.