काबुल: पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबान नेता नेता मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया इस बात की पुष्टि आतंकवादी समूह ने की है. इसके साथ अपने अपने नए नेता की नियुक्ति भी की है. आतंकवादी समूह ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उसका नया नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा को नियुक्त किया गया है. वह मंसूर के दो सहायकों में से एक है.
शनिवार को मुल्ला अख्तर मंसूर उस समय पाकिस्तान में मारा गया था जब एक अमेरिकी ड्रोन ने उसके वाहन को निशाना बनाया था.
A valid URL was not provided.