केंद्रीय मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, बिहार के दो मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी!

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही बदलाव किये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां के सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस बदलाव के संकेत दिए है. हालाकि उन्होंने इसकी तारीखों के बारे में कुछ नहीं कहा है.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट में वित्त, गृह, रेलवे, रक्षा, शहरी विकास, विदेश मंत्रालय, सूचना प्रसारण में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. फिलहाल केन्द्रीय कैबिनेट में 81 मंत्री बनाये जा सकते है. जबकि अभी केवल 65 मंत्री है. मंत्रिमंडल से बिना किसी मंत्री को हटाये 16 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट में बिहार के 7 मंत्रियों में से 2 को पार्टी के संगठन के कार्य के लिया वापस किया जा सकता है. मंत्रिमंडल का यह विस्तार जून में हो सकता है.

वही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से कुछ और चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की सम्भावना है. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तरप्रदेश के 13 सांसद केंद्र सरकार में मंत्री है.

0Shares
A valid URL was not provided.