नई दिल्ली: बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर सर्वसम्मति से आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं. वे आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन होंगे. वे इस पद पर अगले दो साल के तक रहेंगे. चेयरमैन चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट की बेहतरी के लिए सभी बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगे.
BREAKING NEWS: Shashank Manohar elected unopposed as independent ICC Chairman https://t.co/ksvtvE2jcq pic.twitter.com/pW7PLoTCtv
— ICC (@ICC) May 12, 2016
इससे पहले उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. शशांक मनोहर पिछले साल अक्टूबर में तात्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद इस पद पर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी.