छपरा: डीएम-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) दीपक आनंद के रिर्पोट पर राज्य निर्वाचन आयोग ने अमनौर के हुस्सेपुर के मतदान केन्द्र संख्या 110 के मतदान को रद्द कर दिया है.

ज्ञातव्य है कि यहां 26 मई को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार उक्त अमनौर प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 110 का पुनर्मतदान 1 जून 2016 को होगा. उक्त जानकारी डी0पी0आर0ओ0 बी0के0 शुक्ला ने दी है.

छपरा: ‘सारण के सांसद, छपरा शहर से लापता हैं, कृपया कर 06152-242310 पर सूचित करें’, इस तरह के दर्जनों पोस्टर शनिवार को शहर के कई स्थानों पर सटे हुए देखे गए. 

सांसद के स्थानीय कार्यालय के अलावे नगरपालिका चौक गोलम्बर और थाना चौक गोलम्बर की दीवारों पर ऐसे पोस्टर देखें गए. अहले सुबह ही कई स्थानों पर पोस्टर के चिपके होने से चर्चाओ का बाजार गर्म रहा.

कुछ शहरवासी इस पोस्टर को सही ठहराते हुए कह भी रहे थे कि सही लिखा है चुनाव में तो खूब दर्शन होते थे अब तो बस टीवी पर ही दिखते हैं. तो वही कुछ लोग इसे शरारती तत्वों का काम बता रहे थे. हालांकि सुबह ही पोस्टर देखने के बाद हटा दिया गया लेकिन सांसद कार्यालय के मुख्य द्वार पर यह कई घंटों तक लगा रहा.

छपरा/मढ़ौरा: सारण जिले में इन दिनों अपराधियो का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है.  शनिवार को दिन दहाड़े जिले के मढ़ौरा में बेखौफ अपराधियों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर धावा बोला और गार्ड को गोली मारकर 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

अपराधियों ने कैशियर सह इलेक्ट्रीशियन को भी हथियार के बट से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायलों का ईलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया जहा से बेहतर ईलाज के लिए सुरक्षा गार्ड को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल गार्ड का नाम सुदर्शन सिंह है जो आर्मी का रिटायर्ड कर्मी बताया जा रहा है.

घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी ली. उधर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 6 की संख्या में अपराधी थे और बिजली विभाग के दफ्तर में फिल्मी अंदाज में दाखिल हुए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. 

विदित हो कि शुक्रवार की देर शाम मशरख थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के समीप अपराधियों ने एक व्यपारी को गोली मार करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिये थे.

सीवान: सारण प्रमंडल का कुख्यात अपराधी एवं खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित रईस खान को सीवान पुलिस एवं एसटीएफ ने गुप्त सुचना के आधार पर सिसवन थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

रईस खान का दहशत सीवान एवं छपरा के कई इलाकों में व्याप्त था.रईस खान की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.गिरफ़्तारी के दौरान रईस के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है.

छपरा: सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी हुआ. शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस बार 10th परीक्षा में विद्यालय के 117 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमे से सभी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर अपना और विद्यालय का मान बढाया है.

उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र दस छात्रों हिमांशु कुमार गिरी, शुभम कुमार, प्रतान्जल सिंह, सौम्य शर्मा, मणि मार्तंड त्रिपाठी, मीसा भारती, शशांक शेखर, सुषमा कुमारी और प्राची कुमारी ने CGPA 10 हासिल किया है. वही 56 छात्रों ने CGPA 9.9 से 9, 49 छात्रों ने 8.9 से 8 और 2 छात्रों ने CGPA 7.9 हासिल किया है.

छात्रों के इस प्रदर्शन के बाद विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की है.

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत उत्तीर्ण होकर पुनः एक बार फिर विद्यालय का नाम रौशन किया है. 2016 सीबीएसई 10th की परीक्षा में शामिल 265 परीक्षार्थियों ने 100% सफलता अर्जित की है.

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने बताया है कि परीक्षा में कुल 265 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 53 विद्यार्थियों को CGPA 10, 9 CGPA से  9.8 CGPA के बीच 64 विद्यार्थी,  8 CGPA से  8.9 CGPA के बीच 83 विद्यार्थी और 7 CGPA से  7.9 के बीच  66 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

विद्यालय के निदेशक श्री सिंह के साथ साथ प्राचार्य मुरारी सिंह, विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उत्तीर्ण होने की शुभकामनाएँ दी हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये. इस बार परीक्षा में 96.21 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. हालांकि वर्ष 2015 में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे.

बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स का रिजल्ट तीन बजे जारी किया जाएगा.  
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट रविवार को आएगा.

यहाँ देख सकते है BSEB रिजल्ट
biharboardresult.com
 
CBSE का रिजल्ट यहाँ क्लिक कर देखे
result.nic.in
cbseresult.nic.in  
cbse.nic.in

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही बदलाव किये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां के सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस बदलाव के संकेत दिए है. हालाकि उन्होंने इसकी तारीखों के बारे में कुछ नहीं कहा है.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट में वित्त, गृह, रेलवे, रक्षा, शहरी विकास, विदेश मंत्रालय, सूचना प्रसारण में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. फिलहाल केन्द्रीय कैबिनेट में 81 मंत्री बनाये जा सकते है. जबकि अभी केवल 65 मंत्री है. मंत्रिमंडल से बिना किसी मंत्री को हटाये 16 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट में बिहार के 7 मंत्रियों में से 2 को पार्टी के संगठन के कार्य के लिया वापस किया जा सकता है. मंत्रिमंडल का यह विस्तार जून में हो सकता है.

वही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से कुछ और चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की सम्भावना है. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तरप्रदेश के 13 सांसद केंद्र सरकार में मंत्री है.

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का महामहिम रामनाथ कोविन्द ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन  किया.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. महामहिम ने राहुल सांस्कृत्यायन को प्रणाम किया. संबोधित करते हुए कहा कि सारण जिला की एक गौरवशाली  परंपरा रही है. शिक्षा से समाज का विकास होता है, सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और सामजिक विकास के लिए भी प्रयासरत रहना चाहिए. भारतीय संस्कृति की शिक्षा चरित्र एवं गुणवक्ता को निखारती है. देश के युवक अपने पैरों पर खड़े हों. राष्ट्र को युवा शक्ति पर भरोसा है.

उन्होंने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी .
कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति, विशिष्ट अतिथि, आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी, विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

 

वीडियो में देखे तैयारियों की झलक

 

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में आज राज्यपाल रामनाथ कोविंद पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र 2012-14 के गणित के टॉपर अभिषेक रंजन को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे. 
अभिषेक रंजन भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज निवासी व विधि मंडल के उपाध्यक्ष सियारामजी प्रसाद सिंह के पुत्र है. वही इस समारोह में उसकी चचेरी बहन व भाजपा के जिला महामंत्री के.वी. सिंह की पुत्री एकता कृष्णा को भी पीजी कॉमर्स परीक्षा में अव्वल रहने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

 

दीक्षांत समारोह में सत्र 2012-2013 एवं 2011-2013 के कुल 36 टॉपर्स को डिग्री दी जाएगी. तीसरे दीक्षांत समारोह के लिए पीएचडी को मिलकर कुल 267 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन दिए है.

छपरा: सरकारी विद्यालयों में छात्रों की शैक्षणिक स्थिति बेहतर बनाने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा.

बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजीवनी सिन्हा द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को पत्र भेजकर तीन चरणों में मूल्यांकन कराने का निर्देश दिया है.  श्री सिन्हा ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2016-2017 मे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि में सुधार को लेकर विशेष प्रयास की आवश्यकता है. जिसके लिए बच्चों के सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन को प्रक्रिया बद्ध तरीके से कराना जरुरी है. वर्ग 1 से 8 तक के छात्रों का मूल्यांकन मासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक किया जाएगा.

शिक्षा परियोजना द्वारा मूल्यांकन कार्य को लेकर मार्गदर्शिका,  मासिक शैक्षिक कैलेंडर, और प्रश्न पत्र को जिला कार्यालय को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की तैयारी में है.

मांझी: यूपी की सीमा पर जयप्रभा सेतु पर बने उत्पाद व पुलिस की संयुक्त चेक पोस्ट पिकेट को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर तैनात होमगार्ड के जवान गुरुवार को लंच करने चले गए थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शरारती युवक पहुंचे और ईंट से कांच तोड़कर कर पिकेट को क्षतिग्रस्त कर पुनः मांझी क्षेत्र की ओर फरार हो गए.

बाद में जब जवान पहुंचे तो इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी. उसके बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने पहुँच कर चेक पोस्ट पिकेट का निरीक्षण किया तथा उत्पाद विभाग को जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि व्यवस्था को और चुस्त किया जायेगा.