आज पूरे  विश्व में मदर्स डे मनाया जा रहा है. ऐसे में ‘मां’ को सम्मान देने और उन्हें प्यार देने का हम दे रहे है आपको मौका. मदर्स डे के अवसर पर www.chhapratoday.com आपको मौका देता है, अपनी मां के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करने का.

तो उठाइए अपनी कलम और अपनी मां के सम्मान, प्यार या उनकी याद में कुछ लिखिए और हमें भेजिए. आपके विचार को हम देश-दुनिया के सामने रखेंगे.

हमें अब तक प्राप्त कुछ लेख 

माँ
गिरता हूँ, उठता हूँ, संभालता हूँ और दौड़ पड़ता हूँ,
क्योंकि माँ आकर सिर पर हाथ फेरते हुए कहती है,

मेरा बेटा कभी हार मान ही नही सकता,
क्योंकि उसे तो दुनिया की हर एक ख़ुशी, मेरे इस आँचल में ला कर डालनी है ना.

तुम खुश हो तो खुश हूँ मैं, ये सिर्फ एक माँ कहती है,
मैं कहता हूँ, माँ साथ है तो हर जंग में जीत पक्की है,
हो कोई तमन्ना तो बेझिझक बता देना मुझसे माँ,
क्योंकि किसी ने कहा है “मुझ पर पहला और आखिरी हक सिर्फ तेरा है.”

 anurag ranjan

 

 

अनुराग रंजन छपरा (मशरक)

—————

I LOVE MY MOTHER AS THE TREES  LOVE WATER AND SUNSHINE -SHE HELPS ME GROW, PROSPER, AND REACH GREAT HEIGHTS.

“DEFINITION OF MOTHER : THE GREATEST UNCONDITIONAL AND INFINITE LOVE WE WILL EVER EXPERIENCE IN OUR EXISTENCE.”

A MOTHER HOLDS HER CHILDREN’S HANDS FOR A LITTLE WHILE ……THERE HEARTS FOREVER.
THE MOST BEAUTIFUL NECKLACE A MOTHER CAN WEAR IS NOT GOLD OR GEM,BUT HER CHILD’S ARM AROUND HER NECK.
GREAT MOTHERS BUILD BRIDGES INSTEAD OF WAALS. I MAY CALL HER MOM, BUT SHE IS THE BEST BLESSING GOD EVER BESTOWED ON ME.

श्याम बिहारी अग्रवाल 

——————————– 

माँ ईश्वर का दिया मूल्यवान और दुर्लभ उपहार हैं. HAPPY MOTHER’S DAY…

नीतीश कुमार, नारायण नगर, नेवाजी टोला, छपरा 

अगर आप भी अपने लेख/कविता/संस्मरण हमें भेजना चाहते है तो, अपने नाम, तस्वीर और पते के साथ ईमेल करें, chhapratoday@gmail.com पर. आप हमें 95720-96850 पर whats app भी कर सकते है.

नई दिल्ली: मदर्स डे पर माँ को सामान देने के लिए सर्च इंजिन गूगल ने प्यारा सा डूडल बनाया है. गूगल के होम पेज पर इस डूडल को देखा जा सकता है.

गूगल द्वारा विशेष दिवस को ऐसा किया जाता है. मां को खुशियाँ और सम्मान देने के लिए मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.

मुंबई: अभितेना ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ का पहला पोस्टर फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने ट्विटर कर जारी किया. ऋतिक के पिता निर्माता राकेश रोशन ने अपने बैनर ‘फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन्स’ के तले फिल्म का निर्माण किया है.

संजय गुप्ता द्वारा जारी पोस्टर में ऋतिक की आंखों में जलती मोमबत्ती की छवि दिखाई दे रही है. काले रंग के पोस्टर में ऋतिक की आंखों पर प्रकाश डाला गया है. पोस्टर में फिल्म का नाम काले और सफेद रंग में है.

बंगलुरु: आईपीएल के 35वें मैच में बंगलुरु ने पुणे पर 7 विकेट की शानदार जीत हासिल की. शतक बनाने वाले कप्तान कोहली को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया. टॉस जीतकर बंगलुरु ने पहले गेंदबाजी किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने 6 विकेट खोकर 191 रन का विशाल रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज विरत और लोकेश ने 94 रन की साझेदारी की. लोकेश ने 38 रन बनाये. डीविलियेर्स कुछ खास न कर सके और 1 रन पर आउट हुए. वाटसन ने तूफानी पारी खेलते हुए 13 गेंदों में 36 रन ठोक डाले. अन्तः कप्तान कोहली ने टीम को जीत दिलाई.  
 

 छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ पत्रकार डा.प्रो. लालबाबू यादव की माता का शनिवार को उनके छपरा स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 90 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी. वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयी है. परिवार के सदस्यों के अनुसार अंतिम संस्कार रविवार को रिविलगंज घाट पर किया जाएगा.

पानापुर: चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में थाना क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार की रात लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गये. वही दर्जनों गाड़ियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को चुनाव समाप्ति के बाद एक मुखिया प्रत्याशी राजू भगत के दरवाजे पर समर्थको की भीड़ जुटी थी. समर्थको के लिये वहाँ भोजन की भी व्यवस्था भी थी. रात करीब 10 बजे जब समर्थक भोजन कर रहे थे उसी वक्त कथित रूप से एक अन्य मुखिया प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थको ने धावा बोल दिया एवं दरवाजे पर खड़ी एक बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया. खाना बनाने के लिये बने चूल्हे एवं कुर्सियो को तोड़ डाला. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थको के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमे आधे दर्जन लोग घायल हो गये.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह रात में ही घटनास्थल पर पहुँचे एवं दो व्यक्तियों को पकड़ कर थाने ले गए. शनिवार को दोनों मुखिया प्रत्याशी जो सहोदर भाई है अपने समर्थकों के साथ थाने पहुँचे.

समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज नही कराई गयी है. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार किया.

छपरा: वो दिन दूर नहीं जब छपरा में भी दिल्ली मुम्बई की तरह सब्जी बिकेगी. तेजी से बढ़ रही सब्जियों के दामों से सहसा यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह परिस्थिति जल्द ही परिलक्षित होने वाली है.

छपरा में भी लोग घरों से झोला लेकर तो निकलेंगे लेकिन मार्केट में पाव किलो यानी 250 ग्राम सब्जी खरीदेंगे. इसे चाहे हम किसानों के प्रति मौसम की बेरुखी कहे या फिर सब्जी उत्पादकों की खेती से बढ रही दूरी. जिसके कारण यह परिस्थिति उत्पन्न होने  वाली है. हालांकि बड़े उत्पादकों की स्थिति इस क्षेत्र में बेहतर है लागत के अनुसार हो रही कमाई से वह ठीक है. लेकिन इन सबका बोझ सीधे आम जनता पर पड़ेगा.

निचले स्तर के परिवार की थाली से जहाँ सब्जी नदारद हो जाएगी वहीं मिडिल क्लास फैमली थाली में सब्जी देखकर ही संतुष्ट रहेगी. फिलहाल आलू की कीमत 18-20 रुपये किलो पहुंच गई हैं वहीं हरी सब्जी भिन्डी, परवल, करैला, बैंगन 25-30 रुपये प्रति किलो कटहल 40, प्याज़ 12-15 रुपये किलो तक बिक रही है.  

छपरा: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में शुक्रवार को पानापुर एवं मशरक में वोटिंग हुई. प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने में सफल रहा. इस चरण के मतदान के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई.

डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज पूरे दिन पानापुर एवं मशरख के मतदान केन्द्रों पर घूमते रहे. प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराकर मतदाताओं का मनोबल बढ़ाया. यहीं कारण है कि पानापुर में 58 और मशरख में 57 प्रतिशत वोट पड़े. हालाकि वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुई थी. इस चरण के मतदान में पानापुर में 7 बजे पूर्वा0 से 4 बजे अप0 तक तथा मशरख में 7 बजे पूर्वा0 से 5 बजे अप0 तक मतदान निर्धारित था.

वहीं मशरख के अरना पंचायत के मतदान संख्या 53, प्रा0 वि0 उर्दू पर एक पीठासीन पदाधिकारी की गिरफ्तारी से संबंधित सोशल मिडिया पर चलाए जा रहे खबर को डीपीआरओ बी.के. शुक्ला ने महज अफवाह बताया है. उन्होंने बताया कि वास्तव में उक्त मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी कार्य करने में सक्षम प्रतीत नहीं हो रहे थे. अतः सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारी की मांग पर प्रखंड रिर्जव से एक अतिरिक्त पीठासीन पदाधिकारी को उक्त मतदान केन्द्र पर पूर्व से प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी के सहयोग के लिए भेजा गया.

नई दिल्ली: ICSE के 10वीं और ISC के 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

10वीं परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी से 31 मार्च के बीच किया गया था. इस परीक्षा में 88,209 छात्र और 70,624 छात्राओं ने हिस्सा लिया था.

यहाँ देखे देखें अपना रिजल्ट:
careers.cisce.org पर लॉग इन करें

{पानापुर से कबीर अहमद की रिपोर्ट}: सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाए. पैदल, बाइक और बड़े वाहनों से पेट्रोलिंग करते जवान. बैलगाड़ी, पैदल और अन्य वाहनों से मतदान को जाते मतदाता. कुछ ऐसा ही देखने को मिला नक्सल प्रभावित पानापुर में जहाँ मतदाता निर्भीक होकर बड़ी संख्या में वोटिंग करने बूथों पर पहुंच रहे थे.

बूथों पर लम्बी लम्बी कतारों को देख कर यह साफ़ पता चल रहा था कि लोगों का लोकतंत्र में कितना विश्वास है. मतदाताओं के इस जज्बे से क्षेत्र में आतंक का वातावरण पैदा करने वाले नक्सली परेशान जरूर होंगे. PANAPUR 3

पानापुर प्रखंड में मतदान के लिए 162 बूथ बनाये गए थे. जिनमे 114 बूथ नक्सल प्रभावित होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में थे. बावजूद इसके वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ. पुरुष, महिला और बुजुर्ग मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचे. लगभग सभी बूथों पर लम्बी कतारे लोगों के उत्साह को बताने के लिए काफी थी. 

मतदान केंद्र पर वोटिं के लिए पहुंचे बुजुर्ग
मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे बुजुर्ग

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बैलगाड़ी से पहुंचे मतदान केंद्र PANAPUR VOTING 1

पंचायत चुनाव में वोटिंग करने सुदूर देहात से मतदान केंद्रों तक पहुँचने के लिए मतदाताओं ने बैलगाड़ी का सहारा लिया. वही दूसरी ओर कई किलोमीटर पैदल चल कर लोग मतदान केंद्र पर वोट करने पहुँच रहे थे.     

कुल मिला कर चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.   

नई दिल्ली: उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के शक्ति परीक्षण के निर्देश दिया है. शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश में कहा कि मंगलवार 10 मई को बहुमत का परीक्षण होगा, जिसमें 9 बागी विधायक वोट नहीं दे सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि 10 मई को सुबह 11 बजे से एक बजे तक राज्य में राष्ट्रपति शासन हटाया जायेगा और बहुमत का परीक्षण होगा.

बागी विधायक नहीं दे सकेंगे वोट
सभी 9 बागी विधायकों को इस परीक्षण की पूरी प्रक्रिया से अलग रखने का सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि परीक्षण के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियाग्राफी की जाएगी.

छपरा: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पानापुर प्रखंड में मतदान 4 बजे और मशरक में 5 बजे संपन्न हो गया.  वोटिंग के अंतिम समय में भी बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारे देखने को मिल रही थी. 

मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो चुनाव बिलकुल शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.    

इस चरण में मशरक के 17 और पानापुर के 11 पंचायतों में मतदान हुआ. मतदान के लिए पानापुर में 162 मतदान केंद्र बनाये गए थे. जिनमे 114 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होने से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए थे.

बड़ी संख्या में मतदाता इन क्षेत्रों में मतदान करने बूथों पर पहुँचे. लोग बैलगाड़ी आदि की सवारी कर मतदान केंद्र पहुँच रहे थे. वोटरों में काफी उत्साह देखी गयी. 

इन दोनों प्रखंडों में दीपहर 1 बजे तक पानापुर में 35 और मशरक में 36 प्रतिशत मतदान हुआ है.  नक्सल प्रभावित पानापुर में भी वोटरों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. बड़ी संख्या में लोग बूथों में कतार में खड़े अपनी बारी का इंतज़ार करते देखे गए.  

बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

पानापुर और मशरक में चौथे चरण के मतदान में बुजुर्ग वोटर भी बड़े जोश के साथ वोट करने पहुंचे. कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने पहुँच कर मतदान किया.

पानापुर में कुल 81688 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमे 37563 महिला और  44136 पुरुष  मतदाता शामिल है.  नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पानापुर में शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा.  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में SSB के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. PANAPUR

{Chhapra Today Election Desk}