पटना: जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दी है. मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें मिली थीं. साथ ही उनके घर से एक बाल मज़दूर भी मिला था, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे. फ़िलहाल मनोरमा देवी फ़रार हैं.
गौरलब है कि मनोरमा देवी बिहार के बहुचर्चित ओवरटेक मामले में हत्या के आरोपी रॉकी यादव की मां हैं.