छपरा/लहलादपुर: सारण के लाल ने एक बार फिर अपना परचम लहरा कर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से सफलता की सभी सीढीयों को चढा जा  सकता है. जिसपर चलने की वह सिर्फ कल्पना करता हैं. जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी मो. मुश्ताक ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015-16 में 608 वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. मुश्ताक की सफलता की खबर जैसे ही क्षेत्र में आयी लोग खुशी से झूम उठे. मुश्ताक फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा में हैदराबाद जोन में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.

जहरूदीन अंसारी और तजमुल निशा के पुत्र मुश्ताक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र में ही पूरी की है. ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय जनता बाजार से 2003 में मैट्रिक और 2005 में लोक महाविद्यालय हाफिजपुर, बनियापुर से

इंटर की पढ़ाई पूरी की. पटना यूनिवर्सिटी से मुश्ताक ने स्नातक किया. सिविल सर्विस परीक्षा के अपने चौथे प्रयास में 722 रैंक हासिल की और भारतीय राजस्व सेवा के हैदराबाद जोन में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर योगदान कर लिया.

परिजन बताते हैं कि उनका लगाव पढ़ाई से कम नहीं हुआ और लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते रहे. अपने सातवें प्रयास में 2015 में आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में एक बार सफलता पाई और 608 वीं रैंक हासिल की है. मुश्ताक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों और अपने शुभचिंतको को दिया है. 

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण प्रमण्डल के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सफल शराबबंदी के लिये हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया तथा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्यायें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जन प्रतिनिधियों की समस्या मुख्य सचिव अपने स्तर पर समाधान के लिये कार्रवाई करेंगे. जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ नीतियों के बारे में भी चर्चा की.

          जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे, शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, परिवहन मंत्री चंद्रिका राम, कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, खान एवं भुतत्व मंत्री मनेश्वर चैधरी सहित सारण प्रमण्डल के सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सारण प्रमंडल के तीन जिलों छपरा, सीवान एवं गोपालगंज जिले में शराबबंदी, पेयजल एवं अग्निकांडों की स्थिति, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की तैयारी तथा ‘‘सात निश्चय’’ के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पूरी सख्ती से शराबबंदी करने का निदेश दिया गया. इस क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी जिलों में शराबबंदी के संबंध में की जा रही छापेमारी, गिरफ्तारी तथा अभियोजन की समीक्षा की गयी तथा इन जिलों में जांच हेतु लगाये गये चेकपोस्टों एवं बेरियर इत्यादि की स्थिति तथा नशा विमुक्ति केन्द्रों के संचालन की भी समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पूरी सख्ती से शराबबंदी करने का निदेश दिया गया. तीनों जिलों के डीएम एवं एसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है. चेकपोस्ट पर गहन चेकिंग करायी जा रही है और सीमावर्ती उतर प्रदेश के देवरिया, बलिया एवं कुशीनगर से आने-जाने वाले लोगों का ब्रेथ एनलाइजर से भी चेकिंग करायी जा रही है. आयुक्त, सारण प्रमंडल एवं डीएम सारण ने बताया कि पड़ोसी राज्य के सीमा से लगे जिलों के डीएम, एसपी एवं आवकारी के अधिकारियों के साथ बैठक हुयी है. वहां के डीएम एवं एसपी ने आश्वासन दिया है कि 3.2 किमी तक सीमा क्षेत्र में शराब की दूकान नहीं खुलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अन्य राज्यों की सीमा के जिले में दारू पीलाकर खाट का भी इंतजाम किया गया है. यदि सारण प्रमंडल के जिले में भी ऐसी बात हो तो तुरंत इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है. सीवान डीएम ने बताया कि शराब व्यवसाय में संलिप्त रहने में कारण दो चैकीदारों को जेल भेजा गया है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जेल भेजने से काम नहीं चलेगा, उन्हे सेवा से बर्खास्तगी की भी कार्रवाई होनी चाहिए.

         उन्होंने कहा कि बोर्डर एरिया में समेकित छापेमारी अभियान चलाया जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए कि जो भी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है उनकी जमानत न हो. उन्होंने कहा कि सीमा के पार के जिलों में ऐसी दूकानों की सूची बनाए जो 5 किमी से पहले हो.

आयुक्त ने बताया कि बिहार एवं यू0पी0 के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि बिहार में शराबबंदी के कठोर कानूनी प्रावधानों का बैनर/पोस्टर सीमावर्ती जिलों में लगाया जाय.

मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि चूँकि आगामी जून 2016 से राज्य में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम लागू हो रहा है, अतः इसके सभी जिलों तथा अनुमंडल मुख्यालयों में इसके लिए कार्यालय की व्यवस्था करते हुए पर्याप्त काउंटरों की व्यवस्था कर ली जाए ताकि आमलोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो. इसके साथ ही सभी केन्द्रों पर कम्प्यूटर तथा इंटरनेट की व्यवस्था करते हुए आवश्यक प्रपत्रों एवं पंजियों की छपाई भी कर ली जाए. मुख्यमंत्री द्वारा यह सख्त निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में लोक शिकायत निवारण केन्द्रों पर लोगों को कठिनाई न हो. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी निदेश दिया कि पूर्व से प्रखंडों में संचालित हो रहे लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय केन्द्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए उनमें और संसाधन उपलब्ध करायी जाए. प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि छपरा जिले का आज लोक शिकायत निवारण कार्यालय का निरीक्षण किया गया है और सारी व्यवस्थाएं कर ली गयी है. मुख्यमंत्री ने इस अभियान प्रावधान को प्रिंट एंड इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि 5 जून को राज्य स्तर से इस महत्वपूर्ण अभियान का शुभारंभ पटना से करेंगे.

अग्निकांड के संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन को निदेश दिया कि आपदा प्रबंधन के तहत सभी डीएम को आपदा के आकस्मिकता मद में अग्रिम राशि दी जाए ताकि डीएम किसी भी आपदा में उसका इस्तेमाल कर सके.

केन्द्र का निर्माण, प्रत्येक प्रखंड में भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान केन्द्र का निर्माण, प्रत्येक जिला में जी0एन0एम0 स्कूल, पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना, प्रत्येक अनुमंडल में ए0एन0एम0 स्कूल की स्थापना, प्रत्येक जिला में आई0टी0आई0 की स्थापना/इंजिनियरिंग एवं पालीटेक्नीक काॅलेज की स्थापना हेतु जमीन की उपलब्धता एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि इसमें नीयत समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करा लिया जाएं. आज की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे शिक्षा मंत्री अशोक चैधरी, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री शिवचन्द्र राम, परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चैधरी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, आयुक्त सारण प्रमण्डल छपरा प्रभात शंकर, जोनल आई0जी0, पुलिस उप महानिरीक्षक, सारण, सीवान, गोपालगंज जिला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में हुए शक्ति परीक्षण के नतीजे की बुधवार को घोषणा की. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि विधानसभा में हरीश रावत बहुमत साबित करने में कामयाब रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि कांग्रेस को 33 और बीजेपी को 28 वोट मिले हैं. इस के साथ ही राज्य में लंबे समय से चल रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश सुनाया था. जिसके अनुसार मंगलवार यानी 10 मई को उत्तराखंड विधानसभा में शक्ति परीक्षण हुआ, जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को बंद लिफाफे में भेज दी गई थी.

छपरा:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे छपरा आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है.

यहाँ पढ़े मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख अंश:

    • मेरे मन में वर्षों से शराब को बंद करा देने का विचार चल रहा था.
    • महिलाओं से 9 जुलाई 2015 को जो वादा किया था उसे पूरा किया.
    • पदग्रहण के 6 दिन के अंदर ही शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया.
    • ये एक सामजिक परिवर्तन का अभियान है.
    • हमने कानून लागू करने से पहले इसके एक-एक पहलुओं पर विचार किया.
    • टोला सेवकों, तालीमी मरकजों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और साक्षारतकर्मियों ने काफी सहयोग किया.
    • 8500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
    • 9 लाख जगहों पर शराबबंदी को लेकर नारे लिखे गए.
    • 1 अप्रैल के बाद शराबबंदी को लेकर अच्छा वातावरण बन गया है.
    • बिहार की महिलाओं का अभिनन्दन करता हूँ.
    • अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आई है.
    • शराबबंदी के बाद राज्य में शांति का वातावरण है.
    • जो पीकर घर में मार-पीट करता था वो अब घर में पत्नी की सहायता करता है, शराबबंदी बड़ी उपलब्धि.
    • चंपारण सत्याग्रह के 100वे साल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर हमने बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित की है.
    • सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए हमेशा सजग रहें.
    • हर स्तर पर रोज अनुश्रवण हो रहा है.
    • गुजरात जब से राज्य बना तब से वहां शराबबंदी लागू है. 
    • धनबाद से झारखण्ड में भी इस अभियान को शरू करने का संकल्प लिया गया.
    • शराबबंदी के समर्थन में मैं कहीं भी जाऊंगा.
    • महाराष्ट्र की महिलाओं ने भी शराबबंदी लागू करने पर धन्यवाद किया.
    • सभी राज्यों में शराब बंद करने की मांग उठ रही है.
    • जो जहरीला शराब बनाएगा उसे आजीवन कारावास दिया जाएगा.
    • सरकार के तरफ से कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा.
    • शराब बेचना नैतिक कारोबार नहीं है.  

jivika
कार्यक्रम में मौजूद जीविका की महिलाएं

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जीविका के बहनों ने शराबबंदी के लिए जो अभियान चलाया वो बिहार की तस्वीर बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सुखद है, कला संस्कृति मंत्री के नाते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर नीतीश कुमार ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वो महान है.

aa
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन एवं भूतत्व मंत्री  मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि जीविका की बहनों को इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डीजीपी पी. के. ठाकुर ने कहा कि नयी शराब नीति में शराब पीने वालों को सजा के साथ साथ अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा लिए गए संकल्प से इस अभियान को सफलता मिलेगी. राज्य के पुलिस मुख्यालय में मध् निषेध कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है, पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में  हत्या, लूट, डकैती, फिरौती आदि की घटनाओं पर लगाम लगाया गया है और इसमें कमी आई है.  

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री चन्द्रिका राय, मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी, आयुक्त,  जिलाधिकारी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. 

इस कार्यक्रम में जीविका की लगभग 10 हजार महिलाऐं उपस्थित है. महिलाओं ने  क्षेत्र में किये गए शराबबंदी के तहत उल्लेखनीय कार्यों को मुख्यमंत्री से साझा किया. गोपालगंज की जीविककर्मी वेदांती दीदी ने अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करते हुए कहा कि “हमनी के पियक्कडन के डांटा से मार मार के ठीक कर देनी सन आ सब दूकान तोड़ देनी सन’.  

jivika 1
जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गयी.  

वीडियो देखे 

 इससे पहले मुख्यमंत्री के छपरा पहुँचने पर रामजयपाल कॉलेज में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.   

छपरा: मौसम के बदले मिजाज से शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार देर रात हुई बारिश ने एक ओर जहाँ राहत दी है वही दूसरी ओर सड़क पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री के आगमन के लिए हुई तैयारियों को भी बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. nitish chapra visit 1

 

स्टेडियम में कार्यक्रम के लिए पहुँचने वाली महिलाओं को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. हालाकि यहाँ पहुँचने वाले लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. शराबबंदी के समर्थन में महिलाओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये.

छपरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज छपरा आ रहे हैं जहां वो कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. उनके छपरा आगमन को लेकर शहर पूरी तरह सजधज कर तैयार है. देर रात हुई बारिश से कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर रास्ते पर जलजमाव से लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है. 

नगरपालिका चौक से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र स्टेडियम तक बड़े-बड़े तोरण द्वार बनाए गए है. हालाँकि ये एक विभागीय दौरा है पर जदयू-राजद के कार्यकर्ताओं ने भी उनके स्वागत में कई पोस्टर एवं बैनर लगवाएं हैं.

नगरपालिका चौक,थाना चौक एवं राजेन्द्र स्टेडियम के पास साफ़-सफाई का विशेष इंतजाम किया गया है. सड़कों पर पड़े गड्ढे को आनन-फानन में भर दिया गया है साथ ही सारण समाहरणालय एवं आस-पास के विभाग की भी रंगाई-पोताई की गई है.

राजेन्द्र स्टेडियम में भव्य पंडाल एवं विशाल स्टेज का निर्माण कराया गया है.पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए अस्थाई पानी टंकी एवं टैप लगाए गए हैं.

छावनी में तब्दील हुआ शहर, सुरक्षा व्यवस्था चौकस

सुबह से ही शहर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.बिहार मिलिट्री पुलिस,गोरख बटालियन,बिहार पुलिस एवं स्पेशल टास्क फ़ोर्स के जवान हर चौक चौराहों पर सुरक्षा की कमान संभाले हुए है. cm visit chapra

रुट में भी हुआ परिवर्तन

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के रुट में भी कुछ परिवर्तन किया गया है. थाना चौक, नगरपालिका चौक एवं दरोगा राय चौक साहेबगंज तथा पंकज सिनेमा और महमूद चौक पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है. इस तरफ से आने वाले वाहनों के रुट में परिवर्तन किया गया है.

गया: व्यापारी के पुत्र की रोडरेज में हत्या के मामले में आरोपी रॉकी यादव की मां और JDU एमएलसी मनोरमा देवी को पार्टी ने मंगलवार को JDU से सस्पेंड कर दिया. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक्शन लेने का जबरदस्त दबाव था. मुख्यमंत्री विपक्ष के निशाने पर थे.

इससे पहले गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही रॉकी यादव को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्याय‍िक हिरासत में भेज दिया गया.

छपरा: मंगलवार को शहर के हवाई अड्डा से एएसपी मनीष कुमार ने एक युवक को गिरफ्तार. युवक के पास से एक शराब की बोतल भी बरामद की गयी. उस युवक ने शराब भी पी रखी थी.
विदित हो कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा आ रहे है. उनके आगमन को लेकर हवाई अड्डा में माँक ड्रिल चल रहा था. तभी संदेह के आधार पर पुलिस ने उस युवक को रोका तो युवक भागने लगा. भागते देख युवक को पुलिस ने पकड़ा और उसके पॉकेट से एक शराब की बोतल बरामद की.

गिरफ्तार युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के बरियापुर गाँव निवासी राजेंद्र राम का पुत्र मिथिलेश कुमार बताया जा रहा है. 

छपरा: मतदाताओं के भारी उत्साह,चिलचिलाती धूप और छिटपुट घटनाओं के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में जिले के सदर एवं नगरा प्रखंड में मतदान संपन्न हो गया. सदर में 63  प्रतिशत जबकि नगरा प्रखंड में कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों प्रखंडों के अधिकतर पंचायतों में वोटिंग के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल रहा. युवा हों या बुजुर्ग सबने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा सक्रियता दिखाई और मतदान केंद्र पर चिलचिलाती धूप में भी खड़े होकर अपने अधिकार का उपयोग किया.

इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी चुनाव की मोनीटरिंग करते रहे. फ्लाईंग स्क्वायड और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए तत्पर दिखे. हालांकि तमाम प्रशासनिक दावों के बावजूद क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों के समीप प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट एवं नोकझोंक की भी घटना सामने आई और मतदान को अवरुद्ध करने का प्रयास भी हुआ पर मतदाताओं के उत्साह के आगे किसी की एक ना चली. हमारे टीम ने दोनों प्रखंडों के कई बूथों का दौर किया और को पंचायत चुनाव के पांचवे चरण का सूरते हाल जानने का प्रयास किया. प्रस्तुत है ग्राउंड जीरो से टीम छपरा टुडे की एक रिपोर्ट:

मतदान के दौरान तमाम बूथों पर अलग-अलग रहा माहौल

7 AM: मतदान को नियत समय पर शुरू कराने के लिए चुनावकर्मियों में रही बेचैनी
IMG-20160510-WA0023

7:30 AM: दोनों प्रखंडों के अधिकतर बूथों पर मतदान हुआ शुरू

fifth phase election sandha booth
8 AM:सदर प्रखंड के प्रा.वि.टांडी स्थित 4 मतदान केंद्रों पर धीमी वोटिंग, यहाँ बूथ संख्या 56 पर एक ही कमरे में हो रही थी मतदान की सभी प्रक्रिया

IMG-20160510-WA0024
8:30 AM: सदर प्रखंड के सांढा किसान भवन के बूथ संख्या 47-48 पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार, यहाँ पुरुषों से ज्यादा महिलाएं दिखीं कतार में.
8:45 AM: सदर प्रखंड के प्रा.वि.चंचौरा के बूथ संख्या 62-63 पर वोटरों में दिखा उत्साह, इस समय तक यहाँ कुल 10 प्रतिशत वोटिंग
9 AM: नगरा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय खैरा के बूथ संख्या 87,88 और 94 में वोटरों की लंबी-लंबी कतारें, यहाँ के बूथ संख्या 88 पर इस समय तक लगभग 25 प्रतिशत हुई वोटिंग

IMG-20160510-WA0039
9:30 AM: प्राथमिक विद्यालय यमुना के बूथ संख्या 61 पर दिखा सुस्त मतदान

IMG-20160510-WA0044_wm
10 AM: सदर प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय फकुली के मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई नोक-झोंक, सूचना मिलते ही थोड़ी देर में बूथ पर पंहुचे डीएम और एसपी, असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने का दिया निर्देश

IMG-20160510-WA0045_wm
11:30 AM: सदर प्रखंड के अवधपुरा के बूथ संख्या 189 पर मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी के साथ मारपीट की खबर, पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पंहुच स्थिति को किया सामान्य, इस दौरान लगभग 30 मिनट तक मतदान रहा बाधित

IMG-20160510-WA0061
12:30 PM: सदर प्रखंड के माला पंचायत स्थित मॉडल बूथ 127-28 पर मतदाताओं की लगी कतार, कड़ी धूप में भी लोग आते रहे वोट डालने

IMG-20160510-WA0034
1:30 PM: सदर प्रखंड के टीपीएस कॉलेज स्थित बूथ संख्या 67 क और 67 ख पर लाइव वेबकास्टिंग के साथ हो रहा मतदान

IMG-20160510-WA0020
2:30 PM: सदर प्रखंड के बूथ संख्या 332-334 पर भी वोटरों में दिखा उत्साह, इसी बूथ पर एक बुजुर्ग लाठी के सहारे वोट देने पंहुचे

IMG-20160510-WA0012
3:30 PM: मतदान केन्द्रो पर अभी भी लगी हुई लंबी कतारें
4:30 PM: मतदान समाप्ती का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों में बढ़ी बेचैनी, कई बूथों पर इस समय तक भी खड़े दिखे मतदाता
5 PM: छिटपुट घटनाओं और वोटरों के जबरदस्त उत्साह के बीच 5वें चरण का मतदान समाप्त, चुनाव कर्मियों ने ली राहत की साँस पर प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी, सबकी किस्मत मतपेटी में बंद
mmmmnn
महिलाओं ने बढ़चढ़ कर किया मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 5वें चरण में सदर और नगरा प्रखंड में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की अधिकता रही.
IMG-20160510-WA0046_wm
मॉडल बूथ पर कुमारी अलका ने किया पहली बार मतदान

पंचायत चुनाव के दौरान सदर और नगरा प्रखंड के कई बूथों पर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला.सदर प्रखंड के माला पंचायत स्थित मॉडल बूथ पर अलका कुमारी पहली बार अपने वोट का प्रयोग कर काफी खुश नजर आईं.

IMG-20160510-WA0060ढ़लती उम्र में भी बुजुर्गों ने दिखाया हौसला

5वें चरण के मतदान के दौरान कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने हौसले का परिचय दिया. खैरा के एक मतदान केंद्र पर 88 वर्षीय अब्दुल अपने बेटे के कंधे का सहारा लेकर वोट देने पंहुचे तो इसी बूथ पर एक 90 वर्षीया महिला भी वोट देने आई. उनके पोते उन्हें गोद में उठाकर बूथ तक ले आये

नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2015 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें दिल्ली की लड़की ने पहले नंबर पर बाजी के हाथ लगी है.

दिल्ली की रहने वालीं टीना दाबी  टॉपर हुई है. ने कश्मीर के रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान  दूसरे नंबर पर रहे. बता दें, फाइनल मैरिट लिस्ट दिसंबर 2015 में हुई लिखित परीक्षा और मार्च-मई 2016 में हुए इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है. पास हुए परीक्षार्थियों में से 1078 को आईएएस के तौर पर नियुक्ति किया जाएगा. इनकी नियुक्ति भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ में की जाएंगी.

IMG-20160510-WA0010

#‎पंचायतचुनाव‬: 75 वर्षीय हीरा देवी अपने मताधिकार का प्रोयोग करने के बाद ऊँगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए

 

mmmmnn

#‎पंचायतचुनाव‬: खैरा बूथ संख्या 94 पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाएं, 9 बजकर 20 मिनट तक यहाँ 17 प्रतिशत वोटिंग

 

IMG-20160510-WA0072

 

#पंचायतचुनाव: बनाया गया आदर्श बूथ IMG-20160510-WA0012#‎पंचायतचुनाव‬: पांचवे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी, सुबह से देखि जा रही है महिलाओं की लंबी कतारे

 

IMG-20160510-WA0020#‎पंचायतचुनाव2016‬: लाठी है सहारा पर वोट डालने है जाना छपरा सदर प्रखंड के बूथ पर वोट करने जाते बुजुर्ग मतदाता

 

IMG-20160510-WA0023

#पंचायतचुनाव: वोट देने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं  IMG-20160510-WA0024#‎पंचायतचुनाव‬: खैरा बूथ संख्या 94 पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाएं, 9 बजकर 20 मिनट तक यहाँ 17 प्रतिशत वोटिंग

 

IMG-20160510-WA0025

#‎पंचायतचुनाव‬: छपरा सदर प्रखंड के फकुली में बूथ संख्या 19 पर घूँघट में वोट देने पहुंची महिलाएं

 

IMG-20160510-WA0029IMG-20160510-WA0030IMG-20160510-WA0036IMG-20160510-WA0044_wm

#‎पंचायतचुनाव2016‬: सदर प्रखंड के फकुली पंचायत बूथ पर पहुंचे डीएम, SP, बूथों का लिया जायजा.

IMG-20160510-WA0045_wm

#‎पंचायतचुनाव2016‬: सदर प्रखंड के फकुली पंचायत बूथ पर पहुंचे डीएम, SP, बूथों का लिया जायजा.

IMG-20160510-WA0058_wm

#‎पंचायतचुनाव2016‬: सदर प्रखंड के सांढा किसान भवन स्थित बूथ संख्या 47,48 पर वोट देने के लिए कतारबद्ध महिलाऐं

 

IMG-20160510-WA0060IMG-20160510-WA0061

#‎पंचायतचुनाव2016‬: प्राथमिक विद्यालय चंचौरा के बूथ संख्या 63 पर धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते मतदाता

IMG-20160510-WA0064IMG-20160510-WA0078