बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को देखने की ऐसी जिज्ञासा हुई कि दिल्ली में एयर इंडिया में कार्यरत अनीता मीणा गरखा के मोतिराजपुर पहुँच गयी.

अनीता मीणा अपनी दोस्त प्रियंका सिंह के साथ सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत मोतिराजपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के घर पहुंची है, उनकी दोस्त
प्रियंका सिंह की माँ रेखा देवी मुखिया प्रत्याशी है.

राजस्थान के करौली जिले अंतर्गत बालघाट थाना के नागर गांव निवासी रामरतन मीणा के 27 वर्षीय पुत्री अनीता मीणा दिल्ली में एयर इंडिया में जॉब करती है. उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार में चुनाव कैसे होते है उसे देखने की जिज्ञासा थी. जो यहाँ पहुँच कर साकार हो गयी.

छपरा: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की स्मृति में छपरा के पत्रकारों द्वारा स्थानीय नगरपालिका परिसर में एक शोक सभा आयोजन किया गया जहाँ उनकी आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया.

आयोजित सभा में राजदेव जी की हत्या की घोर निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस नृशंस हत्या को लेकर त्वरित करवाई करते हुए अपराधियों के जल्द गिरफ़्तारी की मांग की गई साथ ही स्व.राजदेव के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई.

सभा में टेलीग्राफ के छपरा प्रभारी राकेश सिंह, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी विद्याभूषण श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा, नदीम अहमद, देवेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, पंकज कुमार, राजीव रंजन, ललन सिंह, अमन कुमार, मनोरंजन पाठक, कमलाकर उपाध्याय, किशोर कुमार, संजय भरद्वाज, मुकेश सिन्हा, अमित कुमार, अमृतेश कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, कबीर अहमद समेत कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे

 गरखा/मकेर: जिले के दो प्रखंडों, मकेर एवं गड़खा में मतदान हो रहा है. सुबह से बूथ पर लम्बी-लम्बी कतारें देखि जा रही है.

इस चरण में मकेर प्रखंड के 8 पंचायतों और गड़खा प्रखंड के 23 पंचायतों में वोटिंग हो रहा है. मकेर में कुल 127 मतदान केंद्र बनाये गये है. गड़खा में 360 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मकेर में चलंत मतदान केन्द्र 03 बनाये गये है. गड़खा में चलंत मतदान केन्द्र 04 बनाए गए हैं. मकेर मे कुल 66,400 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. (जिसमें 36237 पुरूष मतदाता, 30160 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं ) गड़खा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,957 है. (जिसमें 98,821 पुरूष, 82,129 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है).

मकेर में शाम 4 बजे तक ही मतदान, गड़खा में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा. छठे चरण के मतदान के लिए 16 सेक्टर, 8 जोन एवं 2 सुपर जोन बनाये गए है और वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है.

छपरा: दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या से पुरा पत्रकार समूह सदमे मे है। सीवान मे जिस प्रकार सरेआम हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस चित्र को देखकर रोगटे खड़े हो जा रहे है। पत्रकार की निर्मम हत्या की सभी ने घोर भर्तसना की है।

सारण में द टेलिग्राफ के संवाददाता राकेश कुमार सिंह  इस घटना से काफ़ी आहात हैं। इस घटना से उन्होंने अपना साथी खो दिया है जिसके साथ उन्होंने सीवान मे कार्य किया था।

वहीं राष्ट्रीय सहारा के विधाभूषन श्रीवास्तव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तोड़ने की साजिश हैं।

जी पुरवईया के राकेश कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए सभी पत्रकार भाईयो से एक जूट होने का अह्वान किया।

 

न्यूज़ इंडिया के संवाददाता सह एनयूआईजे के जिला सचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए पत्रकार के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के कड़े कानून बनाकर दोषियो को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। इसके अलावे एच  के वर्मा,  मनोरंजन पाठक, राजू जयसवाल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मुकुंद सिंह, सुरभित दत्त सिन्हा, संतोष कुमार, धनंजय सिंह तोमर, आशुतोष श्रीवास्तव, आलोक जयसवाल, विपिन श्रीवास्तव, अमन सिंह, सुशील सिंह, जाकिर अली, कबीर अहमद, प्रभात किरण हिमाशु, सहित अन्य ने भी घटना की निंदा करते हुए इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ा कानून बनाने एवं दोषियो को कड़ी सजा देने की मांग की है।

छपरा से सटे सीवान में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने ‘हिंदुस्तान’ अखबार के स्थानीय ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच और अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिशों में जुट गई है.

राजदेव की हत्या सीवान शहर में स्थित फल मंडी के पास की गई जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और पत्रकारों में काफी रोष है.

सीवान(नवीन सिंह परमार): शहर के शिखर प्वाइंट के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर परचम लहराया है. शिखर पॉइंट के पहले बैच ने इस बार JEE-MAIN, BCECE और इंटर साइंस की परीक्षा सफलता हासिल की है.

इस बार JEE-MAIN में संस्थान के 11 में से 07 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की वही BCECE की परीक्षा में 11 में 09 परीक्षार्थियों ने सफलता के झंडे गाङ दिए है.  

शिखर प्वाइंट व उनके निदेशक विपिन कुमार का कारंवा यही नहीं रूका बल्कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित इंटर साइंस के परीक्षा में इस बार इस संस्थान के कुल 31 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनमें 28 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी व 03 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होकर एक शानदार रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. शिखर प्वाइंट की छात्रा शिल्पी कुमारी ने इंटर साइंस में 79.6 % अंक लाकर सीवान जिले की टॉपर बन गई है .

{साभार: DNMS, सीवान}

छपरा: पंचायत चुनाव के छठे चरण में आगामी 14 मई को जिले के दो प्रखंडों, मकेर एवं गड़खा में मतदान होगा. इस चरण में मकेर प्रखंड के 8 पंचायतों और गड़खा प्रखंड के 23 पंचायतों में वोटिंग होगी.

मतदान के लिए बनाये गए 494 बूथ
छठे चरण के चुनाव के लिए मकेर में कुल 127 मतदान केंद्र जबकि गड़खा में 360 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. वही मकेर में 03 तथा गड़खा में 04 चलंत मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

2 लाख 47 हजार 357 मतदाता करेंगे वोट
इस चरण में मकेर मे कुल 66,400 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 36237 पुरूष मतदाता, 30160 महिला एवं 03 अन्य मतदाता हैं जबकि गड़खा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,957 है जिसमें 98,821 पुरूष, 82,129 महिला एवं 07 अन्य मतदाता है.

मकेर में शाम 4 बजे तक ही मतदान
गड़खा में मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे अपराह्न तक होगा जबकि मकेर में 7 बजे सुबह से 4 बजे तक ही होगा.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए बनाये गए 16 सेक्टर
स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु छठे चरण के मतदान के लिए 16 सेक्टर, 8 जोन एवं 2 सुपर जोन बनाये गए है और वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डीएम दीपक आनंद ने सभी सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारियों, गश्ती सह मतपेटिका संग्रह दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का पर्याप्त अवसर मिल रहा है. यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि कोई दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने तथा विधि व्यवस्था पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06152-231022 है.

छपरा: सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के पेंशन का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाना है. जिले के सभी विकास मित्रों लाभार्थियों का बैंक खाता, आधार संख्या संग्रहण के कार्य में लगाया है. उन्हें ट्रेनिंग देते हुए एक निर्धारित समय सीमा के अन्दर त्रुटि रहित कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

डीपीआरओ बीके शुक्ल ने बताया कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए उन्हें डराने, धमकाने का कार्य किया जा रहा है ताकि विकास मित्र फर्जी पेंशनधारियों की पहचान न कर पाएं.

उन्होंने बताया कि डीएम दीपक आनंद ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी अनुमंडल अधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्षो को आदेश दिया है कि विकास मित्रों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले या डराने धमकाने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा है कि किसी भी विकास मित्र के कार्य में किसी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष को इसकी अविलम्ब सूचना दें.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव विभाष कुमार यादव ने शनिवार को राजेन्द्र काँलेज स्थित पीजी बिल्डिग का निरीक्षण किया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक सह पीजी शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने पीजी बिल्डिंग में पानी, बिजली, शौचालय और अन्य मूलभूत समस्या से अवगत कराया. कुलसचिव ने सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निपटारा करने का अश्वासन दिया.

कुलसचिव के निरीक्षण के दौरान आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकाय के डीन, सभी विभाग के विभागाध्यक्ष और शिक्षक गण मौजूद थे.

नई दिल्ली: संत निरंकारी मिशन के प्रमुख और आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह की कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनका जन्म 23 फरवरी, 1954 को दिल्ली में हुआ था.

बाबा हरदेव सिंह को वर्ष 1980 में संत निरंकारी मिशन के तत्कालीन प्रमुख तथा उनके पिता की हत्या के बाद मिशन प्रमुख बनाया गया था. जिसके बाद से वह ‘सतगुरु’ की उपाधि धारण करने लगे. संत निरंकारी मिशन की दुनिया भर के 27 देशों में लगभग 100 शाखाएं हैं, तथा इनका मुख्यालय दिल्ली में है. इस वक्त दुनिया भर में इनके एक करोड़ से ज़्यादा भक्त बताए जाते हैं.

पटना: जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दी है. मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें मिली थीं. साथ ही उनके घर से एक बाल मज़दूर भी मिला था, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे. फ़िलहाल मनोरमा देवी फ़रार हैं.

गौरलब है कि मनोरमा देवी बिहार के बहुचर्चित ओवरटेक मामले में हत्या के आरोपी रॉकी यादव की मां हैं.

नई दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को क्लीन चिट दे दी है. सूत्रों के अनुसार जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में दायर होने वाली चार्जशीट में साध्वी का नाम नहीं दिया है. 

NIA ने 2008 के मालेगांव धमाकों के केस में साध्वी प्रज्ञा से मकोका हटाने का फ़ैसला किया है. एजेंसी की ओर से कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में साध्वी प्रज्ञा समेत 6 लोगों को क्लिन चिट मिल गई है.

बता दें कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में 4 लोगों की मौत हुई थी और 80 के आसपास लोग घायल हो गए थे.