देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी अल्टो 800 जल्द ही एक नए अवतार में नज़र आएगी. कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी अल्टो 800 के फेसलिफ्ट वर्जन को बाज़ार में उतारने जा रही है. इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये कार अगले महीने तक लॉन्च कर दी जाएगी.

मारुति सुजुकी अल्टो 800 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर में भी छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। कार में नया हेडलाइट, नया बंपर और फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में भी कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

इस कार में 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 47 बीएचपी का पावर और 69Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी अल्टो 800 देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक कार है। इस कार का मुकाबला ह्युंडई इऑन, रेनो क्विड और जल्द लॉन्च होने वाली डैटसन रेडी-गो से है।

इसुआपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पहुँचने वाली इंटर का परीक्षा प्रपत्र किराना दुकान की रद्दी कागजों के बीच मिला है. सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड स्थित एक किराना दुकान के रद्दी कागजों के बीच इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म पाया गया है. पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में मिला यह परीक्षा फॉर्म औरंगाबाद के अरयुवा सीनियर सेकेंडरी गवर्मेंट स्कूल का है. जिस पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर और मोहर भी लगा हुआ है.
 
छात्र मो सद्दाम हुसैन के नाम से हस्ताक्षरित यह फॉर्म का विद्यालय कोड 24054, परीक्षा शुल्क 750 रूपये तथा वर्ष 2014-16 में परीक्षा समिति द्वारा पंजीयन से संबधित कंप्यूटरकृत क्रमांक 137 अंकित है. विद्यालय प्राचार्य के द्वारा इस प्रपत्र पर 9 जनवरी 2016 को हस्ताक्षर किया गया है. हालाँकि यह दावा नही किया जा सकता कि यह प्रपत्र असली है या नकली. लेकिन असली होने की स्थिति में किराना दुकान पर किसी छात्र का परीक्षा प्रपत्र का मिलना परीक्षा समिति, शिक्षा विभाग तथा उसके कर्मियों की लापरवाही को जरुर उजागर करता है.

तरैया: विभिन्न इलाकों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल और 20 लीटर अवैध शराब के साथ तरैया पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

तरैया थानाप्रभारी अजय कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक तरैया थानाक्षेत्र के चकिया गाँव का निवासी छोटू राय है जो पूर्व में भी चोरी, लूटपाट और अवैध शराब बेचने के कई मामलों में संलिप्त था.

पुलिस ने युवक के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, अवैध शराब का गैलेन और विभिन्न दुकानों से चोरी किये गए बर्तन बरामद कर लिए हैं. युवक ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

छपरा: महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को संसद में अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज में स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याओं का मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र दो जिलों सारण एवं सिवान में पड़ता है. यह क्षेत्र हर दृष्टिकोण से अंत्यंत ही पिछड़ा है. इसलिए स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याएँ  यहाँ अत्यंत ही अधिक है. यही कारण है कि यहाँ के लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी बुनियादी समस्याओं के निराकरण में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है.

इस क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा दयनीय है. योग्य डॉक्टरों का अभाव तो है ही एवं जो डॉक्टर उपलब्ध है उनकी उपस्थिति न के बराबर है. दवाइयां जो मिलनी चाहिए वो नही मिलती है. जाँच कराने के लिए प्राइवेट लेबोरेट्रिज़ में जाना पड़ता है. इस प्रकार हर दृष्टिकोण से यहाँ के बच्चे, बुजुर्गों, महिला तथा अन्य लोगों को अपनी बीमारी के इलाज हेतु अधिक परेशानियाँ झेलनी पड़ती है.

उन्होंने से सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याओं को सुधारने हेतु बिहार सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का कष्ट करें.

फाइल फोटो 

वाराणसी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया. नीतीश ने इसके साथ ही आगामी यूपी चुनाव का बिगुल फूंक दिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर नाकाम रही है. भाजपा सरकार ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.

नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी का मुद्दा भी लोगों के सामने रखा और कहा कि इस फैसले से महिलाएं बहुत खुश हैं.

छपरा: इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर गुरुवार शहर के जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित छात्राओं ने महाविद्यालय के सामने नगरपालिका चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क को जाम कर दिया.

छात्राएं लगभग आधे घंटे तक सड़क पर जमी रही. इस दौरान शिक्षा मंत्री व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी. छात्राएं कॉपी जांच में बड़े पैमान पर गड़बड़ी की बात कह रही थी.उनका कहना था कि हड़बड़ी में रिजल्ट निकालने के कारण कॉपी की जांच जैसे-तैसे  की गयी है.

मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित छात्राओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तब जाकर सड़क पर लगा जाम हटा.

दाउदपुर: RSA के द्वारा नन्दलाल सिंह कॉलेज, दाउदपुर में गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन को किया गया. ‘बिहार के रेंगते उच्च शिक्षा में छात्रों की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने किया.

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा बर्बाद हो गयी है. इसे सही करने की कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत कर उच्च शिक्षा को गति दी जा सकती है. RSA (2)

वही कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ता सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी श्रीवास्तव ने कहा कि जिस दिन से छात्र महाविद्यालय में पढाई करने आने लगेंगे उच्च शिक्षा पटरी पर आ जाएगी.  संगोष्ठी को डॉ कमल, राम सागर यादव, डॉ रामफेर आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सौकड़ो छात्र उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन भूषण सिंह तथा मंच संचालन मनीष पांडे ने किया.

पानापुर: गंडक नदी में बुधवार को डूबे मजदूर की लाश गुरुवार को सारंगपुर डाकबंगला घाट से बरामद किया गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में डूबे सारंगपुर गांव निवासी 40 वर्षीय परमा ठाकुर के शव को तैरते हुये देखा. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया.

स्थानीय पुलिस एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद बुधवार की देर शाम तक मृतक का शव बरामद नही हो सका था. पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है. शव को लेकर जैसे ही ग्रामीण उसके दरवाजे पहुँचे, वहाँ का माहौल उसके परिजनों के चीत्कार से गमगीन हो गया . पत्नी सुमन देवी एवं 8 नाबालिग बच्चों के क्रंदन से उपस्थित लोग भी अपने आंसू नही रोक पा रहे थे. 

मृतक नाई का काम करता था और मौसमी मजदूरी भी करता था. परिजनों के अनुसार तरबूज लाने के लिये वह गंडक नदी के दियारे जाने की बात कहकर घर से निकला था. 

नई दिल्ली: चन्दन तस्कर वीरप्पन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘वीरप्पन’ 27 मई को रिलीज होगी. वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने ही लिखी है. फिल्म के निर्माता बी वी मंजूनाथ और रैना सचिन जोशी है.

 

यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो चन्दन तस्करी के साथ-साथ हाथीदांत की तस्करी, हाथियों के अवैध शिकार, पुलिस तथा वन्य अधिकारियों की हत्या व अपहरण के कई मामलों के अभियुक्त डाकू वीरप्पन के जीवन पर आधारित है. 

V2


फिल्म वीरप्पन में अभिनेता शिवराज कुमार, संदीप भारद्वाज, लीज़ा रे, सचिन जोशी और उषा जाधव जैसे सितारे नजर आएंगें. फिल्म के टीजर को अब तक 3,420,420 से अधिक लोग देख चुके है .

नई दिल्ली: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. वे आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन होंगे.  वे इस पद पर अगले दो साल के तक रहेंगे. चेयरमैन चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट की बेहतरी के लिए सभी बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे. 

इससे पहले उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. शशांक मनोहर पिछले साल अक्टूबर में तात्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद इस पद पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी.

नई दिल्ली(नीरज सोनी): बिहार के उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को बिहार की लंबित रेल परियोजनाओ को गति देने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की. उन्होंने मंत्रालय से मांग की है कि पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन बिहार सरकार को शीघ्र हस्तान्तरित की जाए. श्री यादव ने कहा कि विगत 24.7.2015 को मुख्य मंत्री जी एवं रेल मंत्री के बीच सहमति बनी थी कि जमीन बिना किसी मुआवजा के राज्य सरकार को हस्तांतरित की जाएगी। बदले में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जमीन हस्तान्तरण के मुआवजे स्वरूप प्राप्त राशि वापस लौटा दी जाएगी। जबकि रेल मंत्रालय द्वारा 71 एकड़ जमीन कुल रु॰ 896 करोड़ भुगतान के आधार पर हस्तान्तरण की सहमति दी गई है.

श्री यादव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात के उपरान्त संवाददाताओ से पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए बताया कि राज्य में रेल मंत्रालय से संबंधित बहुत सारी परियोजनाएं छोटी-छोटी सहमति के अभाव में लम्बित है, जिसके शीघ्र निराकरण हेतु रेल मंत्री जी से अनुरोध करने आया था. उन्होंने बताया कि बिहार में राज्य उच्च पथ एवं वृहत जिला पथ पर कुल 53 मात्र रेल ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु 50ः50 की औसत व्यय वहन के आधार पर राज्य सरकार अपनी सहमति दे चुकी है, जबकि रेल ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजन रिपोर्ट बनाने हेतु एजेन्सी का चयन नही हो पाने के कारण निर्माण प्रगति लम्बित है.
सड़क परिवहन एवं उच्च पथ मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय के बीच हुए अनुबन्ध के अनुरूप सामान्य व्यवस्था रेखांकन आदि तैयार किया जाए. उपमुख्यमंत्री ने राज्य उच्च पथ पर डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर की चर्चा करते हुए कहा कि यह रेलवे की हरित क्षेत्र परियोजना है, फलस्वरूप राष्ट्रीय उच्च पथ के अनुरूप राज्य उच्च पथ पर होने वाले व्यय का वहन भी रेल मंत्रालय द्वारा किया जाना चाहिए.
बिहार में रेलवे की निर्माणाधीन योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर-गुवाहाटी रेल लाइन की लम्बे समय से लम्बित विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने राज्य के कुछ आवश्यक रेल लाइनों का कार्य शीघ्र पूरा कराने का भी रेल मंत्री से अनुरोध किया
यथा-
हाजीपुर-वैशाली-सुगौली का कुल 148.30 कि0मी0, छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच कुल 84.65 कि0मी0,. सोनपुर-हाजीपुर दोहरीकरण, गंडक पुल सहित कुल 5.50 कि0मी0, हाजीपुर-रामदयालु नगर के कुल 47.72 कि0मी0 तथा हाजीपुर-बछवारा के कुल 72 कि0मी0 रेल लाइन का निर्माण शीघ्र वाँछित है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व रेलवे द्वारा पाकुड़ से उत्तर बिहार के लिए स्टोन चिप्स की रैक बुकिंग भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाना आवश्यक है. उन्होंने मोकामा एवं बरौनी के बीच गंगा नदी पर अवस्थित पुराने राजेन्द्र सेतु को पुनर्निमाण के उपरान्त दिनांक-15 जून 2016 तक खोलने का भी अनुरोध किया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आश्वासन दिया कि अगले माह मैं स्वयं आकर इसका शुभारंभ करूँगा.

छपरा: अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के तत्वधान मे युवा लेखक संदीप कुमार की पुस्तक “भारतीय नृत्य शैली, सिनेमा के परिप्रेक्ष्य मे” का लोकार्पण स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और लायंस क्लब के उपजिलापाल डॉ एस के पाण्डेय व विशिष्ट कला प्रेमियों ने किया. अध्य्क्षता लायंस क्लब अध्य्क्ष मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की.
 
मनोज वर्मा संकल्प ने कहा कि नृत्य के प्रति संदीप का जुनून बचपन से ही रहा. उन्होने स्थानीये मंचो से शुरुआत की और नृत्य को ही अपने अध्ययन का विषय बनाया. छपरा जैसे कसबाई शहर में इस विषय को अपनाना किसी चुनौती से कम नहीं था. किन्तु संदीप ने इसे न केवल स्वीकार किया बल्कि अपनी लगन और निष्ठा से एक पहचान बनाने में भी कामयाब रहे. इस विधा में भविष्य का सपना देख रहे नवनिहालों के लिए प्रेरक बनेगे.  
 
विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ कलाकार गणेश चौधरी ने कहा कि  नृत्य लोच, भंगिमा और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैं छोटे शहर से शुरूआत कर इस विधा को अपनाने के लिए संदीप ने कड़ी मेहनत की हैं . विषय परिवर्तन करते हुए कुमार धीरज ने कहा कि नृत्य का आधुनिक जीवन शैली ने बहुत महत्व हैं. भारतीय नृत्य शैली ने विश्व पलक पर अपनी मुकम्मल उपस्थिती दर्ज करायी हैं. यह पुस्तक भारतीय नृत्य के विभिन्न आयामों का विश्लेषण तो करती है साथ ही हिंदी फिल्म जगत  में नृत्य के बदलते स्वरूप को बड़ी संजीदगी से रेखांकित करती हैं. यह किताब सूचना परक और ज्ञानवर्धक दोनों हैं.    

लायन डॉ एस के पाण्डेय ने कहा कि नृत्य जीवन की शैली है यह व्यक्ति के भावो को आनंद के साथ व्यक्त करती है मन को रोमांचित और तन को झंकृत करती है संदीप ने अपनी पुस्तक मे भारतीय नृत्य के बदलते स्वरूप और विश्व स्तर पर इसकी मजबूत स्थिति को वर्णित करते हुए यह सिद्ध करते हुए कि नृत्य आज के दौड़ मे महज मनोरंजन ही नहीं, कॅरियर बनाने का संपूर्ण क्षेत्र हैं.