पानापुर: सारण जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर बुधवार को मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय एवं अवर प्रमण्डल पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमण्डल दिघवारा अमित कुमार ने सारण तटबन्ध का निरीक्षण किया.

पदाधिकारियो ने इस दौरान तटबन्ध के 56 से 80 किलोमीटर के बीच स्थिति एवं उसपर अवस्थित स्लुईस गेटो एवं कराये गये कटाव निरोधक कार्यो का निरीक्षण किया. दोनों पदाधिकारियो ने किलोमीटर 70 से 71 के बीच सारंगपुर ग्राम में कराये गये कटाव निरोधक कार्य को पूर्ण एवं संतोषप्रद बताया.

अवर प्रमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किलोमीटर 76 से 77 के बीच सरौजा भगवानपुर गांव में पूर्व में कराये गये कार्य पूरी तरह सुरक्षित है एवं विगत वर्षो में इसे कोई नुकसान नही हुआ है. उन्होंने बताया कि यहाँ नदी बाँध के नजदीक से गुजरती है इसलिये बाढ़ अवधि में सतत निगरानी की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि इन दोनों गांवो में स्थित सारण बाँध को 2016 में अकाम्य स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है.

पटना: बिहार राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 56वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में हरेक आपराधिक घटना के बाद ‘जंगलराज’ का आरोप लगाये जाने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल लोगों को बिहार में जंगलराज कहने की बीमारी हो गयी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की घटना घटती है तो हमलोगों को भी तकलीफ होती है.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मंच संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने हेलीपैड स्थल तथा चारों ओर आवश्यक वैरीकेडिंग का भी निदेश दिया. उन्होंने मंच की आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्था का भी जायजा लिया.

बताते चले कि 28 मई को महामहिम राज्यपाल की जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतु छपरा पहुंचेंगे.

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री के पद पर बुधवार को पी. विजयन ने शपथ ली. राज्यपाल पी सदाशिवम ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे केरल के 22वें मुख्यमंत्री होंगे.

गौरतलब है कि 140 सदस्यीय विधानसभा में एलडीएफ ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वही कांग्रेस को 22, आईयूएमएल को 18, केसी(एम) को 6, केसी(जे) को 1 सीटें मिली है.

काबुल: पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबान नेता नेता मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया इस बात की पुष्टि आतंकवादी समूह ने की है. इसके साथ अपने अपने नए नेता की नियुक्ति भी की है. आतंकवादी समूह ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को नियुक्त किया गया है. वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.

शनिवार को मुल्ला अख्तर मंसूर उस समय पाकिस्तान में मारा गया था जब एक अमेरिकी ड्रोन ने उसके वाहन को निशाना बनाया था.

Advertise on Chhapra Today full

पटना: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के जांच में जुटी पुलिस और एसआईटी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या में संलिप्त 5 अपराधियों को सीवान-यूपी के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्यालय एडीजी सुनील कुमार ने गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बताया कि पांचो अपराधी क्रमशः रोहित कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, यीशु और सोनू कुमार शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, जिन्दा कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरबाइक भी बरामद की गई है.Advertise on Chhapra Today full

सूत्रों के अनुसार पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या इन्ही पांचो के द्वारा कुख्यात लड्डन मियां के इशारे पर किये जाने की बात सामने आ रही है. लड्डन मियां सीवान का कुख्यात है और बाहुबली पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है.

हालांकि हत्याकांड से जुड़े कारणों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस बाबत राज्य के आला पुलिस अधिकारी शाम तक प्रेस वार्ता के जरिये कई रहस्यों पर से पर्दा हटा सकते हैं.

विदित हो कि 13 मई को सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मार कर की गई थी. जिसके बाद सीवान पुलिस एवं एसआईटी की टीम लगातार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी 16 मई को हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की बात कही थी.

हत्या क्यों हुई और किसके इशारे पर हुई इसे लेकर अभी से ही चर्चा का बाजार गर्म है. पुलिस पांचों अपराधियों से सघन पूछताछ कर रही है. इन पांचों द्वारा हत्याकांड से जुड़े कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.

नई दिल्ली: ईद पर रिलीज़ होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर मंगलवार को जारी हुआ. ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है जितना दमदार ट्रेलर है उससे ज्यादा दमदार फिल्म होगी. .

फिल्म में सलमान एक हरयाणवी पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं और अनुष्का शर्मा के प्यार में पड़ जाते हैं. पहली बार में ही आर्फा को कुश्ती करते देख सुल्तान अली खान अपने दोस्त से कहता है कि वो आर्फा से ही शादी करेगा. वह आर्फा को पटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है. यहां तक कि वह अंग्रेजी बोलने की भी कोशिश करता है, लेकिन सफल नहीं हो पाता और टूटी-फूटी अंग्रेजी उसकी कोई मदद नहीं करती.Advertise on Chhapra Today full

अगर सुल्तान के सपने के बारे में बात करें तो वह कुश्ती में ओलंपिक मेडल जीतना चाहता है. वह अपने सपने को पूरा करता है, लेकिन न जाने क्या होता कि उसे कुश्ती छोड़नी पड़ जाती है. ट्रेलर में इस कारण का खुलासा नहीं हुआ है.

सुल्तान के लिए अमित साद के रूप में एक बार फिर उम्मीद की किरण आती है. अमित को सुल्तान में संभावना नजर आती है. रणदीप हुड्डा ने सुल्तान के ट्रेनर की भूमिका निभाई है. ट्रेनर सुल्तान को चुनौती देता है और ऐसा लगता है कि ट्रेनर को सुल्तान में बिल्कुल भी उम्मीद नहीं दिखती, इसीलिए रणदीप कहते सुनाई देते हैं कि वे मरे हुए इंसानों को ट्रेनिंग नहीं देते.

नई दिल्ली: आईपीएल का रोमांच अब सर चढ़कर बोलने लगा है. आज एलिमिनेटर मुकाबले में दो बड़ी टीम आमने-सामने होंगी. कोलकाता की टीम हैदराबाद से दो-दो हाथ करेगी. यह एलिमिनेटर मुकाबला जो टीम हारेगी उसे घर को लौटना होगा. जीतने वाली टीम को गुजरात लायंस से भिड़ना होगा. मंगलवार को बंगलुरु की टीम ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. 
देखने वाली बात यह होगी कि कौन-सी जीत हासिल करती है. आईपीएल में हुए इन दोनों टीम के बीच में हुए मुकाबले में एक जीत हैदराबाद तो एक जीत कोलकाता को नसीब हुई है.Advertise on Chhapra Today full
हैदराबाद की टीम में कप्तान और गेंदबाजों के दम पर आईपीएल के लीग मैचों में दम भरा. हैदराबाद की टीम ने 14 मैच में 8 में जीत और 6 मर हार के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही.
अंतिम चार के अंतिम स्थान पर जगह बनाने वाली कोलकाता की टीम ने शानदार खेल दिखाया. कोलकाता ने सभी खिलाडियों ने समय-समय पर टीम के जरुरत के मुताबिक अपना प्रदर्शन दिखाया. कोलकाता की टीम ने 14 मैच खेले जिनमे 8 में जीत और 6 में हारी. 

नगरा: प्रखंड अंतर्गत नगरा गांव का ट्रांसफार्मर तीन दिन पूर्व जल गया है. ट्रांसफार्मर जलने से गर्मी के दिनों में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र के मनोज प्रसाद, तुलसी साह, संजय कुमार, उदय शंकर आदि ने बिजली विभाग से दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है.

बताया जाता है कि नगरा चौक स्थित एक ट्रांसफार्मर देकर बिजली विभाग ने नगरा, कादीपुर, नबीगंज आदि गांव में बिजली आपूर्ति की है.
इस ट्रांसफार्मर से लगभग 150 से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली मिल रही थी. 22 मई को अचानक ट्रांसफार्मर जल गया. इससे पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी है. तीन दिन से पूरा गांव अंधेरे में डूबा है. गर्मी में बिजली बंद रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं बच्चों का पठन-पाठन भी बाधित हो गया है.  क्षेत्र के लोगो का कहना है कि बीस दिन पूर्व ट्रासफार्मर जल गया था. जिसको बदला गया. फिर तीन दिन पूर्व दुबारा जल गया है, जो सौ केबीए का ट्रांसफार्मर है, पर अधिक उपभोक्ता होने से के वजह जल जा रहा है. दो सौ केबीए का ट्रासफार्मर लगाने की मांग ग्रामीणों ने किया विभाग से किया है.
इस संबंध में जेईई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की जला हुआ ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदल दिया जाएगा, लेकिन दो सौ केवीए का ट्रासफार्मर बदले की लिए उपभोक्ताओ को वरीय अधिकारी को आवेदन देना होगा. इसकी भी सुचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है.

तेहरान: भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को चाबहार पोर्ट को लेकर ऐतिहासिक करार हुआ.

दक्षिणी ईरान में स्थित यह पोर्ट रणनीतिक नजरिये से बेहद अहम है. इस करार के बाद भारत को पाकिस्तान से रास्ता मांगे बगैर अफगानिस्तान और यूरोप पहुंचने में आसानी होगी. भारत द्वारा ईरान से किये गए इस करार को चीन के सहयोग से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विकसित हो रहे ग्वादर पोर्ट का जबाब माना जा रहा है.

करार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन की ईरान यात्रा के दौरान हुआ. इस करार के तहत भारत चाबहार पोर्ट के लिये 50 हज़ार करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा. भारत और ईरान ने कुल 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये है. दोनों देशों ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने का संकल्प लिया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विरोध के कारण भारत को सड़क मार्ग से अफगानिस्तान और मध्य एशिया से जुड़ने में असुविधा होती है.

नई दिल्ली: पटना से दिल्ली आ रही एयर एम्बुलेंस क्रैश लैंड हो गयी. विमान के पायलट ने सूझ-बुझ से विमान को नजफगढ़ इलाके के कैर गाँव में खेत में आपात लैंडिंग करायी.

इस एयर एम्बुलेंस में 7 लोग सवार थे जिनमे से 2 लोग घायल हो गए है और बाकी 5 बिल्कुल सुरक्षित है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एयर एम्बुलेंस अल्केमिस्ट कंपनी की है. विमान ने 11:43 में पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.

छपरा: दैनिक जागरण एवं राजेन्द्र कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय नगरपालिका के मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

सम्मलेन का उद्घाटन आयुक्त प्रभात शंकर, डीआईजी अजित कुमार राय, एसपी पंकज कुमार राज, राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय एवं नगर परिषद की उपाध्यक्ष सुनीता देवी ने  संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

भारत के प्रसिद्ध कवि डॉ.सुरेन्द्र शर्मा, डॉ.सुनील जोगी, डॉ.अनु सपन, विनीत चौहान, हाशिम फिरोजाबादी, दिनेश बावरा एवं संदीप शर्मा ने एक से बढ़ कर एक रचनाएँ, हास्य एवं व्यंग पर आधारित कविताएं, नज़में एवं प्रेम गीत सुनाकर स्थानीय श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

 कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. आम नागरिकों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी कवि सम्मलेन का देर रात तक आनंद उठाते रहे.

इस अवसर पर दैनिक जागरण के महाप्रबंधक एसएन पाठक, प्रसार प्रबंधक देवेन्द्र सिंह, एवं प्रसार विभाग के श्रीधर त्रिपाठी मौजूद रहे.
दैनिक जागरण के छपरा ब्यूरो प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया.
इस सम्मलेन के आयोजन में दैनिक  जागरण के राजीव रंजन, कमलाकर उपाध्याय, अमृतेश कुमार, सुनील प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कवि सम्मलेन में बड़ी संख्या में युवक, महिलाऐं एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे.