मढ़ौरा: मढ़ौरा के वैश्य टोली में पुलिस ने गुरुवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. छापेमारी में कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वैश्य टोली स्थित ज्वाला सिंह के मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान पर छापेमारी की जहां से आपत्तिजनक हालत में कई जोड़े मिले.

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि गृह स्वामी ज्वाला सिंह तथा उनकी पत्‍‌नी द्वारा वर्षो से अपने ही घर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी में चार महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में चार पुरुषों के साथ पाया गया. जिनमें सेमरहिया गाँव के निवासी विवेक कुमार उपाध्याय, रसूलपुर, अमनौर के जयप्रकाश साह, मढ़ौरा खुर्द के मदन कुमार, मिर्जापुर मढ़ौरा के पंकज कुमार शामिल है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, पांच लेडीज पर्स और अन्य सामान बरामद किये है.

रूम में बने थे केबिन
पुलिस के अनुसार बाहर से साधारण दिखने वाले मकान के अन्दर आधुनिक सुख सुविधा उपलब्ध थी. रूम में ग्राहकों के लिये केबिन की भी व्यवस्था थी. केबिन में रंगीन टीवी तथा शबाब के साथ शराब की भी व्यवस्था संचालक द्वारा की जाती थी.

पुलिस के अनुसार इस सेक्स रैकेट का नेटवर्क जिले के बाहर भी फैला हो सकता है. थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जाएगा.

छपरा: सदर सीओ ने गुरुवार को सदर प्रखंड के टिकुलिया टोला गाँव में गत दिनों हुए अग्नि कांड के पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की.

सीओ विजय कुमार सिंह ने गाँव के चार पीड़ित योगेन्द्र साह, महेंद्र साह, मनोज साह व संजीव साह को 98 सौ रुपया नकद प्रदान किया.

छपरा: पुलिस ने अपराधियों द्वारा लूटी गयी पिकअप वैन को 24 घंटे में बरामद करने में सफलता हासिल की है. वही इस मामले में तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

गुरुवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोपा थानाध्यक्ष एवं दल बल के साथ कोपा थाना क्षेत्र के मझवालिया गॉव से अपराधियों सहित पिक अप वैन को पुलिस ने बरामद किया.

क्या था मामला
नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक के पास से बुधवार मोटरसाइकिल सवार अपराधियो के द्वारा चालक को चाकू से घायल कर माल सहित पिकअप वैन लूट की घटना हुई थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस इनके पीछे लगी थी और 24 घंटे के अन्दर ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.

छपरा: नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी योजना का सरासर मखौल उड़ाती एक घटना छपरा नगर थाना के 100 मीटर दूर स्थित थाना चौक के पास घटित हुई. जहां एक युवक खुलेआम शराब के नशे में हंगामा करता नजर आया.

राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है ऐसे में खुलेआम बीच सड़क पर दारू पीकर हंगामा करना शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने के लिए पर्याप्त है. दारु के नशे में पकड़े जाने पर राज्य में कड़ी सजा का प्रावधान बनाया गया है.

थाना चौक की घटना के बाद किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और आनन-फानन में नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. घटना गुरुवार शाम लगभग  7 बजे की है. 

नई दिल्ली: उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुम्भ में भारी बारिश और तूफान की वजह से पंडाल गिर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई. वही दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने खबर है. घटना उज्जैन के मंगलनाथ इलाके की है. घायलों की संख्या 50 के करीब बताई जा रही है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंहस्थ हादसे पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं सिंहस्थ प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि वह कुंभ में सभी संतों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा की कामना करते हैं.

पानापुर: थाना क्षेत्र के बिजौली गांव से 30 अप्रैल को अपहृत 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने बेहोशी की हालत में मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर रेलवे ढाला से बरामद किया.  

गुरुवार की सुबह गांव के कुछ चरवाहों की नजर बेहोश पड़े युवक पर पड़ी. चरवाहों की सूचना पर आसपास के सैकड़ो ग्रामीण वहाँ इकट्ठा हो गये. इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी. बरामद युवक की पहचान बिजौली गाँव से अपहृत बिजेंद के रूप में हुई. वे पेंटिंग का काम करता है इसलिये ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया एवं ईलाज के लिये पीएचसी मशरक ले गये.

सूचना पाकर पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह भी पीएचसी मशरक पहुँचे एवं पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज करवाया. स्थिति में सुधार होने पर पुलिस उसे लेकर पानापुर पहुँची जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है.

क्या था मामला

थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी भागवत राय ने 2 मई को अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमे अपने ही गांव के अरविन्द कुमार एवं मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के दो सगे भाइयो रंजय कुमार एवं संजय कुमार को नामजद किया था. स्थानीय पुलिस अपहरण की इस घटना को संदिग्घ मान रही है.  पुलिस फिलहाल बिजेंद्र से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़े: युवक रहस्यमय तरीके से गायब, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

छपरा: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा द्वारा सत्र 2016-2017 के लिए नई टीम का गठन किया गया. शहर के एक होटल में आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.

चुनाव पर्यवेक्षक चयनित उप जिलापाल डॉ० एस० के० पाण्डेय तथा चुनाव प्रभारी डॉ० उदय कुमार पाठक थे.
चुनाव के उपरांत निम्न लोग चयनित किये गए:

अध्यक्ष – डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता
उपाध्यक्ष (1) – प्रह्लाद सोनी
उपाध्यक्ष (2) – डॉ० अनिल कुमार
उपाध्यक्ष (3) – ई० मनीष कुमार सिंह
सचिव – चन्दन कुमार
संयुक्त सचिव – उज्जवल कुमार
कोषाध्यक्ष – दिलीप चौरसिया
संयुक्त कोषाध्यक्ष – आनंद अग्रहरी
मुख्य संपादक – आशुतोष शर्मा
जन संपर्क अधिकारी – गणेश पाठक
संयुक्त जन संपर्क अधिकारी – रविंद्र कुमार सिंह
टेमर – नागेंद्र कुमार
टेल- ट्विस्टर – कौशल कुमार सिंह
लियो चेयरपर्सन – विक्की आनंद
लायनेस चेयरपर्सन – डॉ० नविन कुमार द्विवेदी
सदयस्ता चेयरपर्सन – राजीव दास
रिलीविंग हंगर चेयरपर्सन – प्रकाश कुमार सिंह
विज़न चेयरपर्सन – प्रवीण कुमार सिंह
पर्यावरण चेयरपर्सन – संजय आर्या
सेंटेनियल कोऑर्डिनेटर- डॉ० उदय कुमार पाठक
संवैधानिक बायलॉज- अनिल कुमार सिंह

इसकी जानकारी लायंस क्लब छपरा सारण के जनसंपर्क पदाधिकारी चन्दन कुमार ने दी.
लायन चन्दन कुमार
पी० आर ओ०

नगरा: पंचायत चुनाव स्वच्छ व भयमुक्त कराने को लेकर सदर डीसीएलआर संजीव कुमार चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार सहिंता का पाठ पढ़या. बुधवार को बी बी राम +2 विद्यालय, नगरा के परिसर में प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी के साथ सभी प्रत्याशी के बैठक आयोजित किया.

बैठक में डीसीएलआर ने बताया की चुनाव के दिन बूथ पर अगर किसी उम्मीदवार के साथ बकझक या हंगामा होगी तो प्रशासन उसे गिरफ्तार कर सीधे जेल भेजे. वही उन्होंने कहा की किसी प्रकार का प्रत्यासियों द्वारा ऐसा कार्य कोई नही करेगा. जिससे किसी भी धर्म समुदाय आदि भवनावो का ठेस पहुँचे. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों का सहयोग चाहिए. जिससे प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करा सके. वही एक प्रत्याशी ने जलालपुर पंचायत चुनाव के बाद मुखिया समर्थको के साथ हुये मारपीट का भी जिक्र किया. जिसका प्रशासन ने जवाब दिया की नगरा प्रखण्ड में चुनाव के बाद भी ऐसा शरारती तत्वों पर भी प्रशासन पैनी नजर रख कार्रवाई के लिए कमर कस चुकी है. प्रशासन ने कहा की किसी भी प्रत्याशी को अगर अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना के बारे में पता चले तो तुरन्त एक लिखित आवेदन थाना या प्रखंड मुख्यालय में अवगत कराय.

इस मौके पर वरीय पंचायत चुनाव प्रभारी डॉ कृष्णकांत कुमार, आरओ बिनोद आनंद, सीओ अरबिंद प्रसाद सिंह, एव सभी एआरओ व कर्मी मौजूद थे.

सीवान{DNMS, नवीन सिंह परमार}: विद्या भारती अखिल भारती शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित क्षेत्रीय योग (बिहार +झारखंड) प्रतियोगिता जो 1 व 2 मई को बिहार के पश्चिमी चंपारण के सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना बेतिया में आयोजित किया गया था. गौरतलब हो कि उक्त प्रतियोगिता में बिहार व झारखण्ड राज्य के 250 प्रतिभागी भैया-बहनों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में सीवान बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर के प्रतियोगिता में सीवान का परचम लहराया है.

विदित हो कि क्षेत्रीय योग प्रतियोगिता में सीवान बरहन गोपाल के भैया नीतीश कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक राज, अभिषेक कुमार व नितेश कुमार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर के सीवान का मान बढाया है. प्रतियोगिता चंपारण विभाग निरीक्षक अरुण कुमार ओझा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

इस मौके पर क्षेत्रीय योग प्रमुख राजेश रंजन, बेतिया बरवत सेना के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास, निर्णायक सुनील प्रसाद, योगाचार्य सचिदानंद राय विशेष रूप से उपस्थित थे. सीवान के छात्रों के इस सफलता पर बरहन गोपाल विद्यालय के मंत्री प्रेमनाथ तिवारी व प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा ने विद्यालय के योगाचार्य सचिदानंद राय को हार्दिक बधाई देते हुए धन्यवाद दिया साथ ही सफल छात्रों की भी सराहना की है.

{साभार: DNMS सीवान}

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने कहा है कि NH-19 छपरा-हाजीपुर मार्ग जल्द ही चकाचक होगा और उसपर सरपट गाडि़यां दौडेगी. डीएम ने आज NH-19 का कार्य कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मैराथन बैठक की. डीएम ने निर्देश दिया कि इस लंबित परियोजना को हर हाल में अविलम्ब पूरा किया जाए.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने डीएम को आश्वस्त किया कि कार्य द्रुत गति से आरंभ हो गया है और इस परियोजना को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. डीएम ने कार्य को गुणवता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का भी निदेश दिया.

छपरा: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 6 जून से लागू हो जाएगा. इस अधिनियम के माध्यम से आम लोगो की शिकायतों के निवारण की सुदृढ़ कार्य प्रणाली विकसित कर एक निश्चित समय सीमा (अधिकतम 60 कार्य दिवस) के अंतर्गत परिवाद की सुनवाई एवं निवारण किया जायेगा.

अधिनियम के तहत शिकायतों के निवारण हेतु तीन स्तरों पर (अनुमंडल, जिला एवं विभागीय) शिकायत निवारण पदाधिकारी का कार्यालय स्थापित किया जा रहा है. अनुमंडल शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमंडल स्तरीय कार्यालय एवं इसके नीचे के कार्यालयों से संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे. जिला स्तरीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल स्तर से उपर एवं जिला स्तरीय कार्यालयों से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जायेगा. डीएम दीपक आनंद ने बताया कि विभागीय स्तर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु प्रत्येक विभाग में उप सचिव स्तर के पदाधिकारी विभागीय शिकायत निवारण पदाधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगे. इस अधिनियम के अधीन अपने परिवाद के निवारण का इच्छुक व्यक्ति प्रपत्र- 1 अथवा सादे कागज में अपना परिवाद संबंधित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकता है.

परिवाद डाक, इमेल, एसएमएस, आॅनलाईन पोर्टल, काल सेंटर के माध्यम से भी दर्ज कराया जा सकेगा. परिवाद की सुनवाई हेतु किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. इस अधिनियम के तहत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनवाई नहीं करने या निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में प्रथम अपील, द्वितीय अपील या पुनरीक्षण का प्रावधान किया गया है.

डीपीआरओ बी0के0 शुक्ला ने बताया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी या अन्य कोई लोक प्राधिकार या प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा बिना किसी पर्याप्त और युक्तियुक्त कारण के निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत सुनवाई एवं निवारण का अवसर प्रदान करने में विफलता के आलोक में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार द्वारा दंड अधिरोपित किया जायेगा. जो न्यूनतम पांच सौ रूपयें तक होगा. अधिरोपित दंड की राशि की वसूली संबंधित पदाधिकारी के वेतन से की जाएगी.

वर्जित परिवाद- इस अधिनियम के तहत किसी लोक सेवक, सेवारत या सेवानिवृत के सेवा मामलों से संबंधित मामला या कोई ऐसा मामला जिसमें किसी न्यायालय या अधिकरण की अधिकारिता हो या सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 के अधीन किसी मामले या बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम- 2011 के अधीन अधिसूचित सेवाओं से संबंधित शिकायत सम्मिलित नहीं है.

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का प्रथम अपीलीय प्राधिकार अपर समाहर्ता, द्वितीय अपीलीय प्राधिकार जिला पदाधिकारी तथा पुनरीक्षण प्राधिकार प्रमंडलीय आयुक्त रहेंगे. इसी प्रकार जिला स्तरीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकार (अपर समाहर्ता) का प्रथम अपीलीय प्राधिकार प्रमंडलीय आयुक्त द्वितीय अपीलीय प्राधिकार संबंधित विभागीय सचिव/प्रधान सचिव तथा पुनरीक्षण प्राधिकार विभागीय जांच आयुक्त रहेंगे. विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का प्रथम अपीलीय प्राधिकार संयुक्त सचिव/अपर सचिव/विशेष सचिव रहेंगे. द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में विभागीय सचिव/प्रधान सचिव रहेंगे।. विभागीय जांच आयुक्त पुनरीक्षण प्राधिकार के रूप में रहेंगे.

डीएम दीपक आनंद के निर्देश के आलोक में इस अधिनियम के क्रियान्वयन से पूर्व सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को एक कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जा रहा है. सभी पदाधिकारियों को अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को इस अधिनियम के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता बरतने का निदेश दिया.

छपरा: पंचायत आम निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए डीएम दीपक आनंद ने 39 और आदतन अपराधियों को पंचायत चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक जिला बदर कर दिया है. जिले से अबतक जिला बदर अपराधियों की कुल संख्या 65 हो गयी है.

ऐसे आदतन 39 अपराधियों जिनको डीएम ने जिला बदर किया है वे है– थाना दाउदपुर के हरेराम सिंह उर्फ राकेश सिंह उर्फ भूअर, तेजबहादुर सिंह, थाना रसुलपुर के मुबारक हुसैन उर्फ छोटन मियां, विजय कुमार सिंह, थाना मांझी के संत सिंह, विजय सिंह, सत्य प्रकाश दूबे, थाना रिविलगंज के सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा, थाना रसुलपुर के सोनु सिंह, थाना मांझी के हजरत साई, थाना गड़खा के अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, थाना रसुलपुर के सुदई राम, थाना खैरा के पप्पु साह, विजय सिंह उर्फ सूर्य प्रकाश सिंह, थाना रसूलपुर के भागवत राम, थाना छपरा मुफ्फसिल के जय प्रकाश उर्फ जे0पी0 उर्फ धुरी राय, थाना गड़खा के विक्रमा महतो, जगदम्बा पाण्डेय, थाना जनता बाजार के दीपक कुमार यादव, थाना तरैया के हीरा राम, थाना तरैया के मलय सिंह, बिरा नट, थाना मकेर के राजेश्वर सिंह, शत्रोहन राय, अनिल राय, रामबाबु राय, थाना मढ़ौरा के भरत राय, लालमोहन सिंह, थाना भेल्दी के सनोज सिंह, थाना मशरख के रामेश्वर महतो, राकेश पाण्डेय, पप्पु सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, थाना पानापुर के श्री संदीप कुमार सिंह उर्फ पन्नू सिंह, थाना नयागांव के धीरज सिंह, थाना छपरा मुफ्फसिल के राजू राय, बलवंत सिंह, सोनू सिंह है.

इसके अतिरिक्त 27 अन्य अपराधियों को डीएम ने थानों के साथ सम्बद्ध करते हुए प्रतिदिन हाजिरी लगाने का आदेश दिया है. इसके पूर्व 29 ऐसे अपराधियों को थाने से सम्बद्ध किया जा चुका है और अब इसकी संख्या 56 हो गयी है. ऐसे कुख्यात अपराधियों के नाम हैं- थाना मांझी के मोती यादव, फनी यादव, थाना जनता बाजार के गुड्डू तिवारी, थाना खैरा के मिथलेश राय, थाना रसुलपुर के सुबोध ओझा, थाना खैरा के संतोष राय, थाना नगरा के बलिराम साह, थाना खैरा नगरा के रंजन कुमार यादव, थाना पानापुर के मनोज सिंह, थाना मकेर के अखिलेश राय, संजीत कुमार राय, ओमप्रकाश राय, सुनील राय, शुकेश्वर महतो, दीपक कुमार, राकेश कुमार, थाना मढ़ौरा के सतीश कुमार सिंह, मोहन राय, श्री उमेश राय उर्फ गोविन्दा, अनिल राय, थाना भेल्दी के अखिलेश सिंह, सामु दूबे, थाना मशरख के महेश्वर सिंह, थाना पानापुर के श्री बालिस्टर राय, थाना नयागांव के श्री मनोज सिंह उर्फ लुल्हा, थाना सहाजितपुर, के रंजय पाण्डेय, थाना खैरा के फिरोज अंसारी उर्फ मो0 नदीम है.